kamlesh

Jul 21 2024, 13:14

अज्ञात जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौरा सहित कई ग्रामों में बीती शनिवार रात को एक जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम ग्रामीणों को जागरूक कर, क्षेत्र में कर रही है कांबिंग। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिदनिया के मजरा बरुहीपुरवा में शनिवार देर शाम को खेत देखने जाते समय किसानों के द्वारा नाले के पास एक जंगली जानवर को देखे जाने पर वन विभाग को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे बन दरोगा अरविंद गिरी व टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर पद चिन्हों की जांच कर ग्रामीणों को जागरूक किया और समूह में ही खेत जाने के लिए जागरूक किया, उन्होंने बताया कि पद चिन्हों के आधार पर, हैना (लकड़बग्घा) हो सकता है, जंगली जानवर देखे जाने की सूचना क्षेत्र के ग्राम चौरा, मिदनिया, चनिया, बरूही पुरवा ,मरसंडा आदि से भी मिली है, सभी प्रभावित गांवों में लगातार कांबिंग की जा रही है और ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। वन दरोगा अरविंद गिरी के अनसार शारदा नदी में आई बाढ़ के चलते निचले इलाकों में पानी भर जाने से जंगली जानवर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटककर गांव की ओर रुख कर रहे हैं, बाढ़ प्रभावित सभी ग्रामों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि, जंगली जानवर देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार कांबिंग की जा रही है और वन विभाग की टीम को प्रभावित ग्रामों में हीे निवास करने के लिए निर्देशित किया गया है। वन विभाग की टीम में प्रमुख रूप से वन दरोगा ओमप्रकाश, वाचर लालाराम,गजराज,रमेश, ग्राम प्रधान श्याम किशोर दीक्षित,रामू मिश्रा,गोलू व ग्रामीण शामिल हैं।

kamlesh

Jul 21 2024, 10:41

पेड़ गिरने से युवक की मौत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मूडी खेरा निवासी युवक की मेवाराम नगर में पेड़ की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, परिजनों के द्वारा इलाज के लिए स्थानीय  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार  सुबह थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम मेवा रामनगर में  पेड़ों का कटान हो रहा था उसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मूडी खेड़ा निवासी कलामुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन 20 वर्ष कटान स्थल पर पेड़ को रस्सी में बांधकर ट्रैक्टर से खींच रहा था तभी अचानक पेड़ उसके ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया जिसकी चपेट में आने से कलामुद्दीन की दर्दनाक मौत हो गई। मौजूद लोगों के द्वारा आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में अस्पताल में जमा हो गए,  परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल भी मौके पर आ गया और पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया । घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शव को पीएम के लिए भेजा गया है कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया जा रहा है, पीएम रिपोर्ट आने व प्रार्थना पत्र मिलने पर कारवाई की जाएगी।

kamlesh

Jul 20 2024, 17:51

चिकित्सक के विरुद्ध जांच की मांग
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक ने गरीब मरीज से ईलाज के नाम पर ₹49 हजार से अधिक का बिल थमाया और बिल न अदा हो पाने पर दबंग डॉक्टर ने मरीज से मिलने आये रिश्तेदार की बाइक जबरन खड़ी कराई। बाइक मालिक ने पुलिस को दी सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर निवासी मतीन पुत्र मुर्तजा ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री को आइजीआरएस कर आरोप लगाया है कि उसका भाई अतीक पुत्र मूर्तिजा 35 वर्ष पीलिया की बीमारी से ग्रसित होकर लहरपुर नगर क्षेत्र के सिनेमा मार्ग स्थित एक निजी क्लीनिक के डॉक्टर  के यहां इलाज कराने गए थे। जहां पर उक्त डॉक्टर ने उसे बीमारी का भय दिखा कर अवैध रूप से क्लीनिक में संचालित अस्पताल में  उसे भर्ती कर लिया और इलाज के नाम पर उसे 49000/ से अधिक का बिल थमा दिया, जिसमें उसके द्वारा ₹24000 रुपए डॉक्टर को दिए गए, विगत बहस्पतिवार को ग्राम फरीदपुर अकैचनपुर निवासी उसका भांजा सुफियान खां पुत्र फारूक खां अतीक को देखने उक्त क्लीनिक पर गए थे, जहां पर डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि  मरीज अतीक वहां से जा चुका हैं उक्त डॉक्टर ने मरीज पर बिल बकाया होने की बात कह कर सुफियान की बाइक खड़ी करा ली। इस सम्बंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र देने पर सुफियान को बाइक वापस दे दी। मतीन ने आरोप लगाया है कि उसका भाई ठीक भी नहीं हुआ है और उक्त चिकित्सक उस पर ₹25000 देने के लिए धमका रहा है। मतीन ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है।

kamlesh

Jul 20 2024, 17:19

पालिका अध्यक्ष ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
लहरपुर सीतापुर नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में शनिवार को हाजी जावेद अहमद ने बन रही रोड का निरीक्षण किया व सड़क में इस्तेमाल हो रही सीमेंट, सरिया, मोरंग, गिट्टी की गुणवत्ता परखी। इस मौके पर उन्होंने ठेकेदार को मानक के अनुरूप काम करने व जल्द से जल्द रोड बनाने के लिए निर्देशित किया, पालिका अध्यक्ष ने निर्माण स्थल पर उपस्थित लोगों से निर्माण कार्य पर नजर रखने व निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य करवाने की अपील की। इस मौके पर सभासद रहमत अली, शोएब सभासद प्रतिनिधि, उस्मान खान, हक नवाज, मोइन खान, समीर राईन, सफीक शाह, युनुस कुरैशी, आशीष पांडे आदि उपस्थित थे।

