आजमगढ़ : में मनबढ़ों ने रास्ते पर ढलवाया मकान का छत और पीलर, वृद्ध महिला ने दीदारगंज थानाध्यक्ष से रास्ता के लिए लगायी गुहार
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़। जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र की खरसहन खुर्द गांव निवासिनी एक वृद्ध महिला ने दीदारगंज थाना में प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही कुछ मनबढ लोगों द्वारा समझौता के बावजूद भी रास्ता की जमीन में रात में पीलर व मकान की छत ढालने का आरोप लगाया है। महिला ने शुक्रवार को थानाध्यक्ष दीदारगंज को प्रार्थना पत्र देकर रास्ता छोड़वाने की गुहार लगायी है ।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव निवासिनी कमला देवी पत्नी बाबूराम ने प्रार्थना पत्र में बताया कि रास्ते के विवाद में गांव के ही दुलारी, बहादुर, जियालाल और झिनकू से 6 हाथ रास्ता छोड़कर मकान बनाने का समझौता हुआ था, किंतु बीते 23 जुलाई मंगलवार की रात में समझौते के बावजूद भी उपर्युक्त लोगों ने बिना 6 हाथ रास्ता छोड़ें ही मकान की छत एवं पिलर ढलवा दिए। पीड़ित वृद्ध महिला थाने के चक्कर लगा रही है किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई, वृद्ध महिला कमला देवी का आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से ही समझौते के रास्ते पर मनबढो ने मकान और पीलर बनाया गया है ।
इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने थानाध्यक्ष दीदारगंज को प्रार्थना पत्र देकर रास्ता छोड़वाने की गुहार लगाई है ।
Jul 27 2024, 19:42