संजू सैमसन के साथ साए की तरह रहने वाले शख्स को श्रीलंका के हेड कोच सनथ जयसूर्या ने की अपनी टीम में शामिल

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 27 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होना है और इससे पहले श्रीलंका के हेड कोच सनथ जयसूर्या ने गजब की रणनीति अपनाई है. 

जयसूर्या ने संजू सैमसन के साथ आईपीएल में साए की तरह रहने वाले एक खास शख्स को श्रीलंकाई टीम से जोड़ा है. श्रीलंका के अंतरिम कोच ने खुलासा किया कि आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर जुबिन भरूचा ने टी20 सीरीज की तैयारी में उनके बल्लेबाजों की मदद की है.

जुबिन भरूचा ने क्या किया?

जयसूर्या ने बताया, ‘श्रीलंका टीम मैनेजमेंट राजस्थान रॉयल्स से जुबिन को लाया और उन्होंने 6 दिन तक श्रीलंकाई बल्लेबाजों के साथ काम किया.’ जयसूर्या ने कहा कि लंका प्रीमियर लीग में खेलने बाद दूसरे क्रिकेटर भी उनके साथ जुड़े. जयसूर्या ने उम्मीद जताई कि खिलाड़ियों ने अभ्यास और तकनीक की बातें जुबिन से सीखी होंगी. जुबिन भरूचा ही वो शख्स हैं जिनके मार्गदर्शन में राजस्थान रॉयल्स ने बेखौफ खेल दिखाया है. कप्तान संजू सैमसन हों, यशस्वी जायसवाल हों या फिर रियान पराग सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और तीनों ही टी20 टीम में भी शामिल हैं.

विराट-रोहित के संन्यास का फायदा उठाएंगे!

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और सनथ जयसूर्या ने कहा कि श्रीलंकाई टीम इसका फायदा उठाने वाली है. जयसूर्या ने कहा, ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. उनकी प्रतिभा और उन्होंने जिस तरह का क्रिकेट खेला है, उसे देखते हुए हम सभी जानते हैं कि वो और जडेजा किस स्थान पर हैं. उनकी गैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए नुकसान है और हमें इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना होगा.’ वैसे टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा चोट की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

टीम इंडिया को 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले युवराज सिंह अब आईपीएल में वापसी, बनेंगे इसे टीम का हेड कोच

टीम इंडिया को 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले युवराज सिंह अब आईपीएल में वापसी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युवराज सिंह गुजरात टाइटंस के हेड कोच बन सकते हैं. बताया जा रहा है कि गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा और डायरेक्टर विक्रम सोलंकी टीम का साथ छोड़ सकते हैं. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ये बड़ा फेरबदल हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब युवराज सिंह से गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट ने संपर्क साधा है.

युवराज को है काफी अनुभव

फिलहाल युवराज सिंह दुनियाभर की रिटायर्ड खिलाड़ियों की लीग्स में हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि वो कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं. वैसे युवराज सिंह को आईपीएल का लंबा अनुभव भी है. युवी ने 132 आईपीएल मैचों में 2750 रन बना हैं. इस दौरान युवी के बल्ले से 13 अर्धशतक भी निकले. युवराज ने पंजाब, हैदराबाद, पुणे वॉरियर्स, आरसीबी, मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए खेले हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी जानता है कि इस लीग में किस माइंडसेट के साथ उतरना चाहिए.

मोटी सैलरी पर आएंगे युवी?

अगर युवराज सिंह गुजरात टाइटंस के हेड कोच बनते हैं तो उन्हें मोटी रकम मिल सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात टाइटंस आशीष नेहरा को हर सीजन के 3.5 करोड़ रुपये देती थी. युवराज के लिए ये रकम बढ़ाई जा सकती है.

सूर्यकुमार यादव को लेकर आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल खेलने वाली टीम में भी थे. लेकिन सूर्या अब वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. 

