Azamgarh

Jul 27 2024, 19:46

*विशाल भारत संस्थान के जनपदीय सेवा कार्यालय का उद्घाटन, भूख पीड़ित परिवारों के लिए अनाज बैंक का विस्तार पटल शुरू* *एस के यादव*

आजमगढ- विशाल भारत संस्थान के आजमगढ़ जनपदीय सेवा कार्यालय का उद्घाटन मार्टीनगंज के नंदाव बाजार में विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजीव श्रीगुरुजी ने नारियल फोड़कर एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। विशाल भारत संस्थान देश भर के गांवों से युवाओं को देश सेवा के लिए तैयार कर रहा है। जनपदीय सेवा कार्यालय में अनाज बैंक का विस्तार पटल स्थापित किया गया। अनाज बैंक के माध्यम से भूख पीड़ित परिवारों को चिन्हित कर प्रति माह अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। 108 महिलाओं को अनाज देकर मुख्य अतिथि डा राजीव श्रीगुरुजी ने अनाज बैंक के विस्तार पटल की शुरुवात की।

इस अवसर पर आयोजित "साझी संस्कृति, सांझी विरासत" विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि डा, राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि हम पूर्वजों और परम्पराओं से एक हैं। हिन्दू और मुसलमान धर्म से अलग हो सकते हैं, लेकिन पूर्वजों की संस्कृति और विरासत एक होने की वजह से रिश्ते में आते हैं। जब रिश्ते में आते हैं तो भेद कैसा। भारत भूमि में रहने वालों की संस्कृति एक ही है। विशाल भारत संस्थान ने लोगों को जोड़ने का कार्य किया है।

विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डा० अर्चना भारतवंशी ने कहा कि देश सेवा के लिए युवाओं को नेताजी सुभाष के रास्ते पर चलकर त्याग करना होगा।

अनाज बैंक के डिप्टी चेयरमैन ज्ञान प्रकाश ने कहा कि भूख पीड़ितों की मदद हमारी प्राथमिकता है। निराश्रित और सुविधाविहीन, तलाकशुदा, विधवा लोगों को प्राथमिकता के आधार पर अनाज दिया जाएगा।

संचालन विवेकानंद सिंह ने किया एवं धन्यवाद जिला चेयरमैन हिसामुद्दीन ने दिया। इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा, मृदुला जायसवाल, आभा भारतवंशी, नौशाद अहमद इरशाद अहमद दिनेश सरोज, मो० लईक,आलम रामाश्रय, आकाश यादव, सिराज अहमद, डा धनंजय यादव, आरिफ, कुतुबुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

Jul 27 2024, 19:44

*आजमगढ़ के राजेश कुमार सिंह बने हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- जनपद के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज थानान्तर्गत खरसहन कला गांव निवासी राजेश कुमार सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार को मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार बनाया गया है। अभी हाल ही में इनके भाई कुंवर ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

आर के सिंह के मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार उत्तराखंड बनाए जाने पर उनके परिवार, गांव तथा क्षेत्र में खुशी की लहर दौङ पड़ी उनके शुभचिंतकों तथा इष्ट मित्रों ने उन्हें फोन द्वारा बधाईयां दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Azamgarh

Jul 27 2024, 19:43

*आजमगढ़: मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन, 16 मामलों में 5 मामलों का निस्तारण*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- जिले के फूलपुर कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान थाना दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी बिनय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कुल 16 मामले आए। इसमें 14 मामले राजस्व विभाग के थे। सिर्फ दो मामला पुलिस से संबंधित था। 5 मामलों का निस्तारण किया गया। इसमें 11 मामले का निस्तारण नहीं हो सका। जिसे निस्तारण के लिखा गया।

मुख्य राजस्व अधिकारी बिनय कुमार गुप्ता ने शेष 11 मामलों को टीम गठित कर समयावधि के अंदर शीघ्र निस्तारित करने का आदेश दिया। इस अवसर पर कोतवाल शशि चंद चौधरी, नायाब तहसीलदार अनुराग सिंह, अरविंद यादव, जय प्रकाश पाण्डेय, दिवाकर मिश्रा, गंगा प्रसाद, वासुदेव यादव, आदि लोग थे।

Azamgarh

Jul 27 2024, 19:42

*आजमगढ़: गोरखपुर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से घरेलू एलपीजी गैस की सुरक्षा को लेकर बेसिक सेफ्टी चेकिंग अभियान शुरू*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: लालगंज तहसील के अंतर्गत गोरखपुर इंडियन ऑल कॉरपोरेशन द्वारा घरेलू एलपीजी गैस की सुरक्षा को देखते हुए संपूर्ण भारत में बेसिक सेफ्टी चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत इंडियन गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन द्वारा ग्राहकों के घर जाकर एलपीजी गैस कनेक्शन के नि:शुल्क संपूर्ण जांच करके जिसमें डिलीवरी मैन द्वारा ग्राहकों के घर जाकर सिलेंडर चूल्हा कनेक्शन ,गैस पाइप और रेगुलेटर की जांच करके यदि गैस कनेक्शन पाइप 5 वर्ष पूर्ण हो गया हो या कोई असुरक्षित पाइप रबड़ लगा हो तो उसे डिलीवरी मैन द्वारा बदलवाना होगा। ताकि किसी अप्रिय होने वाली घटना को टाला जा सके।

