saraikela

Aug 22 2024, 20:59

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमकी तैयारी को लेकर उपायुक्त ने प्रखंड गम्हरिया का लिया जायजा

सरायकेला : आगामी  28 अगस्त 2024 को  मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कु. लुणायत के द्वारा सामूहिक रूप से फुटबॉल मैदान रापचा, प्रखंड गम्हरिया का निरिक्षण कर जायजा लिया ।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई,  स्टेज निर्माण, हेलीपैड, वाहनों के आवागमन, वाहन पार्किंग आदि के सम्बन्ध बिंदुवार चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

saraikela

Aug 22 2024, 20:57

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमकी तैयारी को लेकर उपायुक्त ने प्रखंड गम्हरिया का लिया जायजा

सरायकेला : आगामी  28 अगस्त 2024 को  मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कु. लुणायत के द्वारा सामूहिक रूप से फुटबॉल मैदान रापचा, प्रखंड गम्हरिया का निरिक्षण कर जायजा लिया ।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई,  स्टेज निर्माण, हेलीपैड, वाहनों के आवागमन, वाहन पार्किंग आदि के सम्बन्ध बिंदुवार चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

saraikela

Aug 22 2024, 11:17

सरायकेला ब्रेकिंग :चांडिल डैम से सोनारी हवाई अड्डा से उड़ान के बाद लापता विमान के एक पायलट का शव बरामद

सरायकेला जिले के चांडिल डैम में पिछले दिनों हुए विमान दुर्घटना में लापता हुए विमान ट्रेनी पायलट का एक शव बरामद हुआ है ।अभी दूसरे शव की तलाश जारी है ।

जानकारी हो कि दो दिन पूर्व जमशेदपुर एयरपोर्ट से एक विमान ने अपने उड़ान भरी थी जिसके बाद चांडिल डैम में क्रैश हो गया था इसके बाद लगातार खोजबीन चल रहा शाहजहां आज एक ट्रेनि पायलट का शव बरामद किया है।

सरायकेला : जमशेदपुर लापता ट्रेनी विमान पर सवार एक पायलट की लाश चांडिल डैम से मिली,दूसरे की तलाश जारी।

ट्रेनी विमान को पता लगाने के लिए नेवी का अभियान जारी हैं,लेकिन चांडिल डैम से एक पायलट का लाश जरूर मिल गयी है, चूकि दो दिन से लाश पानी के अंदर थी इसलिए बॉडी फुल गया और बाहर आ गया।

बताया जा रहा यह शव पायलट सुब्रॉदीप दत्ता का हैं,चांडिल और नीमडीह पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। करीब 40 घंटे बाद यह बॉडी मिली है।....अब लगभग यह तय हो गया है कि चांडिल डैम में ही विमान समां गया होगा और वही दोनों पायलट दब गए है जिसमें से एक की लाश मिली है. 

दूसरे पायलट का पता लगाया जा रहा हैं नेवी का अभियान लगतार जारी है15 सदस्य दल विमान का पता लगा रही है, प्रशासन के लोग भी घटना स्थल पर पहुंची हैं।

saraikela

Aug 21 2024, 19:50

जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने की बड़ी घोषणा, जमशेदपुर पूर्वी से एनडीए प्रत्याशी होंगे सरयू राय


डेस्क: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियां और उम्मीदवारों का चयन करने लगी है. अब एनडीए गठबंधन में सहयोगी जदयू ने घोषणा कर दी है कि जमशेदपुर पूर्वी से पूर्व मंत्री सरयू राय एनडीए के उम्मीदवार होंगे.

बिहार सरकार के मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी अशोक चौधरी ने जमशेदपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कहा कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से सरयू राय एनडीए के उम्मीदवार होंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय जितने वोटों से सरयू राय जीते थे उससे डबल वोटों से जीतने का संकल्प जदयू के कार्यकर्ताओं ने लिया है.

