जॉर्जिया मेलोनी ने पेरिस ओलंपिक पर बोलीं,हमारे देश की महिला बॉक्सर के साथ हुआ गलत ।

पेरिस ओलंपिक पर बोलीं जॉर्जिया मेलोनी हमारे देश की महिला बॉक्सर के साथ गलत हुआ,एंजेला कैरीना को पुरुष बॉक्सर के साथ लड़ा देना दुर्भाग्यपूर्ण है, 

ये कहां का नियम है, अल्जीरिया के पुरुष बॉक्सर के पहले प्रहार से ही हमारी इटली की बॉक्सर घायल हो गयी।

45 सेकंड के अंदर ही उसने हार मान ली और रिंग छोड़ दिया पूरी दुनिया ने उसे रोते हुए देखा है, सभी को ओलंपिक एसोसिएशन के इस फैसले का विरोध करना चाहिए।

 जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि ये मुकाबला बराबरी का था नहीं। हैरी पॉटर की लेखिका जेके राउलिंग ने मैच के दौरान लिंग विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, "समझाइए कि आपके मनोरंजन के लिए एक पुरुष द्वारा सार्वजनिक रूप से एक महिला को पीटना आपको क्यों ठीक लगता है।"

श्रीलंका के खिलाफ कौन होगा भारत का विकेटकीपर ऋषभ पंत या केएल राहुल?जाने

रोहित शर्मा टीम इंडिया में लौट आए हैं और अब एक बार फिर टीम की बागडोर उनके हाथों में है. 29 जून को टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन वनडे फॉर्मेट में वो खेलते रहेंगे और कप्तानी की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर ही है. वर्ल्ड जीतने के बाद अपनी पहली सीरीज खेलने उतर रहे कप्तान रोहित के सामने सीधे एक बड़ा फैसला लेने की चुनौती है. श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में किसे विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपेंगे?

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित के अलावा विराट कोहली की भी वापसी हुई है, जबकि टी20 टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज भी लौट आए हैं. साथ में पहले से ही ओपनर के तौर पर शुभमन गिल टीम का हिस्सा हैं. ये 5 वही खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय बैटिंग लाइन-अप का हिस्सा थे और दमदार खेल दिखाया था. लेकिन अब टीम में ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है और इसलिए विकेटकीपर के रोल में किसे मौका मिलेगा, ये देखना सबसे अहम है.

रोहित देंगे पंत को चांस?

भारतीय कप्तान रोहित हमेशा से ही ऋषभ पंत को सपोर्ट करते रहे हैं और उन्हें मौके देने से चूके भी नहीं हैं. ऋषभ ने भी रोहित की कप्तानी में आखिरी वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में एक बेहतरीन शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. दिसंबर 2022 में रोड एक्सीडेंट के कारण बाहर होने से पहले ऋषभ पंत ने अपनी आखिरी 5 वनडे पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक जमाया था. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप से वापसी करने वाले पंत ने कुछ छोटी लेकिन अहम पारियां खेलकर दम दिखाया था. फिर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पंत को बैटिंग प्रैक्टिस के लिहाज से भी इस सीरीज में मौका देना तर्कसंगत लगता है.

राहुल को ही मिलेगा मौका

इसके बावजूद पहले वनडे में पंत को मौका मिलने की संभावना कम है और ये भूमिका केएल राहुल के पास जाना ही तय दिख रहा है. इसकी वजह टीम इंडिया मैनेजमेंट का निरंतरता को बढ़ावा देना है. राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप में विकेटकीपर रहते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस दौरान वो मिडिल ऑर्डर में ही बैटिंग कर रहे थे. फाइनल को छोड़ दें तो उन्होंने अलग-अलग परिस्थितियों में आकर बेहतरीन बैटिंग की थी और साथ ही विकेटकीपिंग में भी कमाल ही किया था. राहुल ने वर्ल्ड कप की 10 पारियों में 75 की औसत से 452 रन बनाए थे और साथ ही 17 शिकार भी किए थे. ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप वाले ही बैटिंग ऑर्डर के साथ उतरती दिखेगी, इसकी संभावना ही ज्यादा है. यानी पंत को अपने मौके के लिए इंतजार करना होगा.

