Azamgarh

Jul 21 2024, 19:39

आजमगढ़ : लूटे हुए काफिले की याद में कारवाने गम में निकाला गया जुलूस

सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के चमावा गांव में रविवार को लूटे हुए काफिले की याद में कारवाने गम जुलुसे अमारी सुबह आठ बजे बुद्धु खां मस्जिद से बरामद किया गया। इस मौके पर चार अमारियां, जुल्जेना , हजरत अब्बास का अलम, जनाबे अली असगर का झूला की शबीह निकली गई। इसमें स्थानीय और बाहरी अंजुमनों ने नौहा मातम और सीना जनी किया। उल्ले माओ ने वाक्यायते करबला पेश किया।

जुलूस के सबसे आगे हजरत अब्बास का अलम लेकर लोग चल रहे थे। बाहर से बुलाई गई अंजुमन सज्जादिया बड़गांव घोसी, अंजुमन जिनातुल अजा बाराबंकी, अंजुमन अब्बासिया निमोली फैजाबाद, अंजुमन सज्जादिया कोपागंज मऊ ने जगह -जगह रुककर नौहा मातम कर चल रही थी। मौलाना मेराज हैदर, मौलाना सैयद सज्जाद हुसैन रिजवी, मौलाना नदीम असगर, मौलाना सैयद इंतजार हुसैन, मौलाना असगर मेहदी ने चुनिंदा स्थानों पर तकरीर किया।

उल्लेमाओ ने कहा हुसैन इन्सानियत का नाम है। तकरीर में इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों की कुबार्नी की दास्तान सुन सभी लोग रो पड़े। जुलूस हजरत अब्बास के रौजा होते हुए रसूले खुदा के रौजा पहुंचा जहां जुलूस का समापन हुआ। अलविदाई नौहा अंजुमन फरोगे अजा ने पेश किया जो बहुत ही गम भरा था। जुलूस में अधिकतर लोग गम का प्रतीक लिबास पहन कर आए हुए थे। जुलूस में कई स्थानों पर जायरिनो के लिए शर्बत के स्टाल लगाए गए निजामत सहर अर्शी ने किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जुलूस के साथ चल रही थी। संयोजक रजीउल हसन ने सभी को शुक्रिया कहा।

Azamgarh

Jul 21 2024, 19:29

आजमगढ़:- बिजली कटौती के खिलाफ पवई उपकेंद्र पर दूसरे दिन भी किसानों ने किया सत्याग्रह

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। पवई ब्लॉक मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेंद्र पर अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ़ दूसरे दिन भी किसानों का सत्याग्रह जारी रहा। किसान नेताओं ने कहा कि पूरे जनपद की नहरों में पानी नहीं है, सरकार बताए कि किसान रोपाई कैसे करेगा। बिजली कटौती और नहरों में पानी की समस्या को लेकर तहसील और ज़िला मुख्यालय पर जाकर किसानों द्वारा विरोध दर्ज किया जाएगा।

सत्याग्रह कर रहे किसानों ने कहा कि रोपाई के लिए धान की बेहन सूखने के कगार पर है और नहरों में पानी नहीं है, ऊपर से बिजली कटौती ने किसानों को भुखमरी और तंगी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। जो थोड़ी बहुत बिजली आ रही है, कम वोल्टेज के चलते ट्यूबवेल के मोटर नहीं चल पा रहे हैं। उमस भरी जानलेवा भीषण गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ बेतहासा बिजली कटौती से धान की रोपाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। अघोषित बिजली कटौती से घरों मेॅ रहने वाली महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गो का बुरा हाल है। छोटे व्यवसाय भी बिजली कटौती से बुरी तरह प्रभावित हैं। आम जनमानस का हाल बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। समस्या का हल जब तक नहीं होगा, किसान सत्याग्रह जारी रहेगा। सत्याग्रह में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, सोशलिस किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव, आद्या प्रसाद सिंह, एनएपीएम से राज शेखर, संदीप गुप्ता, अनिल गुप्ता, अंकित यादव, शिवबंश यादव, मनोज मौर्या और मोनू मौर्या उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jul 21 2024, 19:01

