कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव निवासी व्यक्ति ने हल्का लेखपाल पर जबरन जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप, पीड़ित बुजुर्ग की नही हो रही कही सु
आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज के लखमीपुर गांव निवासी लालचंद ने बताया कि मेरे गांव के हल्का लेखपाल हरिनाथ मौर्य है। जिनका घर सगड़ी तहसील के जमील पुर गांव में है जिन्होने 12 कड़ी जमीन का बैनामा अपनी पत्नी पूनम मौर्य के नाम पर लिया। लेकिन कब्जा चार गुना जमीन पर कर रहे हैं। लगभग ज्यादा से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस मामले के कहते हैं कि तुमको जहां जाना हो जाओ हमारा कोई कुछ नहीं कर पाएगा। इस मामले मे पीड़ित ने बताया कि मेरे द्वारा संबंधित अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले मे पीड़ित ने बताया कि इस मामले मेरे द्वारा मुख्य मंत्री का दरवाजा खटखटाया जाएगा। पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी लोगों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया गया है अविलंब दोषी लेखपाल पर कार्यवाही की मांग की गई है। इस मामले मे एस डी एम बूढ़नपुर राजकुमार बैठा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है जल्द ही जॉच कर कार्यवाही की जायेगी।
अतरौलिया के करमैनी के व कोयलसा के रानीपुर बाजार में भाजपा द्वारा मंडल कार्यशाला का किया गया आयोजन ,
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विधान सभा मे भाजपा मंडल कोयलसा मंडल पर मंडल मदियापार में सदस्यता अभियान के तहत मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री दिलीप सिंह बघेल रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रिंस सिंह मोंटी व मंडल अध्यक्ष मदिया पार राजू राजभर ने किया ।इसमें सदस्यता अभियान चलाए जाने हेतु जागरूक किया गया को बताया गया ।व आने वाले अग्रिम चुनाव की तैयारी के लिए बताया गया। जिसमें संचालन धर्ममणि पांडे मंडल उपाध्यक्ष कोयलसा ने किया इस मौके पर मंडल महामंत्री राघवेंद्र पांडे ,मंडल महामंत्री जगन्नाथ राजभर ,पूर्व मंडल अध्यक्ष आर रमाशंकर वर्मा रमेश सिंह रामधनी विश्वकर्मा रहे। इनके साथ सभी संयोजक मंडल पदाधिकारी रहे।
बूढ़नपुर नगर पंचायत के पंच देव मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुरू हुआ राम चरित मानस,
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर नगर पंचायत के पंच देव मंदिर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री राम चरित मानस पाठ का आयोजन किया गया।27 अगस्त को भंडारे का आयोजन किया गया है। पुराण कथा में बताया गया कि द्वापर युग में कंस के अत्याचार से धरती को मुक्त कराने के लिए भगवान विष्णु ने अवतार लिया। कंस का अंत किया। तमाम ऋषि मुनि का भी उद्धार किया तब से लेकर आज तक भादप्रद के अंधियारा पक्ष में अष्टमी के दिन पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। इस मौके पर कमला प्रसाद मिश्र, प्रदीप गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, रवि बरनवाल, संजीव सिंह, शैलेश गुप्ता, दिलीप चौरसिया, शिवा नंद तिवारी, दुर्गेश तिवारी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अलकोहिया गांव के सिवान में मिला पूर्व ग्राम प्रधान का शव, परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप,











आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज बाजार से लगभग 2 से 3 किलोमीटर दूर स्थित अकोलहिया गांव के पास सिवान में पूर्व प्रधान का शव पड़ा मिला। प्रातः काल ग्रामीण जब शौच करने गए तो पुलिस जानकारी दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को लावारिस के रूप में अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय आजमगढ़ भेज दिया। उधर जब इस बात की खबर कप्तानगंज बाजार निवासी पूर्व प्रधान त्रिवेणी उर्फ गुड्डू शुक्ल पुत्र जोगेंद्र शुक्ला के परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों में आक्रोश फैल गया। उठाई जा रहा है कि 25 अगस्त की शाम से पूर्व प्रधान लापता था। पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई थी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस ने शव मिलते ही बिना शिनाख्त का प्रयास किया। उसको आनन फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोग आकर्षित हो गए और कप्तानगंज बाजार में चक्का जाम करने के लिए भीड़ जुट गई। घटना की सूचना के बाद जिला मुख्यालय से एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी मौके पर पहुंच गए थे। जब जाम की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाए और स्थानीय पुलिस के खिलाफ जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया। मौत को लेकर यह कहा जा रहा है कि पूर्व प्रधान की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली है पुलिस इसीलिए लोगों में आक्रोश न भड़क जाए इसलिए जल्दी कार्रवाई की। मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि जल्द ही जांच के बाद जो मुलजिम होगा उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि मृतक के पास दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। जिसमें से एक लड़के और एक लड़की की शादी करना बाकी है। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी अपनी माता और बच्चों को छोड़ गए हैं। इस घटना से कप्तानगंज बाजार के अंदर व्यापारियों में और क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है। घटना कैसे घटी है यह तो एक जांच का विषय है। पुलिस अपने हिसाब से जांच में जुट गई है।
कप्तानगंज के टहर किशुनदेव पुर और अहरौला के पाती गांव मे अंबेडकर मूर्ति तोड़ी गई, मौके पर पहुंची पुलिस,









