sports news

Jul 29 2024, 17:08

एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अगले साल कर सकता है भारत का दौरा

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करनी है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है. इन सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अगले साल भारत का दौरा कर सकती है. इसके पीछे की वजह एशिया कप 2025 की मेजबानी है.

भारत आएगी पाकिस्तान की क्रिकेट टीम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 पुरुष एशिया कप की मेजबानी भारत करेगा. ये टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और छठी टीम क्वालीफाइंग राउंड से तय होगी. ऐसे में पाकिस्तान को अगले साल भारत का दौरा करना पड़ेगा. बता दें, 2023 एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में खेला गया था. तब टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी, जिसके चलते टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर हुआ था.

एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी किए गए आईईओआई डॉक्यूमेंट के मुताबिक, भारत 2025 में पुरुषों के एशिया कप की मेजबानी करेगा, जो टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. वहीं, 2027 का एशिया कप बांग्लादेश की मेजबानी में होगा. 2027 का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में ही होगा. इन दोनों की एडिशन में 13-13 मैच खेले जाएंगे. डॉक्यूमेंट में ये भी कहा गया है कि शेड्यूल, तारीख, फॉर्मेट और वेन्यू सहित ये सभी जानकारी एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से बदली भी जा सकती हैं.

भारत को दूसरी बार मेजबानी का मिला मौका

बता दें, एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. अभी तक इस टूर्नामेंट को 16 एडिशन खेले जा चुके हैं. लेकिन भारत ने सिर्फ 1 बार ही एशिया कप की मेजबानी की है. भारत ने 1990/91 एशिया कप की मेजबानी की थी, तब ये टूर्नामेंट भारत ने ही जीता था. ऐसे में 2025 का एशिया कप काफी खास रहने वाला है. ये टूर्नामेंट भारत में 34 साल बाद खेला जाएगा.

एशिया कप पर टीम इंडिया का दबदबा

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. भारत ने अभी तक 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है. वहीं, श्रीलंका 6 खिताबों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम को 2 बार ही एशिया कप का चैंपियन बन सका है. पिछला एशिया कप भी भारत के ही नाम रहा था. जहां टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था.

sports news

Jul 29 2024, 15:19

यशस्वी जायसवाल ने किया एक बड़ा कारनामा,जो इस साल कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका

टीम इंडिया के युवा ओपनर यशसवी जायसवाल ने लिए ये साल काफी खास रहा है. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट और टी20 में दमदार प्रदर्शन किया है. वह इस समय टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे मैच में दौरान यशसवी जायसवाल ने एक बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने एक ऐसा कमाल किया है जो इस साल कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है.

जायसवाल का इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा कारनामा

यशसवी जायसवाल ने इस मैच में 7 रन बनाते ही साल 2024 में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. खास बात ये है कि वह इस साल 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज इस साल अभी तक 900 रन तक नहीं बना सका है. लेकिन यशसवी जायसवाल 1000 से भी आगे निकल गए हैं. बता दें, उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 में ही खेलने का मौका मिला है, लेकिन वह इन दो फॉर्मेट के दम पर भी तीन फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों से आगे निकलने में कामयाब रहे हैं.

विराट-रोहित लिस्ट में जायसवाल से काफी पीछे

रोहित शर्मा ने इस साल अभी तक 17 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 833 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं. वह साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल चौथे नंबर पर हैं. वहीं, विराट कोहली ने इस साल अभी तक 11 मैच खेले हैं और 238 रन ही बनाए हैं. वह इस लिस्ट में काफी नीचे हैं. यशसवी जायसवाल और रोहित शर्मा के बाद इस लिस्ट में बतौर भारतीय बल्लेबाज गिल का नाम शामिल है. वह साल 2024 में अभी तक 725 रन बना चुके हैं.