पेरिस ओलंपिक:- क्या पुरुष से हुआ महिला बॉक्सर का मैच?

पेरिस ओलंपिक 2024 का एक बॉक्सिंग मैच काफी विवादों में है. ये विवाद तब खड़ा हुआ जब महिलाओं की वेल्टरवेट कैटेगिरी के प्री-क्वार्टर फाइनल में इटली की बॉक्सर एंजेला कारिनी और अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खेलीफ के बीच टक्कर हुई. दरअसल एंजेला कारिनी ने बीच में ही मैच छोड़ दिया था और इमान खेलीफ ने 46 सेकेंड में जीत अपने नाम कर ली थी. इसके बाद आरोप लगाया गया कि एक महिला बॉक्सर का मुकाबला एक पुरुष मुक्केबाज से कराया गया है. अब इस मुद्दे पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है.

दरअसल, अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ पहले भी जेंडर को लेकर विवादों में रही हैं. मान खलीफ को 2023 बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल मैच से कुछ घंटे पहले जेंडर को लेकर अयोग्य घोषित करार दिया गया था. लेकिन इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी यानी आईओसी ने उन्हें हाल ही में ओलंपिक 2024 में खेलने की अनुमति दे दी थी. अब उनके पहले ही राउंड के मैच के बाद ये विवाद फिर खड़ा हुआ है और कई लोगों का मानना है कि मान खलीफ का महिलाओं की कैटेगिरी में खेलना गलत है. पूर्व ब्रिटिश बॉक्सर एंथनी फॉलर ने इसकी निंदा की है.

इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी में दी सफाई

अब इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ओलंपिक खेल पेरिस 2024 के मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी एथलीट प्रतियोगिता की एलिजिबिलिटी और प्रवेश नियमों का पालन करते हैं, साथ ही पेरिस 2024 मुक्केबाजी इकाई (PBU) की निर्धारित सभी लागू चिकित्सा नियमों का पालन करते हैं. पिछली ओलंपिक मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की तरह, एथलीटों का लिंग और आयु उनके पासपोर्ट पर आधारित है.

पीबीयू ने टोक्यो 2020 मुक्केबाजी नियमों को पेरिस 2024 के लिए अपने नियम बनाने के लिए आधार रेखा के रूप में इस्तेमाल किया. इसका उद्देश्य एथलीटों की तैयारियों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करना और ओलंपिक खेलों के बीच निरंतरता की गारंटी देना था. ये टोक्यो 2020 नियम रियो 2016 के बाद के नियमों पर आधारित थे, जो 2019 में आईओसी की ओर से मुक्केबाजी अंतर्राष्ट्रीय महासंघ के निलंबन और 2023 में इसकी मान्यता वापस लेने से पहले लागू थे.

IOC ने आरोपों को बताया गलत

इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने अपने बयान में आगे कहा कि हमने कुछ रिपोर्ट्स में दो महिला एथलीटों के ओलंपिक खेल पेरिस 2024 में प्रतिस्पर्धा करने के बारे में भ्रामक जानकारी देखी है. दोनों एथलीट कई सालों से महिला वर्ग में इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट्स में खेल रही हैं, जिनमें ओलंपिक खेल टोक्यो 2020, अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) वर्ल्ड चैंपियनशिप और आईबीए की ओर से अनुमोदित टूर्नामेंट शामिल हैं.

ये दोनों एथलीट IBA के अचानक और मनमाने फैसले के शिकार हुई थीं. 2023 में IBA वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंत में उन्हें बिना किसी उचित प्रक्रिया के अचानक अयोग्य घोषित कर दिया गया था. यह निर्णय शुरू में केवल IBA महासचिव और CEO द्वारा लिया गया था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आईओसी वर्तमान में दो एथलीटों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से दुखी है.

फैंस का 7 साल का लंबा इंतजार खत्म,आज होगी भारत और श्रीलंका का पहला वनडे मैच

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज यानी 2 अगस्त से होने जा रही है. विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार एक्शन में नजर आएंगे. वहीं, सीरीज के पहले मैच के साथ भारतीय फैंस का एक लंबा इंतजार भी खत्म होगा.

