रोहित शर्मा के पास होगा श्रीलंका सीरीज में इतिहास रचने का मौका,जानें

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 क्रिकेट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी।
इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी। रोहित शर्मा के पास इस सीरीज में इतिहास रचने का मौका होगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं।
इस मामले में बनेंगे नंबर-1
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 3 छक्के लगाते हैं तो वह इंटरनेशनल मैच में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान अब तक कुल 231 छक्के मारे हैं,
जबकि इस मामले में पहले स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गेन हैं। इयोन मॉर्गेन ने बतौर कप्तान कुल 233 छक्के जड़े थे। रोहित शर्मा इस सीरीज में 3 छक्के लगाते ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गेन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। इस मामले में तीसरे स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 211 छक्के मारे हैं।
क्रिस गेल को पछाड़ बनेंगे नंबर-2
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर इस सीरीज में 9 छक्के मारते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 323 छक्के मारे हैं। 9 छक्के और मारने के बाद वह वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के 331 छ्क्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद आफरीदी के नाम है। आफरीदी ने वनडे क्रिकेट में कुल 351 छक्के मारे हैं।
6 चौके जड़ने के बाद इस क्लब में होंगे शामिल
रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट सीरीज में अगर 6 चौके मार देते हैं तो वह उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने वनडे करिअर में 1000 चौके जड़े हैं। रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए कुल 262 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 994 चौके जड़े हैं। वनडे मैचों में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम रहा है। सचिन ने अपने वनडे करिअर में कुल 2026 चौके मारे हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 1500 चौके मारे हैं। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने वनडे करिअर में 1294 चौके मारे हैं।
इस सीरीज में 6 चौके जड़कर वह भी 1300 चौके के आंकड़े को छू सकते हैं।
दो हजारी बनने से 136 रन दूर
रोहित शर्मा अगर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 136 बना लेते हैं तो वह उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल होंगे, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 2 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने अब तक कुल 52 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1864 रन बनाए हैं। वनडे सीरीज में 136 रन बनाते ही वह दुनिया के छठवें ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 2000 रन बनाए हैं।
Jul 25 2024, 20:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.9k