*स्टेशन रोड पर आरसीसी रोड निर्माण समेत अन्य मांगों को लेकर नगर उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम को सौपा ज्ञापन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा। दिए गए ज्ञापन में स्टेशन रोड पर आरसीसी रोड निर्माण एवं दोनों तरफ नाली का निर्माण तथा सीतामढ़ी से मुख्यालय तक सिटी बस चलाने की मांग किया है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को एक ज्ञापन दिया। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बरगदा हनुमान मंदिर से स्टेशन तक आरसीसी रोड का निर्माण करने एवं दोनों तरफ नाली का निर्माण करने की मांग किया। व्यापारियों ने इसके अलावा सीतामढ़ी से मुख्यालय तक सिटी बस चलाने का भी मांग किया। व्यापारियों ने कहा कि पड़ाव से स्टेशन तक सड़क निर्माण के लिए कई बार पत्रक दिया जा चुका है। जबकि स्टेशन रोड की सड़क पूरी तरह खराब हो गई है जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं । नालियां ना होने से सड़क पर पानी जमा हुआ है। जिससे आवागमन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने बताया कि इसी मार्ग पर दो विद्यालय हैं जहां बच्चे प्रतिदिन विद्यालय जाते हैं । व्यापारियों ने बताया कि सिटी बस न चलने की वजह से लोगों को सीतामढ़ी ज्ञानपुर होकर मुख्यालय जाना पड़ता है। लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। सिटी बस न होने के कारण ऑटो चालक मनमानी किराया वसूलते हैं।
*छह करोड़ का ऋण बकाया, 341 को नोटिस*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। रोजगार करने के नाम पर ऋण लेकर उसकी अदायगी में लापरवाही बरत रहे 341 बकाएदारों को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने नोटिस जारी किया है। इन पर पांच करोड़ 91 लाख 82 हजार रुपये और मार्जिन मनी के नौ लाभार्थियों पर 14 लाख 61 हजार रुपये बकाया है। 31 अगस्त तक बकाए की अदायगी न होने पर आरसी जारी कर इनसे बकाया वसूला जाएगा।अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश वित्तीय एवं विकास निगम की ओर से टर्मलोन-मार्जिन मनी योजनांतर्गत ऋण देने की योजना संचालित की गई थी। इसके तहत डेढ़ से दो दशक पहले से ऋण लिए लोगों की ओर से ऋण की अदायगी नहीं की जा रही है, जबकि ऋण धनराशि बढ़कर करीब छह करोड़ रुपये पहुंच चुकी है।विभाग की ओर से बार-बार अदायगी को लेकर निर्देश जारी करने के बाद भी बकाएदारों की ओर से गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इसे देखते हुए विभाग की ओर से अब सख्ती की तैयारी की गई है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि टर्मलोन योजना के तहत 332 लोगों पर पांच करोड़ 91 लाख 82 हजार रुपये और मार्जिन मनी के नौ लाभार्थियों पर 14 लाख 61 हजार रुपये बकाया है। बताया कि सभी को अनंतिम नोटिस जारी की गई है। 31 अगस्त तक पैसा जमा करने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके पश्चात आरसी जारी कराकर वसूली की जाएगी।अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि टर्मलोन योजना के तहत 332 लोगों पर पांच करोड़ 91 लाख 82 हजार रुपये और मार्जिन मनी के नौ लाभार्थियों पर 14 लाख 61 हजार रुपये बकाया है। बताया कि सभी को अनंतिम नोटिस जारी की गई है। 31 अगस्त तक पैसा जमा करने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके पश्चात आरसी जारी कराकर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
*अब 30 और 31 को होगी परीक्षा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा के तीन दिन बीत गए। अब 30 और 31 अगस्त को केएनपीजी कॉलेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज गोपीगंज, सेवासदन इंटर कॉलेज मोढ़,राम सजीवन इंटर कॉलेज खमरिया और गुलाबधर मिश्रा इंटर कॉलेज गोपीगंज में परीक्षा होगी।
