Nalanda

Aug 14 2024, 09:56

कार्य में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों पर सख्त हुआ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, 400 सीओ समेत 37 जिलों के इन पदाधिकारियों को शोकॉज नोटिस

डेस्क : बिहार का राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कार्य में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ सख्ती शुरु कर दिया है। विभाग ने योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं करने वाले सीओ समेत संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जमीन से संबंधित दस्तावेज और अभिलेख की ऑनलाइन कॉपी मुहैया कराने को लेकर डिजिटल हस्ताक्षर करने में लापरवाही बतरने वाले 400 सीओ और 37 जिलों के जिला अभिलेखागार पदाधिकारी को विभाग ने शोकॉज किया गया है। इन्हें 15 दिनों में इसका कारण बताने का निर्देश दिया गया है।

हाल ही विभागीय मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद सचिव जय सिंह के स्तर से इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है। 

गौरतलब है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन से संबंधित दस्तावेज या अभिलेखों की स्कैन कॉपी ऑनलाइन मुहैया कराने की योजना शुरू कर रखी है। दस्तावेजों की श्रेणी के आधार पर जिला अभिलेखागार पदाधिकारी और सीओ (अंचलाधिकारी) का डिजिटल हस्ताक्षर अनिवार्य है, तभी यह दस्तावेज वैध माना जाता है। मगर इसमें लापरवाही बरतने के मामले उजागर हुए हैं। 

विभागीय समीक्षा में यह बात सामने आई कि जमीन दस्तावेजों की ऑनलाइन कॉपी जारी करने से संबंधित अब तक 14 हजार 495 आवेदन आए हैं। इनमें 4 हजार 888 आवेदन डिजिटल हस्ताक्षर करके सीओ और संबंधित जिला अभिलेखागार पदाधिकारी ने जारी किए। मगर 9 हजार 408 मामले ऐसे हैं, जो 90 दिनों यानी 3 महीने से अधिक समय से लंबित पड़े हैं। इसके मद्देनजर सभी संबंधित पदाधिकारियों से कारण पूछा गया है। ऑनलाइन दस्तावेज जारी करने वाली इस योजना में सीओ समेत संबंधित पदाधिकारी के पास आवेदनों को रद्द करने का अधिकार नहीं होता है।

इस कारण इनके पास ये सभी आवेदन लंबित दिख रहे हैं। पदाधिकारियों को नियमानुसार, दो से तीन दिन में इन्हें जारी कर देना होता है।

Nalanda

Aug 14 2024, 09:53

स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान के आसपास सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम, 98 मजिस्ट्रेट और एक हजार जवान रहेंगे तैनात

डेस्क : कल गुरुवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किए गए है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान के आसपास 98 मजिस्ट्रेट और एक हजार जवान तैनात रहेंगे। आम जनता का प्रवेश गेट संख्या 4,5, 6 और 7 से होगा। इसस बाबत परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास मंगलवार को किया गया।

सुबह आठ बजे पूर्वाभ्यास शुरू हुआ। शहीद-ए- करगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण करने के बाद आयुक्त कुमार रवि ने परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। कुल 20 टुकड़ियां भाग ले रही हैं। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा है कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सजग और तत्पर रहेंगे। मौके पर डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा उपस्थित थे।

पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टर एवं सब-सेक्टर में बांटा गया है। इसमें अपर जिला दंडाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को वरीय प्रभार में रखा गया है। गांधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था के लिए कुल 60 विभिन्न स्थानों पर 98 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। 4 सेक्टर दंडाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल 15 अगस्त को सुबह 6 बजे प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाएंगे। तब तक मुस्तैद रहेंगे जब तक भीड़ चली न जाए।

जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि लगभग साठ हज़ार वर्ग फीट में दर्शक दीर्घा के ऊपर शेड का निर्माण हो रहा है। इससे दर्शकों को बदलते मौसम में गर्मी तथा बरसात से राहत मिलेगी। गांधी मैदान में 13 झांकियां दिखाई जाएगी। वहीं ऊंची इमारतों के ऊपर भी जवान तैनात रहेंगे। सादे लिवास में भी रहेंगे।

Nalanda

Aug 13 2024, 15:25

मोबाइल का EMI भरने और नशे की लत ने बनाया हत्यारा : जानें छात्र दीपक की हत्या का राज

नालंदा : जिले में छात्र की पीट- पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतक का लॉकेट और मोबाइल भी बरामद हुआ है।

