बच्चों को एक एक पेड़ देकर सम्मानित किया गया

अरविन्द सैनी ,खतौली मुजफ्फरनगर। खतौली के के पब्लिक स्कूल , फलावदा रोड पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर बोर्ड सजायो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रानी लक्ष्मीबाई सदन ने प्राप्त किया। जिसमें सदन के बच्चों को एक एक पेड़ देकर सम्मानित किया गया। उनको प्रेरित किया कि वह अपने घर पर जाकर वृक्ष का वृक्षारोपण करें।

प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने कहा कि आज हमारी आवश्यकता जल के साथ वृक्ष भी है । प्रकृति को संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरुरी है। हमें अपने बच्चों का भविष्य स्वारना है तो पर्यावरण की रक्षा करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। जिसके लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना अति आवश्यक है । कार्यक्रम में देव दत्त आर्य, अंशु, गीता, अनंत ,मनोज, विपिन ,चंचल, मीनू स्वाति, सोमेश, धीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

व्यापारियों की समस्याओं पर की चर्चा

अरविन्द सैनी ,खतौली मुजफ्फरनगर।खतौली के भारतीय व्यापार मण्डल* (रजि.) की विचारधारा "वसुधैव कुटुंबकम्" की है...जिसे अपनाकर भारतीय व्यापार मंडल सदैव सभी को साथ लेकर...व्यापारी हित व एकता के साथ आगे बढ़ रहा हैं...संगठन के इसी आधार से आज भारतीय व्यापार मंडल राष्ट्र के 19 राज्यों में अपनी शाखाएं स्थापित कर चुका है।

संगठन की इस शक्ति एवं एकता के स्वरूप में पिरोने के कार्य का आशीर्वाद व सानिध्य हमारे राष्ट्रीय संरक्षक ज़फ़र सरेशवाला से मिलता है।

भारतीय व्यापार मंडल के विस्तार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर सिंघल , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैभव जैन एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय जनमेजय आज मुम्बई ताज होटल में ज़फ़र सरेशवाला से मिले व व्यापारी समस्याओं को लेकर चर्चा की।

ज़फ़र सरेशवाला ने कहा कि यदि कोई भी कार्य कर्तव्यनिष्ठा और जनून के साथ किया जाय तो समस्या आसानी से हल हो जाती है।

ज़फ़र सरेशवाला ने बताया कि व्यापारियों की जितनी भी समस्याएं हैं...उन समस्याओं को भारत सरकार के सम्मानित मंत्रियों के समक्ष रख कर उन्हे हल कराने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।

यजमान परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कराई गई महाआरती

अरविन्द सैनी ,खतौली के श्री झारखंड महादेव देवालय शिवपुरी पर श्रावण मास के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति संध्याकालीन महाआरती का आयोजन चल रहा है जो कि पूरे श्रावण मास चलता रहेगा यह आयोजन दिन रविवार गुरुपूर्णिमा से प्रारंभ होकर सोमवार पूर्णिमा तिथि तक निरंतर चलता रहेगा। प्रत्येक दिन महाआरती के मुख्य यजमान होते है और यजमान परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर महाआरती कराई जा रही है दिन सोमवार की संध्याकालीन आरती में मुख्य यजमान श्रीमान संजीव अग्रवाल संग श्रीमति उपासना अग्रवाल ,संदीप अग्रवाल संग श्रीमति प्राची अग्रवाल पीली कोठी वाले, संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य संग श्रीमति शशि भारद्वाज, मनोज उपाध्याय संग श्रीमति शशि उपाध्याय हीरो होंडा सर्विस सेंटर,संजय गोस्वामी संग श्रीमति ऐश्वति ,विजय माहेश्वरी संग श्रीमति मिथलेश माहेश्वरी सपरिवार उपस्थित रहे।इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु शिव भक्त महाआरती में शामिल रहे ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक वेद प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष सुधीर गोयल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सूरी , सचिव तरुण सूरी, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल , मदन छाबड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता,मनोज उपाध्याय, संदीप अग्रवाल पीली कोठी , संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, प्रमोद अग्रवाल , सुनील बजाज , संजय गोस्वामी, विजय माहेश्वरी, सुनील दत्त शर्मा,सुनील कुमार अलीपुर अटेरना,सीताराम सकौती,अशोक कुमार शर्मा, शुभम जी टेलर्स, शंकर गोयल,संजीव मिश्रा, संजय भार्गव, विपिन अग्रवाल ,मिथलेश माहेश्वरी,कमला देवी ,मुनेश देवी,रेखा वत्स,पूनम देवी,राजेश देवी,नीरज मिश्रा,करुणा मोतला जी का विशेष सहयोग रहा है।आरती आरतीयज्ञा चार्य श्री कमलेश मिश्रा जी एवम श्री अनुराग शास्त्री जी द्वारा आरती संपन्न कराई गई। आरती उपरांत प्रसाद वितरण कर समापन किया गया ।