एलपीजी गैस लीकेज की संभावना में आप लोग तत्काल 1906 मोबाइल नंबर पर फोन करें।कंपनी के कार्य करने वालों के द्वारा तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा। तथा किसी अन्य प्रकार की शिकायत को आप ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। उक्त बातों को इंडियन आयल कॉरपोरेशन के फील्ड अफिसर प्रिन्स प्रभात द्वारा दी गई साथ में पूजा इण्डेन सर्विस के प्रोपराइटर व कर्मचारियों द्वारा फुलेसरा, राजकुमार, रंजू के घर जाकर सेफ्टी के बारे में जानकारी दी ।

Azamgarh

Jul 26 2024, 19:05

आजमगढ़ : में मनबढ़ों ने रास्ते पर ढलवाया मकान का छत और पीलर, वृद्ध महिला ने दीदारगंज थानाध्यक्ष से रास्ता के लिए लगायी गुहार

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़। जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र की खरसहन खुर्द गांव निवासिनी एक वृद्ध महिला ने दीदारगंज थाना में प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही कुछ मनबढ लोगों द्वारा समझौता के बावजूद भी रास्ता की जमीन में रात में पीलर व मकान की छत ढालने का आरोप लगाया है। महिला ने शुक्रवार को थानाध्यक्ष दीदारगंज को प्रार्थना पत्र देकर रास्ता छोड़वाने की गुहार लगायी है ।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव निवासिनी कमला देवी पत्नी बाबूराम ने प्रार्थना पत्र में बताया कि रास्ते के विवाद में गांव के ही दुलारी, बहादुर, जियालाल और झिनकू से 6 हाथ रास्ता छोड़कर मकान बनाने का समझौता हुआ था, किंतु बीते 23 जुलाई मंगलवार की रात में समझौते के बावजूद भी उपर्युक्त लोगों ने बिना 6 हाथ रास्ता छोड़ें ही मकान की छत एवं पिलर ढलवा दिए। पीड़ित वृद्ध महिला थाने के चक्कर लगा रही है किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई, वृद्ध महिला कमला देवी का आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से ही समझौते के रास्ते पर मनबढो ने मकान और पीलर बनाया गया है ।

इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने थानाध्यक्ष दीदारगंज को प्रार्थना पत्र देकर रास्ता छोड़वाने की गुहार लगाई है ।

Azamgarh

Jul 26 2024, 17:42

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण, परेड की ली सलामी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आज़मगढ़)। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उ0नि0, निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया।

परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरनपाल सिंह, अण्डर ट्रेनिंग सीओ व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स उपस्थित रहें।

पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी अन्य शाखाओं निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया ।

यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया, तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/टैबलेट व अन्य उपकरणों की साफ-सफाई व रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Azamgarh

Jul 26 2024, 17:41

आजमगढ़: रेलवे ट्रक पर मिला अधेड़ महिला का शव ,हत्या व आत्महत्या में उलझी पुलिस

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )।थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैंक पर आज सुबह एक महिला का शव मिला आरपीएफ के लोगों ने शव मिलने की सूचना फरिहा पुलिस चौकी को दी फरिहा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त कराने में जुट गयी।

घटना स्थल पर घर के लोगों ने पहुंचकर महिला का शिनाख्त पांचों देवी पत्नी स्वर्गीय केदार उम्र 62 साल ग्राम चक बका फरजंद अली थाना निजामाबाद के रूप में की गई परिवार के लोगों ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे से गायब थी। आज सुबह जब शव होने की सूचना मिली है तो मौके पर पहुंच कर शिनाख्त पांचों देवी के रूप में की गई । मृतका के पास दो लड़के और तीन लड़कियां । पंचनामा बनाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जबकी फरिहा पुलिस चौकी के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर कोई शव मिलता है तो पुलिस आत्महत्या का रूप देकर मामले को रफा दफा कर देती है। पुलिस यह जाननें की कोशिश नहीं करती थी कि आत्महत्या की गई है या फिर हत्या।यदि आत्महत्या तो किस कारण से की गई है यह सब मामला बिना जांच पड़ताल किये ही मामला को आत्महत्या का रूप देखकर निपटा दिया जाता हैं।इसी तरह से यह घटना है रात करीब 11 बजें की घटना है ।

आज तक फरिहा रेलवे ट्रंक पर जितनी भी शव मिला सबको आत्महत्या का रूप देकर फाइलों में सिमटा दिया गया।

हत्या आत्महत्या के संबंध में सीओ सदर शुभम अग्रवाल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा ।