एसपी अशोक मिश्रा के आदेश पर बिंद पुलिस ने गांव के सीसीटीवी कैमरे और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में मृतक की मां से बात की तो जांच में पता चला कि दीपक का हत्यारा उसका चचेरा भाई रौशन है। 

आरोपी EMI से मोबाइल खरीदा था जिसका ईएमआई भरने के लिए चचेरे भाई ने गांव के एक अन्य दोस्त कुंदन कुमार के सहयोग से मृतक दीपक के गले का चेन व मोबाइल लूटने का प्लान बनाया उसके बाद दोनों मिलकर दीपक को रात में शौच करने के बहाने बुलाया। उसके बाद नशे में धुत होकर नौरंगा गांव से 500 मीटर दूर पूरब प्राथमिक विद्यालय नौरंगा के दक्षिण ईंट भट्ठा शव के पास गला दबाकर हत्या किया फ़िर गले में कलम के नोक से गोदा और फरार हो गया।

सदर डीएसपी नूरुल हक़ ने बताया कि मृतक के ग़ायब मोबाइल के ज़रिए पूछताछ के लिए हिरासत में 19 वर्षीय रौशन कुमार और कुंदन कुमार के पास से बरामद हुआ है। आरोपी 19 वर्षीय रौशन और कुंदन पूर्व में छोटी मोटी चोरी की घटना को भी अंजाम दे चुका है। दोनों में घटना में संलिप्तता स्वीकार की है।  

हत्या के बाद मृतक दीपक कुमार का सोने की लॉकेट और मोबाइल आपस में बांट लिया था। 

बता दें 9 अगस्त की अहले सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने 9वीं के छात्र का शव गांव के ईंट भट्ठा के पास देखा था। उसके बाद मृतक की पहचान नौरंगा गांव निवासी रुपेश केवट का 16 वर्षीय पुत्र दीपक केवट के तौर पर किया गया था। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप कार्रवाई शुरू कर दी थी। जिसके चौथे दिन हत्या का खुलासा हुआ और आरोपी दोनों दोस्त एवं दीपक का मोबाइल और लॉकेट बरामद कर लिया है।

नालंदा से राज

Nalanda

Aug 13 2024, 13:52

नालंदा में पंखे से लटकर युवक ने की आत्महत्या, 3 माह पहले हुई थी शादी

नालंदा : जिले के हरनौत थाना क्षेत्र मीरदाहाचक गांव में एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मीरदाहाचक गांव के सुनील चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई। तीन महीने पूर्व उसकी शादी हुई थी। 

पड़ोसी बलराम पासवान ने बताया कि मृतक युवक के घर के पास एक मोटरसाइकिल लगा हुआ था। सुबह में मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा तो अंदर से दरवाजा लगा हुआ था। काफी देर तक आवाज लगाने पर अंदर से कुछ आवाज नहीं आया उसके बाद पड़ोसी ने छत के सहारे घर में घुसा तो देखा कि सीलिंग फैन में युवक लटका हुआ है। 

कुछ दिन पहले हु पत्नी मायके चली गई थी। घर में युवक अकेला था। घटना के बाद गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना स्थानीय हरनौत थाना पुलिस को दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है।

