sports news

Jul 23 2024, 11:10

टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी श्रीलंका में करेंगे ‘डेब्यू,जाने कौन है वह खिलाड़ी

टीम इंडिया की 15 खिलाड़ियों की पलटन श्रीलंका दौरे के लिए कूच कर गई है. भारतीय टीम में मुंबई से कोलंबो की फ्लाइट ली. भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. दौरे पर पहले T20 सीरीज खेली जानी है, जिसमें टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी श्रीलंकाई जमीन पर डेब्यू यानी पहली बार खेलते दिख सकते हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि उन 7 खिलाड़ियों में एक वो भी है, जो 6 साल से भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेल रहा है

7 खिलाड़ी श्रीलंका में खेलेंगे पहली बार

1,खलील अहमद

इसमें सबसे पहला और चौंकाने वाला नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का है. खलील अहमद को टीम इंडिया के लिए डेब्यू किए 6 साल हो चुके हैं. उन्होंने 2018 में ही पहला T20 मैच खेल लिया था. लेकिन, उसके बावजूद श्रीलंका में कोई T20 मैच खेलने का ये उनके लिए पहला मौका होगा. इसकी एक बड़ी वजह टीम इडिया से उनकी दूरी भी रही है.

2,यशस्वी जायसवाल

श्रीलंका में पहली बार T20 मैच खेलते यशस्वी जायसवाल भी दिखेंगे. 2019 में T20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए भी श्रीलंका में T20 खेलने का ये पहला मौका होगा.

3,रिंकू सिंह

2023 में T20 डेब्यू करने के बाद से रिंकू सिंह ने अब तक 20 मैच भारत के लिए खेल लिए हैं. लेकिन, उनमें से एक भी मैच उन्होंने श्रीलंकाई जमीन पर नहीं खेला है. श्रीलंका में ये पहली बार होगा जब रिंकू सिंह T20 में अपने बल्ले से छक्के-चौके की बारिश करते दिखेंगे.

4,रियान पराग

शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर T20 डेब्यू करने वाले रियान पराग भी श्रीलंका में पहली बार खेलेंगे.

5,शिवम दुबे

शिवम दुबे भले ही T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हों. लेकिन, श्रीलंका में वो भी पहली बार ही खेलेंगे.

6,अर्शदीप सिंह

व्हाइट बॉल क्रिकेट में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के अहम हथियार बन चुके हैं. T20 वर्ल्ड कप में भी ये सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. लेकिन इतनी उपलब्धियों के बाद भी अर्शदीप के लिए श्रीलंका में खेलने का ये पहला मौका होगा.

7,रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई को भी टीम इंडिया के लिए पहला T20 इंटरनेशनल मैच खेले 5 साल हो चुके हैं. लेकिन, श्रीलंका में कोई T20 मुकाबला खेलते वो भी पहली बार ही दिखेंगे.

sports news

Jul 23 2024, 10:30

USA क्रिकेट टीम पर लगेगी बैन,ICC ने भेजा नोटिस

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की खिताबी जीत के अलावा अगर किसी एक मैच ने सबसे ज्यादा तहलका मचाया तो वो था अमेरिका और पाकिस्तान का मुकाबला. पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका की टीम ने पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में सुपर ओवर में हराकर सनसनी फैला दी थी. अमेरिकी टीम ने सिर्फ पाकिस्तान को ही नहीं हराया बल्कि सुपर-8 राउंड में भी जगह बनाकर अगले वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई किया. लेकिन अब इसी अमेरिकी टीम पर बैन होने का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि आईसीसी ने क्रिकेट बोर्ड नियमों का पालन न करने पर नोटिस दिया है

अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए पहली बार इस देश में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था. मेजबान होने के नाते अमेरिका को इसमें सीधे एंट्री मिली थी और प्रवासियों से भरी इस टीम ने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल भी जीता था. सुपर-8 में पहुंचने का इनाम उसे 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन के रूप में मिला लेकिन ये सब धरा का धरा रह जाएगा अगर यूएसए क्रिकेट (बोर्ड) ने आईसीसी की बात नहीं मानी.

