पटनासिटी के कंगन घाट पर स्नान करने के क्रम में युवक डुवा/महुली का रहनेबाला था युवक।खोजबीन जारी।
पटनासिटी के कंगन घाट पर स्नान करने के क्रम में युवक डूबा/खोज जारी। पटनासिटी,गंगा का बढ़ता जलस्तर लोगो के लिए काल बन गया है।गंगा में स्नान करने के दौरान लोग हादसे के शिकार हो रहे है। ऐसा ही घटना पटनासिटी के कंगन घाट की है जहां महुली का रहनेबाला 18 वर्षीय सूर्यभान सिंह पिता चैंपियन सिंह गंगा स्नान के लिए कंगन घाट पहुँचा। सूर्यभान स्नान करने के दौरान गंगा के तेज धार में बह गया।हालांकि बहा पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना चौक थाना की पुलिस को दे दिया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी हौ।हलाकि युवक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ को सूचित किया गया है।फिलहाल सूर्यभान के परिजन भी कंगन घाट पहुँच गए है जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
पटना में चल रहे जल संसाधन बिभाग का ऑनलाइन एग्जाम परीक्षा कैंसिल/ परीक्षार्थियों ने किया नेशनल हाइवे जाम।
पटना में चल रहे जल संसाधन बिभाग का परीक्षा हुआ कैंसिल/ परीक्षार्थियों ने लगाया पेपर लीक का आरोप किया नेशनल हाईवे जाम। पटनासिटी,बिहार में जल संसाधन बिभाग के द्वारा ऑन लाइन एग्जाम लिया जा रहा था जिसका एक सेंटर पटनासिटी में भी पड़ा।ऑनलाइन एग्जाम की शुरुआत भी हुई लेकिन परिक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया।परीक्षा रद्द होने की सूचना जैसे हो परीक्षार्थी को लगी सारे लोग नेशनल हाइवे की सड़क पर उतर गए औऱ हंगामा करने लगे। मामला बायपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास की है जहां सनराइज इनोवेशन सेंटर में जल संसाधन बिभाग के द्वारा ऑनलाइन एग्जाम लिया जा रहा था।परीक्षा 10 बजे शुरू हुई जिसमे आधे परीक्षार्थी का एग्जाम लिया गया और आधे का नही ,बही परीक्षा शुरू होने के ठीक 10 मिनट के बाद ही सेंटर के पदाधिकारियों ने एग्जाम कैंसिल की सूचना दी जिसके बाद सेंटर के सारे पदाधिकारी सेंटर में ताला बंद कर फरार हो गए।उसके बाद परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया इसके बाद नेशनल हाईवे के दोनों लेंन को पूरी तरह से जाम कर दिया । हलाकि मौके पर बायपास थाना की पुलिस मौके पर पहुँच जाम को छुड़वा दिया।बही परीक्षार्थी रंजीत कुमार और एक अन्य छात्र ने कहा कि आधे लोगो को एग्जाम लिया जा रहा था और आधे का नही।परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही कैंसिल होने की सूचना दी गयी । परीक्षार्थियों ने बताया कि शायद पेपर लीक हो गया हो इस बजह से परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है।
पटनासिटी में फिर एक युवक की हत्या/चार दिनों से था लापता।पुलिस जुटी जाँच में।
पटनासिटी,बिहार में बिगड़ती कानून व्यबस्था के बीच एक बार फिर से अपराधियो ने पुलिस की सुस्ती का फायदा दिखाते हुए एक और हत्या की घटना को अंजाम दे दिया है।मामला बायपास थाना क्षेत्र के मंडई इलाके की है जहां जसवीर नामक युवक बुधवार की रात 8 बजे से लापता बताया जा रहा था जिसका मामला बायपास थाना में दर्ज किया गया था,आज अचानक जानकारी मिली की लापता युवक का डेड बॉडी घर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में मिली। जैसे ही यह खबर की जानकारी स्थानीय लोगो को हुई देखने बालो क़ई भीड़ इकट्ठा हो गयी।घटना की सूचना स्थानीय बायपास थाना की पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी है। पीड़ित की माँ ने बताया कि लावा,नीतीश,राहुल,दीपू और भी कुछ लोगो के नाम बताई है जो इस हत्या में शामिल हो सकते है। मृतक की माँ ने बताया की कही भोज खिलाने के बहाने ये सब जसवीर को ले गया था जिसके बाद आज उसकी लाश मिली है।फिलहाल मौके पर क़ई थानों की पुलिस को बुला लिया गया है,एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
पटना। के सड़को पर दिखा रफ्तार का कहर/अज्ञात बाहन ने बच्चे को कुचला।दो घण्टे जाम रहा मुख्य सड़क।
