Olympics 2024:- खेल के पहले दिन भारत के पास मेडल जीतने के बड़े मौके

बैडमिंटन के बाद रोविंग और शूटिंग के इवेंट शुरू होंगे. दोपहर 12.30 बजे से रोविंग मेन्स सिंगल्स स्कल्स हिट्स राउंड में बलराज पंवर अपनी किस्मत आजमाएंगे. 

वहीं इस टाइम पर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन राउंड खेलेगी, जिसमें संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता, रमिता जिंदल और एलावेनिल वलारिवन हिस्सा लेंगे. ये इवेंट दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. अगर ये टीम क्वालिफाई करती है, तो दोपहर 2 बजे से मेडल राउंड में दावेदारी पेश करेगी और भारत के पास पहला मेडल जीतने का मौका होगा.

भारत के खेलों का शेड्यूल

शनिवार 27 जुलाई को कुल 7 खेलों में हिस्सा लेने के लिए भारत के एथलीट्स उतरने वाले हैं. सबसे पहला इवेंट बैडमिंटन का होगा. इस खेल के मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी और विमेन्स डबल्स में अश्विनी पोणप्पा और तनीसा क्रेस्टो की जोड़ी मैदान में उतरेगी. बैडमिंटन के मेन्स सिंगल्स में एसएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखेंगे. वहीं विमेन्स सिंगल्स में टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीत चुकी पीवी सिंधु मुकाबला करेंगी. बता दें ये सभी मैच ग्रुप स्टेज के हैं और जिन्हें भारतीय समय अनुसार दोपहर 12 बजे से जिसे जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स18 पर देखा जा सकता है.

ओपनिंग सेरेमनी की परेड में नहीं हुई इन खिलाड़ियों एंट्री

परेड में सबसे पहले ग्रीस का दल आया, क्योंकि इसी देश में मॉर्डन ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत हुई थी. वहीं, फ्रांस सबसे आखिरी में आया क्योंकि वह मेजबान है. इस दौरान नाइजीरिया का दल काफी सुर्खियों में रहा.रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाइजीरिया की महिला बास्केटबॉल टीम को पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी के लिए प्रतिनिधिमंडल की नाव पर चढ़ने नहीं दिया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाइजीरिया की महिला बास्केटबॉल टीम को नाइजीरियाई अधिकारी ने नाव पर चढ़ने से रोका. इसके पीछे की वजह भी सामने आई है. दरअसल, बोट पर बहुत ज्यादा खिलाड़ी होने की वजह से नाइजीरिया की महिला बास्केटबॉल टीम और उनके कोच को बोट पर एंट्री नहीं दी गई. इसके बाद टीम को वापस एथलीट विलेज में जाना पड़ा. वहीं, नाइजीरियाई प्रतिनिधिमंडल के बाकी सदस्यों ने नाइजर और नॉर्वे के साथ एक बोट साझा की. हालांकि इस मुद्दे पर नाइजीरियाई प्रतिनिधिमंडल की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

 खास रही ओपनिंग सेरेमनी

1896 में पहले ओलिंपिक से लेकर 2020 तक ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के अंदर हुई थी. इतिहास में पहली बार सेरेमनी पेरिस के बीचों-बीच बनी फेमस सीन नदी से शुरू हुई, जो काफी ऐतिहासिक रही. इस दौरान नदी के दोनों ओर फैंस बैठे हुए दिखाई दिए. ये ओलिंपिक में इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग सेरेमनी भी मानी जा रही है, जिसमें 3 से 4 लाख फैंस पहुंचने का अनुमान है. बता दें, पेरिस ओलंपिक में 206 देशों के कुल 10714 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और इस बार 32 खेलों के 329 गोल्ड मेडल दांव पर लगे हैं.

