दलमा इको सेंसेटिव जोन के नाम पर ग्रामीणों को डराने का काम बंद करें वन विभाग : हरेलाल महतो


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी वन एब पर्यावरण विभाग के विरोध में आज चांडिल, नीमडीह, पटमदा व बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र के सेकोड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया।

 दलमा आंचलिक मुक्ति संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की संख्या में ग्रामीण अपने हाथों में पारंपरिक हथियार लिए दलमा इको सेंसेटिव जोन के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी क्षेत्र में इको सेंसेटिव जोन को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हाल के दिनों में दलमा इको सेंसेटिव जोन के दायरे में आने वाले हजारों ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया है और उनके पक्के मकान को अवैध बताया है। वन विभाग के नोटिस के कारण क्षेत्र के ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। 

बुधवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो अपने समर्थकों के साथ बढ़चढ़कर भाग लिया। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि इको सेंसेटिव जोन के नाम पर दलमा क्षेत्र के ग्रामीणों को नोटिस भेजकर डराने का प्रयास किया जा रहा है। हजारों साल से हमलोग जंगलों और पहाड़ों के बीच रहकर दलमा जंगल और जंगली जानवरों को बचाया है और आज हमें ही जंगलों से भगाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इस तरह का अन्याय और अत्याचार हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इको सेंसेटिव जोन के नाम पर वन विभाग ग्रामीणों डराने का काम बंद करें। हरेलाल महतो ने कहा यदि भोलेभाले ग्रामीणों के साथ इस तरह से दुर्व्यवहार किया जाएगा तो आने वाले समय में जोरदार तरीके से हमलोग आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब दलमा क्षेत्र वन्यप्राणी आश्रयणी नहीं थी, उसके हजारों साल पहले से ग्रामीण रहते आ रहे हैं और जंगल की सुरक्षा कर रहे हैं। नए नए नियम कानून लाकर ग्रामीणों को प्रताड़ित किया जा रहा है जो सरासर अन्यायपूर्ण है। 

मौके पर दलमा आंचलिक मुक्ति संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र ने कहा कि दो दशक से दलमा क्षेत्र के ग्रामीणों ने माओवादियों के साथ संघर्ष किया, जिसके फलस्वरूप वर्तमान समय में माओवादी मुक्त क्षेत्र हुआ है। अब वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है, अब हम सभी को एकजुट होकर वन विभाग के खिलाफ जोरदार आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दलमा वन विभाग द्वारा आए दिन ग्रामीणों को किसी न किसी तरह से परेशान किया जा रहा है। 

विरोध प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को छह सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में इको सेंसेटिव जोन एक्ट को वापस लेने, दलमा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, वन्यप्राणियों द्वारा फसल नष्ट करने पर अविलंब क्षतिपूर्ति देने, वन्यप्राणी द्वारा जान से मारने पर आश्रितों को सरकारी नौकरी तथा 50 लाख रुपये मुआवजा, वन भूमि पट्टा, सामुदायिक पट्टा, वनाधिकार पट्टा स्थानीय लोगों को देने तथा दलमा क्षेत्र के विकास के नाम पर चल रही योजनाओं की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई हैं। हजारों की तादात में ग्रामीण महिलाए पुरुष शामिल हुए । 

इस मौके पर संचालनकर्ता बासुदेव सिंह सरदार, दिगंबर सिंह, कांचन सिंह, अजय सिंह, ग्रामप्रधान भानु सिंह, हरि सिंह, लक्ष्मण गोप, गौरी शंकर सिंह, रोहिन सिंह, महेश्वर महतो, फणीभूषन सिंह, फटिक मंडल, हरमोहन सिंह, मोटू मांझी, आस्तिक दास, राजकिशोर महतो, चंदन सिंह, रविन्द्र नाथ सिंह, हंसराज सिंह, दीनबंधु सिंह आदि मौजूद थे।

पश्चिम बंगाल: पुरुलिया जिले में बीजेपी का बंद, सरकारी बसों और रेलवे सेवाओं पर असर