पटना बख्तियारपुर फोर लेन पर अज्ञात बाहन के बच्चे को कुचला/दो घण्टे मुख्य सड़क जाम। पटनासिटी, पटना के सड़को पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है जिसमे एक बच्चे को कुचल डाला गया है। मामला खुशरूपुर थाना क्षेत्र के सुकरबेगचक के पास की है जहां पटना बख्तियारपुर नेशनल हाइवे पर अज्ञात बाहन ने एक बच्चे को कुचल दिया जिसके बाद गाड़ी सहित ड्राइवर फरार हो गया।बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। हलाकि घटनास्थल पर स्थानीय थाना पहुँच लोगो को समझाने में लगी हुई है।मृतक की पहचान सुकरबेगचक निवासी सतेंद्र सिंह के पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है।काफी जदोजहद के बाद करीब दो घण्टे बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा दिया है।
पटनासिटी के सुल्तानगंज में युवक की गोली मारकर हत्या/पुलिस जांच में जुटी।
पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से आ रही है जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी हौ।मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज की है जहां एक युवक को अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी है। हलाकि जिस युवक को गोली मारी गयी है बो कौन है पता नही चल पाया है।फिलहाल सिटी डीएसपी 1 सरथ एस आर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।फिलहाल घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली जा रही है।पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की जांच में लगी हुई है।
थानों में सोते हुए मिले नीतीश की पुलिस/डीएसपी ने कहा जाँच कर होगी कारबाई।
पटनासिटी, एक तरफ बिहार में दोनो सदनों की कार्यवाई चल रही है तो बही दूसरी और बिहार के थानों में सुशाशन बाबू की पुलिस सो रही है।बिहार के थानों में ऑन ड्यूटी पुलिस के सोने का यह वीडियो कही औऱ का नही है बल्कि यह तस्वीर राजधानी पटना के ही गौरीचक थाना का है जहां सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव कुम्भकर्णी निद्रा में सो रहे है। राजधानी में रोज अपराध के क़ई मामले सामने आ रहे है औऱ आज भी गौरीचक थाना क्षेत्र में ही एक महिला की हत्या हुई है और उसी थाने का यह दरोगा बड़े ही आराम से ऑन ड्यूटी कुर्सी लगाकर बड़े आराम से सो रहा हौ।दरोगा बाबू को जरा सा भी डर नही है कि अगर किसी बड़िये पदाधिकारी ने अगर देख लिया तो कार्यवाई भी हो सकती है। अब भला बताइए जब दिन में पुलिस इस तरह थानों में सोएगी तब आम जनता का सुरक्षा कौन करेगा।इस मामले पटना सदर डीएसपी 2 सत्यकाम ने कहा कि अगर इस तरह की बाते सामने आई है तो इसकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कारवाई की जाएगी।
राजधानी पटना के गौरीचक में महिला की घर मे हत्या/खोजी कुत्तों के सहारे हत्यारे को खोजने की कोशिश।
पटनासिटी, राजधानी पटना के गौरीचक स्थित चंडासी में एक नव बिबहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है।महिला के अलावे उसके ससुर और महिला के पति भी घायल है जिन्हें इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामला गौरीचक थाना क्षेत्र के चंडासी की है जहाँ एक महिला पूजा देवी अपने नव निर्मित मकान में रह रही थी एवम उसके साथ पूजा देवी के पति और ससुर भी साथ उसी घर मे रह रहे थे।बीती रात पूजा देवी की हत्या कर दिए जाने की सामने आई है जिसमे उसके पति और ससुर भी घायल बताये जा रहे है ।घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां इन दोनों का इलाज़ किया जा रहा है।पूजा देवी की शादी दो साल पहले हुई थी ।मामले में क़ई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। किसी ने घर मे आपसी विबाद में हुई घटना मां रहे है तो कोई हत्या में रहा है।फिलहाल असलियत में मामला क्या है यह तो पुलिस के जांच उपरांत ही स्पस्ट हो पायेगा। मामले में गौरीचक थानाध्यक्ष से जब इस बाबत जानकारी ली गयी तो उन्होंने महिला की हत्या की पुश्टि करते हुए कहा है कि महिला की हत्या किसने की यह स्पस्ट नही है।फिलहाल मौके पर डॉग स्कॉयड टीम को बुलाया गया है जिसके बाद मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है। जैसे जैसे पुलिस के जांच का दायरा बढेगा इस हत्या का मामला खुलता जाएगा तब पता चलेगा कि महिला का हत्यारा कौन है।महिला की हत्या सम्भवत लोहे और रॉड से पीटकर क़ई गईं है
पटना में गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा/चार लोग डूबे/पढिये कितनो को बचाया गया और कितने हो गए लापता।