ICC ने भेजा नोटिस

कोलंबो में दो दिन तक चली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में ये फैसला लिया गया. आईसीसी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि यूएसए क्रिकेट और चिली क्रिकेट को निलंबन का नोटिस जारी किया गया है. ये नोटिस अगले 12 महीनों के लिए है, जिसके अंदर इन दोनों क्रिकेट बोर्ड को अपने संगठन की खामियों को दूर करना पड़ेगा. इसमें सबसे ज्यादा नजरें यूएसए क्रिकेट (USAC) पर हैं, जो कई तरह की मुसीबतों में फंसा है. आईसीसी ने दो नियमों का पालन न करने के कारण उसे नोटिस जारी किया है

ये है वजह, लग सकता है बैन

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, USAC को दो मामलों में आईसीसी के एसोसिएट मेंबर्स प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रही है. पहला- बोर्ड में फुल टाइम सीईओ नहीं है. दूसरा- USA ओलंपिक और पैरालंपिक एसोसिएशन से मान्यता नहीं ली है. आईसीसी के नोटिस के मुताबिक, अगर अगले 12 महीनों में USAC इसे दूर नहीं करता है तो उसे पहले निलंबित किया जाएगा और फिर पूरी तरह से निकाला भी जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो USA की टीम का 2026 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना मुश्किल हो सकता है.

sports news

Jul 23 2024, 09:33

ओलंपिक में जानिए किस देश ने सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल जीते

पेरिस ओलंपिक का आगाज होने वाला है और एक बार फिर दुनियाभर के देश खेलों के इस महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने की कोशिश करेंगे. आइए आपको बताते हैं ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा गोल्ड और मेडल किन देशों ने जीते 

अमेरिका

ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा 1065 गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका के नाम है. अमेरिका इकलौता देश है जिसने ओलंपिक खेलों में 1000 से ज्यादा गोल्ड अपने नाम किए हैं. यही नहीं अमेरिका के नाम 835 सिल्वर और 738 ब्रॉन्ज मेडल भी हैं. अमेरिका कुल 2638 गोल्ड मेडल जीत चुका है

सोवियत यूनियन

सोवियत यूनियन 395 गोल़्ड जीतकर दूसरे नंबर पर है. अब सोवियत यूनियन टूटकर कई देशों में बदल गया है लेकिन इसने 9 ओलंपिक खेलों में कुल 1010 मेडल जीते

ग्रेट ब्रिटेन

ग्रेट ब्रिटेन 285 गोल्ड के साथ तीसरे नंबर पर है. इस देश की जनसंख्या लगभग 7 करोड़ है लेकिन ये मुल्क 918 ओलंपिक मेडल अपने नाम कर चुका है

चीन

सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने के मामले में चीन चौथे और फ्रांस पांचवें स्थान पर है. चीन ने 262 और फ्रांस ने 223 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं.

sports news

Jul 21 2024, 20:18

भारत के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने शुभमन गिल को लेकर की यह बड़ी भविष्यवाणी

आईपीएल 2024 में शुभमन गिल पहली बार गुजरात टाइटंस के कप्तान बने थे. हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान बनाकर भेजा गया था, जहां उन्होंने 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया. अब श्रीलंका दौरे पर उन्हें टी20 और वनडे का उपकप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई के इस फैसले से फैंस हैरान हैं. ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि बोर्ड का फैसला सही है या उसने कोई बड़ा ब्लंडर कर दिया है. इस सवाल का जवाब टीम इंडिया पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने दिया है. उन्होंने बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में गिल की जमकर तारीफ की है और साथ ही एक बड़ी भविष्यवाणी भी की है.

रोहित-विराट की तरह बनेंगे गिल

विक्रम राठौड़ पांच साल तक टीम इंडिया के बैटिंग कोच थे. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे. अब शुभमन गिल की उपकप्तानी बनाए जाने को उन्होंने सही ठहराया है. उनके मुताबिक गिल ने आईपीएल और जिम्बाब्वे में अच्छी कप्तानी की है. विक्रम राठौड़ का मानना है कि गिल ने इस दौरान शानदार बॉडी लैंगुएज दिखाया है और इसी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें श्रीलंका में ये जिम्मेदारी सौंपी है.

