sports news

Jul 31 2024, 09:35

टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीता आखिरी टी20 मैच

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी थी, ऐसे में भारतीय टीम में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला. ये मैच काफी रोमांचक रहा और मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर से निकला. जहां टीम इंडिया ने बाजी मारी.

टीम इंडिया ने बोर्ड पर लगाए 137 रन

भारतीय टीम इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही. यशस्वी जयसवाल दूसरे ही ओवर में 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद संजू सैमसन एक बार फिर बिना खाता खोले आउट हुए. रिंकू सिंह को टीम की ओर से आज बड़ा मौका दिया गया. वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर उन्होंने इस मौके को गंवा दिया. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 8 रन ही बना सके. सीरीज का पहला मैच खेल रहे शिवम दुबे भी ने 13 रन का ही योगदान दिया, जिसके चलते भारत की आधी टीम 48 रन पर ही पवेलियन लौट गई.

हालांकि, शुभमन गिल ने इस मुकाबले में टीम की पारी को संभालने का काम किया. वह 37 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने तक टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया था. इसके बाद रियान पराग ने 26 रन और और वॉशिंगटन सुंदर ने 25 रन बनाए, जिसके चलते भारती टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही. दूसरी ओर श्रीलंका की ओर से महीश थीक्षाना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. वानिंदु हसरंगा भी दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

भारतीय गेंदबाजों की दमदार वापसी

138 रन के टारगेट के जवाब में श्रीलंका के खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की. टीम ने अपना पहला विकेट पाथुम निसंका के रूप में गंवाया. वह 27 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कुसल मेंडिस और कुसल परेरा के बीच एक साझेदारी देखने को मिली. दोनों खिलाड़ियों के बीच 52 रन की साझेदारी हुई और कुसल मेंडिस 41 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए. तब तक श्रीलंका ने 15.2 ओवर में 110 रन बना लिए थे. लेकिन इसके भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की और श्रीलंका को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन पर रोक दिया. रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने 19वां और 20वां ओवर फेंका. दोनों ही खिलाड़ियों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 2-2 विकेट लिए.

भारत की ओर से सुपर ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी की. उन्होंने सुपर ओवर में केवल 3 गेंदें फेंकी और 2 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए. ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए 3 रन का टारगेट मिला. भारत की ओर से सूर्या ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर मुकाबला भारत के नाम कर दिया

sports news

Jul 29 2024, 20:15

पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन के मेंस डबल्स में चिराग-सात्विक को बिना खेले हुआ बड़ा फायदा, पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 से अच्छी खबर सामने आई है. मेंस डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का दूसरा मुकाबला रद्द हो गया था. जर्मनी के मार्विन सीडेल और मार्क लैम्सफूस की जोड़ी ने चोट की वजह से नाम वापस ले लिया था. इसके चलते अब भारतीय जोड़ी को बड़ा फायदा मिला है

दरअसल, सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी ने पहले मैच में मेजबान फ्रांस के कोरवी लुकास और लेबर रोनन की जोड़ी के खिलाफ 21-17, 21-14 से मुकाबला जीता था. वहीं, अब फ्रांस के कोरवी लुकास और लेबर रोनन की जोड़ी इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से भी हार गई है. ऐसे में सात्विक और चिराग की जोड़ी का अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहना तय है

सात्विक और चिराग की जोड़ी टॉप-2 के साथ ग्रुप स्टेज को खत्म करेगी. ऐसे में इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ सात्विक और चिराग ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली युगल जोड़ी बन गई है. ये बैडमिंटन में भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

भारत की स्टार जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का अगला मुकाबला 30 जुलाई को इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से होगा. अगर वह इस मुकाबले में इंडोनेशिया की जोड़ी को हराया देते हैं तो ग्रुप स्टेज में भारतीय जोड़ी टॉप पर पहुंच जाएगी

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का ये मैच 30 जुलाई को शाम 05:30 बजे से खेला जाएगा. उनकी नजर जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर रहने वाली है. बता दें, ये जोड़ी मेडल की सबसे बड़ी दावेदार भी है. ऐसे में भारत को इस जोड़ी से काफी उम्मीद है.