*हर दिन गुजरती हैं 24 से 36 ट्रेनें, 40 मिनट पर गिरता है फाटक*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के पर्यटनस्थल सीतामढ़ी से जोड़ने वाले जंगीगंज-धनतुलसी रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास फ्लाईओवर न होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इस रूट से हर दिन पैसेंजर, एक्सप्रेस और मालगाड़ी मिलाकर कुल 24 से 36 ट्रेनें गुजरती हैं। इस कारण लगभग हर 40 मिनट पर एक बार फाटक गिराया जाता है। इससे फाटक के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग जाती है।माधोसिंह-प्रयागराज रेलखंड पर भदोही जिले में तीन से चार स्टेशन पड़ते हैं। इसमें ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर अधिकतर ट्रेनों का ठहराव होता है। इस रूट से करीब 24 घंटे में लगभग 32 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। इसके अलावा करीब आधा दर्जन मालगाड़ी भी होती हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो हर एक 40 मिनट में एक ट्रेन का परिचालन होता है। लगातार ट्रेनों के आने के कारण बार-बार फाटक भी गिराना होता है। इस कारण आवागमन प्रभावित होता है।जिले का जंगीगंज-धनतुलसी मार्ग बहुत व्यस्त रहता है। यह मार्ग जिले के एक मात्र पर्यटन स्थल सीतामढ़ी को जोड़ता है। हर दिन बड़ी संख्या में इस मार्ग से पर्यटक सीतामढ़ी पहुंचते हैं। फाटक के पास फ्लाईओवर न होने के कारण पर्यटक से लेकर आम लोग भी फाटक गिरने के बाद यहां इंतजार करते नजर आते हैं। कई बार दो से तीन ट्रेनें गुजरती हैं तो लोगों को आधे से एक घंटे तक खड़ा रहना पड़ता है। इससे लोगों का समय तो नुकसान होता ही है। दूसरी तरफ धूप और बारिश से भी झेलनी होती है। यह मार्ग करीब 20 से 22 गांव को जोड़ता है। हर दिन इस गांव के लोग परेशान होते हैं।
*236 शिक्षक होंगे समायोजित, पठन-पाठन होगा बेहतर*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। एक या दो शिक्षकों के भरोसे संचालित विद्यालयों में अब शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। समायोजन के जरिए शिक्षकों की कमी और अधिकता के अनुपात ठीक होगा। शासन से आए निर्देश के बाद समायोजन को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सूची तैयार कर ली गई है। 236 शिक्षकों का समायोजन दूसरे विद्यालयों में किया जाएगा।जिससे शिक्षण कार्य को सुचारू करने को लेकर आ रही समस्या को दूर हो सके। जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें करीब 5200 शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र तैनात हैं। कई साल से समायोजन न होने से 100 से अधिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अनुपात में शिक्षकों की कमी हो गई। जिससे संबंधित विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित होने लगा। परिषदीय विद्यालयों में कहीं अधिक शिक्षकों की तैनाती है, जबकि वहां बच्चे कम हैं। वहीं कहीं बच्चों की अधिकता के बाद भी शिक्षकों की संख्या कम है। जिसको लेकर कुछ माह पूर्व निदेशालय की ओर से समायोजन का निर्देश दिया गया था।


जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है। 16 हेडमास्टर और 220 सहायक अध्यापकों का समायोजन किया जाएगा। एक या दो शिक्षकों के सहारे चलने वाले विद्यालयों में शिक्षकों को भेजा जाएगा।
*आठवीं की मान्यता, इंटर तक चल रही कक्षाएं*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में आठवीं की मान्यता लेकर इंटर तक की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। सालों से चल रहे अटैचमेंट के खेल को शिक्षा विभाग खत्म नहीं कर पा रहा है। शिक्षा सत्र शुरू होने पर ऐसे विद्यालयों पर सख्ती का दावा तो किया जाता है, लेकिन कुछ दिनों बाद सब सामान्य हो जाता है। जिले में 38 राजकीय, 25 वित्तपोषित, 100 से अधिक वित्तविहीन समेत कुल 193 माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट कॉलेज संचालित हैं। जिसमें एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। मान्यता