Azamgarh

Jul 31 2024, 19:00

आजमगढ़ : नहर में पानी न आने से किसान धान की रोपाई से वंचित ,टेल तक पानी न पहुंचने से किसानों में गुस्सा

मीना यादव,पवई ( आजमगढ़ ) । मौसम की बेरुखी और नहर बिभाग की उदासीनता से पानी के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है । पानी के लिए नहर तरस रही है । नहर में पानी के जगह नहर की तलहटी घास फूस से पट गयी है।

फूलपुर तहसील क्षेत्र की सभी नहरें कई महीने से सूखी हुई हैं। किसानों की धान की रोपाई से किसान वंचित हो गए है । धान की रोपाई नही हो पा रही है । टेल तक पानी पहुचाने की जिम्मेदारी अधिमारियो की है ,लेकिन क्षेत्र में कोई भी अधिकारी दिखाई नही देता है । वही विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए ,जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।

शारदा सहायक खण्ड 32 के फूलपुर रजवाहा की नहर से दर्जनों माइनर निकले हुए हैं । इसी नहर और माइनर से सैकड़ो गांव के किसान खेती किसानी करते हैं । नहर में पानी न आने से क्षेत्र के हजारों किसान पानी के लिए परेशान हैं।

गोधना ,बसही , करौजा ,आँधीपुर ,अम्बारी , कुसहा ,मक्खापुर ,खैरुद्दीनपुर ,शहजेरपुर, हथनौरा , खोरासो आदि दर्जनों गांव के हजारों किसान नहर के पानी से खेती किसानी करते हैं । किसानों के धान की रोपाई नही हो पा रही है । धान की रोपाई की रोपाई न हो पाने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है । नहर में पानी के जगह नहर की तलहटी घास फूस से पट गयी है । एक तरफ मौसम की बेरुखी और दूसरी तरफ नहर विभागीय उदासीनता से किसानों में हाहाकार मच गया है ।

इस क्षेत्र के प्रधान प्रमोद बिन्द , प्रधान राकेश यादव ,पूर्व प्रधान महेंद्र ,राम मिलन हाजी सफीक अहमद , सत्य प्रकाश यादव , पूर्व प्रधान बृजेश यादव , अरबिंद उर्फ बबलू राय , नसीम अहमद , रामफेर यादव , चन्द्र भान आदि ने उच्चाधिकारियों से टेल तक पानी पहुचाने की मांग किया है । शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा के अवर अभियंता राजू राजभर के मोबाइल से सम्पर्क करने की कोशिश किया गया ,लेकिन जेई का फोन नही उठा ।

Azamgarh

Jul 31 2024, 18:56

आजमगढ़: उपजिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश के एम उपाध्याय ,निजामाबाद ( आजमगढ़)। उपजिलाध

आजमगढ़: उपजिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद ( आजमगढ़)। उपजिलाधिकारी निजामाबाद  ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

 उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर का आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने ओटी,दवा वितरण, स्टोर रूम, साफ-सफाई, पीने का पानी, उपस्थित रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी संतुष्ट दिखे। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरि को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Azamgarh

Jul 31 2024, 18:55

नवागत उपजिलाधिकारी रामानुज शुक्ला ने संभाला मार्टीनगंज तहसील का कार्यभार

एस के यादव, मार्टीनगंज-आजमगढ़।स्थानीय तहसील मार्टीनगंज में कार्यरत रही एसडीएम नंदिनी शाह के स्थानांतरण अन्यत्र हो जाने के उपरान्त शासन द्वारा नये उपजिलाधिकारी को नियुक्त कर दिया गया।

नवागत उप जिलाधिकारी रामानुज शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण कर एक प्रेस वार्ता में बताया की शासन के निर्देश पर हमें जनहित के लिए काम करना है साथ ही मार्टीनगंज तहसील में कर्मचारियों की उपस्थिति रोजाना सुनिश्चित की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।

