sports news

Jul 28 2024, 10:49

पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन, जानें यहां

पेरिस ओलंपिक आधिकारिक शुरुआत होने के बाद पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत के लिए यह दिन मिला जुला रहा. भारत ने एक मेडल का मौका गंवाया, वहीं मनु भाकर शूटिंग के फाइनल में पहुंची हैं. इसके अलावा बैडमिंटन और हॉकी में भी भारत ने शानदार खेल दिखाया

पेरिस ओलंपिक 2024 का आधिकारिक आगाज 26 जुलाई से हो चुका है. शुक्रवार की रात पेरिस की सीन नदी पर गेम्स की ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसके अगले दिन यानी 27 जुलाई से कई खेलों के मेडल राउंड भी शुरू हुए. इस दिन भारतीय एथलीट्स ने कुल 7 खेलों में हिस्सा लिया. हालांकि, भारत ने पहले दिन मेडल जीतने का मौका गंवा दिया, लेकिन बैडमिंटन, शूटिंग और हॉकी का प्रदर्शन मनोबल बढ़ाने वाला रहा. मनु भाकर शूटिंग में जहां फाइनल के लिए क्वालिफाई किया, वहीं कई एथलीट्स अगले राउंड में पहुंच गए हैं.

इन खेलों में रहा शानदार प्रदर्शन

मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया और वो इसके फाइनल में पहुंच गई हैं. 6 सीरीज के गेम में उन्होंने कुल 580 अंक हासिल किए. इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना दिया है. मनु भाकर पहली महिला शूटर हैं, जिसने 20 साल बाद ओलंपिक में शूटिंग के इंडिविजुअल इवेंट के फाइनल में क्वालिफाई किया. उनसे पहले 2004 में हुए ओलंपिक में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंचीं थीं. अब मेडल के लिए उनका फाइनल मुकाबला रविवार दोपहर 3.30 बजे होगा.

भारत के लिए दिन का अंत भी बेहद शानदार तरीके से हुआ. भारत का आखिरी मुकाबला हॉकी का था. इसमें ग्रुप बी में भारत का सामना न्यूजीलैंडे से हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूलीलैंड को 3-2 से हरा दिया.

बैडमिंटन में मिली खुशखबरी

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए बैडमिंटन के नजरिए से दिन अच्छा रहा. लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक के पहले दिन बैडमिंटन के मेन्स सिंगल्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने पहले ग्रुप राउंड के मुकाबले में अर्जेंटीना के केविन गॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है. अब उनका अगला मैच सोमवार को जूलियन कैराग्गी के खिलाफ होगा, जो उनका दूसरा ग्रुप राउंड मुकाबला होगा.

बैडमिंटन के मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने जीत दर्ज की. उन्होंने फ्रांस के खिलाड़ियों लुकास कोरवी और रोनन लाबार को 21-17 और 21-14 से हराया. अब उनका सेकेंड ग्रुप स्टेज का मुकाबला 29 जुलाई को होगा.

इन खेलों में मिली निराशा

एक तरफ भाकर ने जहां फाइनल में पहुंचकर खुशखबरी दी, वहीं इस खेल में कुछ निराशा भी हाथ लगी. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में दोनों भारतीय जोड़ियों में से कोई भी फाइनल में जगह नहीं बना पाया. रमिता और अर्जुन जहां छठे स्थान पर तो एलावेनिल और संदीप 12वें स्थान पर रहे. वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स इवेंट में सरबजोत सिंह फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. वह 9वें स्थान पर रहे. इसके साथ ही भारत मेडल जीतने से भी चूक गया, क्योंकि इस इवेंट का मेडल राउंड भी इसी दिन होना था. अगर भारतीय शूटर्स जीतते तो उनके पास मेडल जीतने का मौका होता.

भारत ने रोविंग में हिस्सा लिया. इसके मेन्स सिंगल्स स्कल्स हिट्स राउंड में बलराज पंवार डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल क्वालिफाई करने से चूक गए. उन्होंने कुल 3 मिनट 31 सेकंड और 24 मिली सेकंड का टाइम लिया और चौथे नंबर पर फिनिश किया. हालांकि उनके पास अभी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का मौका है. अब वह रविवार 27 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर रेपेचेज इवेंट में भाग लेंगे और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगे.

रद्द हुआ बोपन्ना-बालाजी का मैच

भारत की तरफ से रोहन बोपन्ना और बालाजी ने टेनिस के मेन्स डबल्स इवेंट में हिस्सा लिया. इसके पहले राउंड का मैच बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया. अब ये मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. उनका मुकाबला गेल मोनफिल्स/एडौर्ड रोजर-वेसलिन के साथ होना है.

पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत के इवेंट्स

बैडमिंटन के विमेन्स सिंगल्स में पीवी सिंधू का मुकाबला मालदीव की एफएन अब्दुल रज्जाक से दोपहर 12:50 बजे से होगा. वहीं इसके मेन्स सिंगल्स में एचएस प्रणॉय जर्मनी के फैबियान रोथ से रात 8 बजे से भिड़ेंगे. इसके अलावा निशानेबाजी में महिला 10 मीटर एयर राइफल के क्वालीफिकेशन राउंड में इलावेनिल वलारिवन दोपहर 12.45 बजे से हिस्सा लेंगी. इसी खेल के पुरुष इवेंट में संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता दोपहर 2.45 बजे से हिस्सा लेने के लिए उतरेंगे. दूसरी तरफ मनु भाकर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में मेडल की उम्मीद से उतरेंगी. ये मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से होगा.

उनके अलावा बलराज पंवर दोपहर 1.18 बजे से रोविंग में क्वार्टर फाइनल एंट्री करने का प्रयास करेंगे. महिला टेबल टेनिस के सिंगल्स में श्रीजा अकुला दोपहर 12.15 बजे से स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग से भिड़ेंगी. इस इवेंट के दूसरे राउंड में मनिका बत्रा ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्से का सामना करेंगी. इसके अलावा पुरुष टेबल टेनिस सिंगल्स शरथ कमल का मुकाबला स्लोवेनिया डेनी कोजुल से होगा. पुरुष तैराकी की 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में श्रीहरि नटराज हीट 2 में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में धीनिधि देसिंगु हीट 1 में हिस्सा लेंगी. महिलाओं की तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में भारत की ओर से अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी शाम 5.45 बजे से हिस्सा लेगी. अगर ये टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो शाम 7.17 बजे से सेमीफाइनल और रात 8.18 बजे से मेडल राउंड में खेलती हुई दिखेंगी

sports news

Jul 28 2024, 09:47

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में 43 रनों से हराया

भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के पहले मैच में 43 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में रोमांचक जीत दर्ज की. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 213 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवरों में ऑलआउट होने तक 170 रन ही बना सकी.

भारत के लिए सूर्या ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 26 गेंदों में 58 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 49 रन बनाए. यशस्वी जयसवाल ने 21 गेंदों में 40 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल ने 16 गेंदों में 34 रन बनाए. भारत के लिए रियान पराग ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 1.2 ओवर में महज 5 रन देकर 3 विकेट झटके. अर्शदीप सिंह ने 3 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. 

अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया.

श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने 79 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्के लगाए. कुसल मेंडिस ने 45 रन बनाए. कुसल परेरा ने 20 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए मथीशा पथिराना ने बॉलिंग करते हुए 4 विकेट लिए

टीम इंडिया जीत की ओर है. श्रीलंका को जीत के लिए 6 गेंदों में 44 रनों की जरूरत है. 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 170 रन बना पाए

sports news

Jul 27 2024, 17:01

सूर्या के कप्तान बनने पर पूर्व दिग्गज ने एक बड़ा बयान देकर मचा दी खलबली

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.

 स्टायरिस ने सूर्या के कप्तान बनाए जाने पर रिएक्ट किया है और यहां तक कहा है कि सूर्या लंबे समय तक कप्तान नहीं होंगे. इंडिया टूडे के साथ बात करते हुए स्टायरिस ने अपनी बात कही और कहा, "सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए टी20 कप्तान के तौर पर शॉर्ट टर्म विकल्प हैं, क्योंकि मौजूदा उपकप्तान शुभमन गिल अभी भी कप्तानी के बारे में सीख रहे हैं."

पूर्व न्यूजीलैंड ऑलाराउंडर ने अपनी बात रखते हुए कहा, " सूर्यकुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है और गिल उनके डिप्टी हैं. इसकी शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हुई. उपकप्तान को नेतृत्व कौशल सीखने के लिए बनाया जाता है। शुभमन गिल को प्रमोशन दिए जाने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है. वह IPL में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करते हैं. वह बड़े इंटरनेशनल सितारों की कप्तानी करते हैं, इसलिए इसमें कोई दिक्कत नहीं है."

