Azamgarh

Jul 25 2024, 17:49

आजमगढ़:-एसडीएम के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, ग्रामसभा की भूमि पर कोर्ट में है विचाराधीन मुकदमा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर में एसडीएम निजामाबाद द्वारा जगदीशपुर के शिवमंदिर ,धर्मशाला ,पोखरी और भीटा की जमीन पर जबरदस्ती पुलिस बल के पत्थर नसब कराने को लेकर उपजिलाधिकारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है ।

इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम पर घुस लेने और गलत तरीके से पत्थर गड़वाने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।

जगदीशपुर के ग्रामीणों का कहना है कि भीटा ,पोखरा ,धर्मशाला कुआँ ग्राम सभा की सरकारी भूमि है । जिस पर भू माफिया राकेश यादव पुत्र हरिलाल ,सतपाल पुत्र कल्पनाथ ,शिव मौर्य पुत्र विश्वनाथ मौर्य ,अनिल अग्रहरि पुत्र कमला द्वारा अवैध ढंग ने बैनामा कराया गया है । उक्त जमीनों पर तहसील निजामाबाद ,आजमगढ़ दीवानी और हाईकोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है ।

बुधवार को फूलपुर पुलिस बल के साथ एसडीएम निजामाबाद के द्वारा बिना किसी सूचना के गलत तरीके से पत्थर नसब कर उक्त भूमाफियाओं को कब्जा दिलाया गया । गुरुवार को जगदीशपुर के शिवमंदिर पर ग्रामीणों ने एडीएम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । एसडीएम पर घुस लेकर ग्रामसभा की भूमि पर भूमाफियाओं को कब्जा दिलाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है । इस अवसर पर प्रधानपति बृजभान यादव, राकेश विश्वकर्मा ,रमेश यादव,मिठाई लाल यादव ,योगेंद्र यादव,फोटो यादव ,शशि यादव ,शोभनाथ पाण्डेय ,सौरभ ,विश्वास ,शैलेश ,रोहित ,प्रमोद ,अरविंद ,मनन्नी प्रजापति ,रामधनी ,घनश्याम आदि रहे ।

Azamgarh

Jul 24 2024, 19:07

आजमढ‌: खडौरा में ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में स्कूल प्रबन्धक और प्रबंधक के भतीजे के खिलाफ लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा

मीना यादव ,पवई (आजमगढ़ ) । जिले पवई थाना के खंडौरा गांव के ग्राम सभा की भूमि पर बिन्देश्वरी इंटर कालेजके के प्रबन्धक और उनके भतीजे केh द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में लेखपाल ने मुकदमा दर्ज कराया है । मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना में जुट गयी है ।

पवई थाना क्षेत्र खंडौरा क्षेत्र के हल्का लेखपाल मनोज कुमार यादव ने पवई थाना में तहरीर दिया कि बिन्देश्वरी इंटर कालेज खंडौरा के प्रबन्धक मनोज कुमार जायसवाल पुत्र स्व पुरुषोत्तम जायसवाल और उनके भतीजे गंगा प्रसाद जायसवाल पुत्र स्व लालता प्रसाद जायसवाल ने ग्राम सभा के गाटा संख्या 358 के जमीन पर अवैध कब्जा कर धान की रोपाई करवा दिया है । लेखपाल मनोज कुमार यादव की तहरीर पर पवई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।

पवई थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,विवेचना की जा रही है ।

Azamgarh

Jul 24 2024, 19:06

आजमगढ़:सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सभी को संवेदनशील रहना है जरूरी

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मंगलवार को देर सायं आयुक्त सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सभी को संवेदनशील रहना जरूरी है तथा यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु हर स्तर पर लोगों को निरन्तर जागरूक करना भी आवश्यक है।

उन्होंने विभिन्न सड़कों पर पूर्व में चिन्हित किए गये ब्लैक स्पॉट्स पर अपेक्षित सुधारात्मक कार्यवाही नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लैक स्पॉट्स पर तत्काल सुरात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। बैठक में समिति के कतिपय सदस्यों द्वारा सड़क दुर्धनाओं में घायलों को ट्रामा सेन्टर्स एवं अस्पतालों में भर्ती करने एवं समुचित इलाज के अभाव के सम्बन्ध में अवगत कराये जाने पर उन्होंने अपर निदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को सत्यापन कर आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

आजमगढ़ शहर में जाम की स्थिति को नियन्त्रण करने हेतु गत बैठक में परिवहन से जुड़े यूनियन के सदस्यों द्वारा रोडवेज के पीछे की सड़क के चौड़ीकरण हेतु सुझाव दिये गये थे, परन्तु उस पर अपेक्षित कार्यवाही नहीं किए जाने पर उन्होंने असन्तोष व्यक्त किया। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने इस सम्बन्ध में संभागीय परिवहन अधिकारी डा. आरएन चौधरी को निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा यूनियन के सदस्यों के साथ जाकर मौके का मुआयना करें।