नालंदा से राज

Nalanda

Aug 13 2024, 11:38

एलन मस्क ने लिया डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू, अपने ऊपर हुए हमले से लेकर पुतिन-किम से रिश्ते तक का किया जिक्र*
#donald_trump_interview_elon_musk अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क साथ नजर आए। मंगलवार को टेस्ला सीईओ ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने मौजूदा वैश्विक हालात, राष्ट्रपति चुनाव समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। साथ ही उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के साथ अपने रिश्तों का भी जिक्र भी किया। *बाइडन के चुनावी दौड़ से बाहर होने को कहा तख्तापलट* अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस चुनावी दौड़ में रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस मैदान में हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लगातार अपना समर्थन पूर्व राष्ट्रपति को दे रहे हैं। इस बीच, ट्रंप ने एलन मस्क के साथ एक्स पर एक इंटरव्यू किया। इस बातचीत में ट्रंप ने अपने विरोधी डेमोक्रेट्स पर हमला बोला। साथ ही कहा कि जो बाइडन को राष्ट्रपति की रेस से जबरन 'तख्तापलट' कर निकाला गया। उन्होंने कहा, 'मैंने बहस में बाइडन को इतनी बुरी तरह हराया कि उन्हें दौड़ से बाहर कर दिया गया। वह अब तक की सबसे शानदार बहस रही है। बाइडन को बाहर निकाला गया। यह एक तख्तापलट था।' *खुद पर हुए हमला का किया जिक्र* इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने पिछले महीने हत्या के प्रयास को भी दोहराया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। उन्होंने कहा, 'यह एक हार्ड हिट था। मुझे लगता है कि आप कहेंगे कि यह अवास्तविक था, लेकिन ऐसा नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मुझे तुरंत पता चल गया था कि यह एक गोली है। मेरे कान पर गोली लगी थी। उन लोगों के लिए जो भगवान में विश्वास नहीं करते, मुझे लगता है कि हम सभी को इसके बारे में सोचना शुरू करना होगा।' *रूस, चीन और उत्तर कोरिया की तारीफ* डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान रूस, चीन और उत्तर कोरिया की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन तीनों देशों ने अपने काम को बखूबी कर रहे हैं और अमेरिका को इनका सामना करने के लिए एक मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत है। उन्होंने कहा, "व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग और किम जोंग-उन, जिन्हें कई बार तानाशाह कहा जाता है, अपने देश से प्यार करते हैं, लेकिन यह दूसरी तरह का प्यार है। *बाइडन को बताया ‘स्लीपी’* इसी मुद्दे पर बातचीत के दौरान ट्रंप ने बाइडन को स्लीपी जो (सोता हुआ जो) बुलाया और कहा कि उनकी वजह से ही रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "मेरी पुतिन से अच्छी बनती थी और वह मेरा सम्मान करते थे। हम यूक्रेन की बात करते थे। यूक्रेन उनकी आंखों का तारा था। लेकिन मैंने उनसे कहा था कि उसके बारे में सोचना भी नहीं।" *आज अमेरिका की कोई नहीं सुनता-ट्रंप* ट्रंप ने कहा कि आज से चार साल पहले जब वह राष्ट्रपति थे तो अमेरिका की दुनिया इज्जत करती थी। रूसी राष्ट्रपति पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग उन अमेरिका की बात सुनते थे। लेकिन आज अमेरिका की नहीं सुनी जाती।

Nalanda

Aug 04 2024, 13:36

नालंदा में मानसून लोकाईन नदी का जलस्तर बढ़ने से 4 जगह तटबंध टूटने से दर्जनों गांव में घुसा पानी, डीएम ने राहत शिविर का लिया जायजा

नालंदा : जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश के बाद सूखी लोकाइन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया। अचानक जलस्तर बढ़ने की के कारण हिलसा अनुमंडल के चार जगहों पर तटबंध टूट गए हैं। जिसके कारण दर्जनों गांव में पानी घुस गया है ।  

बांध टूटने से कई इलाकों में बाढ़ का संकट गहरा गया है और निचले इलाकों के गांव में नदी का पानी घुस गया है, जिसकी वजह से कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

 जानकारी मिलते ही नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य का जायजा लिए। 

जिलाधिकारी ने बताया कि मंडाक्ष बेलदारी बिगहा में बांध टूटने से 70 घरों में पानी घुस गया है, जिससे कई परिवारों के 605 सदस्य प्रभावित हुए हैं। इन परिवारों के लिए राहत शिविर की व्यवस्था की गई है। इधर सकरी और जिरायन नदियों में पानी आ गया है ।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 31 2024, 18:17

नालंदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन कुख्यात सड़क लुटेरों को किया गिरफ्तार

नालंदा : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले की तेलमर थाना पुलिस ने लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले तीन कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीपुर गांव के भूषण यादव अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाइक से कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के बराह गाँव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दिन दहाड़े करीब साढ़े 12 बजे तेलमर थाना क्षेत्र के सोराडीह मोड़ के पास मोटर साईकिल सवार तीन अपराधकर्मियों के द्वारा भूषण यादव के साथ मोटर साईकिल पर बैठे इंग्लेश कुमार को गोली मार कर जख्मी कर भूषण यादव से एक लाख रूपये लूट लिया था। 

 

घटना के बाद अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में शामिल तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मी पूर्व में कई बार गंभीर आपराधिक कांडों में जेल जा चुके है। इनमें से दो अपराधकर्मी आजद कुमार उर्फ अजदिया तथा और विक्कु कुमार पटना जिला के दानापुर, पंडारक, शाहजहाँपुर, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ और खूशरूपुर के अलावा झारखंड के कोडरमा जिला के मार्ग डकैती और लूट के कांडों में आरोपित है। 