सरायकेला /पुरुलिया :- पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत विभिन्न जगह पर बीजेपी नेता व कार्यकर्ता बंद कराने पहुंचे ।कड़ी सुरक्षा के बीच पुरुलिया ,बलरामपुर ,बाराबाजार आदि जगह पर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, बंद का असर पूरे पुरुलिया जिले में दिखने लगा। 

आज सुबह से ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए निकल पड़े। पुरुलिया के सांसद और भाजपा के प्रदेश महासचिव ज्योतिर्मय सिंह महतो पुरुलिया बस स्टैंड गए और सरकारी बसों का परिचालन बंद करा दिया। 

बंद को सफल बनाने के लिए जिले के भाजपा विधायक भी मैदान में उतरे। दुकानें बंद करा दी गई। पुरुलिया, इंद्रबिल समेत कई स्टेशनों पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लेकर रेलवे लाइन पर खड़े थे। इससे रेल परिचालन बाधित हो गया। सुबह से ही सड़क पर वाहनों की आवागमन नहीं दिख रहा है। 

कई जगहों पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई। दूसरी ओर, तृणमूल श्रमिक संगठन बंद के विरोध में सड़क पर उतरे।

सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक समीर महतो के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन




सरायकेला : जिला के सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक समीर महतो के नेतृत्व में मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कक्षा भवनों में प्रयाप्त पंखा लगाने व लड़कों का शौचालय में हुए गंदगी का अंबार पर ध्यानाकृष्ट कराते हुए अविलंब कारवाई करने का मांग किया गया है।

प्राचार्य को बताया गया सिंहभूम कॉलेज चांडिल में प्रयाप्त पंखा नही रहने से परीक्षार्थियों को उमस भरी गर्मी में परीक्षा लिखने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लड़कों का शौचालय में साफ सफाई के अभाव में कचड़ा जम जाने से लड़कों को खुले में ही पेशाब करना पड़ रहा है, जिससे दुर्गंध फैल रहा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक समीर महतो ने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया और प्रयाप्त पंखा लगाने व शौचालय का साफ सफाई कराने का मांग किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को गर्मी में परीक्षा लिखने में काफी असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि शौचालय में दुर्गंध के साथ कचड़ा से परेशान लड़के बाहर में टॉलेट करते हैं, जिससे गंदगी फैल रहा है। उन्होंने कहा कि हालत ऐसी हो गई है कि सिंहभूम कॉलेज परिसर में दुर्गंध से बीमारी फैलने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। मौके पर उपाध्यक्ष दयामय महतो,समित कुमार महतो,लालटु गोराई, राकेश कुमार,संजय महतो,जानकी प्रामाणिक, मुकेश, यशपाल महतो आदि उपस्थित थे।
आजसू पार्टी ने चालियामा में निकाला जनजागरण पदयात्रा
हेमंत सरकार ने युवा, किसान, महिला हर वर्ग को ठगा : हरेलाल महतो सरायकेला : आजसू पार्टी की ओर से मंगलवार को नीमडीह प्रखंड के चालियामा में जनजागरण पदयात्रा निकाली गई। केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा में नीमडीह प्रखंड के चालियामा, टेंगाडीह, सामानपुर व लुपुंगडीह पंचायत के कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा के तहत कार्यकर्ताओं ने चालियामा गांव का भ्रमण किया। इस दौरान हेमंत सरकार हाय हाय, हेमंत सरकार वादा निभाओ इत्यादि नारे लगाए गए।

पदयात्रा संपन्न होने के बाद आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि झारखंड के इतिहास में ऐसा निकम्मा सरकार राज्य की जनता ने नहीं देखा था। जनता से झूठा वादा करके बहुमत हासिल किया है लेकिन सरकार ने उन वादों को पूरा नहीं किया।

हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवा, महिला, किसान, मजदूर हर वर्ग को ठगा है। हर साल पांच लाख सरकारी नौकरी, महिलाओं को प्रतिमाह दो हजार रुपये चुल्हा खर्च, किसानों को ऋण माफ, विस्थापन आयोग, महिला विश्वविद्यालय, अस्पताल और भी अनेकों वादों के साथ हेमंत सरकार आई है, अब उन वादों को पूरा करने के बजाय जनता को बरगलाने का काम कर रही हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सचिन महतो, सत्यनारायण महतो, जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार, कांचन सिंह, राजकिशोर महतो, आस्तिक दास, रवि महतो, सुलोचना प्रमाणिक, बुलेट नाग, मिंटू रजक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता  मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में बाईक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