स्टायरिस ने आगे कहा, "सीनियर खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं और हार्दिक पंड्या को इस भूमिका के लिए नहीं चुना गया है. गौतम गंभीर को अभी तक कोई स्वाभाविक नेता नहीं मिला है, यही वजह है कि सूर्यकुमार को एक या दो साल के लिए अस्थायी कप्तान के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. गिल को कुछ सालों में टीम इंडिया की कप्तानी दी जाएगी. शुभमन गिल को अपने खेल पर भी काम करना होगा. उन्होंने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन अब बात निरंतरता की. निर्णयकर्ता चाहते हैं कि वह टीम की अगुआई करना सीखें."

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज में सूर्या भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं, श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. 

सूर्या टी-20 में भारत के तौर पर अपनी नई पारी शुरू करने वाले हैं 

।वहीं, दूसरी ओर रिपोर्ट ये भी है कि आने वाले समय में गिल को टेस्ट में भी बुमराह की जगह उपकप्तान बनाया जा सकता है. भारतीय टीम में इस समय रोहित कप्तान और बुमराह टेस्ट में उपकप्ता हैं, वहीं, गिल को वनडे में भी उपकप्तान बनाया गया है.

sports news

Jul 27 2024, 14:22

Women Asia Cup 2024:- भारत का फाइनल मैच,इस टीम से होगा सामना,जानें

टीम इंडिया रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला पड़ोसी देश से होने जा रहा है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया पूरी लय में नजर आ रही है। टीम ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया है। अब भारतीय टीम 28 जुलाई को दांबुला स्टेडियम में खिताबी मैच खेलती हुई नजर आएगी।

फाइनल मैच में भारत का सामना मेजबान श्रीलंका की टीम से होगा। श्रीलंका ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया है। श्रीलंका ने इस मैच में 141 रनों के लक्ष्य का पीछा किया और एक गेंद शेष रहते हुए इस मैच को अपने नाम कर लिया। श्रीलंका टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू ने 63 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा टीम की जीत में अनुष्का संजीवनी ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 22 गेंदों पर 24 रन बनाए।

भारतीय टीम को फाइनल मैच में श्रीलंका से कड़ी टक्कर मिल सकती है। भारत के साथ ही श्रीलंका की टीम भी टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 7 विकेट, UAE को 78 रन और नेपाल को 82 रन से हराया है। वहीं, सेमीफाइनल मैच में टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। दूसरी ओर श्रीलंका की टीम ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश को 7 विकेट, मलेशिया को 144 रन और थाईलैंड को 10 विकेट से हराया है। सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले दोनों ही टीमों ने ग्रुप स्टेज में टॉप पोजिशन पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

कब होगा फाइनल मैच

भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच कल शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। ये मैच श्रीलंका के दांबुला में स्थित रंगीरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारत में इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकेगा।

sports news

Jul 27 2024, 12:04

वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में कोच के लिए किया अप्लाई

बीसीसीआई का अगला सीजन सितंबर में शुरू होने वाला है. इसमें घरेलू, इंटरनेशनल और आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे. 2024-25 के सीजन में प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए टीमों ने अपने नए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है. नया सीजन शुरू होने से पहले गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं. इसलिए इसका मौका तो हाथ से गया, लेकिन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमाने का अभी भी मौका है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट क्लास में 57 शतक लगा चुके वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में कोच के पोजिशन के लिए अप्लाई किया है. हैरान करने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टेट ने भी रणजी ट्रॉफी में कोच बनने की दिलचस्पी दिखाई है.

वसीम जाफर और शॉन टेट ने एक ही रणजी टीम के लिए अप्लाई किया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने खुलासा किया कि सीनियर टीम की कोचिंग के लिए उन्हें 45 आवेदन आए हैं. इसमें जाफर और टेट जैसे दो बड़े नाम भी शामिल हैं. चयन की प्रक्रिया अभी भी जारी है और अगले हफ्ते तक हेड कोच के नाम की घोषणा हो सकती है.

जाफर को लेकर फैंस के बीच एक अफवाह भी फैल गई है. अफवाह ये है कि आईपीएल में प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2025 में अपना कोच बनाने के लिए संपर्क किया है. हालांकि, इस बात अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. अगले सीजन में जाफर पंजाब किंग्स से जुड़ते हैं या नहीं ये PCA के फैसले के बाद ही पता चलेगा. अगर वो पंजाब की रणजी टीम के हेड कोच नहीं बनते हैं, तो आईपीएल में उनके लिए मौका होगा.