आईपीएल 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने इन 3 बड़े खिलाड़ियों को कर सकते है रिटेन

देश में आईपीएल 2025 को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. आगामी सीजन के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है. ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने 3 धुरंधरों को रिटेन करने का मौका दिया जाएगा बाकी के खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी आगामी सीजन के लिए अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि आरसीबी के बेड़े में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में बात करें फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए किन 3 बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है

1.विराट कोहली

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से ही आरसीबी के बेड़े का हिस्सा हैं. टीम के लिए शिरकत करते हुए भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है. पिछले सीजन में वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी रहे थे. ऐसे में पूरी संभावना नजर आ रही है कि आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी उन्हें जरुर रिटेन करेगी

2.रजत पाटीदार

पिछले कुछ सीजन से आरसीबी के लिए रजत पाटीदार जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं. उसे देख फ्रेंचाइजी उन्हें ऑक्शन में उतारने की गलती शायद ही करेगी. टीम के लिए पिछले सीजन में उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था. यहां उन्होंने महज कुछ ओवरों में ही गेम को पूरी तरह से बदलने का काम किया था. 

जेड3.विल जैक्स*

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 25 वर्षीय बल्लेबाज विल जैक्स बहुत ही कम समय में एक विस्फोटक बल्लेबाज बनकर इंटरनेशनल क्रिकेट में उभरे हैं. उन्होंने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है. ऐसे में शायद ही फ्रेंचाइजी उन्हें अपने बेड़े से बाहर निकालने की गलती करेगी.

IND vs SL 1st T20:- प्लेइंग इलेवन में क्या संजू का कट सकता है पत्ता,सूर्या की टीम में इन्हें मिल सकता है मौका

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी. यह पल्लेकल खेला जाएगा. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए यह पहली सीरीज है. गंभीर के साथ-साथ नए कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी टेस्ट होगा. टीम इंडिया पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे जगह देती है, यह देखना दिलचस्प होगा. भारतीय टीम विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को मौका दे सकती है. लेकिन संजू सैमसन भी दावेदार हैं.

टीम इंडिया ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल को मौका दे सकती है. ये दोनों ही सेट बल्लेबाज हैं. गिल उपकप्तान भी हैं. लिहाजा उन पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी. टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर ऋषभ पंत बैटिंग के लिए आ सकते हैं. वे विकेटकीपर बैटर हैं. उनके साथ-साथ संजू सैमसन भी इस जगह के दावेदार हैं. संजू को अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं. गंभीर के इस में संजू को मौका मिल सकता है. लेकिन पिछले रिकॉर्ड देखें तो पंत दावेदार हैं.

 टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक मजबूत है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. सिराज और अर्शदीप कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. स्पिन रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम इंडिया मौका दे सकती है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह लगभग तय है.

 भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत/संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। इस दौरान उन्‍होंने कई सवालों के जवाब दिए। स्‍काई ने बताया कि अब हार्दिक पांड्या का टीम में क्‍या रोल रहने वाला है।

 कौन सा खिलाड़ी इस सीरीज में एक्‍स फैक्‍टर साबित हो सकता है। इसके अलावा भारतीय टीम किस रणनीति के साथ मैदान पर उतर रही है।

रियान पराग को बताया एक्‍स फैक्‍टर

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कप्‍तान बनने के बाद उनकी बल्‍लेबाजी में कोई बदलाव नहीं आएगा। वह अब तक जैसी बल्‍लेबाजी करते आए हैं, वैसी ही बैटिंग करेंगे। भारतीय कप्‍तान ने कहा कि भले ही उनकी जिम्‍मेदारी बढ़ गई है, 

लेकिन वह बतौर बल्लेबाज नहीं बदलने वाले हैं। रियान पराग को लेकर सूर्या ने कहा कि वह टीम के खास प्‍लेयर हैं। टूर्नामेंट के दौरान रियान एक्‍स फैक्‍टर साबित होंगे। वह मैच का रुख बदल सकते हैं।

हार्दिक का रोल नहीं बदलने वाला

हार्दिक पांड्या को टी20 में भारतीय टीम की कप्‍तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, बाद में यह जिम्‍मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई।

 ऐसे में टीम में हार्दिक पांड्या के रोल को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम में उनका रोल नहीं बदलने वाला। हार्दिक वही करते नजर आएंगे जो उन्‍होंने अब तक किया है। वह टीम के अहम प्‍लेयर हैं।