विक्रम राठौड़ ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में कहा कि गिल के पास एक अच्छे लीडर के सारे गुण मौजूद हैं. अगर भविष्य में उन्हें कप्तान बनाया जाता है, तो वो भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह प्रदर्शन करेंगे. विराट और रोहित ने भी कप्तानी मिलने के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. उन्होंने भविष्यावाणी करते हुए इस बात की गारंटी दी कि गिल एक दिन तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बनेंगे

गिल को कप्तान बनाने पर क्यों दिया जोर?

विक्रम राठौड़ ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. दो घटनाओं का जिक्र कर राठौड़ ने गिल की परिपक्वता का खुलासा किया और इसी वजह से कप्तान बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने बताया कि जब गिल संघर्ष कर रहे थे और 12 पारियों में कोई अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे थे, तब उन्होंने खुद सामने से आकर रोहित से नंबर 3 पर बल्लेबाजी मांगी थी. इसके बाद उन्होंने वाइजैग में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था. इसके अलावा विक्रम राठौड़ ने टीम इंडिया के नए उपकप्तान के गेम अवेयरनेस की भी तारीफ की. उन्होंने कहा का गिल जैसा गेम अवेयरनेस बहुत कम युवा खिलाड़ियों में होता है. इसके अलावा वो कभी भी किसी परिस्थिति में चैलेंज से दूर नहीं भागते हैं. इसी वजह से उन्होंने भविष्य में गिल को कप्तान बनाने पर जोर दिया.

sports news

Jul 21 2024, 18:11

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने खिलाड़ी और युवा बल्लेबाज सैम अयूब की जमकर सराहना की

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने अपने साथी खिलाड़ी और युवा बल्लेबाज सैम अयूब की जमकर सराहना की है. उनका मानना है कि आने वाले दिनों में अयूब का वर्ल्ड क्रिकेट में धमाका देखने को मिलेगा. अफ्रीकी पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए बाबर ने कहा, 'सैम अयूब वर्ल्ड क्रिकेट में अगली बड़ी चीज बनने वाले हैं.'

बता दें कि सैम अयूब पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन बल्लेबाजी में लगातार निरंतरता नहीं होने की वजह से वह टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं. अयूब को पाकिस्तान में कुछ लोग सूर्यकुमार यादव की कॉपी भी बताते हैं. क्योंकि वह भी कुछ अनोखे तरीके से शॉट लगाने में माहिर हैं. 

सैम अयूब का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें सैम अयूब के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ग्रीन टीम के लिए अबतक 1 टेस्ट और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 2 टेस्ट पारियों में 16.50 की औसत से 33 और टी20 की 21 पारियों में 14.71 की औसत से 309 रन निकले हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 122.13 का है.

सैम अयूब का घरेलू क्रिकेट करियर 

बात करें उनके घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो यहां उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास, 30 लिस्ट ए और 85 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 28 पारियों में 44.08 की औसत से 1102, लिस्ट ए की 30 पारियों में 41.56 की औसत से 1247 और टी20 के 83 पारियों में 26.02 की औसत से 2108 रन निकले हैं.

sports news

Jul 21 2024, 14:49

आईपीएल 2025 :- काव्या मारन को चैंपियन बनाने वाले थामेगा इस टीम का हाथ!

आईपीएल 2025 से पहले खबर सामने आ रही है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स भारत के दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण को अपने कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बना सकती है. बता दें, लक्ष्मण फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के हेड हैं. उनका कार्यकाल सितंबर में खत्म होने जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है

 कि लक्ष्मण अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाना नहीं चाहते हैं. बता दें, वह टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए भी बीसीसीआई की पहली पसंद थे. लेकिन उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह लेने के माना कर दिया था.

वीवीएस लक्ष्मण इससे पहले

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ आईपीएल में काम कर चुके हैं. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था. तब वीवीएस लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के मेंटॉर थे. 

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग स्टाफ में फिलहाल जस्टिन लैंगर, श्रीधरन श्रीराम, मोर्ने मोर्केल और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज शामिल हैं, ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण को इस टीम में क्या रोल ऑफर होता है, ये देखने वाली बात होगी.

