Azamgarh

Aug 01 2024, 09:19

आजमगढ़ में एंटी करप्शन ने अमीन को घूस लेते किया  गिरफ्तार

आजमगढ़। एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को एसएलओ दफ्तर में तैनात संप्रति अमीन सौरभ गौड़ को 22 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर्मी काे टीम सिधारी थाने ले गई, जहां पूछताछ के साथ ही टीम विधिक कार्रवाई में जुटी गई। एंटी करप्शन टीम ने इस कार्य में कार्यालय के वरिष्ठ सहायक आनंद मिश्रा की भी संलिप्तता पाई। जिसके कारण उन्हें भी इस मामले में अभियुक्त बनाया है।

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी हरिबंश कुमार शुक्ला ने बताया कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा गांव निवासी उमेश चंद्र की जमीन जिस पर नलकूप और मकान स्थित था वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई थी। जिसके मुआवजे के भुगतान के लिए उमेश काफी दिनों से कार्यालय का चक्कर काट रहे थे। एसएलओ दफ्तर में तैनात संप्रति अमीन सौरभ द्वारा उनसे 22 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। जिसे न देने पर उनके मुआवजे का भुगतान नहीं किया जा रहा था।

बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाकर जब उमेश थक गए तो उन्होंने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। टीम ने रणनीति के तहत उमेश को संप्रति अमीन के पास भेजा। जैसे ही केमिकल लगे नोटों को उमेश ने सौरभ को थमाया वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। इस प्रकरण में कार्यालय के वरिष्ठ सहायक आनन्द मिश्रा की संलिप्तता भी पाई गई है। जिसके कारण एंटी करप्शन टीम ने वरिष्ठ सहायक आनन्द मिश्रा को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया है।

एंटी करप्शन टीम में टीम प्रभारी हरिवंश कुमार शुक्ला, निरीक्षक श्याम बाबू, निरीक्षक ब्रजेश द्विवेदी, ओमकार सिंह यादव, विकास कुमार जायसवाल, नन्द लाल शर्मा, अमित सिंह, मुकेश कुमार पटेल, विपिन कुमार तिवारी, पंकज सिंह शामिल रहे।

Azamgarh

Jul 31 2024, 20:40

आजमगढ़:- बाबा धाम के लिए रवाना हुई कांवरिया की टीम

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के निजामपुर से देवघर बाबाधाम के लिए कांवरिया की टीम रवाना हुई ।

इस दौरान देव घर मेल कांवरिया संघ निजामपुर ,फरीदपुर, मखदुमपुर, रैदा से सैकड़ों शिव भक्तो ने क्षेत्र का भ्रमण किया । गांव के श्रद्धालु भक्तों ने कावरियों पर पुष्पवर्षा कर आरती उतारी । हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा ।

इस मौके पर अभिलाष अग्रहरि, सोनू सैनी, नितिन अग्रहरि, प्रदीप गौतम, हनुमान अग्रहरि ,अनिल प्रजापति, सुबह लाल अग्रहरि, आकाश कनौजिया, लालू मोदनवाल ,पंकज अग्रहरि ,मोहन शर्मा ,लालचंद यादव ,प्रदुम मौर्या ,सुजीत अग्रहरि ,रोहित अग्रहरी ,भोला कुमार आदि सैकड़ों कांवरिया रहे ।

Azamgarh

Jul 31 2024, 19:19

उपजिलाधिकारी ने मार्टिनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

एस के यादव,मार्टीनगंज-आजमगढ़

नवागत उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज

रामानुज शुक्ला ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टिनगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया साथ साथ दवा स्टाक का भी निरीक्षण किया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आत्मा राम सिंह सभी स्टाफ उपस्थित मिले।

उप जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य केंद्र परिसर की साफ-सफाई, आवश्यक दवा का पर्याप्त स्टाक रखने व समस्त चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को समय से केन्द्र में उपस्थित रहनें का निर्देश सख्त दिया।

Azamgarh

Jul 31 2024, 19:15

आजमगढ़::डीआईजी स्टाम्प विजय कुमार तिवारी हुए सेवानिवृत्त

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आज़मगढ़ :: मण्डल के डीआईजी स्टाम्प विजय कुमार तिवारी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये हैं। श्री तिवारी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयुक्त सभागार में अपर आयुक्त-प्रशासन केके अवस्थी की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन कर भावपूर्ण विदाई दी गयी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त श्री अवस्थी ने सेवानिवृत्त डीआईजी स्टाम्प के सेवाकाल में उनकी उपलब्धियों के साथ ही उनके सरल स्वभाव की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ, उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त डीआईजी स्टाम्प श्री तिवारी ने विदाई कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान भविष्य के लिए बनाई अपनी योजना उसकी रूपरेखा और तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त पीआरओ रियाज आलम ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारी को अपर आयुक्त द्वारा पुष्पगुच्छ, शाल, अध्यात्मिक पुस्तकें, मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को नवागत डीआईजी स्टाम्प मनोज कुमार शुक्ला, सहायक महानिरीक्षक, निबन्धन मऊ राकेश कुमार सिंह, अपर निदेशक अभियोजन बीपी पाण्डेय, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या हेमन्त कुमार, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता विनोद त्रिपाठी, रामप्रकाश त्रिपाठी, मन्त्री सेन्ट्रल बार एसोसियेशन शेषमणित तिवारी आदि ने भी संबोधित किया।