sports news

Jul 29 2024, 19:45

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को जीतने से रोका

न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय हॉकी टीम का दूसरा मुकाबला अर्जेंटीना से बराबरी पर छूटा.पूल बी के मैच में रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को टीम इंडिया ने 1-1 से ड्रॉ पर रोका . भारत को इस मैच में मिले दसवें पेनल्टी कॉर्नर पर यह पहला गोल आया जो सारी कहानी खुद कहता है .पिछले मैच में भी 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर हरमनप्रीत के गोल की बदौलत ही भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था और इस बार भी कप्तान ने ही टीम इंडिया की हार टाली.

रंग में नहीं दिखी हॉकी टीम

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम इंडिया अर्जेंटीना के खिलाफ पूरे रंग में नहीं दिखी. टीम इंडिया पेनल्टी कॉर्नर के मोर्चे पर कमजोर दिखी. मैच में अर्जेंटीना पूरी तरह हावी रहा. 22वें मिनट में लुकास मार्टिनेज के गोल के दम पर अर्जेंटीना ने बढ़त भी बना ली. उसके बाद टीम इंडिया को अर्जेंटीना ने गोल के लिए तरसा दिया. अर्जेंटीना के गोलकीपर सैंटियागो तोमास तो दीवार बनकर खड़े हो गए और उन्होंने हरमनप्रीत के कई वार नाकाम कर दिए.

फिर हुई अर्जेंटीना से गलती

ऐसा लग रहा था कि अर्जेंटीना टोक्यो ओलंपिक के पूल राउंड की हार का बदला ले लेगा, जहां उसे टीम इंडिया ने 3-1 से हराया था लेकिन ऐसा हुआ नहीं. किस्मत से भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत ने गोल कर टीम इंडिया की वापसी करा दी.अब टीम इंडिया को मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. ये मैच जीतना टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है क्योंकि इसके बाद उसे बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों से भिड़ना है, जहां जीत हासिल करना बेहद कठिन होने वाला है

sports news

Jul 29 2024, 17:08

एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अगले साल कर सकता है भारत का दौरा

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करनी है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है. इन सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अगले साल भारत का दौरा कर सकती है. इसके पीछे की वजह एशिया कप 2025 की मेजबानी है.

भारत आएगी पाकिस्तान की क्रिकेट टीम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 पुरुष एशिया कप की मेजबानी भारत करेगा. ये टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और छठी टीम क्वालीफाइंग राउंड से तय होगी. ऐसे में पाकिस्तान को अगले साल भारत का दौरा करना पड़ेगा. बता दें, 2023 एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में खेला गया था. तब टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी, जिसके चलते टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर हुआ था.

एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी किए गए आईईओआई डॉक्यूमेंट के मुताबिक, भारत 2025 में पुरुषों के एशिया कप की मेजबानी करेगा, जो टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. वहीं, 2027 का एशिया कप बांग्लादेश की मेजबानी में होगा. 2027 का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में ही होगा. इन दोनों की एडिशन में 13-13 मैच खेले जाएंगे. डॉक्यूमेंट में ये भी कहा गया है कि शेड्यूल, तारीख, फॉर्मेट और वेन्यू सहित ये सभी जानकारी एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से बदली भी जा सकती हैं.

भारत को दूसरी बार मेजबानी का मिला मौका

बता दें, एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. अभी तक इस टूर्नामेंट को 16 एडिशन खेले जा चुके हैं. लेकिन भारत ने सिर्फ 1 बार ही एशिया कप की मेजबानी की है. भारत ने 1990/91 एशिया कप की मेजबानी की थी, तब ये टूर्नामेंट भारत ने ही जीता था. ऐसे में 2025 का एशिया कप काफी खास रहने वाला है. ये टूर्नामेंट भारत में 34 साल बाद खेला जाएगा.