NCA में कौन लेगा लक्ष्मण की जगह?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के नए हेड के रूप में वीवीएस लक्ष्मण की जगह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ले सकते हैं. विक्रम राठौर का कार्यकाल पिछले ही खत्म हुआ है. बता दें, राठौर साल 2012 से बीसीसीआई के इकोसिस्टम में हैं. 

पहले वह नेशनल सेलेक्टर के रूप में और फिर बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम इंडिया में शामिल हुए. विक्रम राठौर को अगस्त 2019 में संजय बांगर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भारत का बल्लेबाजी कोच बनाया गया था. इसके बाद साल 2021 में राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद भी वह टीम के साथ बने रहे थे.

sports news

Jul 21 2024, 11:23

भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया कोच,जाने वह कौन है

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने शनिवार को मनोलो मार्केज़ को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया।

55 वर्षीय स्पैनियार्ड तत्काल प्रभाव से यह पद संभालेंगे। हालांकि, मार्केज़ वर्तमान में इंडियन सुपर लीग (ISL) टीम एफसी गोवा के मुख्य कोच के रूप में कार्यरत हैं, वह 2024-25 सीज़न समाप्त होने तक अपने क्लब के प्रति प्रतिबद्धताओं को पूरा करना जारी रखेंगे।

मार्केज़ आईएसएल 2024-25 के बाद पूर्णकालिक तौर पर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का पद संभालेंगे।

मार्केज़ आईएसएल 2024-25 के बाद पूर्णकालिक तौर पर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का पद संभालेंगे।

एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा, "हमें इस महत्वपूर्ण भूमिका में मार्केज़ जी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है और उन्हें राष्ट्रीय कर्तव्य के लिए छोड़ने की उदारता के लिए एफसी गोवा के भी आभारी हैं।"

मार्केज़ 2020 से भारत में कोचिंग कर रहे हैं और 100 से अधिक मैचों के लिए हैदराबाद एफसी और गौर्स के लिए मुख्य भूमिका में रहे हैं।

स्पैनिश कोच ने तीन सीज़न के लिए हैदराबाद का मैनेजमेंट किया और 2023-24 सीज़न से पहले एफसी गोवा में जाने से पहले 2022 में उनके साथ आईएसएल खिताब जीता।

मार्केज़ के पास स्पेन में फुटबॉल कोचिंग का अच्छा अनुभव भी है। वह 2017 में ला लीगा क्लब लास पालमास में उनके कार्यकाल से सुर्खियों में आए। उन्होंने अपने 22 साल के कोचिंग करियर के दौरान थाईलैंड और क्रोएशिया में भी कोचिंग की है।

अपनी नियुक्ति के बाद मार्केज़ ने कहा, “भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है, एक ऐसा देश जिसे मैं अपना दूसरा घर मानता हूं। भारत और यहां के लोग ऐसे हैं, जिनसे मैं काफी जुड़ा हुआ महसूस करता हूं और जब से मैं पहली बार इस खूबसूरत देश में आया हूं तब से मैं इसका एक हिस्सा महसूस करता हूं।

“मैं एफसी गोवा का बहुत आभारी हूं कि उसने मुझे आगामी सीज़न के दौरान राष्ट्रीय टीम की मदद करने की छूट दी, जबकि मैं अभी भी क्लब का मुख्य कोच हूं। मैं इस अवसर के लिए एआईएफएफ का आभारी हूं और हमें उम्मीद है कि हम फुटबॉल के लिए बेहतरीन काम करेंगे।''

sports news

Jul 21 2024, 10:29

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार पर भड़के,जाने

पाकिस्तान के पत्रकार फरीद खान ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. जिसकी वजह से पूरा भूचाल सा मच गया है. पाकिस्तान के खेल पत्रकार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद रिजवान में से कौन बेहतर है. 

फरीद ने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए ये सवाल पूछा था. जिसपर भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह भड़क गए है. पाकिस्तानी पत्रकार के इस सवाल पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हरभजन सिंह ने फरीद खान के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा की तुम आजकल क्या कौन सा नशा कर रहे हो ? यह कैसा मूर्खतापूर्ण प्रश्न है. भैया इसको बताओ . 