प्राकृतिक खेती को साकार रुप देने वाले दीदारगंज के किसान महेन्द सिंह को किया गया सम्मानित

एस के यादव,मार्टीनगंज-आजमगढ़

क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव निवासी प्राकृतिक खेती करने वाले किसान महेंद्र सिंह को शनिवार को आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमार गंज अयोध्या में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती कार्यशाला के आयोजन के तहत 26जिलों के हर जिले के पांच पांच किसानों तथा कृषि बैज्ञानिकों की उपस्थिती में प्राकृतिक खेती करनें वाले किसान महेंद्र सिंह को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजेंद्र सिंह, अपर निदेशक प्रसार डा0आर आर सिंह की उपस्थिती में गुजरात प्रांत के राजपाल आचार्य देवब्रत ने अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

2013में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमन्त्री एवम वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के भी हाथों से महेंद्र सिंह को सम्मानित किया जा चुका है। महेंद्र सिंह विगत 11वर्षो से सुबास पालेकर कृषि विधि को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसमें एक शुद्ध देशी गाय से 30एकड़ में प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। कार्यशाला में प्राकृतिक खेती अनंत जीवन का आधार विषय पर सम्पूर्ण समाधान चर्चा हुई ।इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक लेदौरा डा एल सी वर्मा, डा सुधीर नायक, डा विमल कुमार आदि लोग उपस्थित थे। कृषक महेंद्र सिंह को राजपाल के हाथों सम्मानित किए जाने पर शुभ चिंतकों ने उन्हे बधाईयां दी है ।

Azamgarh

Jul 21 2024, 18:10

आजमगढ़:- विद्युत विभाग की बड़ी कार्यवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप, 52 उपभोक्ताओं पर हुई कार्यवाई

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर( आजमगढ़ )। अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा रविवार को फूलपुर कस्बा में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 52 उपभोक्ताओं पर कार्यवाई की गई। बड़ी संख्या में निकले अधिकारियों और कर्मचारियों को देख भारी भीड़ के साथ ही हड़कंप मचा रहा। 

अधिशासी अभियंता केके वर्मा, एसडीओ भूप सिंह, अवर अभियंता मनीष कुमार, अवर अभियंता देवेंद्र सिंह, एसएसओ प्रशांत एवं अन्य संविदा कर्मचारी के साथ में टाउन एरिया फूलपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मिर्चा मंडी, मंगल बाजार में डोर टू डोर चेकिंग की गई। कई उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटवाया गया। इसके साथी ही मीटर को घर से बाहर करवाया गया। वहीं गलत विधा में जो उपभोक्ता कनेक्शन प्रयोग कर रहे थे उनका विद्या परिवर्तन किया गया। 52 उपभोक्ताओं का परिवर्तन किया गया। इस संबंध में अधिशासी अभियंता फूलपुर के के वर्मा ने बताया कि 30 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन(घरेलू से कमर्शियल), 15 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। एक लाख से अधिक बिजली बिल बकाया वाले 7 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है। साथ ही उनसे बकाया भुगतान करने को कहा गया है। ट्यूबेल उपभोक्ताओं के लिए चल रही छूट के बारे में खुरासों गांव में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। ट्यूबेल के उपभोक्ता 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर रमाशंकर, रूपेश, राजकुमार, प्रियांशु आदि रहे।

Azamgarh

Jul 21 2024, 17:13

आजमगढ़:-बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, पीड़ित माँ ने पुलिस महानिदेशक को भेजा पत्र

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। माहुल चौकी क्षेत्र के टुकुरिया गांव में 18 वर्षीय बालिका के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले में अपहृत युवती की मां ने स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है।

