shishirdna

Aug 30 2024, 15:50

विधायक ई.सरवन निषाद ने बदमाशों द्वारा हमले में घायल महिला के परिजनों से की मुलाकात

गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई .सरवन निषाद ने शुक्रवार को राजधानी के हाथखाल बदमाशों द्वारा तीन दिन पूर्व रात में महिला को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिए थे। विधायक ई. सरवन निषाद ने महिला के परिजनों से मुलाकात किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जनता के हितों को प्राथमिकता जरूरी है। यह घटना पूरी तरह से दुखद है।

विधायक ने मौके पर ही जिले के आला अधिकारियों से वार्ता कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल है और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्थापूरी तरह चुस्त दुरुस्त है। पुलिस ग्रामीणों के साथ बैठक कर डर के माहौल को खत्म करें और उनको भरोसा दिलाया जाए की उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित है कोई समस्या नही है। दोषियों पर हर हाल में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। उक्त अवसर पर रामदयागर निषाद, सुग्रीव तिवारी, चन्दन मिश्रा, सुनील कुमार निषाद राजेंद्र कुमार, धनराज निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

shishirdna

Aug 30 2024, 15:49

धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर अपराध करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गुलरिहा पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है जो एटीएम पर मौजूद रहकर भोले भाले लोगों से धोखे से उनका एटीएम कार्ड व पासवर्ड हासिल कर लेते थे और उनके खाते से लाखों रुपए निकाल लिया करते थे। गुलरिया पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल 20 एटीएम कार्ड , 3000 नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया है सिविल लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने घटना का खुलासा किया। खुलासे के दौरान एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि गुलरिहा थाने पर 16 अगस्त को वादी मुकदमा ने तहरीर देकर बताएं कि भटहट स्थित एटीएम से पैसे निकलते समय अभियुक्तगण द्वारा धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया गया एवं बासस्थान रोड पर एटीएम से 10000 निकाल लिया गया इस संबंध में गुलरिहा पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही थी कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अजय शर्मा, इरफान और सुरजीत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिसमें गैंग का सरगना सुरजीत रैकी करता था और इरफान और अमन घटना को अंजाम दिया करते थे फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है पकड़े गए ।

आरोपी अपने पास अलग-अलग बैंकों के 20 एटीएम कार्ड भी रखे थे और एटीएम मशीन पर मौजूद भोली भाली जनता को मदद के बहाने उन्हें ठगने का काम किया करते थे।गिरफ्तार करने वाली टीम में गुलरिया थाना प्रभारी शशि भूषण राय उपनिरीक्षक विवेक मिश्रा उप निरीक्षक आयुष द्विवेदी उपनिरीक्षक अनूप कुमार हेड कांस्टेबल सुदर्शन राय कांस्टेबल अनुराग राजपूत शुभम यादव शिवजी शामिल रहे।

shishirdna

Aug 30 2024, 15:47

भय, भ्रांति और बाधाओं को दूर कर खिला रहे हैं फाइलेरिया से बचाव की दवा

गोरखपुर, मुझे फाइलेरिया बीमारी नहीं है तो मैं यह दवा क्यों खाऊं...पिछले साल दवा खाने के बाद उल्टी आई थी, इसलिए मैं दवा नहीं खाऊंगा....मुझे शुगर की बीमारी है, मैं दवा नहीं खा सकता.....मेरे घर में निधन हुआ है, मैं या मेरे परिवार के लोग दवा नहीं खाएंगे...जैसी तमाम भय, भ्रांति और बाधाओं को दूर कर इस बार सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान में दवा खिलाई जा रही है। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग दवा सेवन अभियान में हिस्सा लेकर समुदाय को प्रेरित कर रहे हैं। यह अभियान दो सितम्बर तक चलेगा लेकिन उसके बाद भी बचे हुए लोग स्वास्थ्य केंद्रों से दवा खा सकेंगे। अभियान के बाद भी मॉप अप राउंड चला कर छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जाएगी।