Azamgarh

Jul 31 2024, 19:14

श्रावण मास /कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत खाद्य मिलावटी और पेय पदार्थ की शुद्धता एवं गुणवत्ता की छापेमारी विभिन्न स्थानों पर हुआ

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में श्रावण मास/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद के आम जनमानस को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दल द्वारा वाराणसी आजमगढ़ राज्य मार्ग पर स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों शीशा ढ़ाबा, आंगन ढ़ाबा, मिश्री मलाई ढ़ाबा, जायका ढ़ाबा, महफिल ढ़ाबा, अन्नपूर्णा यात्री प्लाजा, जय बूढ़ऊ बाबा ढ़ाबा, नैतिक ढ़ाबा, चौहान फास्ट फूड एवं जलपान गृह, वर्माजी ढ़ाबा तथा हबीबुर्र रहमान, श्रवण कुमार यादव, अरूण कुमार गुप्ता, विजय चौहान, योगेन्द्र चौहान के मिष्ठान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थ यथा 06 दूध, 01 छेने की मिठाई, 01 सरसों के तेल 03 पनीर, 01 चमचम मिठाई, 01 अरहर दाल, 01 रिफाइण्ड तेल आदि के कुल 14 नमूनें सग्रहित किये गये।

वाराणसी आजमगढ़ राज्य मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठानों के खाद्य कारोबारकर्ताओं को प्रतिष्ठान में साफ-सफाई, खाद्य पदार्थो के रख-रखाव में सावधानी रखने तथा प्रतिष्ठान में बन्द ढ़क्कन के डस्टबिन प्रयोग करने व प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मियों की व्यक्तिगत स्वच्छता सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिये गये, खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि प्रतिष्ठान में विक्रय हेतु संग्रहित/प्रदर्शित खाद्य पदार्थ के पैकेटों पर निर्माण तिथि, बेस्ट बिफोर/कालातीत दिनांक मानक के अनुरूप हो तथा निर्माण कर विक्रय किये जाने वाले खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। खाद्य कारोबारकर्ता अपने प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 व विनियमावली 2011 के अन्तर्गत निर्गत खाद्य लाइसेंस व पंजीकरण उचित व दृष्य स्थान पर प्रदर्शित कराया गया।

मा0 न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/न्याय निर्णयन अधिकारी, आजमगढ़ द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, आजमगढ़ विभाग के खाद्य अपमिश्रण के वादों में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत माह जुलाई, 2024 में कुल 44 वादों का निस्तारण किया गया एवं कुल रू0 5,71,000.00 का अर्थदण्ड खाद्य कारोबारकर्ताओं पर अधिरोपित किया गया। जिनमें खाद्य कारोबारकर्ताओं रामबृक्ष पर 10000, शुभम बरनवाल पर 12000, श्रीचन्द्र यादव पर 10000, रामसमुझ यादव पर 12000, सत्यम पाण्डेय पर 10000, परमजीत सिंह पर 12000, हरिनाथ पाल पर 10000, आत्मप्रकाश सोनकर पर 10000, रामचरन यादव पर 15000, प्रमोद यादव पर 10000, हरिकेश यादव पर 10000, शिवम गुप्ता पर 10000, सफीर अहमद पर 25000, श्रवण यादव 10000, राधेश्याम पर 20000, कमलेश कुमार पर 10000, आकाश मोदनवाल पर 10000, शोभनाथ पर 10000, नवनीत कुमार पर 25000, विजय कुमार पर 10000, अर्पित बरनवाल पर 10000, गोकुल मोदनवाल पर 10000, अजीजुरहमान पर 10000, अभिमन्यु सिंह पर 30000, अरविन्द कुमार पर 10000, महेन्द्र प्रतात यादव पर 20000, सुनील गुप्ता पर 25000, रामसागर पर 10000, अविनाश गुप्ता पर 10000, अजय जयसवाल पर 15000, राजू यादव पर 10000, विवेक कुमार पर 25000, रोहित यादव पर 15000, संजय यादव पर 15000, नन्दलाल बरनवाल पर 15000, कृषन मोदनवाल पर 10000, अनिल मधेसिया पर 10000, आशीष जायसवाल पर 15000, प्रकाशवीर बरनवाल पर 15000, अभिमन्यु यादव पर 10000 तथा गिरधारी लाल व मेसर्स पोपलुर बेकरी प्रोडक्ट्स वाराणसी पर 30000 का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। इस प्रकार कुल रू0 5,71,000.00 का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आज़मगढ़ सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि श्रावण मास/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत छापेमार कार्यवाही अनवरत रूप से जारी रहेगी एवं आम जनमानस से अपील की गयी कि वे खुले एवं अस्वच्छकर परिस्थित में भण्डरित खाद्य पदार्थो का सेवन कदापि न करें। उक्त छापेमार दलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह, बेबी सोनम, अमर नाथ, गोविन्द यादव, कीर्ति आनन्द, रजनीश कुमार, संजय कुमार तिवारी तथा सुचित प्रसाद सम्मिलित रहें।