पुलिस महानिदेशक को दिए गए प्रार्थना पत्र में ललिता देवी नाम की महिला ने यह कहा कि एक जून 2024 को गांव का ही पंकज राजभर नाम का युवक उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया।उसके बाद पुलिस द्वारा 25 जून को उसको बरामद कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उसके जेल जाने के बाद से ही लगातार आरोपित युवक के परिवार के लोग जान से मारने और बयान बदलने की धमकी लगातार देते रहे।

ललिता का आगे कहना है कि 16 जून 2024 को रात्रि में दो बजे जेल में बंद आरोपी के पिता रविंद्र राजभर दो गुंडा किस्म के ब्यक्तियो के साथ आया और उसकी पुत्री शालू को अपहृत कर उठा ले गया।इस संबंध में डायल 112 पर तत्काल सूचना के बाद अहरौला पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया,पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।शिकायती पत्र में ललिता ने अपनी पुत्री के सकुशल वापसी को साथ ही साथ आरोपित व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग की है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला सुनील दुबे का कहना है कि मामला संज्ञान में है घटना के सत्यता की जांच की जा रही ।

Azamgarh

Jul 20 2024, 18:48

वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत अपर आयुक्त ने किया कमिश्नरी परिसर में वृक्षारोपण

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ :: वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु थीम ‘‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’’ अभियान-2024 के अन्तर्गत अपर आयुक्त (प्रशासन) कमलेश कुमार अवस्थी ने शनिवार को कमिश्नरी परिसर में अशोक, आंवला, अमरूद का पौधरोपण किया। वृक्षारोपण के उपरान्त उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण हेतु शासन द्वारा विगत कई वर्षों से वृक्षारोपण कार्यक्रम को वृहद स्तर आयोजित किया जा रहा है, जिसके सार्थक परिणाम शीघ्र ही निश्चित रूप से देखने को मिलेंगे। श्री अवस्थी ने उपस्थित कर्मियों को कार्यालय परिसर में लगे समस्त पौधों का नियमित रूप से संरक्षण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी व राजेश यादव, अनिल मौर्य, ब्रजेश पाण्डेय, अधिवक्ता वशिष्ठ राय व तरकेश्वर मिश्र सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Azamgarh

Jul 20 2024, 18:46

आजमगढ़: वृक्षारोपण जन आंदोलन 2024 हेतु जनपद के नामित मंत्री एवं अधिकारी मा.ए.के.शर्मा एवं मंडलायुक्त आजमगढ़ ने किया वृक्षारोपण

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ : वृक्षारोपण जन आंदोलन 2024 के तहत आज पूरे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रत्येक जनपद में एक प्रभारी मंत्री एवं नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत जनपद के नामित मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री माननीय ए. के.शर्मा एवं जनपद के नोडल अधिकारी मंडलायुक्त आजमगढ़ श्री मनीष कुमार चौहान ने जनपद के विभिन्न भागों में वृक्षारोपण कर आम जनमानस को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया।

माननीय मंत्री महोदय द्वारा विकासखंड रानीपुर के ग्राम सभा धर्मसीपुर में विधिवत पूजन के उपरांत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित जन समूह को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम स्लोगन द्वारा प्रधानमंत्री जी ने लोगों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने का कार्य किया है। पूरे प्रदेश में कुल 36.50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य है। उसी के पूर्ति हेतु आज जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधा रोपण हेतु आज मैं यहां उपस्थित हूं। उन्होंने कहा कि एक मां जो हमें पैदा करती है और दूसरी मां हमारी प्रकृति है। प्रकृति की कृपा के बिना हम जी नहीं सकते। अतः प्रकृति को संरक्षित रखने हेतु वृक्षारोपण आवश्यक है।हमारी संस्कृति में वृक्षों का अति महत्वपूर्ण स्थान है।वृक्षों की पूजा की जाती है। अतः हम सभी को वृक्ष लगाने, उसे बचाने तथा उसका संवर्धन करना चाहिए। उन्होंने वृक्षों को लगाने के उपरांत उसकी बच्चों की तरह पालन करने एवं उसे संवर्धित करने हेतु लोगों से अपील की। इसके अलावा उन्होंने वन विभाग को जो भी लोग अपनी जमीनों पर पौधा रोपण करने हेतु उत्सुक हैं उन्हें निशुल्क पौधे उपलब्ध कराने को भी कहा। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने एनसीसी कैडेट को वृक्ष भी वितरित किया।