पंजाब किंग्स के मौजूदा हेड कोच ट्रेवर बेलिस के रहते हुए टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने 2022 में टीम को जॉइन किया था. उसके बाद से उन्होंने 42 मैचों में टीम की कोचिंग की, जिसमें 24 में हार और 18 में हार मिली. इस दौरान पंजाब की टीम का जीत प्रतिशत केवल 42.9 प्रतिशत रहा. इसलिए प्रीति जिंटा उन्हें अब इस काम हटाकर नया कोच लाना चाहती हैं. इसलिए जाफर को कोच बनाए जाने को लेकर अफवाह उड़ी.

sports news

Jul 27 2024, 10:10

Olympics 2024:- खेल के पहले दिन भारत के पास मेडल जीतने के बड़े मौके

बैडमिंटन के बाद रोविंग और शूटिंग के इवेंट शुरू होंगे. दोपहर 12.30 बजे से रोविंग मेन्स सिंगल्स स्कल्स हिट्स राउंड में बलराज पंवर अपनी किस्मत आजमाएंगे. 

वहीं इस टाइम पर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन राउंड खेलेगी, जिसमें संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता, रमिता जिंदल और एलावेनिल वलारिवन हिस्सा लेंगे. ये इवेंट दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. अगर ये टीम क्वालिफाई करती है, तो दोपहर 2 बजे से मेडल राउंड में दावेदारी पेश करेगी और भारत के पास पहला मेडल जीतने का मौका होगा.

भारत के खेलों का शेड्यूल

शनिवार 27 जुलाई को कुल 7 खेलों में हिस्सा लेने के लिए भारत के एथलीट्स उतरने वाले हैं. सबसे पहला इवेंट बैडमिंटन का होगा. इस खेल के मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी और विमेन्स डबल्स में अश्विनी पोणप्पा और तनीसा क्रेस्टो की जोड़ी मैदान में उतरेगी. बैडमिंटन के मेन्स सिंगल्स में एसएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखेंगे. वहीं विमेन्स सिंगल्स में टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीत चुकी पीवी सिंधु मुकाबला करेंगी. बता दें ये सभी मैच ग्रुप स्टेज के हैं और जिन्हें भारतीय समय अनुसार दोपहर 12 बजे से जिसे जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स18 पर देखा जा सकता है.

sports news

Jul 27 2024, 09:42

ओपनिंग सेरेमनी की परेड में नहीं हुई इन खिलाड़ियों एंट्री

परेड में सबसे पहले ग्रीस का दल आया, क्योंकि इसी देश में मॉर्डन ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत हुई थी. वहीं, फ्रांस सबसे आखिरी में आया क्योंकि वह मेजबान है. इस दौरान नाइजीरिया का दल काफी सुर्खियों में रहा.रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाइजीरिया की महिला बास्केटबॉल टीम को पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी के लिए प्रतिनिधिमंडल की नाव पर चढ़ने नहीं दिया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाइजीरिया की महिला बास्केटबॉल टीम को नाइजीरियाई अधिकारी ने नाव पर चढ़ने से रोका. इसके पीछे की वजह भी सामने आई है. दरअसल, बोट पर बहुत ज्यादा खिलाड़ी होने की वजह से नाइजीरिया की महिला बास्केटबॉल टीम और उनके कोच को बोट पर एंट्री नहीं दी गई. इसके बाद टीम को वापस एथलीट विलेज में जाना पड़ा. वहीं, नाइजीरियाई प्रतिनिधिमंडल के बाकी सदस्यों ने नाइजर और नॉर्वे के साथ एक बोट साझा की. हालांकि इस मुद्दे पर नाइजीरियाई प्रतिनिधिमंडल की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

 खास रही ओपनिंग सेरेमनी

1896 में पहले ओलिंपिक से लेकर 2020 तक ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के अंदर हुई थी. इतिहास में पहली बार सेरेमनी पेरिस के बीचों-बीच बनी फेमस सीन नदी से शुरू हुई, जो काफी ऐतिहासिक रही. इस दौरान नदी के दोनों ओर फैंस बैठे हुए दिखाई दिए. ये ओलिंपिक में इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग सेरेमनी भी मानी जा रही है, जिसमें 3 से 4 लाख फैंस पहुंचने का अनुमान है. बता दें, पेरिस ओलंपिक में 206 देशों के कुल 10714 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और इस बार 32 खेलों के 329 गोल्ड मेडल दांव पर लगे हैं.

sports news

Jul 26 2024, 21:18

आईपीएल 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने इन 3 बड़े खिलाड़ियों को कर सकते है रिटेन