बड़हलगंज नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर पांच के ग्राम जयिपार में पिछले वर्ष अभियान के दौरान दवा खाने के बाद उल्टी होने पर इस साल वहां करीब सौ लोग दवा खाने से इनकार कर चुके थे। स्वयंसेवी संस्था पीसीआई के प्रयासों से वहां के सभासद राजीव ने खुद दवा का सेवन किया। इसके बाद 22 अगस्त को अपने क्षेत्र के लोगों के पास गए और बताया कि जिन लोगों के शरीर में माइक्रोफाइलेरिया होते हैं उन्हें दवा खाने के बाद उल्टी, मतली, चक्कर आना, सिरदर्द, बुखार व खुजली जैसे लक्षण आ सकते हैं। यह अच्छे संकेत हैं और इनसे घबराना नहीं है। सभासद के प्रयासों के करीब पचास से अधिक लोग एक ही दिन में दवा खा सके। बाकी लोगों को भी दवा खिलाई जा रही है।

पिपराईच ब्लॉक के महराजी गांव में एक परिवार के घर बुजुर्ग का निधन हो गया । जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके यहां दवा खिलाने पहुंची तो परिवार ने मना कर दिया। इसके बाद मलेरिया इंस्पेक्टर पूजा और महराजी फाइलेरिया समूह के सदस्य उनके घर गये और समझाया कि यह दवा खाना खाने के बाद कभी भी खा सकते हैं। इसका उनकी परम्परा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस तरह परिवार के उन्नीस लोगों में से 18 लोगों ने दवा का सेवन कर लिया। महराजी एक ऐसा गांव है जहां पिछले वर्ष शत फीसदी आबादी को दवा खिलाई जा सकी थी।

शाम को भी खिलाई गई दवा

चरगांवा ब्लॉक के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बताते हैं कि उनके ब्लॉक के कई गांवों में शाम को भी आशा कार्यकर्ताओं ने लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई है। इस कार्य में फाइलेरिया रोगी नेटवर्क ने मदद की है। दिन में जिन घरों में लोग मौजूद नहीं रहते हैं वहां टीम शाम को जाकर दवा खिलाती है।

मदद कर रही हैं संस्थाएं

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह का कहना है कि स्वयंसेवी संस्था पीसीआई सोशल मोबिलाइजेशन में सहयोग कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मॉनीटिरंग के जरिये मदद की जा रही है। वहीं, पाथ संस्था के प्रतिनिधि डेली की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में मदद कर रहे हैं। अभियान के दौरान दवा सेवन कार्यक्रम में प्रेस क्लब गोरखपुर, सूचना विभाग व कई मीडिया संस्थानों ने सक्रिय प्रतिभागिता की है और सभी की मदद से अभियान को सफल बनाया जा रहा है।

सुरक्षित और असरदार है दवा

मैं खुद लगातार कई वर्षों से इस दवा का सेवन कर रहा हूं। इसे दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को खाना है। सिर्फ गर्भवती और अति गंभीर बिस्तर पकड़ चुके बीमार लोग यह दवा नहीं खाएंगे। शुगर, बीपी, कोलेस्ट्राल, बुखार, टीबी आदि के रोगी यह दवा खा सकते हैं। गृह भ्रमण के समय जो लोग घर पर मौजूद नहीं है वह घर वापस आने के बाद आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर इस दवा का सेवन अवश्य करें। यह दवा फाइलेरिया से बचाती है। एक बार यह बीमारी हो गई तो ठीक नहीं होती है।

डॉ आशुतोष कुमार दूबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

shishirdna

Aug 30 2024, 15:39

*सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत*

खजनी गोरखपुर।बीती रात थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव के पास लिंक एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक गोरखपुर की तरफ से तेज गति से बाइक चला कर आ रहा था। इस बीच सामने से तेज गति से आ रही डंफर की चपेट में आ कर 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त चंदन निषाद निवासी गांव छपिया थाना खजनी गोरखपुर के रूप में की गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के शिकार युवक ने सिर पर हेलमेट नहीं लगाया था,जिससे सिर पर लगी गंभीर चोट से उसकी मौत हो गई।
सूचना पा कर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया।

shishirdna

Aug 30 2024, 15:33

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर डिवीएनपीजी कालेज में बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

गोरखपुर। ’’हॉकी के जादूगर’’ भारत के महानतम् खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें श्रद्धंाजलि देने के मकसद से भारत सरकार ने 2012 में उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था। इस दिवस का उद्देश्य खेलों के महत्व और मनुष्य के शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ्य पर इसके सक्रिय प्रभाव के महत्व के बारे में जागरूक करना है।

इस दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष राष्ट्रपति भवन में किया जाता है जिसमें राष्ट्रपति के द्वारा देश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार राजीव गॉधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान कर उनका सम्मान किया जाता है। भारत सरकार खेलों में युवाओं के रूचि बढाने हेतु खेलों ’इडिण्या मुहिम’ के अन्तर्गत लगातार प्रयास कर रही है।

विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानजनक नौकरी देकर उनका उत्साह बढ़ा रही है ताकि अधिक से अधिक युवा इन खिलाड़ियों से प्रेरित होकर खेल में रूचि में और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम गौरवान्वित करते हुए अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकें।

उक्त बाते कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने कहा। क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. परीक्षित सिंह ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को स्वस्थ रहने हेतु अपने रूचि के खेल को अपने दिनचर्या में स्थान देना चाहिए। क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. अवधेश शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज स्मृति बैडमिण्टन टूर्नामेंट में एकल बालिका वर्ग में 40 एवं एकल बालक वर्ग में 54 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया हैं।

इस टूर्नामेंट का सेमिफाइनल एवं फाइनल मुकाबलें दिनांक 30 अगस्त, 2024 को खेले जायेगें। साथ ही विजयी प्रतिभागियों को अपराह्न 02.00 बजे पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन क्रीड़ा परिषद के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ला ने किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. सरिता सिंह, डॉ. अखण्ड प्रताप सिंह, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. राम प्रसाद यादव सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

shishirdna

Aug 30 2024, 15:23

बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे प्राइवेट अस्पताल के संचालक को नोटिस दी

शिवकुमार जायसवाल सकरन (सीतापुर) बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे एक प्राइवेट अस्पताल को सीएचसी अधीक्षक ने बंद करा कर नोटिस दी है |

विकास खंड सकरन के सांडा कस्बे में बिसवां सकरन मार्ग पर कई वर्षों से एस एम हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा था बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित इस अस्पताल की शिकायत ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों से की गई थी ।

ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सीएचसी अधीक्षक अनिल सचान ने बृहस्पतिवार को प्राइवेट अस्पताल की जांच की और अस्पताल संचालक से प्रपत्र दिखाने को कहा संचालक द्वारा कोई रजिस्ट्रेशन न दिखाने पर सीएचसी अधीक्षक ने अस्पताल को बंद करवा कर उसमें ताला लगवा दिया तथा संचालक को नोटिस देते हुए तीन दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन दिखाने का आदेश दिया |

सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार सचान ने बताया कि हॉस्पिटल संचालक को नोटिस देकर तीन दिन मे प्रपत्र दिखाने के लिए कहा गया है |

shishirdna

Aug 30 2024, 15:21

पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

फर्रुखाबाद l त्योहार के चार दिन अवकाश के बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 18 परीक्षा केदो पर पुलिस भर्ती की परीक्षा शुरू हुई l पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए l परीक्षा केदो के बाहर ड्रोन कैमरे से निगरानी के साथ ही साथ आने जाने वाले अभ्यर्थियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है l प्रत्येक परीक्षार्थी को बायोमेट्रिक परीक्षा के बाद ही प्रवेश मिल सका l प्रथम वा दूसरी पाली में सैकड़ो अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी l

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात  रहे l सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सी सी टी वी कंट्रोल रूम बनाया गया है l प्रशासन की तरफ से परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं l

पुलिस भर्ती के परीक्षा केन्द्रों की निगरानी ड्रोन कैमरे से भी की जा रही है l प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक पुलिस अधिकारी के साथ भारी पुलिस बल लगा हुआ है जनपद में बनाए गए हैं 18 पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र पर करीब 12000 परीक्षार्थी पुलिस भर्ती की परीक्षा दें रहे हैं l परीक्षा शुरू होने से करीब 2 घंटे पूर्व ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया l
पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया l क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, बद्री विशाल डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जानकारी ली l

जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्र क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, बद्री विशाल डिग्री कालेज का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया l पुलिस भर्ती को सकुशल रूप से सम्पन्न कराने के संवंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है l प्रथम व दूसरी पाली में सैकड़ो अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है l

shishirdna

Aug 30 2024, 13:35

फाइनल बहस के बाद हो जाती हत्यारों को सजा:दबंग आरोपियों ने पूरे परिवार पर धारदार हथियार से किया हमला, चार की हालत नाजुक