जनपद के नामित नोडल अधिकारी मंडलायुक्त आजमगढ़ श्री मनीष चौहान ने भी जनपद मुख्यालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय के समीप तथा विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना के ग्राम पंचायत खिड़गिलिया एवं विकासखंड रानीपुर के ग्राम पंचायत कसारी में पौधारोपण किया। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से वृक्षारोपण करने एवं उन्हें संरक्षित रखने की भी अपील की। मंडला आयुक्त महोदय ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पौधों का वितरण भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर ने भी अपनी मां के नाम वृक्षारोपण किया। जनपद स्तरीय समस्त अधिकारियों ने जनपद वासियों से एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाने तथा उसे संरक्षित रखने की अपील की।

वृक्षारोपण जन आंदोलन 2024 के तहत आज जनपद के अन्य विभागों द्वारा भी निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया।

Azamgarh

Jul 20 2024, 18:10

आजमगढ़: विद्युत आपूर्ति बार बार बाधित होने के पानी के अभाव में नहीं हो पा रही धान की रोपाई

वी कुमार यदुवंशी फूलपुर(आजमगढ़)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में वर्तमान समय मे क्षेत्र का हर छोटा बड़ा किसान धान की रोपाई के कार्य मे लगा है। समय से धान की रोपाई कर देना चाहता है। जिसके लिए खेतो में सर्व प्रथम पानी की आवश्यकता होती है। जिसके लिए कम से कम डीजल पम्पिंग सेट का प्रयोग करना चाहता है। अधिक से अधिक विद्युत संचालित मोटर लगाकर खेतो में पानी करके खेत की जुताई करने के बाद रोपाई होती है। पर गर्मी के कारण अघोषित रोस्टिंग एवं विद्युत कटौती होने से आम क्षेत्र वासियो में काफी समस्या हो रही है। साथ ही विद्युत समस्या से जूझता किसान इस भीषण गर्मी में ट्यूबेल पर बैठ बिजली आने का करता है। इस सम्बंध में तहसील मुख्यालय के नाम से सुदनीपुर में स्थापित विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता देवेंद्र सिंह से बात करने जन प्रतिनिध पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो अनवर, विधायक प्रतिनिध विधान सभा फूलपुर पवई विजय बहादुर यादव, प्रधानवीरेंद्र यादव, अखिलेश, अंकुर, धर्मेंद्र, अनारसी यादव, रामअवध यादव, महताब अहमद, आशीष पाल, शंकर यादव, मो कासिम, हशीब सहित अन्य किसान विद्युत उपकेंद्र सुदनीपुर पहुचे। अभियन्ता को समस्या बताई कि धान की रोपाई नही ही पा रही। खेतो में पानी नही हो पा रहा ।अवर अभियन्ता देवेंद्र सिंह ने उपस्थित जन प्रतिनिध किसानों को बताया कि उपकेन्द्र पर लगा ट्रांसफार्मर ओवर लोड चल रहा है। ओवर लोड के चलते यह समस्याए आ रही है। समस्याओं के चलते वर्ष 2023-24 में एक अतिरिक्त 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर उपकेंद्र पर स्वीकृत हुआ है जिसके लगने के बाद ओवर लोडिंग की समस्या समाप्त हो जायेगी।

