sports news

Aug 03 2024, 11:19

8वें दिन ऐसा होगा भारत का शेड्यूल,मेडल से हो सकती है दिन की शुरुआत

पेरिस ओलंपिक 2024 को एक हफ्ते बीत चुके हैं. अब खेलों के इस महाकुंभ और एक सप्ताह का समय रह गया है. 7 दिनों के खेल बाद भारत कुल 3 मेडल जीत सका है और तीनों ही ब्रॉन्ज हैं. यहां तक की भारत को ये सभी मेडल शूटिंग के खेल में मिले हैं. देश फिलहाल टैली में 47वें नंबर पर है. 7वें दिन हमारे एथलीट्स के पास दो मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वो इसे हासिल नहीं कर सके. अब 8वें दिन की बारी है, जहां मेडल के लिए एक बार फिर नजरें मनु भाकर पर होंगी. उनके अलावा दीपिका कुमारी से भी मेडल की उम्मीद है. आइये जानते हैं शनिवार 3 अगस्त को भारत के कौन-से एथलीट्स मैदान में उतरने वाले हैं.

मेडल से हो सकती है दिन की शुरुआत

पेरिस ओलंपिक के 8वें दिन भारत 6 खेलों में हिस्सा लेगा. इस दौरान कुल 11 एथलीट्स देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत के लिए दिन की शुरुआत मेडल से हो सकती है. दोपहर एक बजे मनु भाकर महिला शूटिंग 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में हिस्सा लेने वाली हैं. इस ओलंपिक में वो पहले ही दो मेडल जीत चुकी हैं. ऐसे में उनका आत्मविश्वास बहुत बढ़ा होगा. इसलिए उनसे 

हालांकि, मनु भाकर से पहले शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर गोल्ड के तीसरे राउंड में हिस्सा लेंगे. वहीं पुरुष शूटिंग के स्कीट इवेंट में अनंतजीत सिंह और इसके महिला इवेंट में महेश्वरी चौहान और रायजा ढिल्लों उतरने वाली हैं. ये तीनों इवेंट दोपहर 12.30 से खेले जाएंगे.

दीपिका कुमारी-भजन कौर भी मेडल की रेस में

मनु भाकर के अलावा भारतीय आर्चर दीपिका कुमारी और भजन कौर मेडल की रेस में होंगी. दोनों आर्चर्स महिला आर्चरी इंडिविजुअल इवेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में हिस्सा लेने वाली हैं. दीपिका जहां दोपहर 1.52 बजे से उतरेंगी, वहीं भजन 2.05 बजे से शामिल होंगी.

अगर दोनों आगे क्वालिफाई करती हैं, तो शाम 4.56 बजे से इसका क्वार्टर फाइनल, 5.35 बजे से सेमीफाइनल, 6.03 बजे से ब्रॉन्ज मेडल मैच और शाम 6.16 बजे से गोल्ड मेडल खेलते हुए दिख सकती हैं. अब दोनों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि वो कहां तक पहुंच पाती हैं.

इसके अलावा नौकायन में विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन में दावेदारी पेश करने वाले हैं. सबसे अंत में बॉक्सर निशांत देव हाथ आजमाते नजर आएंगे, जिन्हें रात 12.18 से पुरुष बॉक्सिंग का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है.

sports news

Aug 03 2024, 10:24

टाई हो गया भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच,231 रन भी नहीं बना पाए भारतीय दिग्गज

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल रोमांचक अंदाज में टाई हो गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए थे। जवाब में भारत भी इतने ही स्कोर पर ऑलआउट हो गया। टीम इंडिया को जीत के लिए जब 15 गेंद में सिर्फ एक रन की जरूरत थी और उसके पास दो विकेट बाकी थे तब पहले शिवम दुबे और फिर अर्शदीप सिंह लगातार दो गेंद में आउट हो गए। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने 48वें ओवर में दो गेंद पर दो विकेट झटक लिए और भारत को 230 पर समेट दिया। अब श्रृंखला का दूसरा मैच चार अगस्त यानी रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 58 रन बनाए।