टेस्ट में जायसवाल का धमाल

जायसवाल ने टेस्ट फॉर्मेट में इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. वह अभी तक 6 टेस्ट मैचों में 74.00 की औसत से 740 रन बनाए हैं. जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं. ये दोनों दोहरे शतक उन्होंने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ लगाए थे. तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 89.00 की औसत से 712 रन बनाए थे.

sports news

Jul 29 2024, 11:47

LBW होने के बाद भी अंपायर ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को नहीं दिया आउट,रवि बिश्नोई ने कुछ ऐसे किया की जो...

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है. इस मुकाबले में एक अजब-गजब नजारा देखने को मिला. श्रीलंका की पारी के दौरान टीम इंडिया की ओर से एक बड़ी चूक देखने को मिली. लेकिन वक्त रहते उसने सुधारा भी गया, वरना भारतीय टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता था.

बाल-बाल बची टीम इंडिया

दरअसल, श्रीलंका का पारी का 10वां ओवर रवि बिश्नोई कर रहे थे और बल्लेबाजी पर पाथुम निसंका थे. इस दौरान रवि बिश्नोई ने ओवर की तीसरी गेंद पर पाथुम निसंका LBW आउट किया. लेकिन टीम इंडिया की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने अपील नहीं की और ना ही अंपायर ने आउट दिया. तभी रवि बिश्नोई ने अंपायर की ओर देखा और अपील करने की कोशिश की और अंपायर ने भी बिना समय लिए आउट दे दिया.

बता दें, क्रिकेट के खेल में किसी भी विकेट के लिए गेंदबाज या फील्डिंग टीम का अपील करना जरूरी होता है. जब तक गेंदबाज या फील्डिंग टीम विकेट के लिए अपील नहीं करती है, तबतक अंपायर बल्लेबाज को आउट नहीं देता है. यहां भी ऐसा ही देखने को मिला. टीम इंडिया की ओर से पहले अपील नहीं की गई, ऐसे में अंपायर ने भी आउट नहीं दिया. लेकिन जैसे ही अपील हुई तो अंपायर ने अपना फैसला सुना दिया. हालांकि श्रीलंका ने इसके खिलाफ रिव्यू भी लिया, लेकिन पाथुम निसंका साफ आउट थे.

पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना

इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एक टी20 मुकाबला में ऐसी ही घटना देखने को मिली थी. दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के दौरान एक रन आउट को लेकर विवाद हुआ था. अल्जारी जोसफ पारी के 19वें ओवर में रन आउट हो गए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपील नहीं की गई थी. जिसके चलते अंपायर ने उन्हों आउट करार नहीं दिया था. अंपायर ना करने की वजह से अल्जारी जोसफ को नॉट आउट माना गया था. इस बार भी ऐसा कुछ हो सकता था, लेकिन रवि बिश्नोई ने सही समय पर अपील करके बड़ी चूक होने से टीम को बचाया.

sports news

Jul 29 2024, 10:15

पेरिस ओलंपिक:- तीसरे दिन 3 मेडल जीत सकता है भारत, जाने आज का शेड्यूल

पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत 3 मेडल अपने नाम कर सकता है. ये मेडल उसे शूटिंग और आर्चरी में मिल सकते हैं. तीसरे दिन भारत शूटिंग के 2 मेडल इवेंट में शिरकत कर रहा है. वहीं आर्चरी के टीम इवेंट में भारत की मेंस टीम मेडल पर निशाना लगाने उतरेगी.

पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन मेडल का खाता तो खुल गया. भारत की मनु भाकर ने 10 मी. एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता. अब सवाल है तीसरे दिन क्या? भारत को एक बार फिर से अपने शूटर्स और आर्चर से उम्मीदें रहेंगी. उनके निशाने अगर सही जगह लगे तो फिर भारत की बल्ले-बल्ले हो सकती है.