Azamgarh

Jul 20 2024, 17:42

आजमगढ़: गुरु पूर्णिमा भारतीय सनातन धर्म में गुरू पूर्णिमा का बहुत बड़ा महत्व

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई2024 रविवार को मनाई जाएगी. नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु के आशीर्वाद से धन संपत्ति, सुख शांति और वैभव का वरदान पाया जा सकता है. इस दिन वेदव्यास का जन्म हुआ था इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है

हिन्‍दू सनातन धर्म में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्‍व बताया गया है. माना जाता है कि गुरु का स्थान सर्वश्रेष्‍ठ होता है. गुरु भगवान से भी ऊपर होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो गुरु ही होता है जो व्यक्ति को अज्ञानता के अंधकार से उबारकर सही रास्ता दिखाता है. इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन विशेष योग बन रहे हैं.

गुरु पूर्णिमा प्रारंभ- 20 जुलाई,2024 को शामं 05 बजकर 54 से

गुरु पूर्णिमा समापन - 21 जुलाई,2024दिन रविवार शामं 04 बजकर 53 मिनट तक है

अतः गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई 2024को प्रातः काल से लेकर के पूरे दिन मनाई जाएगी

गुरु पूर्णिमा पूजन विधि

गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर घर की साफ- सफाई करें. इसके बाद गंगा स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनें. इसके बाद साफ जगह पर गुरु व्यास की अथवा अपने पूज्य गुरुदेव की प्रतिमा को स्थापित करें. उन्हें चंदन, फूल और प्रसाद अर्पित करें. पूजा करते समय 'गुरुपंरपरासिद्धयर्थं व्यासपूजां करिष्ये' मंत्र का जाप करें. व्यास जी के चित्र को सुगन्धित फूल या माला चढ़ाकर अपने गुरु के पास जाएं. गुरू को वस्त्र, फल-फूल और माला अर्पण कर कुछ दक्षिणा यथासामर्थ्य धन के रूप में भेंट करके उनका आशीर्वाद लेना चाहिए

गुरु पूर्णिमा महत्व

पौराणिक काल के महान व्यक्तित्व, ब्रह्मसूत्र, महाभारत, श्रीमद्भागवत और अट्ठारह पुराण जैसे अद्भुत साहित्यों की रचना करने वाले महर्षि वेदव्यास जी का जन्म आषाढ़ पूर्णिमा को हुआ था. इस दिन केवल गुरु की ही नहीं बल्कि परिवार में जो भी आपसे बड़ा है उसे भी गुरु तुल्य समझना चाहिए. आज के दिन गुरु के आशीर्वाद से जीवन का कल्याण और मंगल होता है. गुरु से मन्त्र प्राप्त करने के लिए भी यह दिन श्रेष्ठ है.

ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल

Azamgarh

Jul 20 2024, 17:36

आजमगढ़: कंपोजिट विद्यालय अंबारी के नौनिहालों के गुरु बने एसडीएम फूलपुर, निरीक्षण के दौरान किया पौधरोपण

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। उपजिलाधिकारी फूलपुर ने शनिवार को कंपोजिट विद्यालय अंबारी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को गणित का ज्ञान भी दिया। कहा कि पहली बार ऐसा विद्यालय देखा हूं।

एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने शनिवार को कंपोजिट विद्यालय अंबारी का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की कक्षाओं में जाकर प्रश्न पूछे। इस दौरान उन्होंने ने बच्चों को पढ़ाने का काम भी किया। इस डीएम ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने विद्यालय में बने पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ने निरीक्षण पुस्तिका में लिखा कि आज वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय पर्यावरण की दृष्टि से बहुत ही अच्छा है। मैंने कंपोजिट विद्यालय इतना सुंदर नहीं देखा है। अद्भुत विद्यालय है। विद्यालय के समस्त अध्यापक और प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। विद्यालय की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश यादव, भरद्वाज सिंह, मीना यादव, किरन , मो शाहिद, मधुसूदन यादव सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।