ऐसे में जब सूर्या को लेकर सवाल पूछा गया तो कहा गया कि वह बेहतरीन और स्पेशल प्लेयर हैं लेकिन सिर्फ टी20 इंटरनेशनल में ही खेलते हुए नजर आएंगे. वनडे में उनके नाम पर गौर नहीं किया गया. 

अगर उनके नाम की चर्चा नहीं हो रही है और चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है, तो आप यह मानकर चल सकते हैं कि सूर्या चैंपियंस ट्रॉफी में नजर नहीं आएंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने कही थी बड़ी बात

सूर्यकुमार यादव को इस दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनाने के पीछे अजीत अगरकर ने बड़ी वजह बताई थी. अजीत अगरकर ने कहा था कि हमने वनडे में सूर्या के बारे में चर्चा नहीं की है. 

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल वनडे टीम में वापस आ गए हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं. ऋषभ पंत भी टीम में आ गए हैं. इसलिए सूर्यकुमार यादव फिलहाल टी20 में ही रहेंगे. 

अगरकर के इस बयान से भी ये साफ है कि आने वाले समय में भी सूर्या को वनडे टीम में मौका मिलना मुश्किल है.

विमेंस एशिया कप 2024:-टीम इंडिया ने नेपाल को 82 रनों से हराया,पहुंचे सेमीफाइनल में

भारतीय क्रिकेट टीम ने विमेंस एशिया कप 2024 में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच नेपाल की टीम के खिलाफ खेला. ये मैच श्रीलंका के रंगिरी दांबुला स्टेडियम खेला गया, जहां टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत अपने नाम की और सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का किया. 

खास बात ये रही कि टीम इंडिया की इस जीत से पाकिस्तान को भी तगड़ा फायदा हुआ. दरअसल, भारत के साथ-साथ पाकिस्तान ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.

टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक

टीम इंडिया ने इस मैच में नेपाल को 82 रनों से हराया. कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में आराम दिया गया था. ऐसे में मुकाबले में टीम इंडिया की कमान स्मृति मंधाना ने संभाली थी. स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया. टीम इंडिया 20 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन बनाने में कामयाब रही. इस दौरान ओपनर शेफाली वर्मा के बल्ले से एक विस्फोटक पारी देखने को मिली.

शेफाली वर्मा ने 48 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इस मैच में शेफाली वर्मा के साथ दयालन हेमलता ने ओपनिंग की, उन्होंने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए. वहीं, जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया.

नेपाल की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

नेपाल की टीम गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रही. 179 रन के टारगेट के जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना सकी. इस दौरान दीप्ति शर्मा भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं. दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए

सेमीफाइनल में पहुंचे भारत-पाकिस्तान

दरअसल, भारत, पाकिस्तान, नेपाल और यूएई की टीमें एक ही ग्रुप में थीं. इस दौरान टीम इंडिया ने अपने सभी मैच जीते और वह 6 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर ही. पाकिस्तान की टीम ने 3 मैचों में से 2 मैचों में बाजी मारी और भारत के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते उनसे 4 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर खत्म किया. वहीं, नेपाल तीन मैचों में 1 जीत के साथ तीसरे नंबर पर रहा. दूसरी ओर यूएई की टीम को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा

राहुल द्रविड़ अब IPL के बन सकते हैं इस टीम के हेड कोच,जाने

राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ये खबर उनके नए रोल से जुड़ी है. टीम इंडिया के साथ कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ का वो बयान काफी चर्चा में रहा था कि वो अब बेरोजगार हैं और उन्हें नई जॉब चाहिए. ऐसे में उन्हें लेकर कई तरह के कयास लगे. ये भी कहा गया कि वो KKR के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन, सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट के बाद उन सारे कयासों पर विराम लगता दिख रहा है. अब खबर है कि राहुल द्रविड़ IPL में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन सकते हैं

RR के हेड कोच बन सकते हैं द्रविड़

भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही खत्म हो गया था. अब उनके राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच होंगे. इसे लेकर आधिकारिक घोषणा भी जल्दी ही की जा सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि राहुल द्रविड़ और राजस्थान रॉयल्स के बीच बातचीत जारी है और अब इसे लेकर आधिकारिक ऐलान हो सकता है.