सालों बाद खत्म होने जा रहा ये इंतजार

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी. जैसे ही विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे तो पिछले 7 साल से चला आ रहा एक इंतजार भी खत्म हो जाएगा. दरअसल, 3 सितंबर 2017 के बाद ये पहला मौका होगा जब ये दोनों स्टार खिलाड़ी श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने उतरेंगे. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने साल 2017 की बाइलेटर्ल सीरीज के बाद वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा नहीं किया था.

पिछले दौरे पर मचाया था गदर

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज के लिए अपने पिछले श्रीलंका दौरे पर दमदार प्रदर्शन किया था. विराट ने 5 वनडे मैचों में 110.00 के औसत से 330 रन बनाए थे. इस दौरान विराट ने 1 अर्धशतक और 2 शतक लगाए थे. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 75.50 की औसत से 302 रन बनाए थे. उन्होंने भी इस सीरीज में 1 अर्धशतक और 2 शतक जड़े थे. वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे.

इन खिलाड़ियों की भी होगी वापसी

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर भी सभी की नजर रहने वाली है. राहुल और अय्यर लंबे समय के बाद भारतीय टीम के लिए खेलने वाले हैं. श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2024 में खेला था, जो एक टेस्ट मैच था. वहीं, केएल राहुल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जनवरी 2024 में खेला था.

श्रीलंका दौरे पर भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

पेरिस ओलंपिक:-7वें दिन भारत के पास 2 मेडल जीतने का मौका,मनु भाकर समेत ये खिलाड़ी होंगे मैदान में, जानें शेड्यूल

पेरिस ओलंपिक के छठे दिन स्वप्निल कुसाले भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उनके अलावा केवल लक्ष्य सेन आगे बढ़ने में कामयाब रहे थे. वहीं कई एथलीट्स हारकर मेडल की रेस से बाहर हो चुके हैं. बाहर होने वाले खिलाड़ियों में निकहत जरीन, पीवी सिंधु, एचएस प्रणॉय, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जैसे बड़े नाम शामिल रहे, जिनसे मेडल की उम्मीद की जा रही थी. अब भारतीय एथलीट्स एक बार फिर 7वें दिन यानी 2 अगस्त को अपनी दावेदारी पेश करेंगे, जिसमें भारत के पास दो मेडल जीतने का मौका होगा.

मनु भाकर करेंगी शुरुआत

पेरिस ओलंपिक के सातवें दिन मनु भाकर भारत की शुरुआत करेंगी. वो पहले ही दो मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. अब उनके निशाने पर तीसरा मेडल है. महिला शूटिंग के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में दोपहर 12.30 बजे से हिस्सा लेंगी. इस इवेंट में उनके अलावा ईशा सिंह भी भाग लेने वाली हैं. दोपहर 12.30 बजे से ही गोल्फ का दूसरा राउंड शुरू होगा, जिसमें गगनजीत भुल्लर और शुभांकर शर्मा दावेदारी पेश करने वाले हैं. पहले राउंड के बाद गगनजीत 56वें और शुभांकर 29वें नंबर पर बने हुए हैं.

तीरंदाजी और जूडो में मेडल जीतने का मौका

भारत की तरफ से दोपहर 1 बजे से पुरुष शूटिंग के स्कीट इवेंट में अनंतजीत सिंह उतरेंगे. इस इवेंट में ये क्वालिफिकेशन राउंड का पहला दिन होगा. शूटिंग के बाद भारतीय तीरंदाजों की बारी आएगी. धीरज बूमादेवरा और अंकिता भकत तीरंदाजी के मिक्स्ड इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं. बता दें कि ये राउंड ऑफ 16 का मुकाबला है और दोपहर 1.19 बजे से शुरू होगा. इसका मेडल मैच शुक्रवार 2 अगस्त को ही होना है. अगर भारतीय तीरंदाज इस राउंड में जीतते हैं, तो फाइनल में जाकर मेडल जीतने का मौका. तीरंदाजी का क्वार्टर फाइनल शाम 5.30 बजे, सेमीफाइनल शाम 7.01 बजे, ब्रॉन्ज मेडल मैच शाम 7.54 और गोल्ड मेडल मैच शाम 8.13 बजे खेला जाएगा.