श्रीलंका के स्पिनरों ने वानिंदु हसारंगा की अगुआई में रन गति पर लगाम कसते हुए लगातार अंतराल पर विकेट झटके। हसारंगा ने 58 रन देकर तीन, कप्तान चरिथ असालंका ने 30 रन देकर तीन और दुनिथ वेलालागे ने 39 रन देकर दो विकेट झटके। अकिला धनंजय ने 40 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। रोहित और शुभमन गिल (16 रन) ने पहले विकेट के लिए 76 गेंद में 75 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरुआत कराई, लेकिन देखते ही देखते भारत का स्कोर 130/4 हो गया। वाशिंगटन सुंदर (05), विराट कोहली (24 रन), श्रेयस अय्यर (23 रन) के बाद केएल राहुल (31 रन) और अक्षर पटेल (33 रन) ने भी निराश किया। 2019 के बाद अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे शिवम दुबे ने 24 गेंद में 25 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।

श्रीलंका ने दिया था 231 रन का लक्ष्य

श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टर्न ले रही पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अविष्का फर्नांडो का विकेट गंवा दिया, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। फिर निसांका और कुसल मेंडिस (14 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 39 जोड़कर वापसी की कोशिश की। टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की तरह श्रीलंका ने अपने विकेट जल्दी जल्दी गंवा दिए। भारतीय गेंदबाजों का प्रयास भी अच्छा रहा, जिन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खराब शॉट खेलने पर मजबूर किया। 

मेंडिस को दुबे ने पगबाधा आउट किया। श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 46 रन से 27वें ओवर में पांच विकेट पर 101 रन हो गया। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर पर दुनिथ वेलालागे जमे रहे, उन्होंने 59 गेंद में अपना पहला वनडे अर्धशतक बनाया और अपनी टीम को 200 रन का आंकड़ा पार कराया।

sports news

Aug 03 2024, 10:00

ओलंपिक में फिर मचा बवाल! महिला बॉक्सिंग में उतरा एक और ‘पुरुष’

पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला बॉक्सिंग काफी विवादों में घिरी हुई है. हाल ही में महिलाओं की वेल्टरवेट कैटेगिरी के प्री-क्वार्टर फाइनल में इटली की बॉक्सर एंजेला कारिनी और अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खेलीफ के बीच टक्कर हुई थी. जिसमें अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खेलीफ पर पुरुष होने के आरोप लगे थे. अब ऐसा ही एक और मामला पेरिस ओलंपिक में सामने आया है. इस महिला खिलाड़ी की भी पिछले साल लिंग पहचान की जांच की गई थी. जहां इस खिलाड़ी को भी IBA वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

महिला बॉक्सिंग में उतरा एक और ‘मर्द’

अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफा के बाद अब ताइवान की लिन यू-टिंग के जेंडर ने बवाल खड़ा कर दिया है. लिन यू-टिंग ने उज्बेकिस्तान की सिटोरा टर्डीबेकोवा को तीन राउंड में शिकस्त देकर क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. लिन यू-टिंग भी पिछले साल जेंडर टेस्ट में फेल हो गई थीं, लेकिन इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने उन्हें हाल ही में ओलंपिक 2024 में खेलने की अनुमति दे दी थी.

इस मुकाबले के बाद उज्बेकिस्तान की सिटोरा टर्डीबेकोवा ने लिन से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि एक पुरुष के जैसे क्षमता वाली बॉक्सर लिन की भागीदारी के विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया है. बता दें, 28 साल की लिन यू-टिंग का ये दूसरा ओलंपिक है, इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था. वह दो बार की वर्ल्ड चैंपियन भी हैं. लेकिन पिछले साल से ही वह भी अपने जेंडर टेस्ट को लेकर सवालों के घेरे में हैं.

कौन हैं लिन यू-टिंग?

लिन यू-टिंग ने 2008 में ताइपे के मिडिल स्कूल में मुक्केबाजी शुरू की थी. इसके बाद 2017 में वियतनाम में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में शौकिया चैंपियनशिप स्तर पर अपनी शुरुआत की. वह 2019 एशियाई चैंपियनशिप, 2022 एशियाई खेलों और 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता रही हैं. एशियाई खेलों में जीत ने पेरिस ओलंपिक में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की थी.

sports news

Aug 02 2024, 19:31

धोनी के कौन है पसंदीदा गेंदबाज,जाने यहां

 महेंद्र सिंह धोनी  ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनके फैंस कम नहीं हुए हैं। पूरी दुनिया में आज भी फैंस उन्हें क्रिकेट के मैदान में देखना चाहते हैं। आईपीएल के दौरान धोनी के फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पसंदीदा गेंदबाज का नाम बता दिया है।

