Azamgarh

Jul 30 2024, 18:32

आजमगढ़: चोरी के टेम्पो के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। सरायमीर पुलिस ने चोरी के टेम्पो के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थाना पवई क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी जयराम मौर्या पुत्र सेकारू मौर्या ग्राम अलीनगर द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि 28.07.2024 को दिन में अपने आटो नं0 वढ50 ऊळ 7182 को लेकर सरायमीर बाजार जा रहा था ।ध रास्ते में पवई लाड़पुर के पास अपना आटो रिक्शा खड़ा करके शौचालय करने हेतु 50 मी0 दूर गया था। जब वापस आकार देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी का आटो चोरी कर लिया गया था ।

पीड़ित की शिकायत पर सरायमीर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया।दौरान विवेचना अभियुक्त अरविन्द गौतम का नाम प्रकाश में आया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिान के क्रम में 30 जुलाई को व0उ0नि0 संदीप कुमार शर्मा मय हमराह द्वारा करछा बार्डर से अभियुक्त अरविन्द गौतम पुत्र राजू गौतम ग्राम हैदराबाद थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष को चोरी की टेम्पो के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

Azamgarh

Jul 30 2024, 17:16

आजमगढ़:मण्डलायुक्त ने की 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आज़मगढ़ :: मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मण्डल के जनपदों में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विलम्बित निर्माणाधीन परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देकर उसे शीघ्र पूर्ण कराया जाय। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने सोमवार को देर सायं आयुक्त सभागार में आयोजित उक्त समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह भी निर्देश दिया कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उसके हैण्डओवर की कार्यवाही तत्काल करें।

समीक्षा के दौरान यूपी पीसीएल द्वारा जनपद बलिया के रेवती, दोकटी, बैरिया, भीमपुरा, बॉंसडीह में हास्टल, बैरक और विवेचना कक्ष के निर्माण कार्य में अपेक्षित तेजी लाकर कार्य समयान्तर्गत पूर्ण करने हेतु परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना अतरौलिया में बैरक और विवेचना कक्ष को भी आगामी माह में अनिवार्य रूप से पूर्ण कर हैण्डओवर करने हेतु सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया।

लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-5 द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद बलिया में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन पूर्ण हो गया है, परन्तु अकेडमिक भवन में अभी थोड़ा कार्य बाकी है। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि कार्य शीघ्र पूरा कर हैण्डओवर की कार्यवाही करें। आवास विकास परिषद द्वारा कराये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जनपद आजमगढ़ के लालगंज में 100 शैय्यायुक्त अस्पताल का कार्य पूर्ण है, जबकि फूलपुर में 100 शैय्यायुक्त अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है।

इसी प्रकार जनपद मऊ के मझवारा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण है। मण्डालयुक्त ने सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को पूर्ण कार्य तत्काल हैण्डओवर करने तथा अपूर्ण कार्यों को आगामी माह में अनिवार्य रूप से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा कराये जा रहे की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि जनपद मऊ के विकास खण्ड बड़रांव अन्तर्गत ग्राम मुहम्मदाबाद सिपाह में स्थित कोईल मर्याद भवानी स्थल के पर्यटन विकास का कार्य भूमि विवाद के कारण संभव नहीं हो पा रहा है। मण्डलायुक्त श्री मनीष चौहान ने इस सम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण को निर्देश दिया कि यदि भूमि विवाद समाप्त नहीं होता है तो तथ्यों से अवगत कराते हुए धनराशि वापस किए जाने की कार्यवाही की जाय। कार्यदायी संस्था पैकफेड द्वारा आजमगढ़ की तहसील मार्टिनगंज के आवासीय भवन का कार्य अन्तिम चरण में होना तथा मऊ में धनाभाव के कारण कार्य बाधित होना बताया गया। यह भी बताया गया कि बलिया में 50 शैय्यायुक्त अस्पताल पूर्ण हो गया है। मण्डलायुक्त ने पैकफेड के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि जो कार्य पूर्ण हो गये हैं उसका थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन कराकर शीघ्र हैण्डओवर करें। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने आजमगढ़ में आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग टै्रक निर्माण की प्रगति के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि आगामी 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से कार्य पूर्ण कर लिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि मौके पर जाकर कार्य की प्रगति और गुणवत्ता को देखें। सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग बलिया द्वारा अपने विभाग की प्रगति के सम्बन्ध में सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इस पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता, लोनिवि को भी निर्देश दिया कि मण्डल के जनपदों में सड़क निर्माण के छोटे-बड़े सभी कार्यों की स्वयं पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में आयें। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि पूर्वांचल विकास निधि में वर्ष 2022-23 के 8 कार्य जनपद बलिया में अपूर्ण हैं, उसे शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।