शोएब मलिक का बयान, कहा मुझे खेलने में अब ज्यादा दिलचस्पी नहीं है,जल्द लूंगा संन्यास

शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए मौजूदा समय में केवल टी20 फॉर्मेट में सक्रिय हैं. उन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट को पहले ही अलविदा बोल दिया है. उन्होंने साक्षात्कार के दौरान आगे कहा, ''मैं पहले ही दो प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर चुका हूं. मैं लीग क्रिकेट खेल रहा हूं और अपने बचे हुए समय का लुत्फ उठा रहा हूं. फिलहाल मुझे जहां भी खेलने का अवसर मिलता है. मैं इस अवसर का फायदा उठाने की कोशिश करता हूं.''

मलिक से जब टी20 क्रिकेट में संन्यास के बारे में बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि वह जल्द ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने कहा, "मुझे खेलने में अब ज्यादा दिलचस्पी नहीं है. जैसा कि मैंने अपने पिछले साक्षात्कारों में पहले भी कहा है कि मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से जल्द ही हमेशा के लिए संन्यास ले लूंगा.''

यही नहीं इसी साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी पर भी खास बातचीत की. उनका मानना है कि बाबर को कप्तानी के पद से हट जाना चाहिए और अपनी बल्लेबाजी पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करना चाहिए. मलिक के मुताबिक कप्तानी का बोझ हटने के बाद बाबर और बेहतर तरीके से प्रदर्शन कर पाएंगे.

बता दें शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए 1999 में डेब्यू किया था. उसके बाद से वह ग्रीन टीम के लिए 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. मलिक के नाम तीनों प्रारूपों में 11000 से अधिक रन दर्ज हैं.

वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने कुल 218 विकेट चटकाए हैं. लीग क्रिकेट में 13360 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह दुनिया दूसरे बल्लेबाज हैं. पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (14562) का नाम आता है.

Women’s Asia Cup 2024:- सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया,फाइनल में टीम इंडिया

इसी के साथ अब भारतीय टीम टूर्नामेंट के फ़ाइनल में प्रवेश कर चुकी है. 

पहले सेमीफाइनल मुक़ाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में महज़ 80 रनों का ही स्कोर खड़ा कर सकी.

बांग्लादेश की तरफ़ से सबसे ज्यादा रनों की पारी कप्तान निग़ार सुल्ताना ने खेली. निग़ार ने 51 गेंदों में 32 रन बनाए.

भारत के लिए रेणुका सिंह और राधा यादव सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहीं. रेणुका सिंह और राधा यादव दोनों ने ही तीन-तीन विकेट लिए. वहीं भारत ने 80 रन के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 11 ओवरों में ही हासिल कर लिया,ओपनर शेफ़ाली वर्मा ने 26 और स्मृति मंधाना ने 55 रनों की पारी खेली.

इस जीत के साथ भारतीय टीम नौवीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। महिला एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी और टीम इंडिया तब चैंपियन बनी थी। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आठवां एशिया कप खिताब जीतने के मिशन पर है। उसने चार खिताब वनडे फॉर्मेट में और तीन खिताब टी20 फॉर्मेट में जीते हैं। 2008 तक यह टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला गया। वहीं, 2012 से यह टी20 प्रारूप में खेला जा रहा है। यह नौवां संस्करण है और भारत सात बार (2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016, 2022) खिताब जीत चुका है। बांग्लादेश (2018) महिला एशिया कप का खिताब जीतने वाली एकमात्र अन्य टीम है।

50 हजार रुपये में मिली राहुल द्रविड़ के बेटा को इस टीम में एंट्री

समित द्रविड़ ने बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में पहली सफलता बटोरी है। बेटे की इस सफलता पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच की जिम्मेदारी निभा चुके राहुल द्रविड़ का सीना गर्व से चौड़ा हो गया होगा। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले राहुल द्रविड़ के बेटे को एक टीम ने 50 हजार रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

किस टीम में शामिल हुए समित द्रविड़

समित द्रविड़ को महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 लीग में मैसूर वॉरियर्स ने अपनी टीम में के साथ जोड़ा है। मैसूर वॉरियर्स महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 लीग के पिछले संस्करण की उपविजेता टीम है। इस टीम ने 50 हजार रुपये में टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के 18 वर्षीय बेटे समित द्रविड़ को टीम में शामिल किया है।

