व्यवसायी के घर डकैती कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, आठ लाख 80 हजार रुपए, हथियार कारतूस और जेवरात के साथ 9 बदमाश गिरफ्तार

नालंदा: सोहसराय थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने सोहडीह मोहल्ला में पिछले 10 जुलाई को व्यवसायी के घर हुए डकैती कांड का उद्वेदन करते हुए 9 बदमाशों को लूटी गई रुपए सोना चांदी के जेवरात ,हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है ।

 एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सोहसराय थाना क्षेत्र सोहडीह मोहल्ला निवासी व्यवसायी अनिल कुमार के घर में 10 जुलाई की रात हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था । घटना का उद्वेदन करने के लिए बनाए गए टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना और उसके सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने इन लोगों के पास से 8,80,000 रुपये, 179 ग्राम सोना, 3 किलो 700 ग्राम चांदी, डकैती में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार, दो देशी कट्टा और 10 कारतूस बरामद किए हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने सोहसराय के अलावा बिहार थाना क्षेत्र में मुरौरा और अन्य थानों में भी डकैती की वारदातों को स्वीकार किया है।

गिरफ्तार बदमाशों में मुख्य सरगना झारखंड के धनबाद निवासी शंकर डोम उर्फ शंकर राम ,पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बेलथान निवासी गौतम कुमार सिंह , माधवपुर निवासी कुणाल कुमार यादव , नया टोला निवासी रोहित कुमार सिंह , बुढ़रा निवासी शक्ति कुमार, बालाकांत उर्फ छोटू, अथमलगोला थाना के अलीपुर गांव निवासी आकाश कुमार, बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक निवासी शंभू कुमार साह और गुलाब बाग निवासी सौरभ कुमार उर्फ बलराम कुमार शामिल है ।

छापेमारी टीम में सदर डीएसपी नुरुल हक , सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि , डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, दरोगा विनोद कुमार, संजय राम, अलीम अंसारी ,चंद्रशेखर कुमार ,सोनू कुमार गुप्ता, मनीष कुमार व अन्य शामिल थे।

फेस अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में एनएचएम कर्मी कर रहे हैं कार्य का बहिष्कार , स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना दे सरकार के खिलाफ नारेबाजी

दिन में तीन बार स्वास्थ्य केंद्रों पर से फेस अटेंडेंस बनाने के विरोध और समान काम समान वेतन की मांग को लेकर एनएचएम कर्मी कार्य का बहिष्कार करते हुए अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना है कि सारा नियम और कानून छोटे कर्मियों पर ही लागू किया जाता है । सरकारी नियमों के अनुसार 8 घंटे की ड्यूटी करने का प्रावधान है । ऐसे में 5 बजे तक किस आधार पर ड्यूटी करने के लिए बाध्य किया जा रहा है।  जबकि 2 बजे के बाद डॉक्टर या अन्यकर्मी नहीं रहते हैं ऐसे में अगर उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। सुदरवर्ती गांव से 5 बजे के बाद आने पर उनके साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना घट सकती है । कई स्वास्थ्य केंद्र ऐसे हैं जहां नेटवर्क सही से काम नहीं करता है वहां फेस अटेंडेंस बनाने में काफी परेशानी होगी। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं यदि हमारी मांगों को सरकार नहीं मानेगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बिजली और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

उमस भरी गर्मी के बीच पानी और बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा और और सड़क जानकर अधिकारियों के खिलाफ जम के नारेबाजी की ।

मामला करायपरसुराय थाना क्षेत्र इलाके के मकरौता और चंडी के रामघाट का है । 

ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों प्रचंड गर्मी के बीच 6 से 7 घंटे ही बिजली की सप्लाई की जाती है। जिससे बिजली की समस्या के साथ-साथ पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस इलाके में अधिकारियों का निवास है उसे इलाके में बिजली की आपूर्ति सही तरीके से की जाती है। समय  पर पानी की सप्लाई भी नहीं होने के कारण हम लोगों का दिनचर्या वक्त पर नहीं हो पता है। अधिकारी ग्रामीणों की समस्या को नजर अंदाज कर खुद आराम से रह रहे हैं जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना अधिकारियों से आश्वासन दिलाने के बाद जाम को हटवाया ।
नालंदा - देवर के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही महिला को ट्रक ने कुचला , मौके पर मौत


