आजमगढ़: गोली मारकर हत्या के प्रयास का वांछित इनामिया अभियुक्त अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद पुलिस ने गोली मारकर हत्या के प्रयास में वांछित 25 हजार के अभियुक्त अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
निजामाबाद थाने के मोहनाठ गांव निवासिनी तारा देवी पत्नी बलजीत यादव ने 29 जुलाई को शिकायत किया था कि उसके पति घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। कि अचानक 03- 04 व्यक्ति दरवाजे पर आये तथा अभियुक्त आदर्श यादव उर्फ बिट्टू उर्फ हंटर पुत्र अवधेश यादव निवासी मोहनपुर ने पिस्टल निकाल कर जान से मारने की नियत से वादिनी के पति को गोली मार दिया।
जब शोर गुल हुआ तो बिट्टू यादव व उसके साथी गाली गलौज करते हुए वादिनी को मारने पीटने लगे तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। जिसके सम्बन्ध में निजामाबाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।
फरार अभियुक्त आदर्श यादव उर्फ बिट्टू उर्फ हंटर पुत्र अवधेश यादव निवासी मोहनपुर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक 1 अगस्त को 25 रूपये का इनाम घोषित किया गया।
थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह व SI रजंय कुमार सिंह तथा SI सुधीर पाण्डेय मय हमराह को एस.टी.एफ. टीम मय मुखबीर द्वारा सूचना दी गयी कि मोहनपुर हत्या प्रकरण में वांछित अभियुक्त आर्दश यादव अपनी माँ घर जाने वाला है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह व SI रजंय कुमार सिंह तथा SI सुधीर पाण्डेय मय हमराह को एस.टी.एफ. टीम द्वारा अभियुक्त आदर्श यादव उर्फ बिट्टू हन्टर पुत्र अवधेश यादव निवासी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। 01 देशी तमंचा, 01 जिन्दा कारतुस .315 बोर (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुआ।
Aug 02 2024, 18:05