लेने वाले विद्यालयों के अलावा कई ऐसे स्कूल हैं जो बेसिक शिक्षा परिषद से आठवीं तक की मान्यता लिए हैं, लेकिन वहां नौवीं, 11वीं तक के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया जा रहा है। विद्यार्थियों को अच्छे नंबर से पास कराने का हवाला देकर उनका प्रवेश किसी दूसरे विद्यालय में कराते हैं। यह एक, दो नहीं बल्कि 15 से 20 साल से चल रहा है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। अभोली ब्लॉक के दशवतपुर, अभोली बाजार, सुरियावां, चौरी, औराई, कोइरौना समेत अन्य क्षेत्रों में करीब 50 से अधिक ऐसे विद्यालय संचालित हैं जो मान्यता तो आठवीं तक लिए हैं, लेकिन कक्षाएं इंटर तक चला रहे हैं। जिससे बोर्ड परीक्षा के समय छात्र-छात्राओं संग अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूलों में तैनात अप्रिशिक्षित शिक्षक उन्हें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का पाठ्यक्रम पढ़ाते हैं। इससे विद्यार्थी किसी तरह हाईस्कूल व इंटर उत्तीर्ण तो हो जाते हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा की दौड़ में पीछे रह जाते हैं। चिह्नित हो रहे अटैचमेंट वाले स्कूल ज्ञानपुर।


जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि आठवीं की मान्यता लेकर इंटर तक कक्षाएं चलाने वाले विद्यालय चिह्नित किए जा रहे हैं। अभी तक करीब 10 विद्यालय चिह्नित हुए हैं। सभी ब्लॉकों में ऐसे विद्यालयों की सूची बनाई जा रही है। जल्द ही टीम के साथ कार्रवाई की जाएगी।
*दुकानों पर सजा तिरंगा ध्वज और टोपी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारी नगर समेत ग्रामीण अंचलों में तेज हो गई है। शिक्षण संस्थान हों या सरकारी कार्यालय हर तरफ साफ - सफाई संग पेंटिंग का काम चल रहा है। एक दिन पूर्व बच्चे स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास करते नजर आए। हर संस्थान अपने अंदाज में राष्ट्रीय पर्व मनाने को उत्साहित हैं। भदोही शहर, ज्ञानपुर, गोपीगंज, सुरियावां, औराई, उगापुर, जंगीगंज, सीतामढ़ी और मोढ़ समेत हर बाजारों सज गया है।
*20 लाख की आबादी पर एक ईएनटी चिकित्सक, जिला अस्पताल में पद खाली*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में 20 लाख की आबादी पर सिर्फ एक ईएनटी चिकित्सक है। जिला अस्पताल में बीते छह महीनों से नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ का पद खाली चल रहा है। इससे जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है। छह माह माह पूर्व ईएनटी चिकित्सक डॉ. दिप्ती पांडेय की तैनाती जरूर थी, लेकिन वे महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल चली गईं। जिससे जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की समस्या बढ़ गई।जिले की आबादी 20 लाख के करीब है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में हर दिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। जिला अस्पताल में औसतन हर दिन 750 से 800 मरीजों की ओपीडी होती है। वर्तमान में अस्पताल में 17 चिकित्सकों की तैनाती है, लेकिन नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ का पद बीते छह माह से खाली चल रहा है। पूरे जनपद में केवल एक ईएनटी चिकित्सक हैं। जिनकी तैनाती महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल भदोही में हैं। छह माह पूर्व वे जिला अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. दिप्ती पांडेय तैनात थीं, लेकिन बाद में उनका स्थानांतरण भदोही एमबीएस में हो गया। जिसके बाद से ही अस्पताल में ईएनटी चिकित्सक का पद खाली चल रहा है। अस्पताल में हर दिन 08 से 10 मरीज नाक, कान और गला से जुड़े भी पहुंचते हैं, पहले यह संख्या और अधिक थी । लेकिन चिकित्सक न होने की दशा में उन्हें वापस लौटना पड़ता है। केस एक- एक सप्ताह पहले स्नान करते वक्त कान में पानी चला गया था। इससे बहुत तकलीफ था। जिला चिकित्सालय में ईएनटी के डाक्टर को दिखाने आया, लेकिन पता चला भदोही एमबीएस में हैं। फिजिशियन से दवा लिया। अभी आराम है। -अमित राव, ज्ञानपुर। केस दो - क्रिकेट मैच खेलते समय गेंद से कान पर चोंट लग गइ्र। दर्द होने पर जिला चिकित्सालय दवा लेने गया। ईएनटी के डाक्टर स्थानांतरण हो गया है। जिससे लौटना पड़ा। जिला अस्पताल में भी ईएनटी की एक चिकित्सक होना चाहिए।