देश में आईपीएल 2025 को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. आगामी सीजन के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है. ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने 3 धुरंधरों को रिटेन करने का मौका दिया जाएगा बाकी के खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी आगामी सीजन के लिए अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि आरसीबी के बेड़े में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में बात करें फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए किन 3 बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है

1.विराट कोहली

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से ही आरसीबी के बेड़े का हिस्सा हैं. टीम के लिए शिरकत करते हुए भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है. पिछले सीजन में वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी रहे थे. ऐसे में पूरी संभावना नजर आ रही है कि आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी उन्हें जरुर रिटेन करेगी

2.रजत पाटीदार

पिछले कुछ सीजन से आरसीबी के लिए रजत पाटीदार जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं. उसे देख फ्रेंचाइजी उन्हें ऑक्शन में उतारने की गलती शायद ही करेगी. टीम के लिए पिछले सीजन में उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था. यहां उन्होंने महज कुछ ओवरों में ही गेम को पूरी तरह से बदलने का काम किया था. 

जेड3.विल जैक्स*

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 25 वर्षीय बल्लेबाज विल जैक्स बहुत ही कम समय में एक विस्फोटक बल्लेबाज बनकर इंटरनेशनल क्रिकेट में उभरे हैं. उन्होंने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है. ऐसे में शायद ही फ्रेंचाइजी उन्हें अपने बेड़े से बाहर निकालने की गलती करेगी.

sports news

Jul 26 2024, 21:16

IND vs SL 1st T20:- प्लेइंग इलेवन में क्या संजू का कट सकता है पत्ता,सूर्या की टीम में इन्हें मिल सकता है मौका

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी. यह पल्लेकल खेला जाएगा. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए यह पहली सीरीज है. गंभीर के साथ-साथ नए कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी टेस्ट होगा. टीम इंडिया पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे जगह देती है, यह देखना दिलचस्प होगा. भारतीय टीम विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को मौका दे सकती है. लेकिन संजू सैमसन भी दावेदार हैं.

टीम इंडिया ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल को मौका दे सकती है. ये दोनों ही सेट बल्लेबाज हैं. गिल उपकप्तान भी हैं. लिहाजा उन पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी. टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर ऋषभ पंत बैटिंग के लिए आ सकते हैं. वे विकेटकीपर बैटर हैं. उनके साथ-साथ संजू सैमसन भी इस जगह के दावेदार हैं. संजू को अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं. गंभीर के इस में संजू को मौका मिल सकता है. लेकिन पिछले रिकॉर्ड देखें तो पंत दावेदार हैं.

 टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक मजबूत है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. सिराज और अर्शदीप कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. स्पिन रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम इंडिया मौका दे सकती है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह लगभग तय है.

 भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत/संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज

sports news

Jul 26 2024, 20:47

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। इस दौरान उन्‍होंने कई सवालों के जवाब दिए। स्‍काई ने बताया कि अब हार्दिक पांड्या का टीम में क्‍या रोल रहने वाला है।

 कौन सा खिलाड़ी इस सीरीज में एक्‍स फैक्‍टर साबित हो सकता है। इसके अलावा भारतीय टीम किस रणनीति के साथ मैदान पर उतर रही है।

रियान पराग को बताया एक्‍स फैक्‍टर

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कप्‍तान बनने के बाद उनकी बल्‍लेबाजी में कोई बदलाव नहीं आएगा। वह अब तक जैसी बल्‍लेबाजी करते आए हैं, वैसी ही बैटिंग करेंगे। भारतीय कप्‍तान ने कहा कि भले ही उनकी जिम्‍मेदारी बढ़ गई है, 

लेकिन वह बतौर बल्लेबाज नहीं बदलने वाले हैं। रियान पराग को लेकर सूर्या ने कहा कि वह टीम के खास प्‍लेयर हैं। टूर्नामेंट के दौरान रियान एक्‍स फैक्‍टर साबित होंगे। वह मैच का रुख बदल सकते हैं।

हार्दिक का रोल नहीं बदलने वाला

हार्दिक पांड्या को टी20 में भारतीय टीम की कप्‍तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, बाद में यह जिम्‍मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई।

 ऐसे में टीम में हार्दिक पांड्या के रोल को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम में उनका रोल नहीं बदलने वाला। हार्दिक वही करते नजर आएंगे जो उन्‍होंने अब तक किया है। वह टीम के अहम प्‍लेयर हैं।