बैठक में अपर आयुक्त (प्रशासन) केके अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त धमेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग योगेन्द्र सिंह, अपर निदेशक, स्वास्थ्य डा. आमोद कुमार, अधीक्षण अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग एसपी सिंह, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Azamgarh

Jul 30 2024, 07:22

आजमगढ़ : फूलपुर के नवागत तहसीलदार ने किया पद भार ग्रहण


सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । फूलपुर के नवागत तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया । नवागत तहसील दार ने कहा कि जनमानस की समस्याओं के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ।

निवर्तमान तहसीलदार चमन सिंह का स्थानांतरण मेहनगर में तहसीलदार पद के लिए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने स्थानांतरित कर दिया । वही मेहनगर तहसील से स्थानांतरित होकर आये अभिषेक कुमार को फूलपुर का तहसीलदार बनाया है । सोमवार को पदभार ग्रहण के दौरान नवागत तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के जनसमस्याओं का निस्तारण विधिसम्मत ढंग शीघ्र किया जाएगा ।

न्यायालय में विचाराधीन मामले ,न्यायालय के आदेश पर ही निस्तारित होगा । किसी के दबाव में कार्य नही किया जाएगा । सरकार की मंशा के अनुसार जनमानस को सुविधाएं दी जाएंगी और सरकार की मंशा है अधिक से अधिक जन समस्याओं का निस्तारण हो । लंबित पड़े जन समस्याओं को मौके पर जाकर निस्तारण कराया जाएगा । निस्तारण में शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी ।

Azamgarh

Jul 29 2024, 18:34

मण्डलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, कई डाक्टर और कर्मचारी मिले अनुपस्थित, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश


उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आज़मगढ़:। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने सोमवार को स्थानीय मण्डलीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 22 चिकित्सक एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले। लगभग डेढ़ घण्टे तक किए गये औचक निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन काउण्टर, नेत्र विभाग, फिजीशियन कक्ष, हृदय रोग कक्ष, अल्ट्रासाउण्ड, ईएनटी वार्ड, जनरल सर्जन, ट्रामा सेन्टर आदि के विधिवत् निरीक्षण के साथ ही स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया।

चिकित्साधिकारियों के उपस्थिति रजिस्टर में कुल 6 चिकित्सक डा. एससी कन्नौजिया, डा. संजय गोंड़, डा. चन्द्रहास कुमार, डा. पूनम कुमारी, डा. काशिफ असरार एवं डा. राघवेन्द्र सिंह अनुपस्थित मिले। पैरा मेडिकल की उपस्थिति पंजिका की जॉंच में भी कुल 4 कर्मचारी अनुपस्थित थे, जिसमें आरएन गिरि, राकेश कुमार, उमेश चौरसिया, ऋचा सिंह शामिल हैं। इसी प्रकार ब्लड बैंक सेन्टर में 6 कर्मचारी डॉली पाण्डेय, शंकर दूबे, पुष्पा पाण्डेय, चन्दन उपाध्याय, रीना, सुमन एवं धर्मराज अनुपस्थित थे।

मण्डलायुक्त श्री चौहान द्वारा इसी क्रम में ई-हास्पीटल एवं जीएसएस पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें ई-हास्पीटल में 3 कर्मचारी अजय प्रकाश सिंह, वीर नारायन सिंह एवं बृजेश चौहान अनुपस्थित थे, जबकि जीएसएस पैरा मेडिकल में 2 कर्मचारी हीरालाल व पंकज कुमार राजभर तथा वाहन चालकों में एक वाहन चालक एस यादव अनुपस्थित थे।

