आजमगढ़ :भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में सभी बूथों पर कम से कम सौ-सौ लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का रखा गया लक्ष्य


  सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ ।  फूलपुर ब्लाक सभागार में  नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल की अध्यक्षता  में  भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में सभी बूथों पर कम से कम सौ-सौ लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य रखा गया। भाजपा जिला मंत्री अभिषेक सिंह ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की मूल पूंजी उसके कार्यकर्ता होते हैं। हमारी बूथ इकाई जितनी मजबूत होगी, हम उतना ही मजबूत रहेंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान ने कहा  कि आज मोदी और योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास के नए आयाम बन रहे हैं।  सदस्यता अभियान के मद्देनजर  एक सितंबर को   राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में, दो और तीन सितंबर को  प्रदेश स्तर पर , चार और पांच सितंबर को जनपद स्तर पर सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी। संचालन रत्नेश बिंद ने किया  इस अवसर  पर अखिलेश बरनवाल, जगन्नाथ पांडेय, आकाश बरनवाल, विवेक विश्वकर्मा, शीतला प्रसाद अग्रहरि आदि थे।

आजमगढ़ : अहरौला में एंटी लारवा दवा के के फागिंग का चला अभियान


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। बारिश के मौसम में वेक्टर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है ऐसे में बीमारियों के रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत अहरौला ने, बीते बुधवार की शाम 7:00 बजे से रात 8:30 बजे तक ग्राम प्रधान अहरौला के अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग अहरौला की रिपोर्ट पर जिला मलेरिया रोकथाम विभाग अधिकारी राधेश्याम यादव के निर्देश पर एंटी लारवा दवा के द्वारा फागिंग अभियान चलाया गया यह अभियान कस्बे के सोनकर बस्ती मुस्लिम बस्ती आजाद गली बिहारी गली कुम्हार बस्ती गोंड बस्ती ब्राह्मण ठाकुर बस्ती और मतलूपुर बॉर्डर से कप्तानगंज रोड पर कस्बे के अंतिम छोर तक 2 घंटे तक फागीग अभियान चलाया इससे रात भर मच्छरों से लोगों ने राहत की सांस ली।
 इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहनलाल ने सभी ग्राम पंचायत को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा बारिश के समय में जमीन पर खरपतवार ज्यादा हो जाते हैं और जगह-जगह जल जमा हो जाता है ऐसे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और कई तरीके के कीट पतंगे भी उत्पन्न हो जाते हैं जिनके काटने से कई तरीके के संक्रमित बीमारियां जैसे मलेरिया, डेंगु, चिकनगुनिया, फ़ाइलेरिया मस्तिष्क ज्वर,आदि का प्रकोप की संभावना ज्यादा होती है, इनसे बचाव के लिये , सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना, अपने आस पास पानी का जमाव न होने देना,कूलर का पानी बदलते रहना,फुल आस्तीन का कपड़ा पहने‌‌ अपने आप को अस्वस्थ होने के महसूस होने पर तुरंत निजी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर जांच कराए किसी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ी दवा है , इसके अलावा साफ पानी पिये,खुला हुआ खाद्य पदार्थ का सेवन ना करे इस सावधानी,से डायरिया, पीलिया मियादी बुखार आदि बीमारियों से भी बचा जा सकता है।‌ इस तरह के फागिंग से ऐसी बीमारियों को रोकने में काफी सहायक होती है इस तरह के कार्य हर ग्राम पंचायतों को कराना चाहिए जिस तरह से अहरौला ग्राम पंचायत ने किया है यह जनहित में एक प्रतिनिधि के लिए सही कदम है

आजमगढ़ : पवई के शीतला माता मन्दिर का एडीएम ने किया निरीक्षण, मन्दिर के सामने लग रही मीट मुर्गा की दुकाने न लगाने का आदेश

   सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । उपजिलाधिकारी फूलपुर द्वारा बुधवार को पवई बाजार स्थित शीतला धाम मन्दिर का निरीक्षण किया। लोगो की शिकायत पर मंदिर के सामने कट रहे और बिक रहे मीट ,मुर्गा,मछली वालों को बुलाकर दुकान को न लगाने का आदेश दिया । पवई बाजार स्थित शीतला धाम स्थित मंदिर का निरीक्षण उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी द्वारा किया गया । निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने शीतला मन्दिर में पूजन अर्चन किया । मंदिर के सामने कट रहे और बिक रहे मीट ,मुर्गा,मछली वालों को बुलाकर दुकानदारों से लाइसेंस मांगा तो किसी के पास कोई लाइसेंस नहीं था ।इसके बाद बेचने वालो को चेतावनी देते हुए आदेश दिया कि कल से यहां पर कोई भी बकरा ,मुर्गा,मछली न तो कटनी चाहिए और न ही बिकनी चाहिए ,यहां से एक किलोमीटर दूर आबादी से हटकर कही भी जाकर बेचो। यहां के क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि इनके अवशेष कुत्ता ,बिल्ली,कौवा,सब लाकर मंदिर प्रांगण में लाकर गिरा देते है। मंदिर के प्रबंधक जय प्रकाश सिंह द्वारा मंदिर के सामने देशी शराब की दुकान और मंदिर के सामने मीट ,मुर्गा ,मछली की लग रही मंडी पर प्रार्थनापत्र देकर स्थलीय निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करने के लिए कहा गया था ,जिसे संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर मीट ,मुर्गा मछली आदि के न बेचे जाने आदेश दिया गया है।
आजमगढ़ : सुघरपुर तिराहा से नौकरी दिलाने के नाम धोखाधडी कर 2 लाख 30हजार रुपये ठगने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार ,अभियुक्त चल रहा था फरार
 

सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुघरपुर तिराहा से नौकरी दिलाने के नाम धोखाधडी कर 2 लाख 30हजार रुपये ठगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था । 21 फरवरी को विकास यादव पुत्र स्व0 दयाशंकर यादव ग्राम कौरा गहनी थाना सरायमीर द्वारा थाना दीदारगंज पर तहरीर दिया गया था कि अभियुक्त आकाश यादव पुत्र रामअशीष यादव ग्राम व पो0 बीबीगंज थाना दीदारगंज ,प्रेम प्रकाश मौर्या पुत्र रामदास मौर्या ग्राम नौहरा, थाना दीदारगंज , सुशील कुमार मौर्य पुत्र ओमप्रकाश ग्राम बदलापुर खुर्द थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ने नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख 30 हजार रुपये लेकर पीड़ित को कूटरचित नियुक्ति पत्र दे दिये । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया । शुक्रवार को दीदारगंज उपनिरीक्षक संतोष दीक्षित ने पुलिस बल के साथ ठगी करने वाले अभियुक्त आकाश यादव पुत्र रामअशीष यादव ग्राम बीबीगंज को सुघर पुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया । दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया ठगी करने वाला अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था ।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।