समित द्रविड़ मध्यम गति की तेज गेंदबाजी करने के साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी करते हैं। मैसूर वॉरियर्स से पहले वह कर्नाटक की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं। कूच बिहार ट्रॉफी 2023-24 में समित द्रविड़ ने कर्नाटक के लिए खेला था और इस टूर्नामेंट में टीम चैंपियन बनी थी।

करुण नायर के नेतृत्व में खेलेंगे समित

मैसूर वॉरियर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी करुण नायर को दी गई है। करुण नायर इंडियन क्रिकेट टीम के लिए भी खेल चुके हैं। करुण ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया था। करुण और समित के अलावा इस टीम में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल हैं।

क्या है महाराजा ट्रॉफी

महाराजा ट्रॉफी कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित होने वाली एक भारतीय घरेलू टी20 क्रिकेट लीग है। इस लीग में कर्नाटक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं। इसमें गुलबर्गा रहस्यवादी, हुबली टाइगर्स, कल्याणी बेंगलुरु ब्लास्टर्स, मंगलुरु ड्रेगन्स, मैसूर वारियर्स और शिवमोग्गा लायसं की टीम शामिल है।

मैसूर वॉरियर्स की टीम

करुण नायर (कप्तान), कार्तिक सीए, मनोज भंडागे, कार्तिक एसयू, सुचित जे, गौतम के, विद्याधर पाटिल, वेंकटेश एम, हर्षिल धर्माणी, गौतम मिश्रा, समित द्रविड़, धनुष गौड़ा, दीपक देवाडिगा, सुमित कुमार, स्मयन श्रीवास्तव, जैस्पर ईजे, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सरफराज अशरफ

गौतम गंभीर और टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार के साथ टीम इंडिया के लिए सामने आई एक बुरी खबर

भारतीय टीम से श्रीलंका दौरे पर किसी ने बड़े खिलाड़ियों के लौटने की उम्मीद नहीं की थी. हालांकि, टीम के नए हेड कोच अपने पहले सीरीज में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते थे. इसलिए उन्होंने रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक की छुट्टी रद्द कर दी और वापस बुला लिया. टी20 वर्ल्ड कप में शामिल लगभग सभी गेंदबाजों को भी इस दौरे के लिए आना पड़ा है. बड़े नामों में केवल जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. हालांकि, गंभीर के लिए 27 जुलाई से शुरू होने वाले टी20 सीरीज से ठीक पहले एक बुरी खबर सामने आई है. एशिया कप में अपनी गेंद से कहर बरपाने वाले मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए हैं.

सिराज को पांव में लगी चोट

मोहम्मद सिराज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा थे. अमेरिका में होने वाले मैच के दौरान उन्होंने कुछ मैच खेले, जिसमें शानदार प्रदर्शन किया. वहीं इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप और एशिया कप बेहतरीन गेंदबाजी की थी. अब जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में वो श्रीलंका में भारतीय पेस अटैक को लीड करने वाले थे. हालांकि, अब ऐसा नहीं हो सकेगा, क्योंकि RevSportz की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज को प्रैक्टिस सेशन के दौरान मेडिकल ट्रीटमेंट लेते देखा गया. उनके पांव में गेंद लगने से वो चोटिल हो गए हैं और 27 जुलाई को होने वाले श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से बाहर भी हो सकते हैं. गौतम गंभीर ने जीतने की सारी तैयारी कर ली थी, लेकिन उन्होंने सोचा नहीं होगा कि ऐसा कुछ हो जाएगा. ऐसे में ये उनके साथ टी20 में नए कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.

सिराज को कौन करेगा रिप्लेस?

हेड कोच गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव इस दौरे पर केवल तीन तेज गेंदबाजों के साथ गए हैं. सिराज के साथ टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह पहले मैच में खेल सकते थे. हालांकि, अब अर्शदीप सिंह के साथ खलील अहमद पहले मैच में नजर आ सकते हैं. अगर सिराज के रिप्लेसमेंट की बात करें तो ये उनकी इंजरी पर निर्भर करता है. अगर उनकी इंजरी ज्यादा गंभीर हुई तो जिम्बाब्वे में गेंद से कमाल दिखाने वाले मुकेश कुमार और आवेश खान को मौका मिल सकता है.