अमेठी में पुलिस का बड़ा फेलियर सामने आया जहां गवाही देने जाने के लिए पुलिस सुरक्षा लेने थाने जा रहे परिवार पर हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने अपने परिवार के साथ लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमें तीन की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।आरोपियों ने 10 साल पहले इसी घर की बेटी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।इसी मामले में परिवार आज दीवानी न्यायालय गवाही देने जाना था जिसमें आज फाइनल बहस होनी थी।अगर बहस पूरी हो जाती तो आरोपियों को सजा हो जाती है।उसके पहले ही अपराधियों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया।फिलहाल पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।

दरअसल यह पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर गांव का है जहां के रहने वाली सायरा बानो और उसकी बेटी पर 2014 में गांव के ही रहने वाले दबंगों ने हमला कर दिया था। जिसमें सायरा बानो की बेटी रुबिया बानो की मौत हो गई थी और हमले में सायरा बानो बच गई थी।इसी मामले में गांव के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हकीमुद्दीन उर्फ बच्चा समेत कई अन्य आरोपी बनाए गए थे। मामला दीवानी न्यायालय में चल रहा था जिसमें आज फाइनल बहस होनी थी।फाइनल बहस में जाने के पहले सायरा बानो उसका पति कमाल खान बेटा मकसूद राना, मोहम्मद राना और बहू तराना घर से निकालकर अमेठी कोतवाली पुलिस सुरक्षा लेने जा रही थी।ये सभी जैसे ही घर से बाहर निकले और कुछ दूर गए थे कि विपक्षी हकीमुद्दीन उर्फ बच्चा ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों निजामुद्दीन कमालुद्दीन रियाजुद्दीन जावेद फिरोज मासूक समेत कई अन्य ने पूरे परिवार पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया।दबंगो के हमले से बचने के लिए परिवार जब घर के अंदर गया तो दबंगों ने घर के अंदर घुसकर पूरे परिवार को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अमेठी सीएएचसी लेकर गई जहां से कमाल खान पुत्र मोहम्मद उमर 60 वर्ष मकसूद राना 20 वर्ष मोहम्मद राना 15 वर्ष को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।जबकि सायरा बानो और बहू तराना पत्नी हसमत राना की स्थिति ठीक है।घटना की सूचना मिलते ही गौरीगंज सीओ अखिलेश वर्मा अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की।

सीओ ने कहा

वही पूरे मामले पर सीओ ने कहा कि दो पक्षों में विवाद हुआ है मामले की जांच की जा रही है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमो का गठन कर दिया गया है।जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर किया जाएगा।

पुलिस की लापरवाही बनी वजह

2014 में हुई बेटी की हत्या के बाद से आरोपियों ने कई बार हमला किया था।मुकदमे में गवाही देने के लिए परिवार के सदस्य जब भी दीवानी जाते थे तो उन्हें पुलिस सुरक्षा मिलती थी।आज फाइनल बहस थी जिस कारण परिवार सुरक्षा लेने थाने जा रहा था लेकिन घर से निकलते ही आरोपियों ने हमला कर दिया।पुलिस को जानकारी थी कि आज फाइनल बहस है उसके बाद आरोपियों को सजा हो जाएगी।अगर पुलिस सुरक्षा को उनके घर भेज देती तो इतनी बड़ी घटना न होती।

पीड़िता ने कहा

वही पीड़िता सायरा बानो ने कहा ने कहा कि सभी 302 और 307 के मुल्जिम थे आज गवाही देने वो लोग न्यायालय जा रहे थे जिसके बाद उन लोगो ने घर मे घुसकर लाठी डंडो,ईंट और फरसा से हमला कर दिया।

shishirdna

Aug 30 2024, 13:31

अयोध्या के गोसाईगंज में ब्रेकअप करने पर युवती की प्रेमी ने की हत्या, केमिकल से जलाया शरीर

अयोध्या। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रेलवे के खंडहर डाक बंगले में लापता युवती की सड़ी-गली लाश मिली। मृत युवती का सिर व धड़ का पूरा हिस्सा गायब और हाथ-पैर ही सुरक्षित हैं। पुलिस ने शव मिलने और पहचान के आधार पर कुछ ही घंटे में इस जघन्य वारदात की गुत्थी खोल दी और मृतक युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को आरोपित ने ब्रेकअप के चलते अंजाम दिया है। यह पूरी घटना गोसाईगंज थाने से कुछ ही दूरी पर घटित हुई है।