कर्मचारियों की मनमर्जी करने एवं पीड़ित से दुर्व्यवहार करने पर उनकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं एसडीएम ने बताया कि आने वाले फरियादियों की पूरी बात सुनकर उनका निदान किया जाएगा जिससे वह संतुष्ट हो सके साथ ही नवागत एसडीएम के सख्ती का असर पहले ही दिन तहसील परिसर में देखने को मिला जिसकी चर्चा आम लोगों में होती हुई देखी गयीl

Azamgarh

Jul 31 2024, 18:10

आजमगढ़:-छत पर सो रहा था परिवार, घर को खंगालते रहे चोर नकदी सहित लाखों के जेवर चोरी

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार में चोरों ने खाली घर का फायदा उठाते हुए हजारों की नकदी समेत लाखों का जेवर उठा ले गए। पीड़ित ने फूलपुर कोतवाली में घटना के संबन्ध में तहरीर दी है। घटना से बाजारवासियों में दहशत का माहौल है।

बजरंगबली पाण्डेय पुत्र स्व राम अछैवर पांडेय निवासी अंबारी कोतवाली फूलपुर सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त होकर घर पर ही रहते हैं। बीती रात गर्मी अधिक होने के कारण पूरा परिवार छत पर सो रहा था। रात में ही चोर घर में घुसकर दरवाजे के ताला तोड़ दिए। दरवाजे का तला तोड़कर चोर घर के अंदर घुस गए। चोर आलमारी, बक्सा और अटैची का ताला तोड़ दिए। चोरो द्वारा 38 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिए।

इस दौरान चोर बजरंबली पांडेय की बहू का 22 थान सोने का जेवर और 8 थान चांदी का जेवर उठा ले गए। सुबह उठने पर दरवाजे के ताला टूटा देखकर पूरे परिवार को अनहोनी की आशंका हुई। घर के अंदर जाने पर उनके होश ही उड़ गए। घर में रखे हुए बक्सा, आलमारी और अटैची का ताला टूटा हुआ मिला।

समान पूरे कमरे में फैला हुआ था। पीड़ित बजरंगबली पांडेय ने अंबारी पुलिस चौकी और फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी है। घटना की जानकारी होने पर अंबारी चौकी की पुलिस मौके पर पहुँची थी। सूचना मिलने पर कोतवाल फूलपुर शशिचन्द चौधरी ने भी मौका मुआयना किया ।

Azamgarh

Jul 31 2024, 17:28

उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर का आकस्मिक निरीक्षण किया

तहबरपुर। उपजिलाधिकारी निजामाबाद  ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

 उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर का आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने ओटी,दवा वितरण, स्टोर रूम, साफ-सफाई, पीने का पानी, उपस्थित रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी संतुष्ट दिखे। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरि को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Azamgarh

Jul 31 2024, 15:17

आजमगढ़:उपजिलाधिकारी निजामाबाद द्वारा पीड़ित को उसकी भूमि पर दिलाया गया कब्जा

के एम उपाध्याय ](निजामाबाद) आजमगढ़। उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने धर्मदासपुर गांव में पीड़ित को उसकी भूमि पर कब्जा दीलवाया। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले धर्मदास पुर गांव निवासी शैलेश पुत्र श्याम बिहारी बनाम सरकार के वाद लगभग 20 साल से चल रहा था। उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन द्वारा वादी शैलेश का 20 साल से पुराने विवाद का हल कर उन्हें कब्जा दिलाकर किया गया।

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम द्वारा सीमांकन कर वादी को 8 बिस्वा भूमि जिसके लिए ये काफी दिन से मुकदमा लड़ रहे थे । कोर्ट ,जिले, तहसील का चक्कर लगा रहे थे। पर पत्थर गाड़कर काबिज करा दिया गया है। मौके पे कानूनगो नंदलाल लेखपाल लव कुमार राय प्रमोद पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jul 31 2024, 15:16

आजमगढ़: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने की जिला कारागार का औचक निरीक्षण

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद ( आजमगढ़)।जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल अन्य अधिकारियो द्वारा जिला कारागार आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान जेल परिसर, कैदियों के बैरेक, भोजनालय, कैंटिन, सीसीटीवी, चिकित्सालय इत्यादि का निरीक्षण किया गया।