ओपनिंग सेरेमनी में पहली बार होगा कुछ ऐसा जो,पेरिस ओलंपिक में बदलेगा 128 सालों का इतिहास

पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को होनी है. इस इवेंट में 10500 एथलीट्स हिस्सा लेंगे. उनके अलावा हजारों दर्शक और गेस्ट इस इवेंट में शामिल होंगे. इस दौरान 128 सालों से चला आ रहा एक रिवाज टूट जाएगा. ओपनिंग सेरेमनी का पूरा कार्यक्रम एफिल टावर और सीन नदी पर होना है. 1896 में ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई थी, तब से अब तक ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम स्टेडियम में होता था. ये पहली बार है, जब इस कार्यक्रम को स्टेडियम के बाहर आयोजित किया जाएगा. आइये जानते हैं ओपनिंग सेरेमनी के दौरान क्या-क्या होगा, कौन से खास सेलिब्रिटी परफॉर्म करेंगे और इसे आप कहां देखे सकेंगे.

पेरिस ओलंपिक में क्या-क्या होगा?

ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 26 जुलाई को पेरिस के समय अनुसार शाम 7.30 से होगी, यानि भारतीय समय के अनुसार आप इसे रात 11 बजे से देख सकते हैं. इस दौरान पेरिस के इतिहास, संस्कृति और कला के बारे में जानकारी दी जाएगी. इन सभी की जिम्मेदारी फ्रांस के एक्टर और डायरेक्ट थॉमस जॉली संभालेंगे. सेरेमनी के कोरियग्राफर मॉड ले प्लेडेक के मुताबिक, हर पुल पर डांसर्स मौजूद रहेंगे. इसके लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनर डाफने बर्की ने अपनी टीम के साथ 3000 डांसर्स और कलााकारों के लिए कॉस्ट्यूम तैयार की है.

सीन नदी पर 6 किलोमीटर लंबे परेड का भी आयोजन किया जाएगा. इस सेरेमनी के दौरान एक और रिवाज को बदला जाएगा. हर बार ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स ट्रैक पर मार्च करते थे. इस बार 100 नाव पर सवार होकर करीब 10500 एथलीट्स सीन नदी पर मार्च करते हुए दिखेंगे. अंत में ओलंपिक के मशाल को जलाकर खेलों की आधिकारिक रूप से इवेंट की शुरुआत की जाएगी

क्या होगा रूट?

सीन नदी पर होने वाले परेड 6 किलोमीटर लंबे परेड की शुरुआत ऑस्टरलित्ज ब्रिज से होगी, जो मशहूर कैथेड्रल चर्च नोट्रे डैम और लूवर म्यूजियम होते हुए जार्डिन डेस प्लांटेस तक जाएगी. ये परेड ओलंपिक के कुछ वेन्यू को होते हुए भी गुजरेगी. ओलंपिक के स्विम

ये सेलिब्रिटीज कर सकती है परफॉर्म

इस उद्घाटन समारोह में एथलीटों के 200 से अधिक प्रतिनिधिमंडल सीन नदी पर करेंगे, वहीं हजारों दर्शक सीन नदी के दोनों ओर से इसे देख सकेंगे. इस भव्य समारोह में मशहूर सिंगर लेडी गागा और सेलिन डियोन भी परफॉर्म कर सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए उन्हें 2 मिलियन डॉलर दिया गया है. दोनों को हाल ही में पेरिस शहर में स्पॉट किया गया था. हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. खबरों के मुताबिक आर एंड बी स्टार आया नाकामुरा भी इस समारोह में परफॉर्म करती हुई नजर आ सकती हैं.

कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?

पेरिस ओलंपिक 2024 की स्ट्रीमिंग राइट्स भारत में वायाकॉम18 के पास है. इसलिए यदि आप टीवी पर देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको स्पोर्ट्स18, जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.