झारखंड के सरायकेला खारसावां जिले में लापता एयरक्राफ्ट को ढूंढने में जुटी NDRF की टीम, एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद गायब हुआ विमान

डेस्क: झारखंड के सरायकेला खारसावां जिले में दो सीटर वाले विमान का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुधवार को तलाशी अभियान में शामिल हो गई। दरअसल, यहां के एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान लापता हो गया था। मंगलवार की आधी रात से तलाशी अभियान जारी है। छह सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम आज सुबह से चांडील बांध में तलाशी अभियान में जुटी, लेकिन अभी तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ। सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त मुकेश कुमार लुनायत ने इसकी जानकारी दी। 

विमान के लापता पायलट के बारे में पूछे जाने पर उपायुक्त ने कहा कि यह संबंधित विमानन कंपनी के पास उपलब्ध होगा। विमानन कंपनी अल्केमिस्ट एविएशन से संपर्क करने पर एक अधिकारी ने बताया कि लापता पायलट का नाम सुब्रोदीप है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने विमान का मलबा देखा, तब से क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। इससे पहले पूर्वी सिंहभूम की जिला उपायुक्त अनन्या मित्तल ने कहा कि विमान का आखिरी लोकेशन नीमडीह के पास पाया गया था। 

विज्ञापन

लापता विमान को ढूंढने के लिए सरायकेला खारसावां और पूर्वी सिंहभूम के अधिकारी, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। नीमडीह के अलावा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भी तलाशी अभियान चलाया गया है। बता दें कि विमान मंगलवार की सुबह 11 बजे पायलट और प्रशिक्षु पायलट के साथ जमशेदपुर के सोनारी एयरोड्रोम से उड़ान भरी थी।

मंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एस्कॉर्ट वाहन के चालक की मौत, पांच जवान घायल


सरायकेला : मंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन (जेएच 22ए- 1084) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एस्कॉर्ट वाहन के चालक की मौत हो गयी है। पांच जवान घायल हैं. घटना मंगलवार की देर रात के करीब दो बजे सरायकेला- टाटा मार्ग पर स्थित मुडिया गांव के पास की है.

घटना उस वक्त हुई, जब जवान मंत्री चंपाई सोरेन को उनके आवास जिलिंगगोडा में छोड़कर पुलिस लाइन लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि मंत्री चंपाई सोरेन के एस्कॉर्ट वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी । इससे वाहन पलट गया। इस हादसे में चालक विनय कुमार वान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है। 

वाहन पलटते ही सभी पुलिसकर्मी सड़क पर ही गिर गए । उनके हथियार भी सड़कों पर बिखर गए. वहीं देर रात होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को पहुंचने में थोड़ी देर हुई, लेकिन जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी थी। 

मृत जवान चाईबासा जिले के भोया गांव का रहने वाला था. दुर्घटना के बाद एंबुलेंस से सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें जमशेदपुर बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है. 

बता दें कि मंगलवार देर रात मंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली से सरायकेला लौटे हैं. वो पहले दिल्ली से कोलकाता पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से सरायकेला के जिलिंगगोला स्थित अपने आवास आए थे ।

सरायकेला जिला के चांडिल एन एच 33 टाटा रांची हाईवे कांदरबेड़ा समेत कोल्हान में भी भारत बंद का दिखा असर


सरायकेला : अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज भारत बंद' का आह्वान किया है।  

वहीं जमशेदपुर में भी इसका असर काफ़ी देखा गया जहाँ दुकाने बंद रही और झामुमो कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरे, चांडील थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा टाटा- रांची मुख्य मार्ग पर समर्थको ने टायर जलाकर विरोध जताया गया ।

वहीं झारखण्ड में झामुमो, आजसू समेत कई पार्टियां भी बंद का समर्थन किया हैं।

वहीं सरायकेला जिला के चांडिल एन एच 33 टाटा रांची हाईवे कांदरबेड़ा समेत कोल्हान में भी भारत बंद का असर देखने को काफ़ी मिला। समर्थको ने सड़क पर उतरे,और अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ विरोध जताय।