नूरसराय थाना इलाके के बाजार में देवर के अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रही महिला को ट्रक ने रौंद दिया । जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतिका पटना जिले के बख्तियारपुर निवासी स्वर्गीय मतदान लाल विश्वकर्मा की 65 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी है ।

मृतका के पुत्र ने बताया कि मंगलवार की देर चाचा शंभू विश्वकर्मा की मौत हो गई उनकी मिट्टी मंजिल में शामिल होने के लिए बाइक से मां के साथ आ रहे थे । इसी दौरान कैथौली पुल के समीप ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे महिला सड़क पर गिर गई इसके बाद ट्रक चालक उनके शरीर को रौंदते हुए फरफा।

नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । फरार ट्रक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मची चीख पुकार

खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरीडीह गांव में ट्रक की चपेट में से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक राम जी मिस्त्री के 42 वर्षीय पुत्र गौरी शंकर है ।

परिजन ने बताया कि वे इस्लामपुर हुलासगंज मार्ग पर संडा गांव के समीप पैदल जा रहे थे । तभी तेज़ रफ़्तार ट्रक रौंद कर  फरार हो गया । जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई । मृतक गांव-गांव घूमकर फर्नीचर बनाने  का  करता था।

थानाध्यक्ष जेपी नारायण ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दी है। ट्रक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
सड़क हादसे में दो भाई सहित 3 की दर्दनाक मौत, मौके से हथियार और कारतूस भी हुआ बरामद

बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा टू-लेन के रामपुर मोड़ के समीप लूना और मवेशियों से लदे पिकअप की जबरदस्त टक्कर में   दो किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस और पिस्टल बरामद किया है।

मृतकों में एक बिन्द थाना क्षेत्र के नीरपुर निवासी बोलरजीत ढाढ़ी का 14 वर्षीय पुत्र राजकुमार ढाढ़ी उर्फ राजा है तो वही दूसरा सरमेरा थाना क्षेत्र के छोटकी मलावा गांव निवासी रामानंद राम का 15  वर्षीय पुत्र संदीप कुमार है।

दोनों रिश्ते में ममेरा -फुफेरे भाई  हैं। दुर्घटना के बाद पिकअप गड्ढे में पलट गया था। जिस कारण दो मवेशियों की भी जान चली गई।

किशोर फूफा के घर प्रसाद खाने आया था। वापस अपने भाइयों के साथ लूना से घर लौट रहा था। रास्ते में पिकअप से टक्कर हो गई। एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि बहादुर राम और संदीप , राजकुमार को लूना से छोड़ने उसके घर छोटकी मलावा से नीरपुर जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हुआ।  हादसे के बाद पिकअप चालक फरार है।

बिन्द थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मौके से हथियार-कारतूस बरामद किया गया है।  शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। हथियार और कारतूस किस मकसद से लेकर जा रहे थे इसकी जांच की जा रही है

इसी तरह खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरीडीह गांव में ट्रक की चपेट में से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक राम जी मिस्त्री के 42 वर्षीय पुत्र गौरी शंकर है ।

परिजन ने बताया कि वे इस्लामपुर हुलासगंज मार्ग पर संडा गांव के समीप पैदल जा रहे थे । तभी तेज़ रफ़्तार ट्रक रौंद कर  फरार हो गया । जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई । मृतक गांव-गांव घूमकर फर्नीचर बनाने  का  करता था।
बकाया रुपए मांगने पर देवर ने भाभी की गोली मारकर कर दी हत्या

नालंदा : जिले से इस वक़्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मंसूर नगर इलाक़े की है।

मृतका की पहचान मंसूर नगर निवासी संतोष चौधरी की 38 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी के रूप मे हुई है। बदमाशों ने घटना को अंजाम तब दिया जब महिला पानी भर कर घर ला रही थी।  

घटना के संबंध में मृतका की सास रेखा देवी ने बताया कि आगामी 17 जुलाई को मृतका सुलेखा देवी की पुत्री का जन्मदिन है। जिस वजह से आरोपी फुफेरा देवर से अपना 20 हज़ार रुपया बकाया पैसा मांगने गई थी। जब गई तो गाली गलौज कर महिला को भगा दिया। उसके महिला घर चली आई और घर के काम में जुट गई।

उन्होंने बताया कि घर के बाहर कुआं से पानी भर रही थी उसी दौरान महिला को गोली मारकर आरोपी फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। वही हत्या से गुस्साए परिजनों ने शव को अस्पताल चौक पर ले जाकर जामकर हंगामा कर रहे हैं। 