तीरंदाजी खत्म होते ही भारत जुडो के खेल में हिस्सा लेगा. दोपहर 1.30 बजे से जूडोका तूलिका मान इस खेल में अपना करतब दिखाएंगी. अगर तूलिका बढ़ियां प्रदर्शन करती हैं और आगे बढ़ने में कामयाब रहती हैं, तो उनके पास मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाने का मौका होगा. जूडो का भी मेडल राउंड शुक्रवार 2 अगस्त को शाम 7.30 बजे से होना है. वहीं बलराज पंवार एक बार फिर रोविंग के खेल में उतरेंगे. वो दोपहर 1.48 बजे से पुरुष सिंगल्स स्कल्स इवेंट में नजर आएंगे. दोपहर 3.45 बजे से सेलिंग में नेत्रा कुमानन हिस्सा लेने वाली हैं. इसके 1 घंटे बाद 4.45 बजे से भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भिड़ेगी.

लक्ष्य सेन खेलेंगे क्वार्टर फाइनल

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने अभी तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. अब वो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शाम 6.30 बजे से ताइवान के शटलर चाउ टिएन चेन से भिड़ेंगे और उन्हें हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे. वहीं शाम 7.05 बजे से विष्णु सरवनन नौकायन में हिस्सा लेने वाले हैं. सबसे अंत में एथलेटिक्स की बारी है. महिला एथलेटिक्स के 5000 मीटर के पहले राउंड में पारुल चौधरी और अंकिता ध्यानी उतरने वाली हैं, जिसकी शुरुआत रात 9.40 बजे से होगी. भारत का सबसे आखिरी मुकाबला पुरुष एथलेटिक्स का है, जो रात 11.40 बजे से शुरू होगा. शॉट पुट के क्वालिफिकेशन राउंड में तजिंदरपाल सिंह भाग लेंगे.

श्रीलंका को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले लगा झटका,दो खिलाड़ी चोट की वजह से टीम से बाहर

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इससे ठीक पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है. टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. श्रीलंका ने इन दोनों की जगह मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा को टीम में जगह दी है. इसके साथ-साथ टीम ने तीन और खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर रखा है.

दरअसल श्रीलंका को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. अब वह वनडे सीरीज के लिए तैयार है. वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा. इससे पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है. टीम को दो दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हुए हैं. मदुशंका और पथिराना भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.

राइट आर्म फास्ट बॉलर पथिराना कई मौकों पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन वे वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. पथिराना भारत के खिलाफ टी20 मैच में डाइव लगाते हुए चोटिल हो गए थे. उनके कंधे में चोट लगी है. लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर मदुशंका की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. इस वजह से वे भी बाहर हो गए हैं.

श्रीलंका ने मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा को टीम में जगह दी है. वहीं कुसल जनिथ, प्रमोद मदुशन और जेफ्री वेंडरसे को स्टैंडबाय के तौर पर रखा है.

ओलंपिक में परचम लहराने वाले स्वप्निल कुसाले को पीएम मोदी ने दी बधाई

महाराष्ट्र के रहने वाले स्वप्निल कुसाले ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांस्य पदक जीता है. भारत के लिए ये तीसरा कांस्य पदक है. इससे खुशी का माहौल है. पीएम मोदी ने फोन करके स्वप्निल कुसाले को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया है

स्वप्निल कुसाले को बधाई देते हुए पीएम इस पोस्ट में कहते हैं, स्वप्निल कुसाले का अद्भुत प्रदर्शन. में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है. वो इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं. हर भारतीय खुशी से भर गया है.

पदक जीतने के बाद स्वप्निल ने कहा, आज दिल बहुत तेजी से धड़क रहा था. मैंने स्कोरबोर्ड देखा ही नहीं. यह मेरी बरसों की मेहनत थी. मैं चाहता था कि भारतीय समर्थक मेरी हौसलाअफजाई करते रहें. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी स्वप्निल को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्वप्निल ने देश को गौरवान्वित किया है.

