*आजमगढ़: गोरखपुर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से घरेलू एलपीजी गैस की सुरक्षा को लेकर बेसिक सेफ्टी चेकिंग अभियान शुरू*
आजमगढ़: लालगंज तहसील के अंतर्गत गोरखपुर इंडियन ऑल कॉरपोरेशन द्वारा घरेलू एलपीजी गैस की सुरक्षा को देखते हुए संपूर्ण भारत में बेसिक सेफ्टी चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत इंडियन गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन द्वारा ग्राहकों के घर जाकर एलपीजी गैस कनेक्शन के नि:शुल्क संपूर्ण जांच करके जिसमें डिलीवरी मैन द्वारा ग्राहकों के घर जाकर सिलेंडर चूल्हा कनेक्शन ,गैस पाइप और रेगुलेटर की जांच करके यदि गैस कनेक्शन पाइप 5 वर्ष पूर्ण हो गया हो या कोई असुरक्षित पाइप रबड़ लगा हो तो उसे डिलीवरी मैन द्वारा बदलवाना होगा। ताकि किसी अप्रिय होने वाली घटना को टाला जा सके।
एलपीजी गैस लीकेज की संभावना में आप लोग तत्काल 1906 मोबाइल नंबर पर फोन करें।कंपनी के कार्य करने वालों के द्वारा तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा। तथा किसी अन्य प्रकार की शिकायत को आप ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। उक्त बातों को इंडियन आयल कॉरपोरेशन के फील्ड अफिसर प्रिन्स प्रभात द्वारा दी गई साथ में पूजा इण्डेन सर्विस के प्रोपराइटर व कर्मचारियों द्वारा फुलेसरा, राजकुमार, रंजू के घर जाकर सेफ्टी के बारे में जानकारी दी ।
Jul 27 2024, 19:43