इसके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि उक्त सड़क के चौड़ीकरण हेतु तत्काल प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जाय।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) विवेक त्रिपाठी ने कहा कि सड़कों को काट दिये जाने के कारण प्रायः दुर्घटनायें होती हैं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों द्वारा सड़क कटिंग की जानकारी पुलिस विभाग को भी दी जानी चाहिए, ताकि उसपर समय से कार्यवाही कराई जा सके। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने निर्देश दिया कि आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के नगरीय क्षेत्रों में आटो रिक्शा हेतु चिन्हित स्टैण्डों को सम्बन्धित निकायों के ईओ के माध्यम से तत्काल विकसित कर उसे सक्रिय कराया जाय। उन्होंने अवयस्कों द्वारा ई-रिक्शा के संचालन को सख्ती से रोकने हेतु परिवहन विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी। मण्डलायुक्त ने इसी क्रम में आरएम रोडवेज को भी निर्देश दिया कि रोडवेज की बसें निर्धारित स्थलों में पर ही खड़ी की जाय, किसी भी दशा में सड़कों पर बसें खड़ी नहीं मिलनी चाहिए।

इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डा. आरएन चौधरी, संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा दिनेश सिंह, अपर निदेशक, बेसिक शिक्षा मनोज मिश्र, अपर निदेशक, स्वास्थ्य डा. आमोद कुमार, मुख्य अभियन्ता लोनिवि योगेन्द्र सिंह, आरएम रोडवेज मनोज कुमार बाजपेई, आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के एआरटीओ अरुण कुमार राय, सुहैल अहमद, आईडी मिश्र, अतुल यादव, अधीक्षण अभियन्ता यूपीडा विजय कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा बस, आटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Azamgarh

Jul 24 2024, 12:23

आजमगढ़ के लाल बने पुलिस अधीक्षक हापुड़

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । जनपद के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत दीदारगंज थाना के खरसहन कला गांव निवासी कुंवर ज्ञानंजय सिंह (आई पी एस )को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है इसके पहले वह गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्ननरेट पद पर तैनात थे ।कुंवर ज्ञानंजय सिंह को

पुलिस अधीक्षक हापुड़ बनाए जानें पर उनके गांव खरसहन कला तथा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी उनके शुभ चिंतको तथा इष्ट मित्रों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Azamgarh

Jul 24 2024, 11:15

आजमगढ़:-वर्षों से एक ही पटल पर जमे पंचायत अधिकारी कर रहे मनमानी,आदेश के बाद भी नहीं हुआ तबादला

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर (आज़मगढ़)। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार सरकारी कार्यालयों में एक ही पटल अथवा क्षेत्र में तीन साल से अधिक समय से तैनात कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जाए। महीनों पहले हुए आदेश के बाद भी ब्लाक के कर्मचारियों/अधिकरियों का स्थानांतरण नहीं हो सका। जबकि अन्य विभागों में स्थानांतरण किए जा चुके हैं।

प्रदेश सरकार के आदेश के क्रम में विद्युत वितरण निगम द्वारा जहा स्थान्तरण की प्रक्रिया के तहद उपखण्ड अधिकारी, अधिशासी ,अभियंता का स्थान्तरण किया किया गया। वहीं तहसील फूलपुर में बड़े पैमाने पर लेखपालों के मंडल क्षेत्र बदल दिए गए। जबकि गाव के विकास को गति प्रदान करने वाला विभाग सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जमीन पर उतारने वाला विभाग क्षेत्र पंचायत फूलपुर में 6 से 8 वर्ष से एक ही ब्लाक पर तैनात ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी अगंद की तरह पाव जमाए बैठे हैं। साथ ही फूलपुर ब्लाक की सीमा से सटे ब्लाको के गांव के निवासी ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी फूलपुर ब्लाक पर तैनात हैं। अपनी लोकल राजनैतिक पकड़ लोकल्टी का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। सरकार द्वारा गरीबों के हित की योजना आवास, शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा जैसी योजनाओं में सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं ।

अपनी लोकल्टी राजनैतिक पकड़ के कारण इनके खिलाफ शिकायतों का भी कोई असर या कार्यवाही नहीं हो रही है ।जिसके कारण सरकार की संचालित योजनाओ का क्रियांवयन सही रूप में नही हो रहा। पौध रोपड़, सोख्ता, गढ्ढा, सामुदायिक शौचालय, गाव में छिड़काव, पंचायत भवन पर कार्यालय का संचालन मात्र कागजो तक है सीमित। उमापति यादव, सभाजीत, बहादुर, मनीष पॉल, आशीष पाल, प्रमोद बनवासी, पवन जायसवाल, संजय यादव, धीरज सिह, दिनेश पाल आदि ने शासन प्रशासन से माग की है कि गाँव मे स्थलीय निरीक्षण कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में सच जानकर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