एशिया कप पर टीम इंडिया का दबदबा

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. भारत ने अभी तक 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है. वहीं, श्रीलंका 6 खिताबों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम को 2 बार ही एशिया कप का चैंपियन बन सका है. पिछला एशिया कप भी भारत के ही नाम रहा था. जहां टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था.

sports news

Jul 29 2024, 15:19

यशस्वी जायसवाल ने किया एक बड़ा कारनामा,जो इस साल कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका

टीम इंडिया के युवा ओपनर यशसवी जायसवाल ने लिए ये साल काफी खास रहा है. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट और टी20 में दमदार प्रदर्शन किया है. वह इस समय टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे मैच में दौरान यशसवी जायसवाल ने एक बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने एक ऐसा कमाल किया है जो इस साल कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है.

जायसवाल का इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा कारनामा

यशसवी जायसवाल ने इस मैच में 7 रन बनाते ही साल 2024 में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. खास बात ये है कि वह इस साल 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज इस साल अभी तक 900 रन तक नहीं बना सका है. लेकिन यशसवी जायसवाल 1000 से भी आगे निकल गए हैं. बता दें, उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 में ही खेलने का मौका मिला है, लेकिन वह इन दो फॉर्मेट के दम पर भी तीन फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों से आगे निकलने में कामयाब रहे हैं.

विराट-रोहित लिस्ट में जायसवाल से काफी पीछे

रोहित शर्मा ने इस साल अभी तक 17 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 833 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं. वह साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल चौथे नंबर पर हैं. वहीं, विराट कोहली ने इस साल अभी तक 11 मैच खेले हैं और 238 रन ही बनाए हैं. वह इस लिस्ट में काफी नीचे हैं. यशसवी जायसवाल और रोहित शर्मा के बाद इस लिस्ट में बतौर भारतीय बल्लेबाज गिल का नाम शामिल है. वह साल 2024 में अभी तक 725 रन बना चुके हैं.

टेस्ट में जायसवाल का धमाल

जायसवाल ने टेस्ट फॉर्मेट में इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. वह अभी तक 6 टेस्ट मैचों में 74.00 की औसत से 740 रन बनाए हैं. जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं. ये दोनों दोहरे शतक उन्होंने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ लगाए थे. तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 89.00 की औसत से 712 रन बनाए थे.

sports news

Jul 29 2024, 11:47

LBW होने के बाद भी अंपायर ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को नहीं दिया आउट,रवि बिश्नोई ने कुछ ऐसे किया की जो...

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है. इस मुकाबले में एक अजब-गजब नजारा देखने को मिला. श्रीलंका की पारी के दौरान टीम इंडिया की ओर से एक बड़ी चूक देखने को मिली. लेकिन वक्त रहते उसने सुधारा भी गया, वरना भारतीय टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता था.

बाल-बाल बची टीम इंडिया

दरअसल, श्रीलंका का पारी का 10वां ओवर रवि बिश्नोई कर रहे थे और बल्लेबाजी पर पाथुम निसंका थे. इस दौरान रवि बिश्नोई ने ओवर की तीसरी गेंद पर पाथुम निसंका LBW आउट किया. लेकिन टीम इंडिया की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने अपील नहीं की और ना ही अंपायर ने आउट दिया. तभी रवि बिश्नोई ने अंपायर की ओर देखा और अपील करने की कोशिश की और अंपायर ने भी बिना समय लिए आउट दे दिया.

बता दें, क्रिकेट के खेल में किसी भी विकेट के लिए गेंदबाज या फील्डिंग टीम का अपील करना जरूरी होता है. जब तक गेंदबाज या फील्डिंग टीम विकेट के लिए अपील नहीं करती है, तबतक अंपायर बल्लेबाज को आउट नहीं देता है. यहां भी ऐसा ही देखने को मिला. टीम इंडिया की ओर से पहले अपील नहीं की गई, ऐसे में अंपायर ने भी आउट नहीं दिया. लेकिन जैसे ही अपील हुई तो अंपायर ने अपना फैसला सुना दिया. हालांकि श्रीलंका ने इसके खिलाफ रिव्यू भी लिया, लेकिन पाथुम निसंका साफ आउट थे.

पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना

इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एक टी20 मुकाबला में ऐसी ही घटना देखने को मिली थी. दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के दौरान एक रन आउट को लेकर विवाद हुआ था. अल्जारी जोसफ पारी के 19वें ओवर में रन आउट हो गए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपील नहीं की गई थी. जिसके चलते अंपायर ने उन्हों आउट करार नहीं दिया था. अंपायर ना करने की वजह से अल्जारी जोसफ को नॉट आउट माना गया था. इस बार भी ऐसा कुछ हो सकता था, लेकिन रवि बिश्नोई ने सही समय पर अपील करके बड़ी चूक होने से टीम को बचाया.

sports news

Jul 29 2024, 10:15

पेरिस ओलंपिक:- तीसरे दिन 3 मेडल जीत सकता है भारत, जाने आज का शेड्यूल

पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत 3 मेडल अपने नाम कर सकता है. ये मेडल उसे शूटिंग और आर्चरी में मिल सकते हैं. तीसरे दिन भारत शूटिंग के 2 मेडल इवेंट में शिरकत कर रहा है. वहीं आर्चरी के टीम इवेंट में भारत की मेंस टीम मेडल पर निशाना लगाने उतरेगी.

पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन मेडल का खाता तो खुल गया. भारत की मनु भाकर ने 10 मी. एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता. अब सवाल है तीसरे दिन क्या? भारत को एक बार फिर से अपने शूटर्स और आर्चर से उम्मीदें रहेंगी. उनके निशाने अगर सही जगह लगे तो फिर भारत की बल्ले-बल्ले हो सकती है.

29 जुलाई को आर्चरी में मेडल की उम्मीद

6:31 PM: आर्चरी मेंस टीम (क्वार्टर फाइनल)- तरुणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव

7:17 PM: क्वार्टर फाइनल जीती तो आर्चरी मेंस टीम खेलेगी सेमी फाइनल

8:18 PM: सेमीफाइनल हारने पर आर्चरी मेंस टीम खेलेगी ब्रॉन्ज मेडल मैच

8:41 PM: सेमीफाइनल जीतने पर आर्चरी मेंस टीम खेलेगी गोल्ड मेडल मैच

शूटिंग के मेडल इवेंट

1 PM: महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल- रमिता जिंदल

3: 30 PM: पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल- अर्जुन बबूता

बैडमिंटन में भारत का शेड्यूल

12 PM: मेंस डबल्स ( बैडमिंटन)- सात्विक और चिराग की जोड़ी- ग्रुप स्टेज

12:50 PM: वीमेन्स डबल्स ( बैडमिंटन)- अश्विनी और तनिशा की जोड़ी- ग्रुप स्टेज

5:30 PM: मेंस सिंगल्स ( बैडमिंटन)- लक्ष्य सेन- ग्रुप स्टेज

sports news

Jul 29 2024, 09:35

भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया,सीरीज किया अपने नाम

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकेले के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में 7 विकेट से बाजी मारी और सीरीज अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला और फिर बल्लेबाजों ने को टीम का जीत तक पहुंचाया. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के दौर की शुरुआत जीत के साथ हुई है.

भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो सही साबित हुआ. पिछले मैच की तरह इस मैच में भी श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया, जिसका नतीजा रहा कि अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी. एक समय श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए थे, लेकिन टीम ने आखिरी के 31 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए. टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट हासिल किए.

बारिश के चलते ओवर्स में हुई कटौती

162 रन के टारगेट का पीछा करने उनकी टीम इंडिया की पारी के पहले ही ओवर में बारिश में मुकाबले को रोक दिया. जिसके बाद इस मैच में 12 ओवर कम कर दिए हैं और डकवर्थ लुईस की नियम के मुताबिक, टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रन का टारगेट दिया गया. बारिश शुरू होने से पहले भारतीय टीम 3 गेंद में 6 रन बना चुकी थी और मैच इसी के आगे खेला गया.

लेकिन बारिश के बाद भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. संजू सैमसन पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की विस्फोटक पारियों ने टीम को जीत तक पहुंचाया. यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों पर 30 रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली. दूसरी ओर हार्दिक पंड्या ने 9 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

sports news

Jul 28 2024, 21:04

पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर को फिल्मी सितारों ने भी दी बधाई

हर तरफ एक नाम की खूब चर्चा हो रही है. वो नाम है भारतीय शूटर मनु भाकर का, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीत का परचम लहराते हुए भारत का खाता खोल दिया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीत दर्ज की है. जैसे ही उनके जीत की खबर सामने आई हर किसी की जुबां पर उनका नाम छा गया. अब हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है, उन्हें मुबारकबाद दे रहा है.