आजमगढ़ अहिरौला थाना क्षेत्र के पाती कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहर किशुन देव पुर ,गाँव में एक ही साथ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा तोडी गयी ।सुबह जब गाँव वाले टहलने जा रहे थे ।तब देखे की बाबा भीम राव अंबेडकर जी प्रतिमा टूटी-फूटी पड़ी है उसके गाँव वाले एकत्रित हो गए गांव वाले ने तुरंत 112 को सूचित किया पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत प्रवेश बनाकर के दूसरी मूर्ति लगवाने के लिए प्रशासन और समाज सेवी के सहयोग से लगाई जा रही है। इस संबंध में सीओ बूढ़नपुर किरन पाल सिंह, व एस डी एम बूढ़नपुर राजकुमार बैठा ने कहा कि जो भी लोग ऐसा काम किए हैं। उन लोगों के उपर प्रसाशन की निगाह रखी गई है। जो गांव में माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उनको चिन्हित करके बहुत जल्द ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।इस मौके पर इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल, थानाध्यक्ष अहरौला मनीष कुमार पाल सहित आशुतोष सिंह रवि विजय सिंह प्रधान श्री भगवान दुबे श्री भगवान दुबे दीपक सिंह नरसिंह यादव लालमन यादव वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे
पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ने किया कब्जा, पंचायत भवन बना अय्याशी का अड्डा नहीं दे रहे जिम्मेदार अधिकारी शिकायत पर ध्यान ,
आजमगढ़ जिले के विकास खंड कोयलसा के सघन पट्टी गांव में ग्राम पंचायत भवन तो बना हुआ है लेकिन ग्राम पंचायत भवन अय्याशी का अड्डा बना हुआ है ।पंचायत भवन के अंदर कुर्सी बेड तथा ग्राम प्रधान की घर का सारा सामान रखा हुआ है ।यहां पर पंचायत मित्र भी नजर नहीं आते हैं। कई बार ग्रामीणों द्वारा इस बात की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की गई है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी टाल मटोल करते हैं वहीं ग्रामीणों ने जिले के वरिष्ठ व संबंधित अधिकारियों के ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की है।
थाना कप्तानगंज लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस से साथ गिरफ्तार; घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूट की नकदी बरामद









वादी महेन्द्र कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम करुवा मुबारकपुर थाना कप्तानगंज जनपद ने थाना कप्तानगंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 22.08.2024 को मंझारी से करूवा मुबारकपुर अपने बाइक से जा रहे थे कि असरफपुर गाँव में कचरा घर के पास समय करीब 4.30 बजे शाम आयुश यादव पुत्र चन्दु यादव निवास बेलापट्टी व राजा निषाद पुत्र रामप्यारे निषाद ग्राम लेदौरा द्वारा ओवर टेक करके वादी से मारपीट कर 4300 रूपया नगद व स्मार्ट वाच छीनने व मोबाइल छिनने का प्रयास करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 265/24 धारा 309(6) BNS बनाम आयुश यादव पुत्र चन्दु यादव निवास बेलापट्टी व राजा निषाद पुत्र रामप्यारे निषाद ग्राम लेदौरा के विरुद्ध दिनांक 23.08.24 को पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल द्वारा प्रचलित है। *गिरफ्तारी का विवरणः-* आज दिनांक 24.08.24 को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आयुश यादव उर्फ सप्पू पुत्र चंदू उर्फ चन्द्रभूषण ग्राम बालेपट्टी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष को 1. एक तमंचा .315 बोर व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर, 2.घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल न0 UP50 AJ5587 व 3. 1500 रुपया के साथ मेहमौनी सडक की तरफ नहर के पास से समय करीब 10.45 बजे सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0- 267/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। *आपराधिक इतिहासः-* 1.मु0अ0सं0-110/2020 धारा 307,34,41,411 भा0द0वि0 थाना कप्तानगंज आजमगढ़ 2.मु0अ0सं0-265/2024 धारा-309(6) बीएनएस थाना कप्तानगंज आजमगढ़ 3.मु0अ0सं0- 267/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना कप्तानगंज आजमगढ़
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हरैया गांव निवासी व्यक्ति को जमीनी विवाद में पड़ोसी ने मारी गोली, जिला अस्पताल के लिए रेफर,










आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज के हरैया गांव निवासी सुरेश यादव पुत्र जयकरन यादव उम्र 55 वर्ष का विवाद पड़ोसी भोला यादव से चल रहा था 2 दिन पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। कप्तानगंज पुलिस द्वारा दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया गया। था वही आज सुरेश यादव अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे कि गांव के ही भोला यादव द्वारा गोली मार दी गई जिसमें सुरेश यादव के पैर में गोली लगी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज ले जाया गया जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज चल रहा है वही कप्तानगंज इंस्पेक्टर संजय पाल ने बताया कि पीड़ित के तरफ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के केशवपुर मठ पर पूज्य श्री रामचेरे बाबा की तपोस्थली कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अन्तर्गत श्रीमद्भागवत कथा का हुआ आयोजन

