श्री जैन मिलन अरिहंत ने भक्तामर जी का पाठ किया
![]()
अरविन्द सैनी । खतौली के गली घंटाघर स्थित नया जैन मंदिर में श्रीभक्तांमर जी पाठ की भव्य आराधना की गई। प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव भगवान की स्तुति करते हुए भक्तो ने प्रातःकाल की बेला में प्रातः श्री जी का अभिषेक शांति धारा संगीतमय पूजन विधान और स्तोत्र का पाठ किया। शाम को 48 दीपों से भक्ति भाव सहित महा आरती की गई। इस पावन अवसर पर मुख्य मंगल कलश की स्थापना पवन ईशांत राडधना परिवार ने की। दीप प्रज्वलन पीयूष तिगाईं ने किया। जिनवाणी स्थापना पंकज टीकरी परिवार ने की ।
इंद्रो ने विधान मांडले पर कलश और चंवर की स्थापना की।श्रीफल बादाम अर्ध चढ़ाकर पूजन अर्चन किया। सभी श्रद्धालुओं ने 12 घंटे तक श्री जी की आराधना करते हुए सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना की। इस पावन अवसर पर सभी मांगलिक क्रियाएं पं अशोक शास्त्री द्वारा की गई।अशोक शास्त्री ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य श्री मानतुंग स्वामी द्वारा रचित श्री भक्तांमर जी पाठ की बहुत बड़ी महिमा ऋद्धि सिद्धि पूर्ण अतिशयकारी है। जो इसका पाठ प्रतिदिन करता है और श्रवण करता है उसके घर में हमेशा सुख शांति रहती है।
इसका पाठ प्रतिदिन करना चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री लल्लूमल मुकेश एडवोकेट सुनील तिगाई ,सुरेंद्रघड़ी डा. ज्योति नीरज प्रवक्ता, अजय विनोद सुशील मंडी प्रवीण प्रमोद बर्तन सतीश विपिन सतेंद्र अंकित तिगाई तुषांग अर्पित नीरजमहलका तुषांग अचल अंकित विवेक प्रवक्ता पारस सुनील ठेकेदार अनुपम पीयूष विशाल अनुराग पंकज मेडिकल मनीष सराय अर्पित भावना दीपा पूजा रुचि निधि सुषमा अंजलि सोनिया सुनीता तनु अंजू नंगली मीनू श्यामलता आकांक्षा शैली संध्या उर्वशी स्नेह सहित समाज के सभी लोगों का सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजन श्री जैन मिलन अरिहन्त ने किया।











Jul 29 2024, 16:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.7k