धोनी बहुत आगे हैं रिजवान से यहां तक ​​कि अगर आप रिजवान से पूछेंगे तो वह आपको इसका ईमानदार जवाब देगा. मुझे रिज़वान पसंद है

 वह अच्छा खिलाड़ी है जो हमेशा इरादे से खेलता है. लेकिन यह तुलना गलत है. धोनी आज भी विश्व क्रिकेट में नंबर 1 हैं. स्टंप के पीछे उनसे बेहतर कोई नहीं.

sports news

Jul 21 2024, 09:41

IPL 2025 में बढ़ेगी इन दिग्गजों की सैलरी

इतना ही नहीं, अगर हर साल की तरह इस बार भी सैलरी पर्स (ऑक्शन पर्स) में बढ़ोतरी की गई तो कई खिलाड़ियों की कमाई में बढ़ोतरी होने वाली है. हर फ्रेंचाइजी के लिए एक तय ऑक्शन पर्स होता है, 

जिसके अंतर्गत ही उन्हें खिलाड़ियों को रिटेन करना होता है और फिर खिलाड़ी खरीदने होते हैं. पिछली नीलामी के दौरान ये ऑक्शन पर्स 100 करोड़ रुपये का था. 

माना जा रहा है कि इस बार ये बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये खिया जा सकता है.

अब इससे फ्रेंचाइजी को नीलामी में ज्यादा खर्च करने में मदद तो मिलेगी ही लेकिन उन खिलाड़ियों की कमाई भी बढ़ेगी,

 जिन्हें टीमें रिटेन करेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 4 रिटेंशन में से नंबर 1 पर रहने वाले खिलाड़ी का सैलरी कैप 16-17 पर्सेंट होता था, यानी 4 खिलाड़ियों में से जिसे पहले नंबर पर रिटेन किया जाएगा, उसे 16-17 करोड़ रुपये मिलेंगे. अब अगर ये 120 करोड़ तक बढ़ता है, तो हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ सकती है, जिन्हें फ्रेंचाइजी नंबर-1 रिटेंशन रखती रही हैं.

sports news

Jul 20 2024, 18:33

दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले भारत का ये चैंपियन खिलाड़ी है सलाखों के पीछे

रेसलर सुशील कुमार भारतीय कुश्ती का एक बड़ा नाम है.

 सुशील कुमार ने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बनने का गौरव हासिल किया था. सुशील अपनी कामयाबी से देश के युवा पहलवानों के रोल मॉडल बन गए थे. 

2008 के बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 के लंदन ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले सुशील कुमार आज जेल की सलाखों के पीछे हैं. 

उनके ऊपर युवा पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है. जिसके चलते उनका खेल करियर पूरी तरह तबाह हो गया.

ओलंपियन सुशील कुमार पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. सागर धनकड़ की हत्या साल 2021 में 4 मई को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में की गई थी. सुशील कुमार को पुलिस ने 23 मई को गिरफ्तार किया था. उन्होंने सागर की हत्या के आरोपों को भी स्वीकार कर लिया है. 

माना जाता है कि 2012 ओलंपिक का सिल्वर जीतने के बाद कामयाबी सुशील पर हावी हो गई थी और वे मानो बुराइयों के दलदल में धंसते चले गए. दरअसल भारत में रेसलिंग का खेल खिलाड़ियों को केवल मैट पर ही नहीं बल्कि उसके बाहर भी काफी ताकतवर बना देती है. सुशील कुमार की शख्सियत भी कुछ ऐसी ही है.

रेसलर सुशील कुमार ने अपने करियर के दौरान कई बड़े इवेंट जीते. उन्होंने 1988 के वर्ल्ड कैडेट गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा 2 बार ओलंपिक में भी देश का मान बढ़ाया. कॉमनवेल्थ गेम्स में तो उनका दबदबा रहा. उन्होंने 2010, 2014 और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे. इसके बाद 2010 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भी उनके नाम गोल्ड मेडल रहा था. इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन अवार्ड,राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड और पद्मश्री से सम्मानित तक किया गया था. लेकिन वह आज जेल में अपनी जिंदगी बिता रहे हैं.