Azamgarh

Jul 30 2024, 19:32

आजमगढ़ : अम्बारी रेलवे स्टेशन से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये का इनामियां अभियुक्त अवैध तमन्चा कारतूस के साथ गिरफ्तार

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली के अम्बारी रेलवे स्टेशन से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामियां अभियुक्त को फूलपुर पुलिस ने अवैध तमन्चा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कई थानों में एक दर्जन से मुकदमा दर्ज है । गिरफ्तार इनामियाँ अभियुक्त को पुलिस ने जिला कारागार भेज दिया ।

कई थानों में दर्ज मुकदमों में फरार चल रहे अभियुक्त अक्षयलाल यादव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीणा द्वारा 25 हजार ररुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

मंगलवार को फूलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशीचन्द चौधरी ,उपनिरीक्षक गंगा राम विन्द और उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर गैगेस्टर एक्ट में वाँछित 25 हजार रुपये का इनामियां अभियुक्त अक्षयलाल यादव उर्फ अच्छेलाल यादव पुत्र श्यामविहारी यादव ग्राम डुमरी मठिया ,थाना लार जनपद देवरिया को अवैध तमन्चा और कारतूस के साथ अम्बारी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया ।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजारियां इनामियाँ अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतुस बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्त को जिला कारागार भेज दिया गया है ।

Azamgarh

Jul 30 2024, 18:33

आजमगढ़ : एसडीएम को कांग्रेस नेताओं ने विद्युत आपूर्ति की दयनीय स्थिति को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ । जिले फूलपुर तहसील क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की दयनीय स्थिति को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया । विद्युत व्यवस्था न सुधारे जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया है ।

कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष फूलपुर अनिंल नारायण सिंह के नेतृत्व में विद्युत आपूर्ति की दयनीय स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को दिया गया । ज्ञापन में गददौपुर ,पुष्पनगर और बरईपुर विद्युत केंद्रों से बिजली सप्लाई दर्जनो गांवो में की जाती है । इन उपकेंद्रों से गांवो में मात्र 5 से 6 घण्टे ही होती है । वह भी बार ट्रिपिंग की भेंट चढ़ती रहती है । सरकार का आदेश है कि 16 से 18 घण्टे ग्रामीण क्षेत्रो में निर्वाध गति से दिया जाय ,लेकिन विजली आपूर्ति की स्थिति और दयनीय हो गयी है । बरसात न होने से किसान सूखे के चपेट में है ।

वही बिजली बिभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के उदासीनता से किसान ,व्यापारी और गरीब जनता परेशान है । एक तरफ बारिश न होने से किसान परेशान हैं ,दूसरी तरफ विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था दयनीय होने से लोग परेशान हैं । लोगो ने चेतावनी दिया है कि अगर विद्युत आपूर्ति में सुधार नही होता हैं ,तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे । इस अवसर पर प्रवेश कुमार सिंह ,राम किशोर मौर्य ,बेकरू राम ,केशव प्रसाद आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Jul 30 2024, 18:32

आजमगढ़: चोरी के टेम्पो के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। सरायमीर पुलिस ने चोरी के टेम्पो के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थाना पवई क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी जयराम मौर्या पुत्र सेकारू मौर्या ग्राम अलीनगर द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि 28.07.2024 को दिन में अपने आटो नं0 वढ50 ऊळ 7182 को लेकर सरायमीर बाजार जा रहा था ।ध रास्ते में पवई लाड़पुर के पास अपना आटो रिक्शा खड़ा करके शौचालय करने हेतु 50 मी0 दूर गया था। जब वापस आकार देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी का आटो चोरी कर लिया गया था ।

पीड़ित की शिकायत पर सरायमीर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया।दौरान विवेचना अभियुक्त अरविन्द गौतम का नाम प्रकाश में आया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिान के क्रम में 30 जुलाई को व0उ0नि0 संदीप कुमार शर्मा मय हमराह द्वारा करछा बार्डर से अभियुक्त अरविन्द गौतम पुत्र राजू गौतम ग्राम हैदराबाद थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष को चोरी की टेम्पो के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।