राहुल द्रविड़ पहले भी रहे RR के साथ

ये कोई पहली बार नहीं है जब राहुल द्रविड़, राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होंगे. इससे पहले वो इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. राहुल द्रविड़ राजस्थान की टीम के दूसरे कप्तान रह चुके हैं. 39 साल के द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स ने 2012 में अपना कप्तान बनाया था. उन्होंने 40 मैचों में इस टीम की कमान संभाली है, जिसमें 23 उन्होंने जीते हैं. कप्तानी छोड़ने के बाद द्रविड़ 2014 और 2015 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के मेंटॉर भी बने. इसके बाद द्रविड़ भारत की अंडर-19 और A टीम के कोच बने.

IND Vs SL :- श्रीलंका ने अपनी टीम का किया ऐलान,कप्तानी चरित असालंका को सौंपी गई

भारतीय क्रिकेट टीम से टी20 सीरीज में लोहा लेने के लिए मेजबान श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने मंगलवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसकी कप्तानी चरित असालंका को सौंपी गई है. चरित असालंका का टी20 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है लेकिन इसके बावजूद उन्हें कैप्टन बना दिया गया. दरअसल भारत के खिलाफ सीरीज से पहले वानेंदु हसारंगा ने अचानक टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और इसीलिए असालंका को टीम की कमान सौंपी गई है. श्रीलंका की टीम ने आर्मी मेजर को भी टीम में जगह दी है. बात हो रही है दिनेश चांदीमल की जो श्रीलंकाई आर्मी में मेजर पद पर तैनात हैं.

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम

चरित असालंका, पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नाण्डो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंडु मेंडिस, दसुन शनाका, वानेंदु हसारंगा, दुनिथ वेलागे, महीश तीक्षणा, चामिंडु विक्रमासिंघे, मथीशा पथिराना, नुआन तुषारा, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नाण्डो.

टीम इंडिया की बात करें तो उसने 18 जुलाई को ही अपनी टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया था. भारत ने भी अपनी टी20 टीम के लिए नया कप्तान बनाया है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. वहीं शुभमन गिल उपकप्तान बनाए गए हैं. रोहित शर्मा वनडे टीम की कमान संभालेंगे और उपकप्तान शुभमन गिल ही हैं.

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

भारत-श्रीलंका टी20-वनडे सीरीज का कार्यक्रम

भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. दूसरा टी20 28 जुलाई और तीसरा टी20 मैच जुलाई को होगा. वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त से होगा. दूसरा वनडे 4 अगस्त और तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा.

टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी श्रीलंका में करेंगे ‘डेब्यू,जाने कौन है वह खिलाड़ी

टीम इंडिया की 15 खिलाड़ियों की पलटन श्रीलंका दौरे के लिए कूच कर गई है. भारतीय टीम में मुंबई से कोलंबो की फ्लाइट ली. भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. दौरे पर पहले T20 सीरीज खेली जानी है, जिसमें टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी श्रीलंकाई जमीन पर डेब्यू यानी पहली बार खेलते दिख सकते हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि उन 7 खिलाड़ियों में एक वो भी है, जो 6 साल से भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेल रहा है

7 खिलाड़ी श्रीलंका में खेलेंगे पहली बार

1,खलील अहमद

इसमें सबसे पहला और चौंकाने वाला नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का है. खलील अहमद को टीम इंडिया के लिए डेब्यू किए 6 साल हो चुके हैं. उन्होंने 2018 में ही पहला T20 मैच खेल लिया था. लेकिन, उसके बावजूद श्रीलंका में कोई T20 मैच खेलने का ये उनके लिए पहला मौका होगा. इसकी एक बड़ी वजह टीम इडिया से उनकी दूरी भी रही है.

2,यशस्वी जायसवाल

श्रीलंका में पहली बार T20 मैच खेलते यशस्वी जायसवाल भी दिखेंगे. 2019 में T20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए भी श्रीलंका में T20 खेलने का ये पहला मौका होगा.