वहीं, मोहल्ले में यह भी चर्चा है कि आरोपी धारो चौधरी का पूर्व में महिला से अवैध संबंध था। दोनों लोग प्रेम प्रसंग में घर से फ़रार भी हो चुके थे। पूर्व से दोनों शादीशुदा है और दोनों के 4-4 बच्चे भी थे। उसी दौरान मृतका ने महिला को 20 हज़ार रुपए दी थी।

आरोपी ड्रग्स सप्लाई का धंधा भी करता है। पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।

थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि महिला की हत्या हुई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है। बकाया रुपया मांगने पर महिला की गोली मारकर हत्या की गई है।

नालंदा से राज

पढ़ाई का दबाव नहीं झेल पाई किशोरी, कीटनाशक दवा खाकर की खुदकुशी

परवलपुर थाना क्षेत्र के अलावां गांव में परिजन द्वारा पढ़ाई का दबाव देने पर एक छात्रा ने कीटनाशक दवा खाकर खुदकुशी कर ली। मृतका रंजीत रविदास की 15 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी है। वह अगले साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी । परिजन ने बताया कि वह अगले वर्ष मैट्रिक की इंतहा में देने वाली थी। इसी को लेकर घर वाले पढ़ाई के लिए दबाव दे रहे थे।। बार-बार इस तरह का व्यवहार करने से कुछ दिनों से वह अकेले खोया खोया रहा करती थी । शनिवार की शाम मां ने पढ़ाई के लिए डांट फटकार लगाई इसी से हाथ होकर वह घर में रखे कीटनाशक दवा को खाली। तबीयत बिगड़ने पर उसे बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई । लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि निजी क्लीनिक के कर्मियों की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गई हैं । फर्द ब्यान को संबंधित थाना भेजा जा रहा है।
खेत में मोटर लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से किसान और मिस्त्री की गई जान

खुदागंज थाना इलाके के केवाली गांव करंट की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई । दोनों रिश्ते में साला और बहनोई हैं । मृतकों में स्व लालू यादव का 50 वर्षीय पुत्र बढ़न यादव और सुरेश यादव का 25 वर्षीय पुत्र हरेंद्र यादव है।

परिजनों ने बताया कि बढ़न यादव अपने खेत में मोटर लगा रहे थे । हरेंद्र मोटर लगने का काम करता है । इसीलिए उसे साथ लेकर खेत पर चले गए । काम करने के। दौरान सेफ्टी वायर में किसी तरह करंट आ गया जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। काफी देर तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजन को खोजबीन करने खेत गए । जहां दोनों को खेत में गिरा देखा । जिसके बाद दोनो को आनन फानन इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया।

खुदागंज थानाध्यक्ष जेपी पासवान ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। खेत में मोटर लगाने के दौरान करंट लगने से दोनों की मौत बताई जा रही है ।
नारियल के गोदाम में लगी भीषण आग , 45 लाख का नारियल और मूंगफली जलकर खाक

दीपनगर थाना इलाके के साठोपुर मोहल्ला स्थित विकास ट्रेडर्स नामक नारियल और मूंगफली के गोदाम में भीषण आग लगने से गोदाम में रखे करीब 45 लख रुपए मूल्य के नारियल और बादाम जलकर खाक हो गया । आग की लपटे इतनी तेज थी कि किसी ने बुझाने की हिम्मत नहीं की । स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया । आने वाले पर्व तीज, कर्मा   दुर्गा पूजा और छठ के लिए नारियल खरीद कर गोदाम में लाए थे।  घटना के बाद संचालक कलेजा पीट रहे हैं ।

विकास ट्रेडर्स के संचालक विकास कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम हुए गोदाम बंद कर घर चले गए। रात के 12 बजे आसपास के लोगों ने आग की लपटे और धुंआ निकलता देख उन्हें सूचना दिया ।

आनन फानन में वह अपने भाई  शशिभूषण कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गोदाम पर पहुंचे । और मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ता की टीम को आग बुझाने में सहयोग किया।  उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका  है जिस वक्त उन्होंने आपातकालीन वाहन और अग्निशमन को सूचना दिया था । अगर समय पर आ जाती तो इतना बड़ा क्षति नहीं होता। 

दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई थी । अग्निशमन विभाग की कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया । क्षति का आवेदन आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।