Azamgarh

Jul 31 2024, 19:13

आजमगढ़:माहुल नगर में नाले की जमीन पर हो रहा कब्जा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। माहुल नगर के अहरौला रोड स्थित एक मात्र नाले की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा वहा।बुधवार को क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी द्वारा हो रहे निर्माण कार्य को रोका भी गया पर लेकपाल के जाने के बाद निर्माण कार्य पुनः शुरू हो गया।

माहुल के अहरौला रोड पर स्थित गाटा संख्या ,378 राजस्व अभिलेखों में नाला दर्ज है।इसकी चौड़ाई कही कही 20फीट तो कही कही 60फीट से अधिक है।इस नाले के माध्यम से नगर के पूर्वी और उत्तरी छोर के नागरिकों के खेतो और घरों के पानी निकासी होती है।एक माह पूर्व भाजपा लालगंज के मंत्री दिलीप सिंह द्वारा उक्त नाले पर हुए अवैध कब्जे को चिन्हित कर खाली कराने के लिए उपजिलाधिकारी फूलपुर को प्रार्थना पत्र दिया था और इसकी नापी में करीब 21 लोगो के मकान और खाली जमीन नाले की हद में पाए गए थे।

उसके बाद राजस्व विभाग द्वारा उक्त अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाही करने की प्रक्रिया की जा रही।

इसी बीच कुछ दबंगों द्वारा खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर मकान बनवाया जा रहा।नाले पर हो रहे कब्जे की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी ने वहा पहुंच कर निर्माण कार्य को रोकवा दिया।पर उनके जाने के बाद निर्माण कार्य पुनः शुरू हो गया।

इस संबंध में तहसीलदार फूलपुर अखिलेश सिंह ने कहा कि अगर ऐसा हो रहा तो संबंधित पर विधिक कार्यवाही होगी।

Azamgarh

Jul 31 2024, 19:10

आजमगढ़:साफ सफाई की झूठी रिपोर्ट लगाकर किया निस्तारण, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर (आज़मगढ़ ) । सरकार गरीबो को न्याय दिलाने के उद्देश्य से गाव स्तर से लेकर थाना तहसील दिवस का आयोजन कराती है कि गाव के करीब पीड़ित असहायों को गाव थाना तहसील स्तर पर न्याय मिल सके ।परन्तु शासन के निर्देश का अनुपालन सही रूप में नहीं हो रहा है ।

जिस विभाग की शिकायत पीड़ित करता है ।उसी को निस्तारण का निर्देश दिया जाता है ।वह अपनी बचत करते हुए झूठी रिपोर्ट के आधार पर कागजो में शिकायतों का निस्तारण हो जाती है। ऐसा ही एक प्रकरण फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत उदपुर निवासियों ने खण्ड बिकास अधिकारों को दिया कि ग्राम पंचायत उदपुर के लखनऊ बलिया मार्ग किनार तहसील मोड़ एक नाला जाम पड़ा है । जिसकी सफाई कराई जाए ।

खण्ड बिकास अधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधान सफाई कर्मियों के साथ जेसीवी मशीन के साथ नाला की सफाई करने के लिए गए तो

पटिया हटा नाले का चेम्बर तोड़कर छोड दिया गया ।शिकायत का निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले तहसील समाधान दिवस पर ग्रामीणों ने 6जुलाई को प्रार्थना पत्र दिया । फिर एक बार ब्लाक मुख्यालय फूलपुर निस्तारण के लिए पत्र पहुचा ।

नाला का बिना साफ सफाई कराए झूठी रिपोर्ट बनाकर रिपोर्ट दी गयी । ग्राम प्रधान अशोक कुमार के द्वारा नाला की साफ सफाई की झूठी रिपोर्ट लगा कर निस्तारित कर दिया गया है ।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत उदपुर में आज तक अशोक नाम का कोई ग्राम प्रधान न तो था न तो है । ग्रामीण राजकुमार, विनोद कुमार , ईश्वर चन्द ,अरुण, उमापति यादव, सुरेश सहित अन्य ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर नाला सफाई में झूठी रिपोर्ट देने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नाला साफ करवाया जाए ।

इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी से बात करने पर बताया गया कि अगर नाला साफ नही हुआ है और झूठी रिपोर्ट बनाकर दी गयी है ।तो जाच कराकर रिपोर्ट या लिप्त कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

Azamgarh

Jul 31 2024, 19:00

आजमगढ़ : नहर में पानी न आने से किसान धान की रोपाई से वंचित ,टेल तक पानी न पहुंचने से किसानों में गुस्सा

मीना यादव,पवई ( आजमगढ़ ) । मौसम की बेरुखी और नहर बिभाग की उदासीनता से पानी के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है । पानी के लिए नहर तरस रही है । नहर में पानी के जगह नहर की तलहटी घास फूस से पट गयी है।

फूलपुर तहसील क्षेत्र की सभी नहरें कई महीने से सूखी हुई हैं। किसानों की धान की रोपाई से किसान वंचित हो गए है । धान की रोपाई नही हो पा रही है । टेल तक पानी पहुचाने की जिम्मेदारी अधिमारियो की है ,लेकिन क्षेत्र में कोई भी अधिकारी दिखाई नही देता है । वही विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए ,जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।

शारदा सहायक खण्ड 32 के फूलपुर रजवाहा की नहर से दर्जनों माइनर निकले हुए हैं । इसी नहर और माइनर से सैकड़ो गांव के किसान खेती किसानी करते हैं । नहर में पानी न आने से क्षेत्र के हजारों किसान पानी के लिए परेशान हैं।

गोधना ,बसही , करौजा ,आँधीपुर ,अम्बारी , कुसहा ,मक्खापुर ,खैरुद्दीनपुर ,शहजेरपुर, हथनौरा , खोरासो आदि दर्जनों गांव के हजारों किसान नहर के पानी से खेती किसानी करते हैं । किसानों के धान की रोपाई नही हो पा रही है । धान की रोपाई की रोपाई न हो पाने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है । नहर में पानी के जगह नहर की तलहटी घास फूस से पट गयी है । एक तरफ मौसम की बेरुखी और दूसरी तरफ नहर विभागीय उदासीनता से किसानों में हाहाकार मच गया है ।

इस क्षेत्र के प्रधान प्रमोद बिन्द , प्रधान राकेश यादव ,पूर्व प्रधान महेंद्र ,राम मिलन हाजी सफीक अहमद , सत्य प्रकाश यादव , पूर्व प्रधान बृजेश यादव , अरबिंद उर्फ बबलू राय , नसीम अहमद , रामफेर यादव , चन्द्र भान आदि ने उच्चाधिकारियों से टेल तक पानी पहुचाने की मांग किया है । शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा के अवर अभियंता राजू राजभर के मोबाइल से सम्पर्क करने की कोशिश किया गया ,लेकिन जेई का फोन नही उठा ।

Azamgarh

Jul 31 2024, 18:56

आजमगढ़: उपजिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश के एम उपाध्याय ,निजामाबाद ( आजमगढ़)। उपजिलाध

आजमगढ़: उपजिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद ( आजमगढ़)। उपजिलाधिकारी निजामाबाद  ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

 उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर का आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने ओटी,दवा वितरण, स्टोर रूम, साफ-सफाई, पीने का पानी, उपस्थित रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी संतुष्ट दिखे। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरि को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Azamgarh

Jul 31 2024, 18:55

नवागत उपजिलाधिकारी रामानुज शुक्ला ने संभाला मार्टीनगंज तहसील का कार्यभार

एस के यादव, मार्टीनगंज-आजमगढ़।स्थानीय तहसील मार्टीनगंज में कार्यरत रही एसडीएम नंदिनी शाह के स्थानांतरण अन्यत्र हो जाने के उपरान्त शासन द्वारा नये उपजिलाधिकारी को नियुक्त कर दिया गया।

नवागत उप जिलाधिकारी रामानुज शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण कर एक प्रेस वार्ता में बताया की शासन के निर्देश पर हमें जनहित के लिए काम करना है साथ ही मार्टीनगंज तहसील में कर्मचारियों की उपस्थिति रोजाना सुनिश्चित की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।

कर्मचारियों की मनमर्जी करने एवं पीड़ित से दुर्व्यवहार करने पर उनकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं एसडीएम ने बताया कि आने वाले फरियादियों की पूरी बात सुनकर उनका निदान किया जाएगा जिससे वह संतुष्ट हो सके साथ ही नवागत एसडीएम के सख्ती का असर पहले ही दिन तहसील परिसर में देखने को मिला जिसकी चर्चा आम लोगों में होती हुई देखी गयीl