भविष्य के लिए शुभकामनाएं: एकनाथ शिंदे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह गर्व की बात है कि महाराष्ट्र के रहने वाले कुसाले ने खेल जगत में अपनी उपलब्धियों से देश का नाम रोशन किया है. उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं. स्वप्निल से पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य पदक जीत चुकी हैं. देश के ओलंपिक इतिहास में पहली बार निशानेबाजों ने तीन पदक एक ही खेलों में जीते हैं.

स्वप्निल कुसाले ने मेडल जीतने के लिए बनाया धोनी को ‘गुरु’,

स्वप्निल कुसाले…ये नाम भारतीय खेल इतिहास में ये नाम अमर हो गया है. स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक कारनामा में वो कारनामा कर दिखाया है जो कभी कोई भारतीय ना कर सका. महाराष्ट्र के इस शूटर ने भारत को पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जिताया और ये पदक उन्हें 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में हासिल हुआ. क्वालीफिकेशन में सातवें नंबर पर रहे स्वप्निल ने 451.4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया. आज देश स्वप्निल कुसाले को सलाम कर रहा है लेकिन आपको बता दें इस खिलाड़ी ने इस सफलता को हासिल करने के लिए बहुत कुछ झेला है.

स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में क्वालिफाई करने के लिए पूरे 12 सालों का इंतजार किया है. ये खिलाड़ी 2012 से प्रोफेशनल शूटिंग कर रहा है लेकिन वो पिछले दो ओलंपिक में क्वालिफाई नहीं कर पाए. लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी कोशिश जारी रखी और आखिरकार इस खिलाड़ी को सफलता मिली. कुसाले पिछले 10-12 सालों से घर से बाहर ही रहते हैं और ये सब उन्होंने निशानेबाजी में ओलंपिक मेडल जीतने के लिए किया है. इस खिलाड़ी के पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका बेटा घरवालों से दूर ही रहता है और मेडल मैच से पहले किसी ने भी कुसाले से फोन पर बातचीत नहीं की.

स्वप्निल कुसाले के बारे में दिलचस्प ये है कि वो धोनी के बड़े फैन हैं. उन्होंने बताया कि शूटिंग में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्होंने धोनी से प्रेरणा ली है. कुसाले ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो निशानेबाजी में किसी खास खिलाड़ी से मार्गदर्शन नहीं लेते. लेकिन अन्य खेलों में धोनी ही उनके फेवरेट हैं. कुसाले ने कहा कि शूटिंग में शांत रहना जरूरी है और धोनी की ये खूबी उन्हें खूब भाई. बड़ी बात ये है कि धोनी ने भी रलवे में बतौर टीसी अपने करियर की शुरुआत की थी और कुसाले भी सेंट्रल रेलवे में टीसी ही हैं. वैसे पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए कुसाले ने मनु भाकर से प्रेरणा ली. उन्होंने कहा कि मनु भाकर को देखकर उनका आत्मविश्वास जागा. उन्होंने कहा कि अगर मनु जीत सकती है तो वो भी जीत सकते हैं और हुआ भी ऐसा ही.

क्या आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है प्रतिबंध

नीलामी से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने मुख्यालय में फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बैठक की। इस बैठक में फ्रेंचाइजी के मालिकों ने नीलामी, प्लेयर को रीटेन करने और राइट टू मैच आदि नियमों में बदलाव करने की मांग की। इस बीच फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से कुछ विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन लेने का अनुरोध किया है। अगर बीसीसीआई फ्रेंचाइजियों की ये मांग मान लेता है तो आईपीएल से कुछ विदेशी खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है।

इन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल टीम के फ्रेंचाइजी मालिकों ने बीसीसीआई से उन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है जो फ्रेंचाइजियों का नुकसान करते हैं। आईपीएल की नीलामी में कई विदेशी खिलाड़ियों को ये टीमें खरीदती हैं, लेकिन ये विदेशी खिलाड़ी संस्करण शुरू होने से पहले अपना नाम वापस ले लेते हैं। इससे फ्रेंचाइजियों को काफी नुकसान होता है और नए सिरे से रणनीतियां तैयार करनी पड़ती है।

इस कारण छोड़ देते हैं संस्कण

आईपीएल के पिछले संस्करण में जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और वानिंदु हसरांगा जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि, इन्होंने आईपीएल छोड़ने का कारण अपनी चोट और फिटनेस को बताया था लेकिन माना जा रहा था कि इन खिलाड़ियों ने कम बोली लगने पर अपना नाम वापस लिया था।