एसडीएम अपूर्वा यादव के आश्वासन पर समाप्त हुई अधिवक्ताओं की हड़ताल

अरविन्द सैनी,खतौली मुजफ्फरनगर ,खतौली तहसील में अफ़सर शाही और रजिस्ट्रार कानूनगो के दफ्तर में रहे भ्रष्टाचार, लापरवाही, मनमानी के विरोध में अधिवक्ताओं का एक सप्ताह से जारी धरना प्रदर्शन और कलमबंद हड़ताल सोमवार को उपजिलाधिकारी अपूर्वा यादव के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई ।

अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह ने बताया की सोमवार को वार्ता हेतू उपजिलाधिकारी महोदय का एक पत्र प्राप्त हुआ जिस पर सभी से विचार विमर्श कर कलेक्शन ऑफिस में वार्तालाप हेतू तहसील के अधिकारियों और अधिवक्ताओं की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई।

महासचिव सचिन आर्य ने एसडीएम अपूर्वा यादव के समक्ष अधिवक्ताओं की समस्याओं जैसे 

1) खतौनियो में किसानों के अंशों एवम् नामों की त्रुटि का संशोधन की प्रक्रिया सरल की जाए जिसमे किसानों को शीघ्र न्याय मिल सके ।

2) न्यायालयों में दाख़िल नए वादों को शीघ्र दर्ज किया जाए

3) किसी भी वाद में बहस पूर्ण होने के बाद शीघ्र आदेश पारित किया जाए

4) रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में व्याप्त  अनियमितताओ एवम् भ्रष्टाचार को तत्काल प्रभाव से खत्म किया जाए।

5) अविवादित बैनामा एवम वसीयत के वाद में लेखपाल द्वारा नियत समय सीमा में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए

6) अविवादित बैनामा एवम वसीयत के वाद नियत समय 35 दिन में निस्तारित होने चाहिए ।

रखा जिसपर एसडीएम खतौली द्वारा यथाशीघ्र उपरोक्त समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद सभी अधिवक्ताओं की सहमति से हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है।

बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश आर्य, जितेंद्र त्यागी, अशोक अहलावत, सुभाष चन्द्र, नवाब सिंह, रामचंद्र सैनी, चतरपाल सिंह, प्रमोद शर्मा, भूदेव आर्य, नवीन उपाध्याय, सुलेमान खान, दिमाग सिंह, लाल सिंह, प्रदीप कुमार, राजवीर सिंह, राजग्रही यादव, राजेश कुमार, मनोज गर्ग, दिनेश कौशिक, देवकांत त्यागी रामकुमार कोषाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सैनी, गंगा शरण, मोहम्मद अरशद, मुकेश शर्मा, जगबीर सिंह, सुबोध ठाकुर, राम कुमार, मनोज कुमार त्यागी, सीता राम, शाकिर अहमद, सुमित कुमार, कदम सिंह चंदेल, सुंदर पाल, रोशनी सैनी, विपिन कुमार, अभिषेक गोयल, महेश कुमार, कृष्ण कुमार, सत्यम कुमार, पवन सिंह, आकाश सैनी, कपिल कुमार, राम रोशन, अजय राठी, अभिषेक भड़ाना, संत कुमार, अंकित भारद्वाज आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कांवड़ पटरी मार्ग तक तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया

अरविन्द सैनी, खतौली मुजफ्फरनगर।खतौली में कांवड़ व्यवस्थाओं को लेकर आला अधिकारियों के निरीक्षण लगातार जारी है। निरीक्षण की कड़ी में सोमवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन यहां पहुंचे और गंग नहर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से लेकर कांवड़ पटरी मार्ग तक तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर है। एक दिन पूर्व जहां जिला अधिकारी ने खतौली पहुंचकर निरीक्षण किया था, वहीं अगले दिन सोमवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह खतौली पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने गंग नहर पर बनाए गए कांवड़ कंट्रोल रूम व स्वास्थ्य विभाग के शिविर का निरीक्षण किया, वहीं कावड़ पटरी मार्ग पर नगर पालिका द्वारा कराई जा रही व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने इस दौरान मौके पर मौजूद एसडीम अपूर्वा यादव समेत पालिका के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात लगा हुआ है और मंशा यह है कि कांवड़ियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न होने पाए।