सरायकेला ब्रेकिंग: चांडिल से दिनाई जाने के क्रम में
मुख्य सड़क मानिकुई के आसपास सड़क दुर्घटना में बाईक संख्या जेएच 05C एम 4683 पर दो युवक सवार  था दो गंभीर रूप से घायल हो गया ।

बगल गांव में पूजा करके लौटने के समय यह घटना आज साम 4 बजे के आसपास घटी.बाईक रफ्तार में जाने के दौरान  चालक ने खड़े पानी टैंकर को सीधे टक्कर मारी दोनो गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस वल पहुंचे और अपने गाड़ी   उठाकर चांडिल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा गया । जहा प्राथमिक ईलाज किया जा रहा है ।
सरायकेला : पितकी गांव में कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव मौके पर आज केक काटकर मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन।

सरायकेला : जिला में धूमधाम से मनाए गए कृष्णा जन्माष्टमी आज चांडिल रेलवे स्टेशन से सटे पितकी गांव में मंगलवार को जन्माष्टमी उत्सव के मौके पर हरि मंदिर प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाया गया।

जन्माष्टमी को लेकर पूरे मंदिर परिसर को फूलों की माला व गुब्बारों से सजाया गया , भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर ग्रामीणों द्वारा केक काटकर व भगवान श्रीकृष्ण को माखन खिला कर जन्माष्टमी को उत्सव के रूप में मनाया । गोप गोपनी भक्तों के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया , इस दौरान जानकारी देते कि ग्रामीण बिकास गोप ने बताया कि गांव के हरिमंदिर प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया.

इसके साथ ही मंदिर में भगवान श्रीकृष्णा व महाप्रभु गोरांग ठाकुर की पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर भद्रेश्वर गोप, फाल्गुनी गोप, मनोज गोप, विकास गोप, विशाल गोप, सुलपानी गोप, शशिभूषण सिंह, पानपति गोप, पूर्णचन्द्र गोप, रितेश गोप, सौरभ गोप, विक्की गोप आदि उपस्थित थे।
सरायकेला :अलकेमिस्ट के दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल नेवी के अधिकारियों एवं जवानों को उपायुक्त- एसपी ने किया सम्मानित।
उपयुक्त बोले बेहद ही चुनौती भरे अभियान का हुआ सफल समापन मृतकों के प्रति जताई संवेदना सरायकेला : अल्केमिस्ट एविएशन के दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल नेवी के अधिकारियों और जवानों को मंगलवार को सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रशस्ति पत्र, गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

इस मौके पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह भी मौजूद रहे. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल नेवी के अधिकारियों एवं जवानों के कार्यों की सराहना की और कहा कि बेहद ही चुनौती भरा कार्य था मगर जांबाज अधिकारियों के निर्देशन में नेवी के जवानों ने अभूतपूर्व कारनामा कर दिखाया. वहीं उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गए ट्रेनर जीत शत्रु आजाद एवं प्रशिक्षु पायलट सुब्रोदीप दत्ता के प्रति अपनी संवेदना जताई. वहीं पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह ने जवानों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि यह काम बेहद ही चुनौतियों भरा था.

खराब मौसम और दुर्गम स्थल पर तलाशी मानो सागर से सुई निकालने जैसी चुनौती थी, मगर जवानों ने अपनी प्रतिबद्धता से साबित कर दिया कि भारतीय फौज हर चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है. बता दे कि बीते 20 अगस्त को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा अल्केमिस्ट एविएशन का 2 सीटर ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होकर चांडिल डैम में गिर गया था.

