jehanabad चन्द्रवंशी अपनी चट्टानी एकता का परिचय देने जा रहे- डॉ भीम सिंह
चन्द्रवंशी ललकार सम्मेलन पटना में 22 सितंबर को - डॉ भीम सिंह
जहानाबाद चन्द्रवंशी चेतना मंच अपना '25 वां स्थापना दिवस समारोह -सह- चन्द्रवंशी ललकार सम्मेलन' का आयोजन करने जा रहा है। इसी को लेकर आज जहानाबाद सर्किट हाउस एक बैठक की इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय कुमार देव जी के अध्यक्षता में राज्यसभा सांसद, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष,माननीय भीम सिंह चंद्रावंशी जी को राज्यसभा सांसद बनने पर पहली बार मगध के पावन धरती जहानाबाद जिले में आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया अंग वस्त्र देकर, बैठक का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला के महामंत्री सब 20 सूत्री सदस्य अनिल ठाकुर जी ने किया। स्वागत समारोह में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सोहन प्रसाद काकू जिला मंत्री सर्वेश वर्मा एवं मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि शेखर जी आदित्य पांडे ए गौरव कुमार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा सभी लोगों ने माननीय सांसद जी का स्वागत किया माननीय सांसद जी ने कहा कि 2 सितंबर से विश्व के सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अभियान शुरू होगा उसमें आप सभी कार्यकर्ता बढ़चर के हिस्सा लेकर सदस्यता अभियान को सफल करें। उसके बाद माननीय सांसद ने चंद्रवंशी चेतना सम्मेलन के लिए अपनी बातें रखें यह आयोजन आगामी 22 सितम्बर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल मे होगा।
इस समारोह को चन्द्रवंशी समाज के तमाम वरीय नेताओं के साथ साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व दोनों उप मुख्यमंत्री सहित अन्य वरीय नेतागण भी संबोधित करेंगे। उपरोक्त जानकारी भाजपा राज्यसभा सांसद व चन्द्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भीम सिंह ने दी है. डॉ सिंह इन दिनों ललकार सम्मेलन को सफ़ल बनाने के लिए राज्यव्यापी कार्यकर्ता संपर्क यात्रा पर हैं. इसी क्रम में वे आज जिले की यात्रा पर आए और स्थानीय जिला अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया। जिले के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आश्वासन दिया। डॉ सिंह ने कहा कि मंच अपने स्थापना काल से चन्द्रवंशी समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. जब कभी और जहां कहीं चन्द्रवंशी समाज को मदद की जरूरत पडी मंच और मैं दोनों तत्पर रहे. यही कारण है कि इस ललकार सम्मेलन को लेकर चन्द्रवंशी समाज में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. इसलिएदावे के साथ कहा जा सकताहै कि सम्मेलन भव्य रूप से सफ़ल होगा. डॉ सिंह ने बताया कि चन्द्रवंशी चेतना मंच का आह्वान है-
"शक्ति दिखाओ- अधिकार पाओ". दौरे पर मंच के राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष प्रसाद चन्द्रवंशी और प्रदेश अध्यक्ष जीत कुमार चन्द्रवंशी भी डॉ सिंह के साथ हैं. जिन प्रमुख लोगों ने विचार विमर्श में भाग लिया उनके नाम हैं- अखिलेश चन्द्रवंशी (प्रदेश उपाध्यक्ष), सुभाष चंद्रवंशी राष्ट्रीय महामंत्री चंद्रवंशी चेतना मंच जीतू कुमार चंद्रवंशी जनता दल यु, के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी नरेश चंद्रवंशी अखिलेश कुमार राकेश कुमार चंद्रवंशी सोनू कुमार चंद्रवंशी संतु कुमार चंद्रवंशी राजीव कुमार चंद्रवंशी विनोद कुमार चंद्रवंशी सौरभ कुमार चंद्रवंशी जी रंजन कुमार चन्द्रवंशी (जिलाध्यक्ष), मोतीलाल प्रसाद, आदि.
Sep 12 2024, 20:11