लापता एयरक्राफ्ट को चांडिल डैम में गिरने की आशंका,एनडीआरएफ की टीम ने शुरू की तलाशी अभियान


सरायकेला में एक एयरक्राफ्ट के लापता होने की घटना सामने आई है, जिसमें स्थानीय लोगों ने चांडिल डैम में विमान के गिरने की पुष्टि की है। घटना मंगलवार की शाम को हुई, जब विमान सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद लापता हो गया था।

स्थानीय पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें चांडिल डैम और आसपास के क्षेत्रों में विमान की तलाश में जुटी हुई हैं। सूत्रों के अनुसार, विमान के गिरने का स्थान कोयलागढ़, बिरडीह, गोपालपुर क्षेत्र के पास डैम के जलाश्य में मिला है।

स्थानीय लोगों ने विमान को गिरते देखने की जानकारी दी है, और मैगनेट के सहारे विमान को पानी में खोज लिया गया है। एक पायलट का जूता भी पानी में मिला है, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

प्रशासन इस क्षेत्र में विमान की खोज में लग गया है, और एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम पर पहुंच गई है। घटना की जांच जारी है, और अधिकारी विमान के लापता होने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

सरायकेला : सोनारी से उड़ा ट्रेनिंग विमान नीमडीह थाना क्षेत्र के हेसालोंग दयापुर के आसपास बताया जा रहा हे दुर्घटना होने की बात


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला अल्केमिस्ट जीवी एविएशन का ट्रेनिंग विमान वीटी जुलियट (वीटी ताज) दोपहर से चर्चा का विषय बना रहा पटमदा थाना क्षेत्र के जेरका एब बारूडीह के आमदा पहाड़ी इलाके में पहाड़ से टकराकर क्रेश हो गया है। 

घटनास्थल को बारूबेड़ा, बाटालुका कहा जाता है। विमान पर एक पायलट और एक ट्रेनिंग लेने वाला पायलट सवार थे। इस विमान ने दोपहर करीब एक बजे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के लगभग 15 मिनट बाद ही इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से संपर्क टूट गया।

 सरायकेला खरसावां और जमशेदपुर प्रशासन विमान को खोजता रहा। ग्रामीण में फोन पर सूचना दी कि यह विमान उक्त स्थान पर क्रश कर गया है प्रशासन और पुलिस के लोग घटनास्थल पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान में बैठे लोगों की क्या स्थिति है यह अभी सामने नहीं आया है।

 अल्केमिस्ट एविएशन के मालिक जमशेदपुर निवासी मृणाल पाल बताए जाते हैं। इन्होंने अल्केमिस्ट एविएशन कंपनी को खरीदा था। अंतिम समाचार मिलने तक विमान का कोई पता नहीं चल पाया है।

उक्त घटना स्थल सेकोडो ग्रामीण जंगल की बिहोडो में खोज करने लगा एक तरफ प्रशासन दूसरी ओर ग्रामीणों का भीड़ दिनभर रहा। सूत्र के अनुसार निमडीह थाना क्षेत्र हेसालोंग ओर दयापुर के आस पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने की सूचना सामने आए ।

सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के बने चांडिल डेम जलाश्य क्षेत्र में पानी पानी भरा हुआ हे। जिसके कारण ग्रामीणों को लोकेशन का पाता नही चला ।एयर कंट्रोलर द्वारा अबतक कोई पता नहीं चला ।

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना"पर साइबर अपराधियों कि नज़र, आ रहे हैं कॉल, किया गया अपील किसी के साथ नहीं करें ओटीपी शेयर


सरायकेला : झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहें हैं,जो पूरी तरह से फर्जी है। 

इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन - बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर OTP या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करने वाले के साथ साझा कदापि नहीं करें।

झारखण्ड सरकार इस योजना को लेकर किसी तरह का कॉल नहीं कर रही है। अतः आप सभी सतर्क रहें और ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें।

तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है। कई लोग मैसेज या कॉल (Bank Fake Call ) करके फ्रॉड कर रहे हैं। SMS, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं, इसलिए आप सभी से आग्रह है सावधान रहें।