Azamgarh

Jul 29 2024, 18:32

आजमगढ़: उपजिलाधिकारी ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने क्षेत्र में भ्रमण कर समस्याओं के समाधान करने के साथ मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले ग्राम बैराडीह ऊर्फ गंभीरपुर में राम समुझ पुत्र तुलसी के प्रार्थना पत्र पर गाटा संख्या 853 की भूमिधारी थी। तथा गाटा संख्या 868 चकमर्ग खाते में अंकित था। रामस्वरूप के द्वारा अपने भूमिधारी के सीमांकन का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमे आदेश के उपरांत उसका सीमांकन नहीं हुआ था।

इसकी शिकायत उक्त लोगों ने उप जिलाधिकारी निजामाबाद से उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन मौके पर पहुंचकर नियमानुसार सीमांकन कर प्रार्थी की भूमिधारी और चकमार्ग को चिन्हित कराया तथा। उस पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया। विपक्षी राम रूप मौर्य चकमार्ग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए थे।

इसी क्रम में उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने गोविंदपुर शेखवलिया गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी के निरीक्षण निरीक्षण के समय 55 पशु मौजूद थे। साफ सफाई और अन्य चीजों को लेकर के उपजिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान लालचंद तथा लेखपाल रोशन कुमार उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jul 29 2024, 16:24

आजमगढ़:- फूलपुर के अतरडीहा में स्थापित हुई शिव एवं पार्वती की प्रतिमा

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के अतरडीहा गांव में पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव एवं पार्वती की प्रतिमा की स्थापना की गई। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं नर प्रसाद ग्रहण किया।

सावन के दितीय सोमवार को श्री शिव जी माता पार्वती एवं नंदी शिवलिंग को ग्राम सभा अतरडीहा में गाजे बाजे के साथ भ्रमण कराया गया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर में प्रतिमाओं की स्थापना की गई। विद्वान ब्राह्मणों के सानिध्य में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सुजीत जायसवाल आशु, चुलबुल पांडेय, महावीर यादव, अरुण सिंह, भोला प्रजापति, प्रदीप राजभर, सोमनाथ राजभर, सत्य कुमार राजभर, कमलेश राजभर, सोहन राजभर, दीपक राजभर, विनय राजभर, सूरज राजभर, रोहित मौर्य, प्रदीप, मुकेश राजभर, रोशन, अनिल आदि रहे।

Azamgarh

Jul 29 2024, 15:02

आजमगढ़ : गढ़वा मन्दिर के मुख्य मार्ग पर नाबदान के जल निकासी का लिए एसडीएम से लगायी गुहार

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के उदपुर गांव जो फूलपुर नगर से सटा हुआ है । उदपुर गांव स्थित प्राचीन गढ़वा मन्दिर के मुख्य मार्ग पर गन्दा पानी बहाये जाने को लेकर एसडीएम से गुहार लगायी है । लोगों ने नाबदान के जल निकासी की मांग किया है ।

उदपुर गांव के समाज सेवी अभय सिंह ,अंगद सोनकर ने उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को पत्रक देकर गुहार लगायी है कि उदपुर ग्राम सभा फूलपुर नगर से सटा हुआ है । प्राचीन गढ़वा मन्दिर पर फूलपुर नगर के अलावा अन्य ग्राम सभा के लोग पूजा अर्चन के लिए आते है । मुख्य सड़क पर नाबदान का गंदा पानी बहता है । पूजन अर्चन करने वालो के अलावा अन्य लोग भी उसी गंदे पानी से होकर आते जाते है । जिससे लोगो को काफी असुविधा भी होती है ,और लोगो की पवित्रता खण्डित होती है । इस सम्बंध में प्रधान को कई बार अवगत कराया गया ,लेकिन जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नही हुआ ।

समाज सेवी अभय सिंह और अंगद सोनकर ने पत्रक देकर उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग किया है।