3,रिंकू सिंह

2023 में T20 डेब्यू करने के बाद से रिंकू सिंह ने अब तक 20 मैच भारत के लिए खेल लिए हैं. लेकिन, उनमें से एक भी मैच उन्होंने श्रीलंकाई जमीन पर नहीं खेला है. श्रीलंका में ये पहली बार होगा जब रिंकू सिंह T20 में अपने बल्ले से छक्के-चौके की बारिश करते दिखेंगे.

4,रियान पराग

शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर T20 डेब्यू करने वाले रियान पराग भी श्रीलंका में पहली बार खेलेंगे.

5,शिवम दुबे

शिवम दुबे भले ही T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हों. लेकिन, श्रीलंका में वो भी पहली बार ही खेलेंगे.

6,अर्शदीप सिंह

व्हाइट बॉल क्रिकेट में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के अहम हथियार बन चुके हैं. T20 वर्ल्ड कप में भी ये सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. लेकिन इतनी उपलब्धियों के बाद भी अर्शदीप के लिए श्रीलंका में खेलने का ये पहला मौका होगा.

7,रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई को भी टीम इंडिया के लिए पहला T20 इंटरनेशनल मैच खेले 5 साल हो चुके हैं. लेकिन, श्रीलंका में कोई T20 मुकाबला खेलते वो भी पहली बार ही दिखेंगे.

USA क्रिकेट टीम पर लगेगी बैन,ICC ने भेजा नोटिस

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की खिताबी जीत के अलावा अगर किसी एक मैच ने सबसे ज्यादा तहलका मचाया तो वो था अमेरिका और पाकिस्तान का मुकाबला. पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका की टीम ने पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में सुपर ओवर में हराकर सनसनी फैला दी थी. अमेरिकी टीम ने सिर्फ पाकिस्तान को ही नहीं हराया बल्कि सुपर-8 राउंड में भी जगह बनाकर अगले वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई किया. लेकिन अब इसी अमेरिकी टीम पर बैन होने का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि आईसीसी ने क्रिकेट बोर्ड नियमों का पालन न करने पर नोटिस दिया है

अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए पहली बार इस देश में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था. मेजबान होने के नाते अमेरिका को इसमें सीधे एंट्री मिली थी और प्रवासियों से भरी इस टीम ने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल भी जीता था. सुपर-8 में पहुंचने का इनाम उसे 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन के रूप में मिला लेकिन ये सब धरा का धरा रह जाएगा अगर यूएसए क्रिकेट (बोर्ड) ने आईसीसी की बात नहीं मानी.

ICC ने भेजा नोटिस

कोलंबो में दो दिन तक चली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में ये फैसला लिया गया. आईसीसी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि यूएसए क्रिकेट और चिली क्रिकेट को निलंबन का नोटिस जारी किया गया है. ये नोटिस अगले 12 महीनों के लिए है, जिसके अंदर इन दोनों क्रिकेट बोर्ड को अपने संगठन की खामियों को दूर करना पड़ेगा. इसमें सबसे ज्यादा नजरें यूएसए क्रिकेट (USAC) पर हैं, जो कई तरह की मुसीबतों में फंसा है. आईसीसी ने दो नियमों का पालन न करने के कारण उसे नोटिस जारी किया है

ये है वजह, लग सकता है बैन

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, USAC को दो मामलों में आईसीसी के एसोसिएट मेंबर्स प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रही है. पहला- बोर्ड में फुल टाइम सीईओ नहीं है. दूसरा- USA ओलंपिक और पैरालंपिक एसोसिएशन से मान्यता नहीं ली है. आईसीसी के नोटिस के मुताबिक, अगर अगले 12 महीनों में USAC इसे दूर नहीं करता है तो उसे पहले निलंबित किया जाएगा और फिर पूरी तरह से निकाला भी जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो USA की टीम का 2026 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना मुश्किल हो सकता है.