29 जुलाई को आर्चरी में मेडल की उम्मीद

6:31 PM: आर्चरी मेंस टीम (क्वार्टर फाइनल)- तरुणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव

7:17 PM: क्वार्टर फाइनल जीती तो आर्चरी मेंस टीम खेलेगी सेमी फाइनल

8:18 PM: सेमीफाइनल हारने पर आर्चरी मेंस टीम खेलेगी ब्रॉन्ज मेडल मैच

8:41 PM: सेमीफाइनल जीतने पर आर्चरी मेंस टीम खेलेगी गोल्ड मेडल मैच

शूटिंग के मेडल इवेंट

1 PM: महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल- रमिता जिंदल

3: 30 PM: पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल- अर्जुन बबूता

बैडमिंटन में भारत का शेड्यूल

12 PM: मेंस डबल्स ( बैडमिंटन)- सात्विक और चिराग की जोड़ी- ग्रुप स्टेज

12:50 PM: वीमेन्स डबल्स ( बैडमिंटन)- अश्विनी और तनिशा की जोड़ी- ग्रुप स्टेज

5:30 PM: मेंस सिंगल्स ( बैडमिंटन)- लक्ष्य सेन- ग्रुप स्टेज

sports news

Jul 29 2024, 09:35

भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया,सीरीज किया अपने नाम

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकेले के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में 7 विकेट से बाजी मारी और सीरीज अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला और फिर बल्लेबाजों ने को टीम का जीत तक पहुंचाया. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के दौर की शुरुआत जीत के साथ हुई है.

भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो सही साबित हुआ. पिछले मैच की तरह इस मैच में भी श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया, जिसका नतीजा रहा कि अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी. एक समय श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए थे, लेकिन टीम ने आखिरी के 31 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए. टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट हासिल किए.

बारिश के चलते ओवर्स में हुई कटौती

162 रन के टारगेट का पीछा करने उनकी टीम इंडिया की पारी के पहले ही ओवर में बारिश में मुकाबले को रोक दिया. जिसके बाद इस मैच में 12 ओवर कम कर दिए हैं और डकवर्थ लुईस की नियम के मुताबिक, टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रन का टारगेट दिया गया. बारिश शुरू होने से पहले भारतीय टीम 3 गेंद में 6 रन बना चुकी थी और मैच इसी के आगे खेला गया.

लेकिन बारिश के बाद भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. संजू सैमसन पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की विस्फोटक पारियों ने टीम को जीत तक पहुंचाया. यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों पर 30 रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली. दूसरी ओर हार्दिक पंड्या ने 9 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

sports news

Jul 28 2024, 21:04

पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर को फिल्मी सितारों ने भी दी बधाई

हर तरफ एक नाम की खूब चर्चा हो रही है. वो नाम है भारतीय शूटर मनु भाकर का, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीत का परचम लहराते हुए भारत का खाता खोल दिया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीत दर्ज की है. जैसे ही उनके जीत की खबर सामने आई हर किसी की जुबां पर उनका नाम छा गया. अब हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है, उन्हें मुबारकबाद दे रहा है.

कई फिल्मी सितारे भी सामने आए और सोशल मीडिया पर मनु के नाम का पोस्ट लिखा. बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुन की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “खाता खुल गया… मुन भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट ब्रॉन्ज जीत लिया है. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पहला मेडल.” अनिल कपूर ने लिखा, “इस साल ओलंपिक में भारत की पहली शानदार जीत के लिए मुबारक हो मनु भाकर. Wohoooo…आगे बढ़ो इंडिया.”

जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और राजकुमार राव का पोस्ट

प्रीति जिंटा और तापसी पन्नू ने क्या कहा?

प्रीति जिंटा ने भी मनु की तस्वीर शेयर की और लिखा, “पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला मेडल जीतने के लिए बधाई हो मनु भाकर.” तापसी पन्नू ने भी मुबारकबाद दी है. उन्होंने लिखा, “ओपनिंग मेडल टैली में हमारा खाता ब्रॉन्ज के साथ खुल गया. इस शानदार शूटर को बधाई.” राजकुमार राव ने भी पोस्ट किया और कहा, “बधाई हो मनु भाकर, हम सबको आप पर गर्व है.”