इस वजह से भी लौट जाते हैं विदेशी खिलाड़ी

आईपीएल के दौरान कई बार अहम मैचों से पहले विदेशी खिलाड़ी अपनी टीम की ओर से खेलने के लिए स्वदेश लौट जाते हैं।

 ऐसे में इन खिलाड़ियों के चले जाने से टीम के प्रदर्शन पर भी काफी असर पड़ता है। फ्रेंचाइजियां इन तमाम खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग कर रही हैं ताकि जो भी आईपीएल में खेलने के लिए अपना नाम नीलामी में दे तो वो पूरा संस्करण टीम की बेंच के साथ शामिल रहे।

ऐसे में टीम रणनीति में भी कोई फर्क नहीं होगा। फ्रेंचाइजियों की इस मांग पर बीसीसीआई अगर फैसला ले लेता है तो विदेशी खिलाड़ियों पर इसका गहरा असर पड़ेगा। एक बार वह टूर्नामेंट छोड़ेंगे तो वह प्रतिबंध के दायरे में शामिल हो जाएंगे। इससे उन्हें तगड़ा नुकसान होगा।

लवलीना-पीवी सिंधु समेत इन एथलीट्स ने जगाई मेडल की उम्मीद,कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?

पेरिस ओलंपिक का 5वां दिन समाप्त हो चुका है. भारतीय एथलीट्स ने पांचवे दिन बैडमिंटन, शूटिंग, बॉक्सिंग, घुड़सवारी, तीरंदाजी और टेबल टेनिस जैसों खेलों के अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा लिया. चौथे दिन कुछ मेडल गंवाने के बाद पेरिस ओलंपिक का 5वां दिन काफी मनोबल बढ़ाने वाला रहा. कई खिलाड़ियों ने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में एंट्री की, वहीं कुछ इवेंट्स में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और लवलीना समेत कई इवेंट्स में मेडल की उम्मीदें जगी हैं. आइये विस्तार से जानते हैं ये दिन भारत के लिए कैसा गुजरा

बैडमिंटन में रहा शानदार प्रदर्शन

पांचवें दिन की शुरुआत पीवी सिंधु के मैच से थी. उन्होंने जीत के साथ भारत के लिए दिन का आगाज किया. महिला बैडमिंटन सिंगल्स में सिंधु ने एकतरफा जीत हासिल की. उन्होंने एस्टोनिया की शटलर कुबा को 21-5, 21-10 से हराया. इस धमाकेदार जीत के साथ पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु ने मेडल की ओर एक कदम और बढ़ा लिया है. वो अब प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं.

सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी जीत हासिल की और प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया. लक्ष्य के लिए ये एक बेहद मुश्किल मुकाबला था. जोनाथन क्रिस्टी को लक्ष्य सेन के लिए बड़ा खतरा थे. उनका रिकॉर्ड क्रिस्टी के खिलाफ बहुत खराब था. हालांकि, उन्होंने इसे खुद पर हावी नहीं होने दिया और मुकाबले को 21-18, 21-12 से जीत लिया. लक्ष्य के अलावा एचएस प्रणॉय ने भी अपना ग्रुप स्टेज मुकाबला जीता.

मेडल से एक कदम दूर लवलीना-स्वप्निल

महिला बॉक्सिंग 75 Kg कैटगरी में लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक के बाद पेरिस में भी मेडल की उम्मीद जगा दी है. उन्होंने राउंड 16 का मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अब अगला बाउट जीतते ही उनके नाम एक मेडल पक्का हो जाएगा. राउंड 16 के मुकाबले में उन्होंने नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टैड को 5-0 से मात दी. लवलीना बोरगोहेन का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 4 अगस्त को 3.02 बजे होगा. इस दौरान वो चीन की बॉक्सर ली कियान से भिड़ेंगी.

