saraikela

Aug 21 2024, 19:45

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने समर्थकों से मुलाकात के बाद अलग संगठन खड़ा करने की घोषणा की


सरायकेला : पूर्व सीएम चंपाई सोरेन अब फ्रंट फुट पर राजनीति के मैदान में उतर गए हैं. दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने आज हाता क्षेत्र में समर्थकों से मुलाकात के बाद अलग संगठन खड़ा करने की घोषणा कर दी है.

 उन्होंने ने कहा है कि सात दिन के भीतर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. कल देर रात से सरायकेला स्थित उनके आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था. दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि बहुत जल्द पता चल जाएगा कि वे क्या करने वाले हैं.आज सुबह बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर पहुंचे थे. समर्थकों से बातचीत के बाद चंपाई सोरेन अलग-अलग जगहों पर जाकर समर्थकों से मिल रहे हैं. 

अलग संगठन खड़ा करने की घोषणा के बाद ऑफ द रिकॉर्ड चंपाई सोरेन ने कहा कि सीएम बनने के बाद जिस तरह से अपमानित किया जा रहा था. उसको बयां नहीं किया जा सकता है. चंपाई सोरेन का गुस्सा सीधे तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर था. चंपाई की इस घोषणा से भाजपा में शामिल होने के कयासों पर अब विराम लग गया है. 

हालांकि उन्होंने अभी तक नहीं बताया है कि उनकी पार्टी का क्या नाम होगा.इससे पहले कहा जा रहा था कि बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं के संपर्क में चंपाई सोरेन भी थे. मगर ऐन वक्त पर खेल बिगड़ गया और दिल्ली यात्रा उनकी राजनीतिक नहीं बल्कि निजी हो गई. कहा जा रहा है कि प्रदेश स्तर के कुछ बीजेपी नेताओं ने ही खेल बिगाड़ने का काम किया और चंपाई के बीजेपी में इंट्री से पहले ही इस पर विराम लग गया. 

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी कहते हैं कि पार्टी के नीति एवं सिद्धांत को मानकर पार्टी में आने वाले लोगों के लिए खिड़की दरवाजे खुले हुए हैं ।

saraikela

Aug 21 2024, 19:43

सुख शांति समृद्धि स्वच्छ शिक्षा स्वस्थ अभियान के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन संपन्न, सुखराम हेंब्रम रहें मौजूद


सरायकेला :- जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित रसुनिया पंचायत अंतर्गत सुकसारी सामुदायिक भवन परिसर में सुख शांति समृद्धि स्वच्छ शिक्षा स्वस्थ अभियान के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि को प्राकृतिक पौधे देकर महिला समूह के द्वारा सम्मानित किया गया। 

इसी बीच 35 महिला समूह के बीच रजिस्टर और कलम का वितरण हेम्ब्रम जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रसुनिया पंचायत के मुखिया मंगल मांझी, नारायण गोप, हेम प्रसाद गोप, गुरुपद लौहार, पांडुब गोप, महावीर मांझी, सोहन सिंह सरदार, शंभू कर्मकार, वैधनाथ धीवर, और सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

saraikela

Aug 21 2024, 16:42

झारखंड के सरायकेला खारसावां जिले में लापता एयरक्राफ्ट को ढूंढने में जुटी NDRF की टीम, एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद गायब हुआ विमान

डेस्क: झारखंड के सरायकेला खारसावां जिले में दो सीटर वाले विमान का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुधवार को तलाशी अभियान में शामिल हो गई। दरअसल, यहां के एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान लापता हो गया था। मंगलवार की आधी रात से तलाशी अभियान जारी है। छह सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम आज सुबह से चांडील बांध में तलाशी अभियान में जुटी, लेकिन अभी तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ। सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त मुकेश कुमार लुनायत ने इसकी जानकारी दी। 

विमान के लापता पायलट के बारे में पूछे जाने पर उपायुक्त ने कहा कि यह संबंधित विमानन कंपनी के पास उपलब्ध होगा। विमानन कंपनी अल्केमिस्ट एविएशन से संपर्क करने पर एक अधिकारी ने बताया कि लापता पायलट का नाम सुब्रोदीप है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने विमान का मलबा देखा, तब से क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। इससे पहले पूर्वी सिंहभूम की जिला उपायुक्त अनन्या मित्तल ने कहा कि विमान का आखिरी लोकेशन नीमडीह के पास पाया गया था। 

विज्ञापन

लापता विमान को ढूंढने के लिए सरायकेला खारसावां और पूर्वी सिंहभूम के अधिकारी, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। नीमडीह के अलावा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भी तलाशी अभियान चलाया गया है। बता दें कि विमान मंगलवार की सुबह 11 बजे पायलट और प्रशिक्षु पायलट के साथ जमशेदपुर के सोनारी एयरोड्रोम से उड़ान भरी थी।

saraikela

Aug 21 2024, 13:55

मंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एस्कॉर्ट वाहन के चालक की मौत, पांच जवान घायल


सरायकेला : मंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन (जेएच 22ए- 1084) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एस्कॉर्ट वाहन के चालक की मौत हो गयी है। पांच जवान घायल हैं. घटना मंगलवार की देर रात के करीब दो बजे सरायकेला- टाटा मार्ग पर स्थित मुडिया गांव के पास की है.