प्रीति जिंटा और तापसी पन्नू का पोस्ट

सोशल मीडिया पर फिलहाल मनु का नाम छाया हुआ है. उनके लिए इस तरह के ढेरों पोस्ट सामने आ रहे हैं. तमाम बड़े सितारों के साथ-साथ आम लोग भी उनकी इस कामयाबी की सराहना कर रहे हैं. ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हुई है, जोकि 11 अगस्त तक चलेगा. बता दें कि पेरिस ओलंपिक से पहले मनु टोक्यो ओलंपिक का भी हिस्सा थीं. हालांकि, पिस्टल खराब हो जाने की वजह से मनु फाइनल से बाहर हो गई थीं और जीत अपने नाम नहीं कर पाई थीं. हालांकि, इस बार उन्होंने इतिहास रच दिया.

इन खेलों में भी माहिर

मनु हरियाणा के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. इससे पहले उन्होंने मार्शल और बॉक्सिंग में भी मेडल जीते हैं. वो स्केटिंग, कराटे और कबड्डी जैसे खेल भी खेल चुकी हैं. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब उनके नाम की हर तरफ चर्चा हो रही है, बल्कि इससे पहले उन्होंने साल 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पटीशन में भी जीत दर्ज की थी. उन्होंने गोल्ड को अपने नाम किया था. खास बात ये है कि उस समय वो महज 16 साल की थीं.

sports news

Jul 28 2024, 19:56

दूसरे टी-20 में भारत ने चुनी पहले गेंदबाजी, गिल की जगह सैमसन टीम में शामिल

शनिवार को भारत के जीत के लिए मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन फिर एकदम से ही उसका मध्य और निचला क्रम बुरी तरह से ढह गया.

शनिवार को पहले मैच में मेजबानों को 43 रन के विशाल अतंर से धोने के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रही है. श्रीलंका के दोनों ओपनर पथुन निसानका और कुसल मेंडिस क्रीज पर हैं. 

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आज भारत की नजर दूसरे मैच में ही सीरीज कब्जाने पर लगी है. इस मैच के लिए भारत ने अपनी फाइनल XI में एक बदलाव करते हुए शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को शामिल किया है. 

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसाका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वैनिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, रमेश मेंडिस, महीश थीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो|

 अंदाज में भारत ने पहला टी20 मैच जीता, उसने भारतीय युवा ब्रिगेड को खासा मनोवैज्ञानिक लाभ दिया है. और निश्चित रूप से दबाब मेजाबनों के ऊपर है. शनिवार को भारत के जीत के लिए मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन फिर एकदम से ही उसका मध्य और निचला क्रम बुरी तरह से ढह गया.

sports news

Jul 28 2024, 19:14

महिला एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने रचा इतिहास,भारत को हराकर पहली बार जीता खिताब


महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। श्रीलंका के खिलाफ खिताबी भिड़ंत से पहले टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन मैच में श्रीलंकन टीम ने शानदार प्रदर्शन कर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया।

दांबुला में खेले गए विमेंस एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा किया। वहीं 8वीं बार एशिया कप ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा।

श्रीलंका ने भारत को हराकर जीता महिला एशिया कप

हरमनप्रीत कौर की टीम फाइनल से पहले तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही थी। उन्होंने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, आज श्रीलंकन टीम उनपर हावी दिखी और अहम मैच में भारतीय महिला टीम ने एक बार फिर निराश किया।

महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर जलवा दिखाया और 60 रनों की दमदार पारी खेली। स्मृति के अलावा टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। आखिरी ओवरों में जेमिमा रोड्रिगेज और ऋचा घोष ने तेज रफ्तार में रन बनाकर भारत को 165 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकन महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर गुणारत्ने सिर्फ एक रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता ने मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। अट्टापट्टू ने 43 गेंदों पर 61 और हर्षिता ने 51 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों के बीच 87  रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप हुई। श्रीलंका ने 19वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया और पहली बार महिला एशिया कप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा।

sports news

Jul 28 2024, 18:01

मनु भाकर के साथ टोक्यो में हो गया था बहुत बड़ा ‘धोखा’ जानें पुरी खबर

भारत की 22 साल की शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। खास बात यह है कि मनु भाकर पिछले ओलंपिक में मेडल से चूक गई थीं, लेकिन उन्होंने इस बार करोड़ों हिंदुस्तानियों के सपनों को पूरा कर दिखाया। आइए जानते हैं कि टोक्यो में ऐसा क्या हुआ था, जिस वजह से मनु भाकर मेडल लेने से चूक गईं।

पिस्टल में आ गई थी खराबी 

दरअसल, टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर की पिस्टल में खराबी आ गई थी। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन के दौरान उन्हें इसके चलते 20 मिनट का समय गंवाना पड़ा। उनकी पिस्टल का कॉकिंग लीवर खराब हो गया था। इस वजह से उन्हें 55 मिनट में 44 शॉट लगाने पड़े। हालांकि जब उनकी पिस्टल ठीक हुई तो वह फायरिंग पॉइंट पर वापस आईं, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मनु को सिर्फ 36 मिनट में बाकी शॉट पूरे करने पड़े। जोकि लगभग असंभव काम था। आखिरकार उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी और मेडल से चूक गईं। इस सेटबैक की वजह से मनु का दिल टूट गया। जिस लय से वह परफॉर्म कर रही थीं। उससे आसानी से मेडल जीत सकती थीं, लेकिन इस हार ने उनका सपना चकनाचूर कर दिया। उस वक्त वह महज 18 साल की थीं।

पेरिस में पूरा किया सपना 

अब हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर ने पेरिस में शूटिंग प्रतियोगिता के फाइनल में मेडल पर निशाना लगाकर देश को गौरवान्वित किया है। उन्हें देशवासियों से बधाई मिल रही है। मनु भाकर पेरिस ओलंपिक्स में कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम और 25 मीटर पिस्टल में भी हिस्सा लिया है। वह कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली भारतीय दल में पहली एथलीट हैं। मनु भाकर इससे पहले ISSF वर्ल्ड कप में गोल्ड पर निशाना लगा चुकी हैं। वह ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय एथलीट हैं। वह 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन भी हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई 

मनु भाकर को उनकी इस उपलब्धि के लिए पीएम मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- भारत का पहला पदक जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई। यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं।

sports news

Jul 28 2024, 17:05

Paris Olympic 2024:- टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला ने जीत से की शुरुआत

भारत की श्रीजा अकुला ने टेबल टेनिस महिला एकल राउंड में स्वीडिश प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टीना कालबर्ग पर रविवार को राउंड ऑफ़ 64 में 4-0 (11-4, 11-9, 11-7, 11-8) की जोरदार जीत के साथ ओलंपिक में पदार्पण किया. 

श्रीजा ने खेल वैसे शुरू किया जैसे वह आगे बढ़ना चाहती थी और पहले गेम में 11-4 की जीत के साथ शुरुआत करने से पहले 8-1 की बढ़त ले ली. क्रिस्टीना ने दूसरे गेम में वापसी करने की कोशिश की, जो बहुत मुश्किल समय में 9-9 से बराबरी पर थी, लेकिन विश्व नंबर 25 भारतीय पैडलर ने आगे बढ़कर 11-9 से दूसरा गेम अपने नाम कर लिया. अगले दो गेमों में उसने अपना प्रभुत्व बढ़ाया और अंतिम दो गेम 11-7, 11-8 से जीतकर मैच को अपने नाम कर लिया और 32वें राउंड में पहुंच गई.