इनलोगों के द्वारा झारखंड के कोडरमा जिला के कोडरमा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से कार से यात्रा करते समय एक करोड़ बतीस लाख रूपये तथा पाँच किलो ग्राम सोना लूट लिया गया था। उक्त दोनों पटना जिला के खुशरूपुर थाना के लूट कांड में वांछित हैं। इन लोगों के ऊपर पटना जिले के बाढ़ और झारखंड की कोडरमा में कई मामले दर्ज हैं ।

गिरफ्तार अपराधकर्मी:

पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर चकहुसैनपुर निवासी आजाद कुमार उर्फ अजदिया, खुसरूपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी विक्कु कुमार और हिलसा थाना क्षेत्र के कौशिक नगर निवासी कौशलेंद्र उर्फ कौशल है । 

छापेमारी टीम में डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार ,थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह , दारोगा धीरज कुमार, ओम नारायण कुमार शामिल थे।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 29 2024, 15:47

संदेहास्पद स्थिति में बच्ची की मौत, परिजन लगा रहे हैं गांव के आरएमपी पर गलत सुई देने का आरोप

नालंदा : जिले के भागन बीघा ओपी के पतासंग गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक किशोरी की मौत हो गई। परिजन गांव के झोला छाप डॉक्टर पर गलत सुई देने का आरोप लगा रहे हैं। मृतका अनुज मिस्त्री की 4 वर्षीया पुत्री अनु कुमारी है। 

परिजन ने बताया कि सोमवार की सुबह तेज बुखार होने पर गांव के ही एक आरएमपी के पास इलाज के लिए ले गए थे। जहां उसने दो इंजेक्शन दिया। इसके बाद बच्ची की हालत और बिगड़ने लगी। घर आते आते बच्ची की मौत हो गई। उनका आरोप है कि एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने से बच्चों के मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही आरएमपी डॉक्टर दुकान बंद कर गांव से फरार हो गया। 

थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि परिजन के आरोपों की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 29 2024, 15:46

सड़क पार करने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत, परिवार मे मातम

नालंदा : जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र में सड़क पार करने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान इसी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 निवासी शिवबालक प्रसाद की 65 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी है। 

परिजन ने बताया कि खेत में धान का मोरी रोपनी के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर की पहचान की कोशिश की जा रही है , शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गई है।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 28 2024, 11:09

शिक्षक की भूमिका में दिखे डीएसपी, स्कूल जाकर छात्रों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

नालंदा : सड़क दुर्घटनाओं को कम रोकने और यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने चंडी प्रखंड के भेड़िया स्कूल में छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियम बताएं। 

इस मौके पर उन्होंने बच्चों से पूछा कि हेलमेट क्यों पहनना चाहिए तो तो बच्चों ने पुलिस के दर से हेलमेट पहनने की बात बताई । बच्चों से खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की बात बताई । घर का कोई सदस्य गाड़ी लेकर जा रहे हैं तो उन्हें हेलमेट पहनने और लाइसेंस के लिए जरूर पूछें, ताकि यदि काम की व्यवस्था के कारण भूल रहे हैं तो हेलमेट पहन ले । 

उन्होंने बच्चों से कहा कि पुलिस से डरनी नहीं चाहिए पुलिस भी समाज का एक अभिन्न अंग है । जो हमेशा आपकी सुरक्षा के बारे में सोचता रहता है । जब भी आप मुसीबत में होते हैं तो पुलिस को ही याद करते हैं तो इन्हें देखकर डरना नहीं बल्कि आगे आकर जानकारी देनी चाहिए।  

गुड सेमिरिथन योजन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बच्चों को कहा कि यदि सड़क पर घायल व्यक्ति को तड़पता हुआ देखें तो वीडियो बनाने के बजाय उन्हें अस्पताल पहुंचाएं । ताकि उसकी जान बच सके, इस योजना के तहत सरकार 10 हजार का इनाम अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति को देती है, साथ ही पुलिस कभी भी अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति को तंग नहीं करेगी । इसके अलावा उन्होंने बच्चों को साफ सफाई रखना पौधारोपण करने सड़कों पर सही तरीके से चलने के बारे में भी जानकारियां दी।

इस मौके पर उनके साथ प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, तनवीर आलम मौजूद थे।

नालंदा से राज