घटना उस वक्त हुई, जब जवान मंत्री चंपाई सोरेन को उनके आवास जिलिंगगोडा में छोड़कर पुलिस लाइन लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि मंत्री चंपाई सोरेन के एस्कॉर्ट वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी । इससे वाहन पलट गया। इस हादसे में चालक विनय कुमार वान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है। 

वाहन पलटते ही सभी पुलिसकर्मी सड़क पर ही गिर गए । उनके हथियार भी सड़कों पर बिखर गए. वहीं देर रात होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को पहुंचने में थोड़ी देर हुई, लेकिन जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी थी। 

मृत जवान चाईबासा जिले के भोया गांव का रहने वाला था. दुर्घटना के बाद एंबुलेंस से सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें जमशेदपुर बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है. 

बता दें कि मंगलवार देर रात मंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली से सरायकेला लौटे हैं. वो पहले दिल्ली से कोलकाता पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से सरायकेला के जिलिंगगोला स्थित अपने आवास आए थे ।

saraikela

Aug 21 2024, 13:18

सरायकेला जिला के चांडिल एन एच 33 टाटा रांची हाईवे कांदरबेड़ा समेत कोल्हान में भी भारत बंद का दिखा असर


सरायकेला : अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज भारत बंद' का आह्वान किया है।  

वहीं जमशेदपुर में भी इसका असर काफ़ी देखा गया जहाँ दुकाने बंद रही और झामुमो कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरे, चांडील थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा टाटा- रांची मुख्य मार्ग पर समर्थको ने टायर जलाकर विरोध जताया गया ।

वहीं झारखण्ड में झामुमो, आजसू समेत कई पार्टियां भी बंद का समर्थन किया हैं।

वहीं सरायकेला जिला के चांडिल एन एच 33 टाटा रांची हाईवे कांदरबेड़ा समेत कोल्हान में भी भारत बंद का असर देखने को काफ़ी मिला। समर्थको ने सड़क पर उतरे,और अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ विरोध जताय।

saraikela

Aug 21 2024, 12:13

लापता एयरक्राफ्ट को चांडिल डैम में गिरने की आशंका,एनडीआरएफ की टीम ने शुरू की तलाशी अभियान


सरायकेला में एक एयरक्राफ्ट के लापता होने की घटना सामने आई है, जिसमें स्थानीय लोगों ने चांडिल डैम में विमान के गिरने की पुष्टि की है। घटना मंगलवार की शाम को हुई, जब विमान सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद लापता हो गया था।

स्थानीय पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें चांडिल डैम और आसपास के क्षेत्रों में विमान की तलाश में जुटी हुई हैं। सूत्रों के अनुसार, विमान के गिरने का स्थान कोयलागढ़, बिरडीह, गोपालपुर क्षेत्र के पास डैम के जलाश्य में मिला है।

स्थानीय लोगों ने विमान को गिरते देखने की जानकारी दी है, और मैगनेट के सहारे विमान को पानी में खोज लिया गया है। एक पायलट का जूता भी पानी में मिला है, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

प्रशासन इस क्षेत्र में विमान की खोज में लग गया है, और एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम पर पहुंच गई है। घटना की जांच जारी है, और अधिकारी विमान के लापता होने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

saraikela

Aug 20 2024, 19:42

सरायकेला : सोनारी से उड़ा ट्रेनिंग विमान नीमडीह थाना क्षेत्र के हेसालोंग दयापुर के आसपास बताया जा रहा हे दुर्घटना होने की बात


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला अल्केमिस्ट जीवी एविएशन का ट्रेनिंग विमान वीटी जुलियट (वीटी ताज) दोपहर से चर्चा का विषय बना रहा पटमदा थाना क्षेत्र के जेरका एब बारूडीह के आमदा पहाड़ी इलाके में पहाड़ से टकराकर क्रेश हो गया है। 

घटनास्थल को बारूबेड़ा, बाटालुका कहा जाता है। विमान पर एक पायलट और एक ट्रेनिंग लेने वाला पायलट सवार थे। इस विमान ने दोपहर करीब एक बजे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के लगभग 15 मिनट बाद ही इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से संपर्क टूट गया।

 सरायकेला खरसावां और जमशेदपुर प्रशासन विमान को खोजता रहा। ग्रामीण में फोन पर सूचना दी कि यह विमान उक्त स्थान पर क्रश कर गया है प्रशासन और पुलिस के लोग घटनास्थल पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान में बैठे लोगों की क्या स्थिति है यह अभी सामने नहीं आया है।