Azamgarh

Jul 25 2024, 18:46

आजमगढ़ : एडीएम प्रशासन ने तहसील का औचक निरीक्षण ,प्राइवेट कर्मचारी के ऊपर कार्यवाई का दिया निर्देश

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । जिले फूलपुर तहसील कार्यालय का बृहस्पतिवार को एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान न्यायिक तहसीलदार के कार्यालय में बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश से कार्य कर रहे एक प्राइवेट कर्मचारी से पूंछताछ कर उसके खिलाफ एसडीएम से कार्यवाही करने का निर्देश दिया ।

गौरतलब है की फूलपुर तहसील में प्राइवेट तरीके से कार्य कर रहे आउट साइडर की शिकायत काफी दिनों से की जा रही थी। एडीएम प्रशासन ने इसे संज्ञान में लेते हुए तहसील में औचक निरीक्षक कर वस्तु स्थिति की जानकारी लिया। उनके पहुंचते ही कई आउट साइडर कार्यालय से बाहर निकल गए कुछ कार्य में व्यस्त रहे। जब एडीएम प्रशासन न्यायिक तहसील दार कार्यालय पहुंचे तो वहां एक आउट साइडर काम करते दिखा।पूछताछ के बाद उसके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एसडीएम से कहा औचक निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में हड़कप मचा रहा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की भविष्य में तहसील कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी न दिखे।

Azamgarh

Jul 25 2024, 18:01

आजमगढ़:-एमएलसी ने नजर की टेढ़ी, एसपी से अहरौला, फूलपुर और पवई के थानाध्यक्षों को हटाने की मांग

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। एमएलसी रामसूरत राजभर ने जनता के प्रति अच्छा व्यवहार न करने वाले फूलपुर, पवई और अहरौला थानाध्यक्षों को हटाने की मांग की है। इस संबन्ध में उन्होंने एसपी को पत्र सौंपा है।

पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए पत्र के अनुसार विधानसभा क्षेत्र फूलपुर-पवई के अंतर्गत आने वाले थाने फूलपुर, पवई और अहरौला हैं। इन थाना प्रभारियों का कार्यव्यवहार जनता के प्रति अच्छा नहीं है। इन लोगों द्वारा जनसुनवाई आदि में लापरवाही बरती जा रही है। जिससे जनता में रोष व्याप्त है। इसलिए इन तीनों थाना प्रभारियों को हटाते हुए इनके स्थान पर अन्य प्रभारियों की नियुक्ति करना जरूरी है। हालाकि गुरुवार को थानाध्यक्ष अहरौला का स्थानांतरण एसपी द्वारा कर दिया गया। लेकिन देखना है कि फूलपुर और पवई के थानाध्यक्षों का स्थानांतरण कब होता है। क्या एमएलसी के पत्र का पुलिस अधीक्षक पर कोई असर होता है। अथवा पत्र कूड़े की ढेर बन जायेगा।

Azamgarh

Jul 25 2024, 18:00

आजमगढ़:दिवंगत साथियों की याद में शिक्षा मित्रों ने श्रद्धांजलि कर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के आह्वान पर आज जनपद के शिक्षा मित्रों ने अपने विद्यालयों पर काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया और दोपहर बाद तीन बजे स्थानीय कुंवर सिंह उद्यान में उपस्थित होकर अपने दिवंगत साथियों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मानदेय वृद्धि समेत सात सूत्रीय मांग पत्र श्रीमान जिलाधिकारी को सौंपा।

सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव ने बताया कि 25 जुलाई 2017 के बाद से शिक्षा मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है।परिणाम स्वरूप शिक्षा मित्र आज आर्थिक तंगी और मानसिक रूप से परेशान होकर अवसाद ग्रस्त जीवन जी रहा है एवम आए दिन आत्म हत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा रहा है।जबकि श्रीमान निदेशक की अध्यक्षता में 14 नवंबर 2023 को गठित कमेटी के प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार ने अब तक कोई विचार नहीं किया है।

मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव और जिला महामंत्री हीरा लाल सरोज ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले सात वर्षों से संगठन शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर सरकार से लगातार गुहार लगा रहा है परंतु शिक्षा मित्रों को आज तक सरकार द्वारा आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से रमाकांत यादव,उपेंद्र यादव,राजेश सिंह, अशोक यादव,रीता सिंह, रन्जू सिंह,हरिकेश यादव,रामू निषाद,दुष्यंत यादव,रामनगीना विश्वकर्मा,ओमप्रकाश दूबे,राजेश यादव,मंजू देवी,संगीता देवी,रंजू सिंह,धर्मेंद्र यादव,राजनाथ शर्मा,जयप्रकाश यादव,राहुल चौबे,चंद्रमा,रीता देवी ,अफजाल,रामू निषाद, हरिलाल मौर्य,अंशू प्रजापति, चंद्रमा देवी आदि लोग सम्मिलित रहे।