ओलंपिक में जानिए किस देश ने सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल जीते

पेरिस ओलंपिक का आगाज होने वाला है और एक बार फिर दुनियाभर के देश खेलों के इस महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने की कोशिश करेंगे. आइए आपको बताते हैं ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा गोल्ड और मेडल किन देशों ने जीते 

अमेरिका

ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा 1065 गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका के नाम है. अमेरिका इकलौता देश है जिसने ओलंपिक खेलों में 1000 से ज्यादा गोल्ड अपने नाम किए हैं. यही नहीं अमेरिका के नाम 835 सिल्वर और 738 ब्रॉन्ज मेडल भी हैं. अमेरिका कुल 2638 गोल्ड मेडल जीत चुका है

सोवियत यूनियन

सोवियत यूनियन 395 गोल़्ड जीतकर दूसरे नंबर पर है. अब सोवियत यूनियन टूटकर कई देशों में बदल गया है लेकिन इसने 9 ओलंपिक खेलों में कुल 1010 मेडल जीते

ग्रेट ब्रिटेन

ग्रेट ब्रिटेन 285 गोल्ड के साथ तीसरे नंबर पर है. इस देश की जनसंख्या लगभग 7 करोड़ है लेकिन ये मुल्क 918 ओलंपिक मेडल अपने नाम कर चुका है

चीन

सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने के मामले में चीन चौथे और फ्रांस पांचवें स्थान पर है. चीन ने 262 और फ्रांस ने 223 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं.

भारत के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने शुभमन गिल को लेकर की यह बड़ी भविष्यवाणी

आईपीएल 2024 में शुभमन गिल पहली बार गुजरात टाइटंस के कप्तान बने थे. हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान बनाकर भेजा गया था, जहां उन्होंने 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया. अब श्रीलंका दौरे पर उन्हें टी20 और वनडे का उपकप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई के इस फैसले से फैंस हैरान हैं. ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि बोर्ड का फैसला सही है या उसने कोई बड़ा ब्लंडर कर दिया है. इस सवाल का जवाब टीम इंडिया पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने दिया है. उन्होंने बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में गिल की जमकर तारीफ की है और साथ ही एक बड़ी भविष्यवाणी भी की है.

रोहित-विराट की तरह बनेंगे गिल

विक्रम राठौड़ पांच साल तक टीम इंडिया के बैटिंग कोच थे. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे. अब शुभमन गिल की उपकप्तानी बनाए जाने को उन्होंने सही ठहराया है. उनके मुताबिक गिल ने आईपीएल और जिम्बाब्वे में अच्छी कप्तानी की है. विक्रम राठौड़ का मानना है कि गिल ने इस दौरान शानदार बॉडी लैंगुएज दिखाया है और इसी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें श्रीलंका में ये जिम्मेदारी सौंपी है.

विक्रम राठौड़ ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में कहा कि गिल के पास एक अच्छे लीडर के सारे गुण मौजूद हैं. अगर भविष्य में उन्हें कप्तान बनाया जाता है, तो वो भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह प्रदर्शन करेंगे. विराट और रोहित ने भी कप्तानी मिलने के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. उन्होंने भविष्यावाणी करते हुए इस बात की गारंटी दी कि गिल एक दिन तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बनेंगे

गिल को कप्तान बनाने पर क्यों दिया जोर?

विक्रम राठौड़ ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. दो घटनाओं का जिक्र कर राठौड़ ने गिल की परिपक्वता का खुलासा किया और इसी वजह से कप्तान बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने बताया कि जब गिल संघर्ष कर रहे थे और 12 पारियों में कोई अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे थे, तब उन्होंने खुद सामने से आकर रोहित से नंबर 3 पर बल्लेबाजी मांगी थी. इसके बाद उन्होंने वाइजैग में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था. इसके अलावा विक्रम राठौड़ ने टीम इंडिया के नए उपकप्तान के गेम अवेयरनेस की भी तारीफ की. उन्होंने कहा का गिल जैसा गेम अवेयरनेस बहुत कम युवा खिलाड़ियों में होता है. इसके अलावा वो कभी भी किसी परिस्थिति में चैलेंज से दूर नहीं भागते हैं. इसी वजह से उन्होंने भविष्य में गिल को कप्तान बनाने पर जोर दिया.