झारखंड जदयू प्रभारी और मंत्री अशोक चौधरी से सवाल जब पूछा गया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में जदयू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि चुनाव एनडीए के बैनर तले लड़ा जाएगा. समय आने पर तय होगा कि चुनाव कितने सीटों पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष आग्रह कर सरयू राय को जदयू में शामिल कराया गया है.

saraikela

Aug 21 2024, 19:46

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ की पहल के बाद सोनारी एयर से लापता हुए विमान की खोज में जुटेगी भारतीय नौसेना


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर सोनारी एयर इंडिया से उड़ान मंगलवार दिन 11 बजे भरने के बाद लापता हुए एयरक्राफ्ट की खोज में भारतीय नौसेना भी सहयोग करेगी। 

इस निमित सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ को पत्र भेजकर नेवी के सहयोग का आग्रह किया था।

जिला प्रशासन के आग्रह पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने सकारात्मक पहल करते हुए, अधिकारियों को तुरंत मदद को कहा। इसके बाद नौसेना ने सक्रियता दिखाई है।

आज रात विशेष विमान से 15 लोगों की टीम, 4 हाइड्रोसेलर्स मशीन व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ रांची पहुंचेगी। रांची से फिर यह टीम चांडिल के लिए रवाना होगी। कल सुबह से नौसेना की पूरी टीम चांडिल डैम में उक्त एयरक्राफ्ट की खोज शुरू करेगी।

विदित होगी कल टाटा सोनारी से उड़ान भरने के कुछ ही देर के बाद एक एयरक्राफ्ट लापता हो गया, जिसमें दो लोग सवार थे। 

स्थानीय स्तर पर काफी खोजबीन के बाद उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि विमान चांडिल डैम में भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है।

saraikela

Aug 21 2024, 19:45

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने समर्थकों से मुलाकात के बाद अलग संगठन खड़ा करने की घोषणा की


सरायकेला : पूर्व सीएम चंपाई सोरेन अब फ्रंट फुट पर राजनीति के मैदान में उतर गए हैं. दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने आज हाता क्षेत्र में समर्थकों से मुलाकात के बाद अलग संगठन खड़ा करने की घोषणा कर दी है.

 उन्होंने ने कहा है कि सात दिन के भीतर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. कल देर रात से सरायकेला स्थित उनके आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था. दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि बहुत जल्द पता चल जाएगा कि वे क्या करने वाले हैं.आज सुबह बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर पहुंचे थे. समर्थकों से बातचीत के बाद चंपाई सोरेन अलग-अलग जगहों पर जाकर समर्थकों से मिल रहे हैं. 

अलग संगठन खड़ा करने की घोषणा के बाद ऑफ द रिकॉर्ड चंपाई सोरेन ने कहा कि सीएम बनने के बाद जिस तरह से अपमानित किया जा रहा था. उसको बयां नहीं किया जा सकता है. चंपाई सोरेन का गुस्सा सीधे तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर था. चंपाई की इस घोषणा से भाजपा में शामिल होने के कयासों पर अब विराम लग गया है. 

हालांकि उन्होंने अभी तक नहीं बताया है कि उनकी पार्टी का क्या नाम होगा.इससे पहले कहा जा रहा था कि बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं के संपर्क में चंपाई सोरेन भी थे. मगर ऐन वक्त पर खेल बिगड़ गया और दिल्ली यात्रा उनकी राजनीतिक नहीं बल्कि निजी हो गई. कहा जा रहा है कि प्रदेश स्तर के कुछ बीजेपी नेताओं ने ही खेल बिगाड़ने का काम किया और चंपाई के बीजेपी में इंट्री से पहले ही इस पर विराम लग गया. 

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी कहते हैं कि पार्टी के नीति एवं सिद्धांत को मानकर पार्टी में आने वाले लोगों के लिए खिड़की दरवाजे खुले हुए हैं ।

saraikela

Aug 21 2024, 19:43

सुख शांति समृद्धि स्वच्छ शिक्षा स्वस्थ अभियान के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन संपन्न, सुखराम हेंब्रम रहें मौजूद


सरायकेला :- जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित रसुनिया पंचायत अंतर्गत सुकसारी सामुदायिक भवन परिसर में सुख शांति समृद्धि स्वच्छ शिक्षा स्वस्थ अभियान के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि को प्राकृतिक पौधे देकर महिला समूह के द्वारा सम्मानित किया गया। 

इसी बीच 35 महिला समूह के बीच रजिस्टर और कलम का वितरण हेम्ब्रम जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रसुनिया पंचायत के मुखिया मंगल मांझी, नारायण गोप, हेम प्रसाद गोप, गुरुपद लौहार, पांडुब गोप, महावीर मांझी, सोहन सिंह सरदार, शंभू कर्मकार, वैधनाथ धीवर, और सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

saraikela

Aug 21 2024, 16:42

झारखंड के सरायकेला खारसावां जिले में लापता एयरक्राफ्ट को ढूंढने में जुटी NDRF की टीम, एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद गायब हुआ विमान