संस्कृत भाषा को समर्पित डॉ कपूर चंद्र जैन को स्मरण किया गया

अरविन्द सैनी ,खतौली मुजफ्फरनगर,खतौली के जनता कन्या इंटर कॉलेज में विख्यात विद्वान तथा लेखक डा. कपूर चन्द जैन के पुण्य स्मृति दिवस पर संस्कृत भाषा के महत्व पर एक विचार गोष्ठी तथा छात्राओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य निक्की तनेजा ने की कार्यक्रम संयोजन शिक्षिका डा.सीमा जैन

श्रेया सिंह अर्चना शर्मा अंशिका श्रीवास्तव ने किया।

छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। छात्राओं ने संस्कृत भाषा का महत्व बताया तथा विभिन्न ज्ञानवर्धक श्लोक, गीत तथा नाटिका प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य निक्की तनेजा ने बताया डॉ कपूर चन्द जैन श्री कुन्द कुन्द जैन पी.जी. कॉलेज खतौली में संस्कृत के विभागाध्यक्ष थे। आपने साहित्य तथा लेखन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। वे मनीषी तथा विलक्षण प्रतिभा के घनी थे। साहित्य साधना करने वाले सरस्वती के वरद् पुत्र डॉ कपूर चन्द जैन ने नई-नई विधाओं पर कार्य किया। आपने खतौली में सर्वप्रथम डि॰ लिट॰ की उपाधि प्राप्त की।

कार्यक्रम मार्गदर्शन करते हुए डॉ ज्योति जैन ने भारतीय संस्कृति को सादर नमन किया। साथ ही यह बताया आज का कार्यक्रम संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए है ।

छात्राएं भारतीय संस्कृति की संवाहक है।

हम संस्कृति के साथ ही आगे बढ़ते हैं। संस्कृत भाषा के मंत्र ही धार्मिक वातावरण में पवित्रता लाते हैं। सभा में उपस्थित लोगों ने डॉक्टर कपूर चन्द जैन के प्रति विनम्र भावांजलि प्रकट करते हुए सादर नमन किया। मुख्य अतिथि डॉ चंद्र मोहन शर्मा ने बताया इन्होंने जैन धर्म तथा दर्शन के लिए अनेक जैन संतों के मार्गदर्शन में कार्य किया।

आज के आयोजन में अजय प्रवक्ता, कार्तिक ,अनिकेत,रेशी, राखी ,मिहिका, अरहम ,अलका, अतिशय, आंचल ,मोनिका डा.ज्योति ,रामकुमार ,

विनोद जैन, सुशील जैन, डॉ चंद्र मोहन शर्मा जसवीर राणा अरुण नंगली, अशोक शास्त्री का सहयोग रहा।

प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

छात्राओं को संस्कृत विषय के अध्ययन के लिए भी प्रेरित किया गया। कॉलेज परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में नैना, ज्योति, माही छवि, खुशी, जिया, काव्या, इकरा साक्षी, राधा, कशिश, चेतना ने प्रतिभाग किया। कॉलेज परिवार का आभार व्यक्त किया गया।

पूरे श्रावण मास चलता रहेगा संध्याकालीन महाआरती

अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर।श्री झारखंड महादेव देवालय शिवपुरी पर श्रावण मास के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति संध्याकालीन महाआरती का आयोजन चल रहा है जो कि पूरे श्रावण मास चलता रहेगा यह आयोजन 21 जुलाई 2024 दिन रविवार गुरुपूर्णिमा से प्रारंभ होकर 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार पूर्णिमा तिथि तक निरंतर चलता रहेगा।

