आजमगढ़ : नहर में पानी न आने से किसान धान की रोपाई से वंचित ,टेल तक पानी न पहुंचने से किसानों में गुस्सा
मीना यादव,पवई ( आजमगढ़ ) । मौसम की बेरुखी और नहर बिभाग की उदासीनता से पानी के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है । पानी के लिए नहर तरस रही है । नहर में पानी के जगह नहर की तलहटी घास फूस से पट गयी है।
फूलपुर तहसील क्षेत्र की सभी नहरें कई महीने से सूखी हुई हैं। किसानों की धान की रोपाई से किसान वंचित हो गए है । धान की रोपाई नही हो पा रही है । टेल तक पानी पहुचाने की जिम्मेदारी अधिमारियो की है ,लेकिन क्षेत्र में कोई भी अधिकारी दिखाई नही देता है । वही विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए ,जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।
शारदा सहायक खण्ड 32 के फूलपुर रजवाहा की नहर से दर्जनों माइनर निकले हुए हैं । इसी नहर और माइनर से सैकड़ो गांव के किसान खेती किसानी करते हैं । नहर में पानी न आने से क्षेत्र के हजारों किसान पानी के लिए परेशान हैं।
गोधना ,बसही , करौजा ,आँधीपुर ,अम्बारी , कुसहा ,मक्खापुर ,खैरुद्दीनपुर ,शहजेरपुर, हथनौरा , खोरासो आदि दर्जनों गांव के हजारों किसान नहर के पानी से खेती किसानी करते हैं । किसानों के धान की रोपाई नही हो पा रही है । धान की रोपाई की रोपाई न हो पाने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है । नहर में पानी के जगह नहर की तलहटी घास फूस से पट गयी है । एक तरफ मौसम की बेरुखी और दूसरी तरफ नहर विभागीय उदासीनता से किसानों में हाहाकार मच गया है ।
इस क्षेत्र के प्रधान प्रमोद बिन्द , प्रधान राकेश यादव ,पूर्व प्रधान महेंद्र ,राम मिलन हाजी सफीक अहमद , सत्य प्रकाश यादव , पूर्व प्रधान बृजेश यादव , अरबिंद उर्फ बबलू राय , नसीम अहमद , रामफेर यादव , चन्द्र भान आदि ने उच्चाधिकारियों से टेल तक पानी पहुचाने की मांग किया है । शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा के अवर अभियंता राजू राजभर के मोबाइल से सम्पर्क करने की कोशिश किया गया ,लेकिन जेई का फोन नही उठा ।
Jul 31 2024, 19:00