डेस्क: झारखंड के सरायकेला खारसावां जिले में दो सीटर वाले विमान का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुधवार को तलाशी अभियान में शामिल हो गई। दरअसल, यहां के एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान लापता हो गया था। मंगलवार की आधी रात से तलाशी अभियान जारी है। छह सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम आज सुबह से चांडील बांध में तलाशी अभियान में जुटी, लेकिन अभी तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ। सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त मुकेश कुमार लुनायत ने इसकी जानकारी दी। 

विमान के लापता पायलट के बारे में पूछे जाने पर उपायुक्त ने कहा कि यह संबंधित विमानन कंपनी के पास उपलब्ध होगा। विमानन कंपनी अल्केमिस्ट एविएशन से संपर्क करने पर एक अधिकारी ने बताया कि लापता पायलट का नाम सुब्रोदीप है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने विमान का मलबा देखा, तब से क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। इससे पहले पूर्वी सिंहभूम की जिला उपायुक्त अनन्या मित्तल ने कहा कि विमान का आखिरी लोकेशन नीमडीह के पास पाया गया था। 

विज्ञापन

लापता विमान को ढूंढने के लिए सरायकेला खारसावां और पूर्वी सिंहभूम के अधिकारी, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। नीमडीह के अलावा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भी तलाशी अभियान चलाया गया है। बता दें कि विमान मंगलवार की सुबह 11 बजे पायलट और प्रशिक्षु पायलट के साथ जमशेदपुर के सोनारी एयरोड्रोम से उड़ान भरी थी।

saraikela

Aug 21 2024, 13:55

मंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एस्कॉर्ट वाहन के चालक की मौत, पांच जवान घायल


सरायकेला : मंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन (जेएच 22ए- 1084) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एस्कॉर्ट वाहन के चालक की मौत हो गयी है। पांच जवान घायल हैं. घटना मंगलवार की देर रात के करीब दो बजे सरायकेला- टाटा मार्ग पर स्थित मुडिया गांव के पास की है.

घटना उस वक्त हुई, जब जवान मंत्री चंपाई सोरेन को उनके आवास जिलिंगगोडा में छोड़कर पुलिस लाइन लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि मंत्री चंपाई सोरेन के एस्कॉर्ट वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी । इससे वाहन पलट गया। इस हादसे में चालक विनय कुमार वान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है। 

वाहन पलटते ही सभी पुलिसकर्मी सड़क पर ही गिर गए । उनके हथियार भी सड़कों पर बिखर गए. वहीं देर रात होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को पहुंचने में थोड़ी देर हुई, लेकिन जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी थी। 

मृत जवान चाईबासा जिले के भोया गांव का रहने वाला था. दुर्घटना के बाद एंबुलेंस से सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें जमशेदपुर बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है. 

बता दें कि मंगलवार देर रात मंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली से सरायकेला लौटे हैं. वो पहले दिल्ली से कोलकाता पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से सरायकेला के जिलिंगगोला स्थित अपने आवास आए थे ।

saraikela

Aug 21 2024, 13:18

सरायकेला जिला के चांडिल एन एच 33 टाटा रांची हाईवे कांदरबेड़ा समेत कोल्हान में भी भारत बंद का दिखा असर


सरायकेला : अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज भारत बंद' का आह्वान किया है।  

वहीं जमशेदपुर में भी इसका असर काफ़ी देखा गया जहाँ दुकाने बंद रही और झामुमो कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरे, चांडील थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा टाटा- रांची मुख्य मार्ग पर समर्थको ने टायर जलाकर विरोध जताया गया ।

वहीं झारखण्ड में झामुमो, आजसू समेत कई पार्टियां भी बंद का समर्थन किया हैं।

वहीं सरायकेला जिला के चांडिल एन एच 33 टाटा रांची हाईवे कांदरबेड़ा समेत कोल्हान में भी भारत बंद का असर देखने को काफ़ी मिला। समर्थको ने सड़क पर उतरे,और अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ विरोध जताय।