झारखण्ड पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सतर्क हैं। किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए फर्जी कॉलर को चिन्हित करने का कार्य करें । 

साथ ही आप सभी से अनुरोध है कि अपने आस पास के/परिचितों/रिश्तेदारों तक भी यह जानकारी ज़रूर साझा करें।

सरायकेला : उप विकास आयुक्त एवं जिला परिषद अध्यक्ष की उपस्थिति में DLCC (जिला स्तरीय बैंकर्स समिति) की बैठक सम्पन्न

सरायकेला:- समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार एवं जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा की उपस्थिति में डीएलसीसी (जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी) की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रुप से जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, DDM नबार्ड श्रीमती जसमिका बास्के ,GMDIC श्री रविशंकर प्रसाद, LDM श्री वरुण चौधरी तथा सभी बैंको के बैंक मैनेजर एवं डिस्ट्रिक्ट कोडीनेटर उपस्थित रहें।

इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा इस दौरान सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन को लेकर बिंदुवार गहन समीक्षा की गई। बैठक में नाबार्ड, साख जमा अनुपात, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण, गृह निर्माण ऋण, मुर्गीपालन, मत्स्य पालन, गव्य विकास, कृषि यांत्रिकीकरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सर्जन योजना, केसीसी, मुद्रा ऋण के तहत बैंकों को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया।

 उप विकास आयुक्त द्वारा नबार्ड के तहत शॉर्ट टर्म कृषि, डेयरी, नेशनल लाइवस्टाॅक मिशन, स्टैंड अप इंडिया के तहत विभिन्न बैंकों के माध्यम से किसानों को ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 

बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा नें KCC योजना से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर चर्चा करते हुए लोगो के साथ सहयोगात्मक भाव रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगो को बेहतर बैंकिंग सेवाए प्रदान हो, लोग विश्वास के साथ बैंक शाखाओ मे जाए इस ओर कार्य करें तथा किसी भी परिस्थिति मे अनावश्यक आवेदन रिजेक्ट कर लोगो को परेशान ना किया जाए यह सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित कर सभी योग्य लाभुकों को ससमय ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। उन्होने कहा कि रोजगार-स्वरोजगार की दिशा मे आगे आकर आवेदन करने वाले लाभुकों के आवेदन पर संवेदनशील होकर विचार करें, नियमानुसार लोगो को अधिक से अधिक लोन प्रदान करें ताकि रोजगार-स्वरोजगार की दिशा मे लोग आगे कदम बधाई तथा अन्य लोगो को भी प्रेरित करें। बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त नें कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कार्य योजना के तहत लंबित कार्यों को पूर्ण करने, किसी भी परिस्थिति में बिना किसी गंभीर कारण अनावश्यक आवेदन रिजेक्ट ना करने तथा बैंक में आए लोगो से सहयोगात्मक व्यवहार कर विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए।

सरायकेला ब्रेकिंग : राजखरसावां- चाईबासा रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी; बड़ा हादसा टला; रेल प्रशासन जुटा रेस्क्यू में


चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां- चाईबासा रेलखंड के अप लाईन पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। 

वहीं सुचना मिलते ही, रेल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जाँच मे जुटी,साथ ही बेपटरी हुए मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है।

 वहीं घटना किन कारणों से हुई मामले की जाँच हर बिंदु की जा रही हैं।

सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान अचानक लापता,तलाश जारी, क्रेश होने की संभावना

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान अचानक लापता हो गया है.

 उस पर दो पायलट सवार है जिस में एक ट्रेनी पायलट है. उसकी तलाश चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग विमान दोपहर करीब एक बजे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा. उस पर ट्रेनिंग देने वाले पायलट और एक ट्रेनिंग लेने वाला पायलट सवार थे. उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद ही उससे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क कट गया.