इस घटना में ट्रेनर कैप्टन जीत शत्रु आजाद और प्रशिक्षु पायलट सुब्रदीप दत्ता बकी मौत हो गई थी. वहीं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर विशाखापट्टनम से बुलाए गए नेवी के स्पेशल रेस्क्यू टीम ने 5 दिन के मशक्कत के बाद घटना के सातवें दिन चांडिल डैम में गिरे दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट को 12 घंटे के मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
*सरायकेला :अपराधी दीपक मुंडा व सुजय नंदी हत्याकांड के मुख्य गवाह पर अपराधियों ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां

*। सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती में मंगलवार सुबह गोलीबारी की घटना में अपराधी सुभाष प्रमाणिक नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सुबह तकरीबन 9.30 बजे सुभाष प्रमाणिक अपने घर के पास टहल रहा था इस बीच बाइक पर सवार होकर आए पांच अपराधियों ने उसे पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई हैं. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. आनन- फानन में उसे जमशेदपुर टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है .जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की है। बताया जाता है कि गोली लगने से घायल सुभाष प्रमाणिक का भी अपराधी के इतिहास रहा है और वह पूर्व में हत्याकांड के मामले में जेल जा चुका है ।इसके अलावा अन्य कई संदिग्ध गतिविधियों में भी वह शामिल रहा है। *दीपक मुंडा -सुजय नदी हत्याकांड का है मुख्य गावह* आजीवन कारावास की सजा काट रहे आदित्यपुर मांझीटोला निवासी कुख्यात अपराधी कृष्ण गोप से अदावत के चलते गैंगवार में मारे गए बालू कारोबारी दीपक मुंडा व सुजय नदी हत्याकांड का सुभाष प्रमाणिक मुख्य गवाह है। कयास लगाए जा रहे हैं की गैंगवार के चलते ही उसे पर गोली चालन की घटना घटित हुई है। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच चल रही है ।
गत मंगलबार को क्रैश अल्केमिस्ट एविएशन का विमान को चांडिल डैम से नोसेन के टीम ने बाहर निकाली

सरायकेला : जिला के सुवर्ण रेखा बहुउद्देशीय परियोजना से बने चांडिल डैम जलाश्य के अंदर बीते मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे चांडिल डैम में गिरी अल्केमिस्ट एविएशन का विमान को आज सोमबार को भारतीय नोसेना की टीम सातवें दिन रात 12 बजे बाहर निकाली.

 सोमबार की सुबह साढ़े दस बजे भारतीय नोसेना की टीम चांडिल डैम के अंदर घुसी. विमान नीमडीह के कोयलागढ़ स्थित प्राचीन कालीन शिव मंदिर (जो अभी जलमग्न है) के पास बनगोड़ा गांव में मिली. 

उक्त स्थान को रविवार को ही टीम ने चिन्हित कर ली है. रविवार को नोसेना की टीम ने एक तीन फीट का मालवा बरामद कर बाहर लाई है. करीब 12 घंटे के अथक प्रयास के बाद भारतीय नोसेना की टीम को सफलता मिली.

ऐसे निकाला गया 40 फिट गहरी पानी के अंदर से विमान

सोमबार को चिन्हित लोकेशन में पहुंच कर नोसेना की टीम विमान वजन से अधिक क्षमतायुक्त लाल (गैस गुब्बारा) को लायेगी. नोसेना की टेक्निकल टीम चांडिल डैम की गहराई में जाकर विमान को चारों ओर से रस्सी से बांध कर गुब्बारे के सहारे 12 घंटा के मशक्कत बाद धीरे धीरे घटना स्थल से करीब 10 से 12 किमी जलाश्य के गहरी पानी से चांडिल डैम नोका बिहार पर्यटक स्थल चांडिल डैम तक लाई.

चांडिल ब्रेकिंग: सोनारी से उड़ान भरने के बाद क्रैश विमान का मलवा नेवी के टीम ने चंडील डैम से ढूंढ निकाला,

चांडिल डैम जलाशय में मंगलवार की घटना ट्रेनी प्लेन क्रेश विमान को पानी के गहराई से बाहर निकला गया। जल्द चांडिल नौका बिहार में उस क्रैश प्लेन लाने की तैयारी में जुटे नेवी के टीम ।छः दिनो के कठिन परिश्रम के बाद इस लापता विमान को निकला जा सका.

इसके लिए पिछले एक सफ्ताह से नेवी और एनआरडीएफ के टीम लगे हुए थे. पहले इस विमान के पायलट और ट्रेनी पायलट का शव निकला गया, काफी मशकत के बाद शव को खोज निकला गया.और आज क्रैश विमान को निकला जा सका.