Azamgarh

Jul 24 2024, 09:40

आजमगढ़ : 13 वर्षों से चले आ रहे रास्ता और बाग की जमीन का विवाद को कोतवाल ने सुलझाया

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मेजवा गांव में पिछले तेरह वर्षो से रास्ता और बाग को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को कोतवाल शशि चंद चौधरी और राजस्व टीम की पहल पर रास्ता और बाग का विवाद मौके पर जाकर सुलझा दिया। इसकों लेकर आपस में कई बार भूमि की पैमाईश और बातचीत की गई थी। लेकिन सफलता नही मिली थी। कोतवाल के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं।

कोतवाल शशि चंद चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मौके पर जाकर दोनो वादी और प्रतिवादी के बीच सामंजस्य स्थापित कर रास्ते और बाग का विवाद सदा के लिए खत्म करा दिया,इसमें वादी और प्रतिवादी के बीच चकमार्ग की पैमाईश कराई गई। बीच में दस कड़ी का चकमार्ग कायम किया। चकमर्ग के उत्तर वादी और दक्षिण प्रतिवादी की जमीन चिह्नित की गई। इसका विवाद तेरह वर्षी से चल रहा था। मौके पर लेखपाल और राजस्व निरीक्षक रिपोर्ट बनाकर दोनो पक्षों और संभ्रांत लोगो के हस्ताक्षर करा दिया गया । कोतवाल के इस कार्य से ग्रामीणों के बीच पुलिस प्रशासन के प्रति नई सोच उभर रहीं हैं कि पुलिस चाहे तो कानून का पालन कराने के अलावा छोटे-मोटे मामले भी पंचायत के माध्यम से हल कराकर गांव में शांति व सकून का वातावरण कायम कर सकती हैं।

Azamgarh

Jul 23 2024, 20:12

पीएम और सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी तथा फोटो फेसबुक पर वायरल करनें वाले युवक पर दीदारगंज थाने में हुआ मुकदमा दर्ज

एस के यादव, मार्टीनगंज-आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादो गांव निवासी साहिल आजमी पुत्र सलाहुद्दी के द्वारा भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उपर सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने तथा फोटो को कट-पेस्ट कर अमर्यादित रूप से उनकी छवि को विकृत था। जिसके आरोप में मंगलवार को दीदारगंज था के में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का अमर्यादित फोटो एवं परिवर्तित बयानों को प्रसारित होने से

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं की भावना को ठेंस पहुंची है जिससे कार्यकतार्ओं में रोष ब्याप्त है। उक्त घटन की जानकारी जब भाजपा मार्टिनगंज मंडल के अध्यक्ष विकास राय को हुई तो उन्होंने दीदारगंज थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी साहिल आजमी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की मांग की है।

दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि उक्त प्रकरण की तहरीर मिली है। आरोपी के खिलाफ आई टी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Azamgarh

Jul 23 2024, 18:25

आजमगढ़ : इनामियां अभियुक्त तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,सरायमीर (आजमगढ़)। सरायमीर पुलिस ने 10 हजार के इनामिया अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ खरेवा नरहद पुलिया के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

सरायमीर थाने के प्रभारी उपनिरीक्ष यादवेन्द्र पाण्डेय व व0उ0नि0 संदीप कुमार शर्मा मय हमराह व एसओजी प्रभारी नन्द कुमार तिवारी मय टीम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की तलाश में खरेवा मोड़ पर मौजूद थे। प्रभारी निरीक्षक सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय को सूचना मिली की 01 व्यक्ति अबैध तमंचा कारतूस के साथ नरदह पुलिया पर खड़ा है।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सरायमीर मौजूद पुलिस बल के साथ खरेवा नरदह पुलिया पर पहुचे तथा मुखबीर की निशादेही पर अभियुक्त नईम अहमद S/0 स्व0 फरीद अहमद ग्राम अषाठा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र करीब 53 वर्ष को समय करीब 09:45 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 तमन्चा व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।

Azamgarh

Jul 23 2024, 18:12

संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिले युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

मार्टीनगंज - आजमगढ,सोमवार 22 जुलाई की देर शाम दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र राजाराम यादव क्षेत्र के पल्थी बाजार के लिए मोटरसाइकिल से निकला था, जो की पल्थी - शाहगंज मार्ग पर पल्थी बाजार से पश्चिम तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी पर लगभग रात साढ़े आठ बजे के करीब गंभीर रूप से घायल मार्ग पर मिला।

लोगों की सूचना पर गांव वाले तथा परिवार के सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस से इलाज हेतु फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया तो स्वजनो और ग्रामीणों ने घायल को शाहगंज जौनपुर एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया। स्वजन द्वारा जौनपुर ले जाते समय रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया।