आजमगढ जिले के केशवपुर मठ पर प्रति दिन शाम 3बजे से 6बजे तक प्रवचन स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती जी महाराज ने आज प्रवचन के दौरान द्वापर युग के भगवान श्री कृष्ण का अवतार के बारे में बताते हैं प्रभु का जन्म अधर्म के नाश करने और धर्म की स्थापना के लिए हुआ था। उन्होंने शुरू से ही धर्म का साथ दिया भगवान श्री कृष्ण बड़े ही दयालु और करुणा निधान है उन्होंने गरीब सुदामा को अपना मित्र बनाया ।कृष्णा और सुदामा की मित्रता एक मिशाल पेश करती है। एक तरफ गरीब ब्राह्मण दूसरी तरफ द्वारकाधीश उन्होंने बताया कि जब द्वारपाल द्वारकाधीश से जाकर के सुदामा के बारे में बताता है कि हे प्रभु आपके दरबार में एक गरीब ब्राह्मण आया हुआ है जिसके सर पर ना तो पगड़ी है ना उसके तन पर अच्छे कपड़े हैं नंगे पांव आया हुआ है आप का पता पुछता है और अपना नाम सुदामा बताता है वह आपको अपना मित्र बताता रहा है यह सुनते ही द्वारकाधीश हाथ जोड़कर सभी काम धाम को छोड़कर नंगे पैर दौड़े जाते हैं और सुदामा को गले लगाते हैं यह दृश्य देखकर लोगों के आंखों से आंसू की धाराए भरने लगती है पर सुदामा को ले जाकर के अपने सिंहापन पर बैठकर स्वत परात में सुदामा का पर धूलने लगे। बताया जाता है कि द्वारिका जी सुदामा की दशा देखकर के गरुड़ अरूण कुंदन कर रोने लगते हैं वह बिना पानी और बारात को स्पर्श किए ही अपने नैनों के जल से ही उनके पैर को दो देते हैं कहते हैं है शाखा तुम इतने दुख पाए और आए क्यों नहीं पूरे भक्ति सुदामा और कृष्ण के मित्रता का वर्णन सुन भाव विभोर हो गए कथा के आयोजन स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती जी बताया कि भागवत कथा का समापन 27 अगस्त जन्माष्टमी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि भागवत कथा में हिस्सा लेकर के पूर्ण के भागी बने और प्रसाद ग्रहण करें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान धर्मेंद्र निषाद ने कथा में आए हुए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर राजीव यादव जोगेंद्र निषादपुर अध्यक्ष शेषनाग यादव राजेश सिंह केदार सिंह शाहिद अनेक श्रद्धालुओं ने भागवत कथा में हिस्सा लिया।
कोयलसा परिषदीय विद्यालयों का खण्ड विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण,









खंड विकास अधिकारी कोयलसा ने परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में कंपोजिट विद्यालय भैरोपुर पर 1:00 बजे निरीक्षण करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी ने विद्यालय की बिंदुवार समीक्षा की। विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए तीन शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बीआरसी कोयलसा पर गए हुए थे। भौतिक सत्यापन करने के बाद खंड विकास अधिकारी ने क्रमशः सभी कक्षाओं में छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता को परखा। इतिहास, संविधान निर्माण, प्रदेश के सभी जिले, सबसे बड़ा जिला, सबसे छोटा जिला, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में अंतर सामान्य ज्ञान, जिलाधिकारी का नाम तथा गणित विषय में कोणों का मापन, परिमेय और अपरिमेय संख्या, पार्ट्स ऑफ़ स्पीच, नाउन, प्रोनाउन, एडजेक्टिव संबंधित प्रश्न पूछे गए फिर कक्षा 8 के छात्रों द्वारा अपरिमेय संख्या पर झिझक दिखाई गई जिस पर खंड विकास अधिकारी द्वारा उन्हें विधिवत ब्लैक बोर्ड पर समझाया गया। खंड विकास अधिकारी के प्रश्नों का उत्तर दे देने वालों में छात्र अपराजिता राय, सबा खातून, शिवांगी, कुसुम, चंदन कुमार, कृष्णा चौरसिया, नितिन जायसवाल आदि की प्रशंसा की गई। प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रताप सिंह, वंदना राय, प्रदीप कुमार सिंह,सतिराम वर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, अजय पाण्डेय रहे। खंड विकास अधिकारी द्वारा कक्षा शिक्षण कर बच्चों को समझाने को लेकर के शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत दिनों बाद किसी अधिकारी द्वारा कक्षा शिक्षण करने को देखने को मिला बच्चों में बहुत उत्साह है। खंड विकास अधिकारी ने विद्यालय के बच्चों शिक्षकों की प्रशंसा की। 9 अगस्त को काकोरी कांड पर ब्लॉक सभागार में विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया था जिसकी उन्होंने प्रशंसा की थी।