- धीरज गौड़, औराई। जिला अस्पताल में छह माह से पद रिक्त चल रहा है। भदोही एमबीएस में ईएनटी चिकित्सक की तैनाती है। उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। -- डॉ. एसके चक, सीएमओ भदोही।
*जिले में नौ को मनेगी नांग पंचमी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। श्रावण मास का विशेष पर्व नागपंचमी है। आचार्य पंडित दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि इस वर्ष नाग पंचमी का पर्व शुक्रवार नौ अगस्त मनाया जाएगा। श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी बृहस्पतिवार आठ अगस्त को अर्धरात्रि 12.37 मिनट पर लगेगी।
*कोचिंग सेंटरों पर आग से बचाव के इंतजाम न आने-जाने की बेहतर व्यवस्था*



रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। दिल्ली में गत दिनों कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई। जिले में भूमिगत तो नहीं, लेकिन गली-मोहल्लों में सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर सैकड़ों सेंटर संचालित हैं। शिक्षा विभाग में मात्र 14 कोचिंग पंजीकृत हैं जबकि 450 का संचालन हो रहा है।जिले में माध्यमिक, इंटर, स्नातक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए करीब 450 कोचिंग संस्थान संचालित हैं। कॉलेजों के साथ ही महाविद्यालयों में पठन-पाठन बेहतर न होने से छात्र-छात्राएं कोचिंग के सहारे अपना कोर्स पूरा करते हैं। ज्ञानपुर,भदोही ,गोपीगंज, सुरियावां, अभोली समेत अन्य क्षेत्रों में खोले गए कोचिंग सेंटरों पर सुरक्षा मानक का ध्यान नहीं रखा गया है। छात्र संख्या के साथ ही आने-जाने का बेहतर इंतजाम न होने के साथ ही अग्निशमन यंत्र भी नहीं लगाए गए हैं।Street buzz News की टीम ने सोमवार को ज्ञानपुर के पुरानी देहाती, पुरानी बाजार, पटेल नगर, दुर्गागंज रोड में करीब 10 संस्थानों की पड़ताल किया। जिसमें सिर्फ तीन सेंटरों पर ही अग्निशमन यंत्र मिला। सेंटरों पर वेंटिलेशन की हालत भी ठीक नहीं मिली। एक ही कमरे में 30 से 40 की संख्या में विद्यार्थियों को बिठाकर पढ़ाया जा रहा है। गोपीगंज, भदोही समेत अन्य क्षेत्रों में भी कमोबेश यही स्थिति देखने को मिली। ई-लाइब्रेरी को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं ज्ञानपुर। जिले के विभिन्न नगरों में हाईटेक एवं कंप्यूटरीकृत शिक्षा ग्रहण करने के लिए करीब 10 से 12 ई-लाइब्रेरी है। प्रथम, द्वितीय तल पर स्थित इन सेंटरों में एंटी और एग्जिट प्वाइंट के लिए सिर्फ एक ही दरवाजा है। यही नहीं विद्युतीकरण होने के बाद भी केंद्रों पर अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था नहीं है। जिससे कभी शार्टसर्किट से आग लगी तो स्थिति विकट हो सकती है। शिक्षा विभाग का कहना है कि अभी तक ई-लाइब्रेरी को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आई है।


ये हैं कोचिंग संचालन के मानक कोचिंग का छात्र संख्या के आधार पर पंजीयन। कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक प्रशिक्षित व विषय विशेषज्ञ होना चाहिए। छात्रों की संख्या के आधार पर कमरों में बैठने की व्यवस्था। सेंटर में अग्नि सुरक्षा व प्राथमिक चिकित्सा आदि की पर्याप्त व्यवस्था।



छह ब्लॉकों में कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए प्रधानाचार्य को नामित किया गया है। एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। पंजीकरण की संख्या कम है। जांच के बाद सेंटरों को बंद कराया जाएगा। - अंशुमान, डीआईओएस