प्रत्येक दिन महाआरती के मुख्य यजमान होते है और यजमान परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर महाआरती कराई जा रही है 21/07/72024 दिन रविवार गुरु पूर्णिमा की संध्याकालीन आरती में मुख्य यजमान संजीव अग्रवाल संग उपासना अग्रवाल ,संदीप अग्रवाल संग श्रीमति प्राची अग्रवाल पीली कोठी वाले, संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य संग शशि भारद्वाज, मनोज उपाध्याय संग शशि उपाध्याय हीरो होंडा सर्विस सेंटर,संजय गोस्वामी संग श्रीमति ऐश्वति सपरिवार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु शिव भक्त महाआरती में शामिल रहे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक वेद प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष सुधीर गोयल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सूरी , सचिव तरुण सूरी, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल , मदन छाबड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता,मनोज उपाध्याय, संदीप अग्रवाल पीली कोठी , संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, प्रमोद अग्रवाल , सुनील बजाज , संजय गोस्वामी, विजय माहेश्वरी, सुनील दत्त शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, शुभम जी टेलर्स, शंकर गोयल,संजीव मिश्रा, संजय भार्गव, विपिन अग्रवाल ,मिथलेश माहेश्वरी,कमला देवी ,मुनेश देवी,रेखा वत्स,करुणा मोतला जी का विशेष सहयोग रहा है।आरती आरतीयज्ञा चार्य

कमलेश मिश्रा जी एवम अनुराग शास्त्री जी द्वारा आरती संपन्न कराई गई। आरती उपरांत प्रसाद वितरण कर समापन किया गया ।

श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का हुआ पावन  आयोजन

अरविन्द सैनी ,खतौली मुजफ्फरनगर।धर्म नगरी खतौली के जैन मंदिरों में अष्टान्हिका  के पावन अवसर पर सिद्ध चक्र महामंडल विधान का मांगलिक  क्रियाओं के साथ आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए सकल जैन समाज में अपूर्व उत्साह तथा भक्ति भावना है यह धर्म जागरण तथा आराधना का महापर्व है मंदिरों में धर्म विधान के लिए सुंदर मांडले का निर्माण किया गया।

आज प्रातः मंदिरों में पीत तथा केसरिया वस्त्रों में भक्तगण बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। संगीत की स्वर लहरियों  ने वातावरण को भक्तिमय  बना दिया। धार्मिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए सुश्रावकों ने पूजा अर्चना की तथा अर्घ्य समर्पित किये।
    इस मांगलिक अवसर पर आयोजित धर्म सभा में अनिल शास्त्री भोपाल, अशोक शास्त्री तथा अरुण नंगली ने बताया सिद्ध चक्र महामंडल विधान के द्वारा हम अनंतानंत सिद्ध परमेष्ठियों का गुणगान करते हैं।

पर्वों के ये दिन जीवन में धर्म का जागरण लाते हैं। इस विधान में हम नंदीश्वर दीप तथा पंचमेरू की पूजा करते हैं। मैंना सुन्दरी ने अपने पति व उसके साथियों का कुष्ठ रोग दूर करने की इच्छा से सिद्ध चक्र विधान किया। शांति धारा के जल को छिड़कने से उसके पति तथा  उनके साथियों का कुष्ठ रोग दूर हो गया।
   रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। धर्म स्वाध्याय किया गया। चालीसा पाठ पढ़ा गया।

सभी भक्तों ने धर्म ज्ञान गंगा का आनंद लिया तथा अपने आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया।
   इस मांगलिक विधान के अवसर पर घटयात्रा भी निकाली गई। सुश्रावको का सम्मान किया गया।इस पावन अवसर पर सुशील मंडी,मुकेश एडवोकेट, सुनील टीकरी, दीपू किराना सुशील महलका, अरुण कुरकुरे संजय दादरी, सुनील ठेकेदार रामकुमार, राकेश अम्बर, सतीश अरुण औषधि, योगेश सराफ शीलचन्द, सौरभ सभासद, राजीव मुखिया, अनुपम आढती सुरेंद्र घड़ी, जयभगवान, अजय हैंगर, दीपक भैंसी, मुकुल, अशोक सराफ, डॉ० ज्योति, अतुल, विनीत, नीलम, प्रीति दादरी, छवि, रितिका, रेखा, संतोष, पारुल, रेणू, दर्शिता करुणा, सुजाता, ममता, मीनू विभा, मुस्कान, मनीषा, अविका आयुषी, अन्जू, लवी , राकेश बजाज, अजय किराना, आदीश प्रवक्ता सहित समाज के लोग रहे।

चेरपर्सन मीनाक्षी स्वरूव ने कम्पनी गार्डन में किया वृक्षारोपण

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश स्तरीय वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत नगरपालिका परिषद् की ओर से कम्पनी गार्डन मेरठ रोड में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। यहां पर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और सभासदों के साथ मिलकर पौधे लगाये। उन्होंने सभी लोगों से एक पेड़ अपनी मां के नाम अवश्य लगाने की अपील करते हुए कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस वसुंधरा को हरा भरा रखने में सहभागिता करें और एक एक पेड़ गोद लेकर पौधारोपण से उसके पल्लवित होने तक उसकी देखभाल अभिभावक के रूप में करें।