हाल में ही सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जब महेंद्र सिंह धोनी से पूछा गया कि उनका पसंदीदा गेंदबाज कौन है? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मौजूदा समय में उन्हें जसप्रीत बुमराह बहुत ज्यादा पसंद हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल करियर भी धोनी की ही कप्तानी में शुरू हुआ था।

T20 वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन

T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में उनका इकॉनमी 5 से भी कम था। इसके अलावा वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। फिलहाल जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। उम्मीद कि जा रही है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी के फ्यूचर को लेकर बना हुआ है संशय

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में एक्टिव हैं। हालांकि इस बार उन्होंने आईपीएल में अगले साल खेलने को लेकर भी कोई हिंट नहीं दिया है। CSK टीम मैनेजमेंट ने उम्मीद जताई है कि धोनी अभी एक और सीजन खेलते हुए नजर आ सकते हैं। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि धोनी अपने फ्यूचर को लेकर क्या फैसला करते हैं।

sports news

Aug 02 2024, 17:40

BCCI को मिली एक चिट्ठी,भारतीय क्रिकेट बोर्ड को होगा करोड़ों का नुकसान

बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. इसकी कमाई कई हजारों-करोड़ों में है. विश्व क्रिकेट की सबसे टी20 लीग, आईपीएल से बीसीसीआई तगड़ी कमाई करती है. वहीं टीम इंडिया के मैचों के प्रसारण से, उसके लिए किट बनाने वाली डील से और अलग-अलग स्पॉन्सर्स के जरिए बीसीसीआई हर साल जमकर पैसा कमाती है. इसके अलावा आईसीसी के रेवेन्यू पूल से भी बीसीसीआई को ही सबसे ज्यादा रकम मिलती है. यानी सिर्फ पैसा ही पैसा. लेकिन भारतीय बोर्ड की इस कमाई का एक हिस्सा उससे छिन सकता है और उसे करोड़ों का नुकसान हो सकता है. इसकी वजह है भारत सरकार के डिपार्टमेंट की एक चिट्ठी.

DGHS की BCCI को चिट्ठी

असल में बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी को भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (DGHS) की ओर से गुरुवार 1 अगस्त को एक चिट्ठी भेजी गई. इस चिट्ठी के जरिए DGHS ने भारतीय बोर्ड से कहा है कि वो तबाकू उत्पादों के सीधे या छद्म विज्ञापनों (सरोगेट एडवर्टाइजमेंट) को बढ़ावा न दे. असल में बीसीसीआई को जितने भी स्पॉन्सर मिलते हैं, उसमें से कई कंपनियां तबाकू उत्पाद भी बनाती हैं. ऐसी कंपनियों से जुड़े विज्ञापनों के पोस्टर अक्सर अलग-अलग स्टेडियमों में टीम इंडिया या आईपीएल मैच के दौरान अक्सर देखने को मिलते हैं.

सिर्फ बीसीसीआई को मिलने वाले विज्ञापन ही नहीं, बल्कि भारत के कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर भी तबाकू और शराब उत्पादक कंपनियों के सरोगेट विज्ञापनों में नजर आते रहे हैं और इसे लेकर ही कई बार अलग-अलग संस्थाएं आवाज उठाती रही हैं. अब आखिरकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले में कदम उठाया गया है. DGHS के महानिदेशक डॉ अतुल गोयल की ओर से बीसीसीआई को लिखी इस चिट्ठी में बताया गया है कि भारत पूरी दुनिया में तबाकू से होने वाली मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर है.

DGHS ने अपनी चिट्ठी में बीसीसीआई से कहा है कि देश में क्रिकेटरों को रोल मॉडल की तरह देखा जाता है और युवाओं में खास तौर पर फिटनेस और स्वस्थ लाइफ स्टाइल को प्रमोट करने का जरिया भी रहे हैं लेकिन आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में और कई क्रिकेटरों को तबाकू उत्पादों के सरोगेट एडवर्टाइजिंग में हिस्सा लेते देखना दुखद है. डॉ गोयल ने बीसीसीआई से कहा कि वो खिलाड़ियों द्वारा ऐसे उत्पादों के विज्ञापनों में हिस्सा लेने पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठा सकती है. उन्होंने स्टेडियमों में भी ऐसे विज्ञापनों के लगाए जाने पर रोक की बात भी कही और साथ ही कहा कि बीसीसीआई को न सिर्फ अपने खिलाड़ियों को बल्कि आईपीएल जैसे अपने इवेंट में दूसरे सेलिब्रिटी को ऐसे विज्ञापनों का हिस्सा होने पर रोक लगानी चाहिए.