 इसके बाद से अब तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. ट्रेनी विमान का पता लगाया जा रहा है. सरायकेला खरसावां और जमशेदपुर का प्रशासन लगातार उसकी तलाश कर रहा है ।

बोड़ाम थाना क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के पूर्वी सिंहभूम जिले के मिर्जाडीह जेरका आमदा पहाड़ी क्षेत्र ने टू स्टिर पेलेन क्रैश घटना की सूचना मिला जहा गिरा उस क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता।

इस संबध में कोई पदाधिकारी की अबतक बयान पुष्टि नहीं किया गया ।सेंचुरी के लोग जंगल में खोजबीन करने पहुंचे ।घटना दो बजे आसपास बताया जा रहा ।जोरदार आवाज के साथ जा गिरा।

पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य में हाथियो की आतंक से जन जीवन अस्त-व्यस्त,


सरायकेला : चांडिल वन क्षेत्र के अधीन कुकड़ू प्रखण्ड अन्तर्गत बाकारकुड़ी गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार पंचानन सिंह मुंडा के दुकान तोड़ कर रखे सामग्री जेसे चाना ,दाल एब 

चीनी को क्षति पहुंचाए। घर को निशाना बनाने वाला ट्रास्कर हाथी क्षेत्र में पहुंच चुका है,और वन कर्मियों के हड़ताल में जाने से क्षेत्र में इसका सीधा असर पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है की चांडिल वन क्षेत्र के वनरक्षी वनपाल हड़ताल का सबसे ज्यादा असर हाथी प्रभावित क्षेत्रों में पड़ने लगा , सरकार और उच्च अधिकारियों को इस विषय के गंभीरता को समझना चाहिए और जल्द ही इस मामले को निपटाना होगा। बिना वनरक्षी के वन क्षेत्र दिशा विहीन हो गया है , हाथी मनमाने रूप में क्षति पहुं चा रहे और पीड़ित आवेदन भी नही भर पायेगा। जिसका असर आम नागरिक के ऊपर।पद रहा हे।

खूंटी वन प्रमंडल के तमाड़ वन क्षेत्र के हेसाडीह क्षेत्र में 25+ हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है और क्षेत्र में लगातार क्षति भी पहुंचा रहा है,क्षेत्र के लोगो को अब जान हानि का डर सताने लगा है।शाम ढलने के बाद ये क्षेत्र मौत के साए में जी रहा है, 2023 का हाथी द्वारा क्षतिपूर्ति का मुआवजा अभी तक नहीं मिला और इस बार हो रहे क्षति से किसान कापी नाराजगी देखा गया है। 

वनरक्षी के हड़ताल में चले जाने के कारण अब लोगो का सुध लेने वाला भी कोई नही रहा ।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत कोटशिला रेंज के अर्शा, गजरायडी में हाथी, उपरजारी मौजा में हाथी - 02, बलरामपुर रेंज के बाराचतरामा और झारखंड सीमाबत्ती में हाथी - 05, झालदा रेंज के खमर मौजा में हाथी - 02 माथा के शोंकुपी मौजा में हाथी रेंज - 12-13 और धस्का मौजा में हाथी - 04, बाघमुंडी रेंज में कालीमाटी और झारखंड सीमा में हाथी - 09 स्थानीय ग्रामीणों को जंगल में जाने से प्रतिबंधित किया गया है। सभी लोग सावधान रहें ,पश्चिम बंगाल पुरुलिया वन प्रमंडल। 

 तमाड़ रेंज के माइनोडीह गांव के किसान मदन यादव का खेत को हाथियों ने पूरी तरह नष्ट कर दिया , आज भी हाथियों का झुंड हेसाडीह के जंगल में ही मोजूद है, ग्रामीण सावधान रहें।

एक हाथी ने कुचल कर एक व्यक्ति की ली जान

 आज सुबह ट्रास्कर हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला घटना पश्चिम बंगाल के झारग्राम अंधारिशोल गांव के निवासी 45 वर्षीय खगेन पातर आज सुबह प्रतिदिन के तरह सोच में जाने के दौरान ट्रास्कर हाथी के सीधे आमने सामने होने से उठाकर कुचल डाला घटना स्थल पर मौत हो गया ।

वन विभाग द्वारा आज की करवाई जारी रखा ।