नगरपालिका परिषद् के द्वारा शनिवार को उत्तर प्रदेश में चलाये गये वृहद वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाते हुए मेरठ रोड स्थित कम्पनी गार्डन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कम्पनी गार्डन में अपने फल और छायादार पौधों का रोपण किया। वहीं यहां पर ईओ पालिका डॉ. प्रज्ञा सिंह और अन्य सभासदों तथा पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया। मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पर्यावरण के प्रति दिये गये एक पेड़ मां के नाम के संकल्प को सभी ने मिलकर पूरा किया। उन्होंने बताया कि पालिका के द्वारा नगरीय क्ष्ज्ञेत्र में 8260 पौधे रोपित करने के लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है। शनिवार को कम्पनी गार्डन में विभिन्न प्रजाति के करीब 800 पौधे गणमान्य लोगों के साथ मिलकर लगाये गये हैं। इससे पहले अलग अलग स्थानों पर पालिका प्रशासन के द्वारा दो हजार पौधे लगाये गये हैं और लक्ष्य को पूरा करने के लिए पालिका द्वारा आगामी दिनों में यह कार्यक्रम जारी रखा जायेगा।

इसके लिए ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के द्वारा चार टीमों को लगाया गया है और उनको आवंटित क्षेत्र में लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद कुसुम लता पाल, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, शहजाद चीकू, नौशाद पहलवान, अब्दुल सत्तार, उमरदराज, शौकत अंसारी, इरशाद हकीम, महिका गुप्ता, अमित पटपटिया, मोहित मलिक, नवनीत गुप्ता, अन्नू कुरैशी, बिजेन्द्र पाल, शोभित गुप्ता, गुलरेज उर्फ राजू, ईओ डा. प्रज्ञा सिंह, वाटिका प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, वाटिका सुरवाईजर दुष्यंत कुमार आदि मौजूद रहे।

केबिनेट मंत्री ने नहर पटरी चितोडा के कृषि विज्ञान केन्द्र मे एक पेड माँ के नाम पौधा रोपण कर पर्यावरण का दिया संदेश

रिपोर्टर- ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर: केबिनेट मंत्री ने नहर पटरी चितोडा के कृषि विज्ञान केन्द्र मे एक पेड माँ के नाम पौधा रोपण कर पर्यावरण का दिया संदेश

जानसठ।वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत शनिवार को जानसठ क्षेत्र के चित्तौड़ा कृषि विज्ञान केंद्र पहुँचे केबिनेट मंत्री विज्ञान एवं प्रोधोगिकी अनिल कुमार ने इस महाअभियान में सहभागिता करते हुए गंगनहर चितोडा के कृषि विज्ञान केन्द्र मे बरगद एवं पीपल के पौधे का एक पेड माँ के नाम पौधारोपण कर अपना योगदान दिया उन्होंने इस अवसर कहा की आज पुरे प्रदेश मे 36 करोड़ 50 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है मुज़फ्फरनगर मे विभिन्न स्थानों पर 32 लाख 70 हजार रूपये से अधिक पौधे लगाये जा रहे है उन्होने कहा की यह जरुरी है की हम लगाये गये पौधों का संरक्षण करे इन वृक्षों का अपने बच्चो की तरह पालन पोषण करे तभी यह पलवित और पुष्पित हो सकते हैं इस महाअभियान से जन-जन को जोड़ना होगा सभी को इस महाअभियान में अपने भागीदारी निभानी होगी उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना है उद्देश्य नहीं होना चाहिए इसे पहचान भी है उन्होंने कहा हमे व्यक्तिगत रूप से इसकी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी सभी यह संकल्प ले की पेड़ अवश्य लगाएंगे जो पेड़ आप लगा रहे उसकी रक्षा करने का संकल्प ले उन्होंने कहा कि पेड़ लगाया और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डालें और अगले वर्ष पेड़ लगाते समय पूर्व में लगाए गए पेड़ की भी फोटो साथ में शेयर करें इस अवसर पर जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मंत्री अनिल कुमार को तुलसी का पौधा भी भेंट किया इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक वानिकी कन्हैया पटेल जिला अभियान संयोजक अचित मित्तल जिला अध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी अमित राठी अजीत राठी जनप्रतिनिधिगण अधिकारीगण स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।