कई फिल्मी सितारे भी सामने आए और सोशल मीडिया पर मनु के नाम का पोस्ट लिखा. बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुन की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “खाता खुल गया… मुन भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट ब्रॉन्ज जीत लिया है. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पहला मेडल.” अनिल कपूर ने लिखा, “इस साल ओलंपिक में भारत की पहली शानदार जीत के लिए मुबारक हो मनु भाकर. Wohoooo…आगे बढ़ो इंडिया.”

जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और राजकुमार राव का पोस्ट

प्रीति जिंटा और तापसी पन्नू ने क्या कहा?

प्रीति जिंटा ने भी मनु की तस्वीर शेयर की और लिखा, “पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला मेडल जीतने के लिए बधाई हो मनु भाकर.” तापसी पन्नू ने भी मुबारकबाद दी है. उन्होंने लिखा, “ओपनिंग मेडल टैली में हमारा खाता ब्रॉन्ज के साथ खुल गया. इस शानदार शूटर को बधाई.” राजकुमार राव ने भी पोस्ट किया और कहा, “बधाई हो मनु भाकर, हम सबको आप पर गर्व है.”

प्रीति जिंटा और तापसी पन्नू का पोस्ट

सोशल मीडिया पर फिलहाल मनु का नाम छाया हुआ है. उनके लिए इस तरह के ढेरों पोस्ट सामने आ रहे हैं. तमाम बड़े सितारों के साथ-साथ आम लोग भी उनकी इस कामयाबी की सराहना कर रहे हैं. ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हुई है, जोकि 11 अगस्त तक चलेगा. बता दें कि पेरिस ओलंपिक से पहले मनु टोक्यो ओलंपिक का भी हिस्सा थीं. हालांकि, पिस्टल खराब हो जाने की वजह से मनु फाइनल से बाहर हो गई थीं और जीत अपने नाम नहीं कर पाई थीं. हालांकि, इस बार उन्होंने इतिहास रच दिया.

इन खेलों में भी माहिर

मनु हरियाणा के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. इससे पहले उन्होंने मार्शल और बॉक्सिंग में भी मेडल जीते हैं. वो स्केटिंग, कराटे और कबड्डी जैसे खेल भी खेल चुकी हैं. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब उनके नाम की हर तरफ चर्चा हो रही है, बल्कि इससे पहले उन्होंने साल 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पटीशन में भी जीत दर्ज की थी. उन्होंने गोल्ड को अपने नाम किया था. खास बात ये है कि उस समय वो महज 16 साल की थीं.

sports news

Jul 28 2024, 19:56

दूसरे टी-20 में भारत ने चुनी पहले गेंदबाजी, गिल की जगह सैमसन टीम में शामिल

शनिवार को भारत के जीत के लिए मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन फिर एकदम से ही उसका मध्य और निचला क्रम बुरी तरह से ढह गया.

शनिवार को पहले मैच में मेजबानों को 43 रन के विशाल अतंर से धोने के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रही है. श्रीलंका के दोनों ओपनर पथुन निसानका और कुसल मेंडिस क्रीज पर हैं. 

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आज भारत की नजर दूसरे मैच में ही सीरीज कब्जाने पर लगी है. इस मैच के लिए भारत ने अपनी फाइनल XI में एक बदलाव करते हुए शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को शामिल किया है. 

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसाका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वैनिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, रमेश मेंडिस, महीश थीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो|

 अंदाज में भारत ने पहला टी20 मैच जीता, उसने भारतीय युवा ब्रिगेड को खासा मनोवैज्ञानिक लाभ दिया है. और निश्चित रूप से दबाब मेजाबनों के ऊपर है. शनिवार को भारत के जीत के लिए मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन फिर एकदम से ही उसका मध्य और निचला क्रम बुरी तरह से ढह गया.