पेरिस ओलंपिक में भारत पहले ही दो मेडल अपने नाम कर चुका है. पांचवें दिन स्वप्निल कुसाले के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद एक और मेडल की उम्मीद जगी है. भारतीय शूटर स्वपनिल कुसाले ने ओलंपिक के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के फाइनल में एंट्री की. इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले वो पहले भारतीय बन गए हैं. क्वालिफिकेशन में स्वपनिल 7वें स्थान पर रहे. फाइनल में टॉप 8 निशानेबाजों को जगह मिली है. इसी इवेंट में भारत के एश्वर्य तोमर 9वें स्थान पर रहे और फाइनल में पहुंचने से चूक गए. फाइनल 1 अगस्त को दोपहर डेढ़ बजे होगा.

ये खिलाड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

महिला टेबल टेनिस सिंगल्स में एक ओर खुशखबरी मिली, वहीं दूसरी ओर दिल तोड़ने वाला रिजल्ट भी देखने को मिला. सबसे बड़ी खुशखबरी ये रही कि श्रीजा अकुला ने राउंड ऑफ 32 में 5वां गेम जीता और प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. मनिका बत्रा के बाद ऐसा करने वाली वो दूसरी भारतीय बन गई हैं. 26 साल की श्रीजा ने ये इतिहास अपने जन्मदिन पर रचा. राउंड ऑफ 32 में उन्होंने सिंगापुर की जेंग जियान को 4-2 से मात दी.

महिला तीरंदाजी के इंडिविजुअल इवेंट के दीपिका कुमारी प्री क्वार्टर फाइनल यानी राउंड 16 में पहुंच चुकी हैं. राउंड 32 में उन्होंने नीदरलैंड्स की क्विंटी रोफेन को 6-2 से हराया. इस मैच में उन्होंने एकतरफा जीत हासिल की है. प्री क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला टोक्यो ओलंपिक की मेडलिस्ट जर्मनी की मिशेल क्रोपेन से होगा.भजन कौर ने क्वालिफाई किया है. उनके अलावा भजन कौर ने इस इवेंट में प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. इन दोनों का मुकाबला अब शनिवार 3 अगस्त को खेला जाएगा.

क्वार्टर फाइनल में भारतीय हॉकी टीम

भारतीय हॉकी टीम ने भी मेडल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप बी से क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. भारत को न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ जीत मिली थी. वहीं टीम ने अर्जेंटिना के खिलाफ ड्रॉ खेला था. अब इस ग्रुप में बेल्जियम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इससे भारत की टीम क्वार्टर फाइनल में चली गई है. ग्रुप स्टेज में भारत को अभी बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के साथ एक-एक मैच खेलने हैं.

ये एथलीट्स पेरिस ओलंपिक से हुए बाहर

पेरिस ओलंपिक के 5वें दिन बिहार के जुमई विधानसभा से महिला विधायक श्रेयसी सिंह महिला शूटिंग के शॉटगन ट्रैप इवेंट से बाहर हो गईं. वो 2010, 2014 और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए जीत चुकी हैं. हालांकि, पेरिस ओलंपिक में उन्हें कामयाबी नहीं मिली.

इसी इवेंट में उनके साथ हिस्सा लेने वाली राजेश्वरी कुमारी भी बाहर हो गई हैं. श्रेयसी सिंह 23वें स्थान, राजेश्वरी ने 22वें पर स्थान पर रहकर फिनिश किया. महिला टेबल टेनिस सिंगल्स के इवेंट में मनिका बत्रा को प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की म्यू हिरानो के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही वो पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने की रेस से बाहर हो गईं.

तीरंदाजी और रोविंग में भी निराशा

भारतीय घुड़सवार अनुश अग्रवाल घुड़सवारी के पहले स्टेज यानी क्वालिफायर राउंड से ही बाहर हुए. ग्रुप ई में वो 9वें स्थान पर रहे. हालांकि, पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया है. 24 साल के अनुश पहले भारतीय हैं, जिन्होंने इस खेल में ओलंपिक में हिस्सा लिया है.

उनके अलावा पुरुष तीरंदाजी के इंडिविजुअल इवेंट से तरूणदीप राय बाहर हुए. राउंड 64 में उन्हें ग्रेट ब्रिटन के टॉम हॉल के हाथों 6-4 से हार का सामना करना पड़ा. तरूणदीप से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. वहीं इस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले बलराज पंवार भी रोविंग के सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गए.