चोरों का नया कारनामा : रेलवे ट्रैक के ऊपर लगे कॉपर कैटनरी बिजली तार को बांस में आरी लगाकर काटा, घण्टो परिचालन रहा बाधित
पटना : दानापुर रेल मंडल पर पटना झाझा रेलखंड के फतुहा स्टेशन पर फतुहा स्टेशन से महज दो सौ मीटर पश्चिम रेलवे ट्रैक के ऊपर लगे कॉपर कैटनरी बिजली तार को चोरो ने काट लिया। जिसके चलते घंटो रेलसेवा बाधित रही।
![]()
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात करीब 01:55 मिनट पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। जानकारी मिलते ही फतुहा आरपीएफ के टीम ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जाँच में लग गयी।हालांकि टेक्निकल टीम को भी सूचना दे दी गयी। जिसके बाद दो घंटे कड़ी मेहनत के बाद ट्रेन परिचालन को सुचारू किया गया।
चोरों द्वारा तार कटे जाने पर बाधित रहा रेल परिचालन
जानकारी के मुताबिक चोरों ने देर रात्रि घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए । घटना के जानकारी मिलते ही आरपीएफ के टीम मामला को लेकर जांच में जुट गई। मामले को ले डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। डॉग स्क्वायड के टीम ने तुरंत चोरों के द्वारा कटे तार को बगल के ही झाड़ी से बरामद कर लिया गाय है साथ ही जिस समान से तार काटने की घटना को अंजाम दिया है। उसे डॉग स्क्वायड के टीम ने बरामद कर लिया है।
चोरों के खोज में जुटी पुलिस
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विनोद कुमार विश्वकर्मा ने दबे शब्दो में जानकारी दी की इस मामले को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
पुलिस चोरों के खोज में लगी है। जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही इस मामले में कटे तार को बरामद कर लिया गया है, तकनीकी अनुसंधान जारी है।











पटना : बड़ी खबर राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके से है जहां फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुल्लमखुल्ला चुनौती देते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों को गोली मार दी है।

पटना – राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके में मुस्लिम समुदाय दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए है। जिसमें एक पक्ष के लोगो ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और थाने का घेराव कर दिया है।

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी में दो दिवसीय ईद-ए-गदीर के अंतिम दिन वॉली मोड़ स्थित हुसैनिया इमामबाड़ा में महफ़िल-ए-मुकासदा जश्न ईद-ए- गदिर का आयोजन हुआ। जिसमें शायर मुबारक जलालपुरी, मीसम काजमी लखनऊ, मीसम कोपागंजवी, मनाज़िर अख्तर फतहपुरी, जैगम कोपागंजवी, जमन सिरसवी ने अपने कलाम पेश कर लोगों की वाहवाही लुटे।

पटना : हिंदुओ का पवित्र स्थल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने के बाद पूरे देश से श्रद्धालुओं का अमरनाथ यात्रा का सिलसिला शुरू हो गया है।

Aug 09 2024, 18:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.1k