Azamgarh

Jul 28 2024, 17:29

आजमगढ़-नियमों को ताक पर रखकर भाजपा नेता एवं प्रधानपुत्र करा रहा नाली का निर्माणा

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर ब्लाक के मुण्डवर गांव के हेमाईपुर में प्रधानपुत्र एवं भाजपा नेता द्वारा नियमों को ताक पर रखकर नाली के निर्माण में खुदाई का कार्य जेसीवी मशीन से कराया जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध पर एसडीएम ने इस कार्य के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी उपब्ध करा दी। ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा नेता होने के कारण प्रधानपुत्र द्वारा अनर्गल किया जा रहा है।

भाजपा नेता एवं प्रधानपुत्र बलवंत भारती द्वारा उपजिलाधिकारी फूलपुर को प्रार्थनापत्र दिया गया। जिसमें कहा गया है कि हेमाईपुर में नाली निर्माण का कार्य जेसीवी मशीन से कराया जा रहा है। जिसे गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। एसएचओ फूलपुर द्वारा कहा जा रहा है कि उपजिलाधिकारी से आदेश कराएं कि हल्का लेखपाल के साथ पुलिस बल की व्यवस्था दी जाए। प्रधानपुत्र के प्रार्थनापत्र पर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने एसएचओ फूलपुर और राजस्व निरीक्षक को आदेश दिया कि सरकारी कार्य मे बांधा न हो।

शान्ति व्यवस्था कायम रहे। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर विमला चौधरी ने कहा नाली निर्माण का कार्य जेसीबी ने नहीं कराया जाना है। यह कार्य मनरेगा मजदूरों से होना है। अगर प्रधान द्वारा जेसीबी से कराया जा रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी गुलाब चंद शर्मा मुण्डवर ने बताया कि अभी नाली का प्रस्ताव हुआ है। इसकी स्वीकृति नहीं हुई है। यदि प्रधान द्वारा जेसीबी से नाली का निर्माण कराया जाएगा तो उसका भुगतान नहीं किया जाएगा।पूर्व में भी ग्राम प्रधान शिव कुमारी के पुत्र बलवन्त द्वारा ग्राम पंचायत मुण्डवर के पूरानूरम वैसा में इरफान के घर से सईद के घर तक बिना प्रस्ताव के जेसीवी मशीन से नाली निर्माण के लिए खुदाई कराई गई थी । बाद में प्रस्ताव बनाकर स्वीकृत कराकर भुगतान करा लिया गया था ।

Azamgarh

Jul 28 2024, 17:28

आजमगढ़:-बिजली कटौती को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गददौपुर विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। बिजली कटौती ने नाराज ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र गददौपुर का घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । सूचना मिलने दीदारगंज थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुँच गए और बवाल काट रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी ढंग समाप्त कराया ।

गददौपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र से मलगाँव ,गददौपुर ,तिघरा , चरौवा , बिहटा ,पल्थी ,हड़वा ,भेड़िया,चकिया ,खदरा ,बूढ़ापुर आदि दर्जनों को इसी गांव से विद्युत आपूर्ति की जाती है । बारिश न होने से सूखे की स्थिति पैदा हो गयी है। एक महीने से बिजली सप्लाई फीडर के सही ढंग से न हो पाने से किसानों के धान की रोपाई बाधित हो गयी है। गांवो में बिजली आपूर्ति सही ढंग से न होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया । गर्मी से बिलबिलाए आक्रोशित किसानों और ग्रामीणों ने रविवार को विद्युत उप केंद्र का घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।

हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुँच गए । हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर समाप्त कराया । इस मौके पर राणासिंह उर्फ पिन्टू ,शुभम सिंह ,राजेश यादव ,सन्तोष बरनवाल ,मनीष यादव आदि का कहना है कि बारिश न होने से सूखे की स्थिति पैदा हो गयी हैं ऊपर से बिजली सप्लाई के लिए रोना पड़ रहा । अगर बिजली की आपूर्ति सही ढंग से नही की जाती है तो चक्का जाम ही एक रास्ता होगा। वहीं अवर अभियंता ओमप्रकाश गौतम का कहना है कि ऊपर से जो भी बिजली मिलती है ,उसकी सप्लाई किया जाता है । बिजली का डिमांड बढ़ाने के लिए भेजा गया है ।