sports news

Aug 02 2024, 15:51

Olympic 2024: :- नीता अंबानी का बड़ा बयान कहा, 2036 में ओलंपिक की मेजबानी भारत करे।

पेरिस में इंडिया हाउस का उद्घाटन में रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने कहा कि भारत पेरिस ओलंपिक में शारदार प्रदर्शन करेगा और डबल डिजिट में पदक जीतेगा। वो दिन दूर नहीं जब भारत भी ओलंपिक की मेजबानी करेगा। नीता अंबानी ने कहा कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मेरी इच्छा है कि 2036 में ओलंपिक की मेजबानी भारत करे।

उद्घाटन समारोह में देश विदेश के मेहमान, आईओसी अधिकारी और भारत की मशहूर हस्तियां शामिल थी। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में आईओसी समिति के सदस्य सेर मियांग एनजी, भारतीय ओलंपिक संघ की प्रेसिडेंट पी.टी. उषा, फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ, बीसीसीआई के जय शाह, और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा शामिल रहे।

क्या बोलीं नीता अंबानी?

इस मौके पर आईओसी सदस्या नीता अंबानी ने ओलंपिक को भारत लाने की खुलकर वकालत की, "ओलंपिक के इतिहास में पहली बार बने इंडिया-हाउस में आपका स्वागत है। आज हम 2024 के पेरिस ओलंपिक खेलों में हम एक नया सपना देख रहे हैं, एक ऐसा सपना जो 1.4 अरब भारतीयों का है। भारत को ओलंपिक में लाने का और ओलंपिक को भारत में लाने का, एक साझा सपना। अब समय आ गया है कि एथेंस में पहली बार जलाई गई ओलंपिक ज्योति हमारी प्राचीन भूमि भारत में भी प्रज्वलित हो। वह दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। इंडिया हाउस के उद्घाटन पर यह हमारा सामूहिक संकल्प है।"

इंडिया हाउस के महत्व पर श्रीमती अंबानी ने कहा, "इंडिया हाउस को भारत की ओलंपिक आकांक्षाओं के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। हम आशा करते हैं कि हमारे एथलीटों के लिए यह घर से दूर एक घर बन जाए, एक ऐसी जगह जहाँ हम उनका सम्मान करें, उनके जज्बे को सलाम करें और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाएं। इंडिया हाउस आखिरी मंजिल नहीं है, यह भारत के लिए एक नई शुरुआत है। 

इंडिया हाउस में हम दुनिया का स्वागत करते हैं, ताकि वे पेरिस के हृदय में भारत की सुंदरता, विविधता और समृद्ध विरासत का अनुभव कर सकें।"

sports news

Aug 02 2024, 14:14

जॉर्जिया मेलोनी ने पेरिस ओलंपिक पर बोलीं,हमारे देश की महिला बॉक्सर के साथ हुआ गलत ।

पेरिस ओलंपिक पर बोलीं जॉर्जिया मेलोनी हमारे देश की महिला बॉक्सर के साथ गलत हुआ,एंजेला कैरीना को पुरुष बॉक्सर के साथ लड़ा देना दुर्भाग्यपूर्ण है, 

ये कहां का नियम है, अल्जीरिया के पुरुष बॉक्सर के पहले प्रहार से ही हमारी इटली की बॉक्सर घायल हो गयी।

45 सेकंड के अंदर ही उसने हार मान ली और रिंग छोड़ दिया पूरी दुनिया ने उसे रोते हुए देखा है, सभी को ओलंपिक एसोसिएशन के इस फैसले का विरोध करना चाहिए।

 जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि ये मुकाबला बराबरी का था नहीं। हैरी पॉटर की लेखिका जेके राउलिंग ने मैच के दौरान लिंग विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, "समझाइए कि आपके मनोरंजन के लिए एक पुरुष द्वारा सार्वजनिक रूप से एक महिला को पीटना आपको क्यों ठीक लगता है।"

sports news

Aug 02 2024, 13:23

श्रीलंका के खिलाफ कौन होगा भारत का विकेटकीपर ऋषभ पंत या केएल राहुल?जाने

रोहित शर्मा टीम इंडिया में लौट आए हैं और अब एक बार फिर टीम की बागडोर उनके हाथों में है. 29 जून को टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन वनडे फॉर्मेट में वो खेलते रहेंगे और कप्तानी की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर ही है. वर्ल्ड जीतने के बाद अपनी पहली सीरीज खेलने उतर रहे कप्तान रोहित के सामने सीधे एक बड़ा फैसला लेने की चुनौती है. श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में किसे विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपेंगे?

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित के अलावा विराट कोहली की भी वापसी हुई है, जबकि टी20 टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज भी लौट आए हैं. साथ में पहले से ही ओपनर के तौर पर शुभमन गिल टीम का हिस्सा हैं. ये 5 वही खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय बैटिंग लाइन-अप का हिस्सा थे और दमदार खेल दिखाया था. लेकिन अब टीम में ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है और इसलिए विकेटकीपर के रोल में किसे मौका मिलेगा, ये देखना सबसे अहम है.

रोहित देंगे पंत को चांस?

भारतीय कप्तान रोहित हमेशा से ही ऋषभ पंत को सपोर्ट करते रहे हैं और उन्हें मौके देने से चूके भी नहीं हैं. ऋषभ ने भी रोहित की कप्तानी में आखिरी वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में एक बेहतरीन शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. दिसंबर 2022 में रोड एक्सीडेंट के कारण बाहर होने से पहले ऋषभ पंत ने अपनी आखिरी 5 वनडे पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक जमाया था. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप से वापसी करने वाले पंत ने कुछ छोटी लेकिन अहम पारियां खेलकर दम दिखाया था. फिर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पंत को बैटिंग प्रैक्टिस के लिहाज से भी इस सीरीज में मौका देना तर्कसंगत लगता है.

राहुल को ही मिलेगा मौका

इसके बावजूद पहले वनडे में पंत को मौका मिलने की संभावना कम है और ये भूमिका केएल राहुल के पास जाना ही तय दिख रहा है. इसकी वजह टीम इंडिया मैनेजमेंट का निरंतरता को बढ़ावा देना है. राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप में विकेटकीपर रहते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस दौरान वो मिडिल ऑर्डर में ही बैटिंग कर रहे थे. फाइनल को छोड़ दें तो उन्होंने अलग-अलग परिस्थितियों में आकर बेहतरीन बैटिंग की थी और साथ ही विकेटकीपिंग में भी कमाल ही किया था. राहुल ने वर्ल्ड कप की 10 पारियों में 75 की औसत से 452 रन बनाए थे और साथ ही 17 शिकार भी किए थे. ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप वाले ही बैटिंग ऑर्डर के साथ उतरती दिखेगी, इसकी संभावना ही ज्यादा है. यानी पंत को अपने मौके के लिए इंतजार करना होगा.

sports news

Aug 02 2024, 11:48

पेरिस ओलंपिक:- क्या पुरुष से हुआ महिला बॉक्सर का मैच?

पेरिस ओलंपिक 2024 का एक बॉक्सिंग मैच काफी विवादों में है. ये विवाद तब खड़ा हुआ जब महिलाओं की वेल्टरवेट कैटेगिरी के प्री-क्वार्टर फाइनल में इटली की बॉक्सर एंजेला कारिनी और अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खेलीफ के बीच टक्कर हुई. दरअसल एंजेला कारिनी ने बीच में ही मैच छोड़ दिया था और इमान खेलीफ ने 46 सेकेंड में जीत अपने नाम कर ली थी. इसके बाद आरोप लगाया गया कि एक महिला बॉक्सर का मुकाबला एक पुरुष मुक्केबाज से कराया गया है. अब इस मुद्दे पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है.

दरअसल, अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ पहले भी जेंडर को लेकर विवादों में रही हैं. मान खलीफ को 2023 बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल मैच से कुछ घंटे पहले जेंडर को लेकर अयोग्य घोषित करार दिया गया था. लेकिन इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी यानी आईओसी ने उन्हें हाल ही में ओलंपिक 2024 में खेलने की अनुमति दे दी थी. अब उनके पहले ही राउंड के मैच के बाद ये विवाद फिर खड़ा हुआ है और कई लोगों का मानना है कि मान खलीफ का महिलाओं की कैटेगिरी में खेलना गलत है. पूर्व ब्रिटिश बॉक्सर एंथनी फॉलर ने इसकी निंदा की है.

इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी में दी सफाई

अब इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ओलंपिक खेल पेरिस 2024 के मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी एथलीट प्रतियोगिता की एलिजिबिलिटी और प्रवेश नियमों का पालन करते हैं, साथ ही पेरिस 2024 मुक्केबाजी इकाई (PBU) की निर्धारित सभी लागू चिकित्सा नियमों का पालन करते हैं. पिछली ओलंपिक मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की तरह, एथलीटों का लिंग और आयु उनके पासपोर्ट पर आधारित है.

पीबीयू ने टोक्यो 2020 मुक्केबाजी नियमों को पेरिस 2024 के लिए अपने नियम बनाने के लिए आधार रेखा के रूप में इस्तेमाल किया. इसका उद्देश्य एथलीटों की तैयारियों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करना और ओलंपिक खेलों के बीच निरंतरता की गारंटी देना था. ये टोक्यो 2020 नियम रियो 2016 के बाद के नियमों पर आधारित थे, जो 2019 में आईओसी की ओर से मुक्केबाजी अंतर्राष्ट्रीय महासंघ के निलंबन और 2023 में इसकी मान्यता वापस लेने से पहले लागू थे.

IOC ने आरोपों को बताया गलत

इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने अपने बयान में आगे कहा कि हमने कुछ रिपोर्ट्स में दो महिला एथलीटों के ओलंपिक खेल पेरिस 2024 में प्रतिस्पर्धा करने के बारे में भ्रामक जानकारी देखी है. दोनों एथलीट कई सालों से महिला वर्ग में इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट्स में खेल रही हैं, जिनमें ओलंपिक खेल टोक्यो 2020, अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) वर्ल्ड चैंपियनशिप और आईबीए की ओर से अनुमोदित टूर्नामेंट शामिल हैं.

ये दोनों एथलीट IBA के अचानक और मनमाने फैसले के शिकार हुई थीं. 2023 में IBA वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंत में उन्हें बिना किसी उचित प्रक्रिया के अचानक अयोग्य घोषित कर दिया गया था. यह निर्णय शुरू में केवल IBA महासचिव और CEO द्वारा लिया गया था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आईओसी वर्तमान में दो एथलीटों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से दुखी है.

sports news

Aug 02 2024, 10:11

फैंस का 7 साल का लंबा इंतजार खत्म,आज होगी भारत और श्रीलंका का पहला वनडे मैच

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज यानी 2 अगस्त से होने जा रही है. विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार एक्शन में नजर आएंगे. वहीं, सीरीज के पहले मैच के साथ भारतीय फैंस का एक लंबा इंतजार भी खत्म होगा.

सालों बाद खत्म होने जा रहा ये इंतजार

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी. जैसे ही विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे तो पिछले 7 साल से चला आ रहा एक इंतजार भी खत्म हो जाएगा. दरअसल, 3 सितंबर 2017 के बाद ये पहला मौका होगा जब ये दोनों स्टार खिलाड़ी श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने उतरेंगे. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने साल 2017 की बाइलेटर्ल सीरीज के बाद वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा नहीं किया था.

पिछले दौरे पर मचाया था गदर

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज के लिए अपने पिछले श्रीलंका दौरे पर दमदार प्रदर्शन किया था. विराट ने 5 वनडे मैचों में 110.00 के औसत से 330 रन बनाए थे. इस दौरान विराट ने 1 अर्धशतक और 2 शतक लगाए थे. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 75.50 की औसत से 302 रन बनाए थे. उन्होंने भी इस सीरीज में 1 अर्धशतक और 2 शतक जड़े थे. वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे.

इन खिलाड़ियों की भी होगी वापसी

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर भी सभी की नजर रहने वाली है. राहुल और अय्यर लंबे समय के बाद भारतीय टीम के लिए खेलने वाले हैं. श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2024 में खेला था, जो एक टेस्ट मैच था. वहीं, केएल राहुल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जनवरी 2024 में खेला था.

श्रीलंका दौरे पर भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.