खंडहर डाक बंगले में एक युवती की सड़ी गली लाश मिली

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने बताया कि गोसाईगंज स्थित रेलवे के खंडहर डाक बंगले में एक युवती की सड़ी गली लाश मिली। उसके सिर्फ हाथ–पैर सुरक्षित हैं। ज्यादातर बॉडी गल चुकी थी। शव के अवशेष को कब्जे में लेकर त्वरित छानबीन की गई। मृत युवती की पहचान 24 अगस्त से लापता अंबेडकरनगर की रहने वाली कमला देवी की बेटी सविता के रूप में हुई है। जांच में पाया गया कि हत्यारे द्वारा वारदात में युवती की हत्या कर केमिकल से गलाने की कोशिश की गई थी। बॉडी में कपड़ा भरा और सिर गायब था। पहचान के आधार पर जब मृतक युवती की कॉल डिटेल निकाली गई तो कुछ हत्या को लेकर अहम जानकारी मिली। इसी कड़ी को जोड़ते हुए बिना समय गंवाए पुलिस टीम ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित दिलीप कुमार ने अपना गुनाह स्वीकारा

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित दिलीप कुमार ने अपना गुनाह स्वीकारा कि हत्या उसने ही की है। उससे ब्रेकअप के बाद सविता दूसरे युवक के संपर्क में आ गई थी। वह उससे बदला लेने की ठान ली। इसी वजह से उसने युवती को बुलाया और रेलवे के खंडहर में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए उसने उसके शरीर को केमिकल से जलाया लेकिन कुछ अवशेष बच गए। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपित के खिलाफ अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

shishirdna

Aug 30 2024, 12:41

बूथ स्तर तक संगठन मजबूत कर उपचुनाव के साथ 2027 के विधानसभा चुनाव की करें तैयारी : अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया कि उपचुनाव की तैयारी तो करनी है, पर 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देकर पूरी सावधानी से भाजपा का मुकाबला करना है। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है। आने वाले चुनावों में भी समाजवादी पार्टी ही भाजपा को हरायेगी। सन् 2027 में भाजपा की विदाई तय है।

अखिलेश यादव आज यहां समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ के डॉ0 राममनोहर लोहिया सभागार में बड़ी संख्या में एकत्र कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी पश्चिम बंगाल जैसी घटनाएं हो रही है। बच्चियों की हत्याएं हो रही है। कानून व्यवस्था चौपट है। अपराधों में लगातार वृद्धि हुई है। समाजवादी सरकार ने डायल 1090 वूमेन पावर लाइन सेवा बनाई थी जिससे महिलाओं के प्रति अपराधों पर लगाम लगी थी। भाजपा ने उसे निष्प्रभावी बना दिया।

अभी फर्रुखाबाद में दो बालिकाओं की संदिग्ध मौत के मामले में भाजपा सरकार की चुप्पी विचलित करने वाली है। भाजपा केवल राजनीतिक फायदे के लिए, विपक्ष शासित राज्यों में आवाज उठाती हैं लेकिन भाजपा शासित राज्यों में महिला अपराधों के मामले में मुंह, आंख, कान और नैतिकता के सभी दरवाजे बंद करके बैठ जाती है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरी प्रशासनिक व्यवस्था चौपट है। थाना तहसील स्तर तक भ्रष्टाचार व्याप्त है। सरकार नौकरी देना नहीं चाहती है। कई लाख पुलिस कर्मी भर्ती से छूट गए हैं। शिक्षकों की भर्ती का पेंच फंसा हुआ है। भाजपा की मंशा नौजवानों को डिलीवरी ब्वॉय बनाने की है। रोटी-रोजगार के अभाव में युुवा अवसाद में आत्महत्या कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर का अवैधानिक प्रयोग होने लगा है। कानून की अनेदखी कर मनमाने तरीके से खासकर एक वर्ग विशेष के घरों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है। भाजपा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पराजय से मुख्यमंत्री जी सदमें में है। पूरी भाजपा में बौखलाहट है। मुख्यमंत्री हर दिन हल्के बयानों से संवैधानिक पद की गरिमा को तार-तार कर रहे है। उनका जनता का भरोसा खो चुके हैं। जनता उनके झूठ और फर्जी बकवास को सुनकर ऊब चुकी है। जनता अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली है। मुख्यमंत्री ने सात साल की सरकार में समाजवादी पार्टी के खिलाफ विषवमन करने और बदनाम करने तथा सत्ता का दुरुपयोग के अलावा कोई काम नहीं किया है। जनता इनकी सत्ता लिप्सा को समझ चुकी है। आने वाले चुनावों में जनता इनका बोरिया बिस्तर बांध देगी।