Azamgarh

Jul 27 2024, 19:48

*आजमगढ़: बीजेपी जिला कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने केन्द्रीय बजट पर की चर्चा*

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने केंद्रीय बजट पर अपना विचार रखते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के बजट में, वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास हेत ₹2.44 लाख करो़ड का आवटन किया है।इम बजट से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति होगी। बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश की 20 लाख इकाइयों को जीवनदान मिलेगा व 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे। केंद्र सरकार की ओर से 1,000 आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा में उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड होने की उम्मीद है इससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। इंटर्नशिप योजना उत्तर प्रदेश में 2 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी।

उत्तर प्रदेश में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड़ रुपये मिलने की संभावना है।उत्तर प्रदेश को 10 नए राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की 2,000 नई सड़कों का निर्माण होगा। बजट में ग्रामीण सड़कों पर खास ध्यान रखा गया है। उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 19,848 करोड़ रूपये दिए गए हैं झांसी से दतिया तक 23 किमी की लाइन पर 3 ट्रैक बनाए जाएंगे। पूर्वाचल के औड़िहार से सादात तक 19.2 किमी लाइन का दोहरीकरण किया जाएंगा। 22 किमी रुदौली से सुहावल तक की रेलवे लाइन को डबल किया जाएगा। केंद्रीय बजट में 12 नए औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गई है। इसका सबसे बड़ा लाभ उतर प्रदेश को मिलने की उम्मीद है।

यूपी में दो से तीन नए इंडस्ट्रियल पार्क बनने की उम्मीद है। पीएम सूर्य योजना के तहत, उत्तर प्रदेश के 20 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 20 लाख शहरी प्रथधानमत्री आवास और 25 लाख ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास मिलेंगे। मुफ्त राशन योजना का लाभ प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को अगले पांच साल तक मिलता रहेगा।नई कर प्रणाली में कर स्लैब पुनर्गठन के बाद 11 लाख राज्य कर्मचारियों को लाभ होगा।

यूपी को केंद्र सरकार से चालू वित्त वर्ष में 2.44 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि केद्रीय करों में राज्यांश और ब्याज मुक्त लोन के तहत मिलेगी। केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश को अपेक्षित 7,000 करोड़ रुपये के बजाय 11500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए अपेक्षित 90,000 करोड़ रुपये के बजाय 96000करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला है।लेकिन बजट में उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक अंश मिला है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग को उभारने के लिए ₹2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है, जो राज्य की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। केंद्र सरकार से सहायता प्रदेश की आर्थिक स्थिरता को मजबूती प्रदान करेगी एवं प्रदेश 3 ट्रिल्यन ईकानमी के संकल्प को हासिल करेगा। यह बजट रामराज्य के संकल्प को साकार करने वाला बजट है। उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए दी गई राशि यूपीए सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल के तुलना मं 18 गुना अधिक है। बेरोजगारी के मुदे पर लोगों में भ्रम फैला रही विपक्षी पार्टियों के लिए यह बजट उन्हे मुद्दाविहीन बनाने का काम करेगा। बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए समर्पित है। इस बजट के जरिए उत्तर प्रदेश की एक मजबूत नींव रखने का काम किया गया है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल घनश्याम पटेल , जयनाथ सिंह, सतेन्द्र राय, वन्दना सिंह, राम दर्शन, सचिदानंद सिंह,यादव, ब्रजेश यादव, नागेन्द्र पटेल , पवन सिंह मुन्ना, नन्हकूराम सरोज, महेंद्र मौर्य, हरिवंश मिश्रा, विनय प्रकाश ,विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी, हर्ष श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, धर्मवीर श्रीवास्तव, बबिता जसरासरिया, सौदागर भारती, इन्द्रेश चौहान, स्माइल फारूकी अरविंद कुमार मौजूद थे।