लोग रात में ही लगभग एक बजे शव को थाना दीदारगंज लाए जहां पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।

मृतक टेंपो चलाने का कार्य करता था, दो भाइयों में पहले स्थान पर था, जो दो पुत्रों तथा दो पुत्रियों का पिता था। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी मनीता लगभग 8 माह की गर्भवती भी है। पत्नी मनीता तथा अन्य पारिवारिक सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के पिता राजाराम यादव ने दीदारगंज थाने में तहरीर दूय है कि पड़ोस के एक गांव निवासी ने दो युवकों ने मोटरसाइकिल से मृतक को जोरदार टक्कर मार कर भाग गए थे। जिसके कारण दिलीप की मौत हो गयी है।

वहीं दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Azamgarh

Jul 23 2024, 18:11

आजमगढ़::मण्डलायुक्त ने की मण्डल के जनपदों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आज़मगढ़ ।मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने निर्देश दिया है कि सभी मण्डलीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों की प्रगति की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करना सुनिश्चित करें तथा जहॉं फीडिंग में विसंगति हो उसे दुरुस्त करायें।

इसी क्रम में उन्होंने तीनों जनपद के जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों से कहा कि हर माह की 25 से 30 तरीख के बीच सभी विभागों की समीक्षा अवश्य करें। मण्डलायुक्त श्री चौहान मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार में मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड के आधार पर जनपदों में हुए विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य अभियन्ता, विद्युत को निर्देश दिया कि खराब ट्रान्सफार्मरों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से बदलना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने तीनों जिलाधिकारियों से कहा कि जनपद में खराब ट्रान्सफार्मरों के बदलने की स्थिति का निरन्तर जायजा लेते रहें। प्रधानमन्त्री आवास योजना की समीक्षा में तीनों जनपदों की प्रगति अच्छी पाई गयी। मण्डलायुक्त ने ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के कार्यों की समीक्षा में पाया कि भवन निर्माण में आजमगढ़ में लक्ष्य 14 के सापेक्ष सभी 14 कार्य पूर्ण हैं, परन्तु जनपद मऊ में 8 भवन निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष 4 पूर्ण हैं, जबकि बलिया में 105 के सापेक्ष 83 पूर्ण हैं। उन्होंने मऊ एवं बलिया के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस ओर विशेष ध्यान देकर शत प्रतिशत भवन निर्माण का कार्य पूर्ण करायें।

इसी प्रकार सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा में जनपद आजमगढ़ की प्रगति अच्छी पाई गयी, परन्तु जनपद बलिया में लक्षित 258 कार्यों के सापेक्ष 192 एवं मऊ में 75 कार्यों के सापेक्ष 54 कार्य पूर्ण हुए हैं। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने इस सम्बन्ध में बलिया एवं मऊ के सीडीओ तथा अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण को निर्देश दिया कि दोनों जनपदों में छोटे छोटे कार्य ही अवशेष हैं, इसलिए इस ओर तत्काल ध्यान देकर कार्य पूर्ण करायें तथा लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाना सुनिश्चित करें।

मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट को निरन्तर क्रियाशील रहनी चाहिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला मण्डलीय चिकित्सालय के अधीक्षक को निर्देशित किया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के पहुंचने की जानकारी आम लोगों को होनी चाहिए तथा इसके लिए शिड्यूल भी होना चाहिए, ताकि आमजन को इस समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों में स्थापित मशीनें आमजन की सुविधा के दृष्टिगत अत्यन्त महत्पूर्ण हैं, इसलिए मशीनों के खराब होने की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने तीनों जनपद के जिलाधिकारियां से कहा कि स्थापित मशीनों की नियमित रूप से समीक्षा करें, जो भी मशीनें खराब हैं उसे तत्काल ठीक कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करें। मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, बाजारों, मेलों आदि अवसरों पर अवश्य पहुंचना चाहिए। उन्होंने आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत कार्य बहुत कम बचे हैं, इसलिए इस ओर विशेष ध्यान देकर कार्यों को सम्पन्न कराया जाय। पशु पालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि पशुओं का टीकाकरण समय से शत प्रतिशत पूरा किया जाय। उन्होंन अपर निदेशक, पशु पालन को निर्देशित किया कि गो आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित गोवंश के समुचित इलाज और चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाय, किसी भी दशा में चारे की कमी के कारण, समुचित इलाज के अभाव में अथवा अव्यवस्था के कारण किसी गोवंश की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। बैठक में जल जीवन मिशन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन फेज-2, शादी अनुदान, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक वनीकरण आदि के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, अपर आयुक्त-प्रशासन केके अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र पताप सिंह, जिला विकास अधिकारी आजमगढ़ संजय कुमार सिंह, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग योगन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता विद्युत सहित अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।