 अल्केमिस्ट एविएशन के मालिक जमशेदपुर निवासी मृणाल पाल बताए जाते हैं। इन्होंने अल्केमिस्ट एविएशन कंपनी को खरीदा था। अंतिम समाचार मिलने तक विमान का कोई पता नहीं चल पाया है।

उक्त घटना स्थल सेकोडो ग्रामीण जंगल की बिहोडो में खोज करने लगा एक तरफ प्रशासन दूसरी ओर ग्रामीणों का भीड़ दिनभर रहा। सूत्र के अनुसार निमडीह थाना क्षेत्र हेसालोंग ओर दयापुर के आस पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने की सूचना सामने आए ।

सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के बने चांडिल डेम जलाश्य क्षेत्र में पानी पानी भरा हुआ हे। जिसके कारण ग्रामीणों को लोकेशन का पाता नही चला ।एयर कंट्रोलर द्वारा अबतक कोई पता नहीं चला ।

saraikela

Aug 20 2024, 19:03

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना"पर साइबर अपराधियों कि नज़र, आ रहे हैं कॉल, किया गया अपील किसी के साथ नहीं करें ओटीपी शेयर


सरायकेला : झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहें हैं,जो पूरी तरह से फर्जी है। 

इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन - बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर OTP या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करने वाले के साथ साझा कदापि नहीं करें।

झारखण्ड सरकार इस योजना को लेकर किसी तरह का कॉल नहीं कर रही है। अतः आप सभी सतर्क रहें और ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें।

तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है। कई लोग मैसेज या कॉल (Bank Fake Call ) करके फ्रॉड कर रहे हैं। SMS, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं, इसलिए आप सभी से आग्रह है सावधान रहें।

झारखण्ड पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सतर्क हैं। किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए फर्जी कॉलर को चिन्हित करने का कार्य करें । 

साथ ही आप सभी से अनुरोध है कि अपने आस पास के/परिचितों/रिश्तेदारों तक भी यह जानकारी ज़रूर साझा करें।

saraikela

Aug 20 2024, 18:58

सरायकेला : उप विकास आयुक्त एवं जिला परिषद अध्यक्ष की उपस्थिति में DLCC (जिला स्तरीय बैंकर्स समिति) की बैठक सम्पन्न

सरायकेला:- समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार एवं जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा की उपस्थिति में डीएलसीसी (जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी) की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रुप से जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, DDM नबार्ड श्रीमती जसमिका बास्के ,GMDIC श्री रविशंकर प्रसाद, LDM श्री वरुण चौधरी तथा सभी बैंको के बैंक मैनेजर एवं डिस्ट्रिक्ट कोडीनेटर उपस्थित रहें।

इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा इस दौरान सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन को लेकर बिंदुवार गहन समीक्षा की गई। बैठक में नाबार्ड, साख जमा अनुपात, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण, गृह निर्माण ऋण, मुर्गीपालन, मत्स्य पालन, गव्य विकास, कृषि यांत्रिकीकरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सर्जन योजना, केसीसी, मुद्रा ऋण के तहत बैंकों को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया।

 उप विकास आयुक्त द्वारा नबार्ड के तहत शॉर्ट टर्म कृषि, डेयरी, नेशनल लाइवस्टाॅक मिशन, स्टैंड अप इंडिया के तहत विभिन्न बैंकों के माध्यम से किसानों को ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 

बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा नें KCC योजना से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर चर्चा करते हुए लोगो के साथ सहयोगात्मक भाव रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगो को बेहतर बैंकिंग सेवाए प्रदान हो, लोग विश्वास के साथ बैंक शाखाओ मे जाए इस ओर कार्य करें तथा किसी भी परिस्थिति मे अनावश्यक आवेदन रिजेक्ट कर लोगो को परेशान ना किया जाए यह सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित कर सभी योग्य लाभुकों को ससमय ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। उन्होने कहा कि रोजगार-स्वरोजगार की दिशा मे आगे आकर आवेदन करने वाले लाभुकों के आवेदन पर संवेदनशील होकर विचार करें, नियमानुसार लोगो को अधिक से अधिक लोन प्रदान करें ताकि रोजगार-स्वरोजगार की दिशा मे लोग आगे कदम बधाई तथा अन्य लोगो को भी प्रेरित करें। बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त नें कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कार्य योजना के तहत लंबित कार्यों को पूर्ण करने, किसी भी परिस्थिति में बिना किसी गंभीर कारण अनावश्यक आवेदन रिजेक्ट ना करने तथा बैंक में आए लोगो से सहयोगात्मक व्यवहार कर विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए।

saraikela

Aug 20 2024, 16:48

सरायकेला ब्रेकिंग : राजखरसावां- चाईबासा रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी; बड़ा हादसा टला; रेल प्रशासन जुटा रेस्क्यू में


चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां- चाईबासा रेलखंड के अप लाईन पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। 

वहीं सुचना मिलते ही, रेल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जाँच मे जुटी,साथ ही बेपटरी हुए मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है।

 वहीं घटना किन कारणों से हुई मामले की जाँच हर बिंदु की जा रही हैं।