पटनासिटी,सावन के पहले दिन और पहली सोमवारी को एक बड़ी घटना सामने आई है जहां गंगा स्नान करने के क्रम में चार लोग गंगा के तेज धार में बहने लगी लेकिन पहले से मौजूद लोगों ने तीन लोगो को शकुशल निकालने में कामयाब हो गए बही एक युवती का कोई भी पता नही चल पाया है। मामला फतुहा थाना क्षेत्र के गंगा घाट की है जहां एक ही परिवार के चार लोग गंगा स्नान करने के लिए पहुँचे और चारो एक दूसरे का हाथ पकड़कर स्नान करने लगे जिसमे से एक युवती भी थी, तभी अचानक चारो लोग गंगा के तेज धार में बहने लगी जिसके बाद गंगा घाट पर हड़कम्प मच गया। पहले से मौजूद लोगों ने चारों में से तीन लोगो को बचाने में कामयाब हो गए लेकिन उसमें से एक 16 बर्षीय किशु कुमारी गंगा की तेज धार में बह गई।अभी तक उसका कोई पता नही चल पाया है । फिलहाल पुलिस और sdrf की टीम मौके पर पहुँच उसे निकलवाने की कोशिश में लगी हुई है।गंगा में डूबी 16 बर्षीय किशु कुमारी की पहचान बांकीपुर बड़ीगंज निवासी संजीत साव की बेटी के रूप में हुई है।
नीतीश राज में इतना बेलगाम क्यो हो गए है भू माफिया/पूरा का पूरा पंचायत आ गया भू माफिया के बिरोध में/पढिये कहा का और क्या है पूरा मामला।
पटनासिटी,नीतीश राज में अपराधी बेलगाम तो हो ही गए है अब भू माफियाओं ने भी नितीश के नाक में दम कर रखा है।बिहार में लगातार भूमि विबाद के मामले सामने आते रहे है जिसमे कईओ के जान भी चला जाता है। कुछ इसी तरह का मामला पटना से आया है जहां पटना सदर के पुनाडीह पंचायत में लगभग 96 डिसमिल जमीन को लेकर भू माफियाओं के खिलाफ पूरा का पूरा पंचायत आ गया है और खिलाफ में बिरोध के स्वर भी उठना शुरू हो गया है। हालांकि आज इसके लिए आज पंचायत के लोगो ने भू माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। है।आपको बताये की पटना में भू माफियाओं का एक सिंडिकेट काम कर रहा है जो दूसरे के जमीनों पर अपनी गलत निगाह डाले रहता है और मौका मिलते ही जमीनों पर अपना दावा पेश कर देता है।मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के कसारा मोजा सलेर पुर केसर का है जहां चुल्हाई राम पत्नी धनकुंवर देवी जिनका कोई भी बंश नही था,पति के मरणोपरांत पत्नी धनकुंवर देवी ने जमीन बेच दी, लेकिन अब गणेश प्रसाद अपने आप को चुल्हाई राम का पोता बनकर गलत दस्तावेज बनाकर जमीन पर दावेदारी कर दिया है जिसके बाद पूरा का पूरा पंचायत इसके खिलाफ में आ गया है।पंचायत के लोगो का कहना है कि भू माफिया फर्जी दस्ताबेज और चुल्हाई राम का फर्जी पोता बनकर जमीन पर दावा कर रहा है जिसका सभी पंचायत के लोग सहित सभी जनप्रतिनिधि बिरोध कर रहे है।हलाकि इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया है जिसका जांच की बात का आश्वासन भी मिला है।ग्रामीणों का कहना है कि समाज की जमीन किसी फर्जी लोगो के हाथ मे नही जाने देंगे इसके बिरोध में पूरा पँचायत आ गया है।
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत एनएचएआई के अधिकारियों पुलिसकर्मियों ने लगाए सैंकड़ो पौधे/आज से अभियान की हुई शुरुआत।
पटनासिटी,देश के जलवायु परिबर्तन में हो रहे बदलाव को देखते हुए देश की सरकार क़ई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है उन्ही में से एक अभियान "एक पेड़ माँ के नाम है"जिसके तहत पूरे देश मे बृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।यह अभियान जलवायु परिवर्तन की समस्या का सबसे सटीक जबाब है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की जिसके बाद इस अभियान के तहत आज राजधानी पटना में एनएचएआई के अधिकारियों सहित पटना बख्तियारपुर टॉल्वे के अधिकारी,पदाधिकारी,दिदारगंज थानाध्यक्ष और अन्य स्टाफ ने एक साथ बृक्षारोपण किया। यह बृक्षारोपण दिदारगंज टॉल प्लाजा के 500 मीटर आगे नेशनल हाइवे के मुख्य सड़कों पर किया गया।इस अभियान के तहत लगभग 5000 पौधे लगाए जाने है।मुख्य रूप से तीन तरह के पौधे बैगनवेलिया,कनैल,करवीर जैसे पौधे लगाए गए है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री अरविंद कुमार ने बताया कि आज "एक पेड़ माँ के नाम"अभियान के तहत लगभग तीन तरह के पौधों लगाए जा रहे है। विश्व मे जलवायु परिवर्तन को लेकर जो चिंताएं बढ़ी है यह अभियान उसी का जवाव है।बही दिदारगंज टॉल्वे मैनेजर प्रभाकर सिंह ने कहा कि पौधे के बड़े होने तक उसके बच्चे की तरह देखभाल करो,बाद में बड़ा होने पर बह आपकी माँ की तरह चिंता करेगा।बही दिदारगंज थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने कहा कि यह अभियान बहुत ही पहल है। इस अभियान के तहत करीव 5000 पौधे लगाए जाने है जिसकी शुरुआत आज से हो चूंकि है।इस मौके पर कंसल्टेंट महफूज आलम,संजीव कुमार भी मौजूद रहे।