kamlesh

Jul 20 2024, 16:12

अब तक 70 की शूटिंग नगर में प्रारंभ
लहरपुर सीतापुर हिंदी फ़िल्म अब तक सत्तर की शूटिंग, मारधाड़ व एक्शन के साथ नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रारंभ। अवध गंगा फिल्म के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म अब तक 70 जो कि देशद्रोहियों के विरुद्ध एसपी नवीन शेखावत की जंग पर आधारित है उसकी शूटिंग कई स्थानों पर की गई। हिंदी फिल्म अब तक 70 में अभिनेता संग्राम सिंह पटेल और अभिनेत्री शुम्बुलआसिफ नजर आएंगे। फिल्म के नायक संग्रामसिंह एसपी नवनीत शेखावत की भूमिका में देश के दुश्मनों के साथ जंग करते हुए नजर आएंगे, निर्देशक मोबिन वारसी ने बताया कि, फिल्म की शूटिंग नगर के मजा शाह चौराहे, लहरपुर गेट सहित विभिन्न स्थानों पर की जा रही है।

kamlesh

Jul 20 2024, 14:39

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के रोपित किए गए पौधे
लहरपुर,सीतापुर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी कार्यालयों ,शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायतों और सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया ।जिसमें बड़ी संख्या में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए। विधालयों में शिक्षकों ,छात्रों और अभिभावकों ने भी पेड़ लगाए। स्थानीय नगरपालिका परिषद परिसर व विभिन्न स्थानों पर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद व अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने 3681पौधों का रोपण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक प्रमुख व अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा, खण्ड विकास कार्यालय में ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा एवं खण्ड विकास अधिकारी ने आम और सहजन के पौधे रोपित किए। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने पीपल और नीम के पौधे रोपित किए। आदर्श कैलाश नाथ इंटर कालेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवकों द्वारा जामुन, पीपल और बरगद के वृक्ष रोपित किए गए। ब्लाक संसाधन केंद्र के प्रांगण में खण्डशिक्षा अधिकारी सिमी निगार के द्वारा फ़लदार पौधों को रोपित किया गया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों से आवाहन किया कि विधालय की खाली पड़ी जमीन पर फलदार वृक्ष लगाए और उसकी देखभाल भी करें। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया, जूनियर हाईस्कूल मकनपुर, प्राथमिक विद्यालय जगमाल पुर, प्राथमिक विद्यालय नौव्वापुर आदि में भी पौधे रोपित किये गये।

kamlesh

Jul 19 2024, 16:52

पैदल मार्ग पुल के चौड़ीकरण के लिए दिया ज्ञापन
लहरपुर सीतापुर तहसील क्षेत्र से निकलने से निकलने वाली शारदा नहर खीरी ब्रांच पर ग्राम पचदेवरा विकासखंड परसेंडी पर पैदल मार्ग पुल चौड़ीकरण के लिए एक ज्ञापन भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव के द्वारा प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बृहस्पतिवार दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को ज्ञापन देकर मांग की है कि तहसील क्षेत्र के शारदा नहर खीरी ब्रांच नहर पर पचदेवरा गांव के निकट स्थित पैदल मार्गपुल का चौड़ीकरण किया जाय जिससे आवा गमनन सुलभ हो सके। ज्ञापन में बताया गया है कि उपरोक्त पैदल मार्ग पुल आजादी से पहले बना था वर्तमान में यह बहुत ही जर्जर हालत में पहुंच चुका है तथा इसकी चौड़ाई भी बहुत कम है जिससे ट्रैक्टर चार पहिया वाहन नहीं निकल पाते हैं किसानों को अपने खेतो मैं जाने के लिए 5 से 6 किलोमीटर दूरी का चक्कर लगाना पड़ता है जिससे काफी समय लगता है व धन की बर्बादी होती है उन्होंने जनहित मेंउपरोक्त पैदल मार्ग पुल के चौड़ी करण कराये जाने की मांगकी है।

kamlesh

Jul 19 2024, 16:49

शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र में भरा पानी मरीज को उठानी पड़ी भारी परेशानी
लहरपुर सीतापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम शाहपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के चलते पानी भर जाने से अस्पताल जाने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ज्ञातव्य है कि, तहसील क्षेत्र का भदफर क्षेत्र आज कल शारदा नदी में बाढ़ आ जाने के कारण पानी की चपेट में आ गया है और गांवों में पानी भरा होने के कारण भारी संख्या में मरीज वायरल, फीवर, उल्टी, दस्त, एलर्जी से परेशान होकर ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर जाते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई बुनियादी सुविधाएं न उपलब्ध होने के कारण पड़ोसी जनपद लखीमपुर जाने के लिए जाते हैं। शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले मार्ग पर पानी भर जाने से मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक तंबौर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि, जल निकासी की व्यवस्था कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, क्षेत्र में पानी से भरे विभिन्न ग्रामों मे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है।

kamlesh

Jul 18 2024, 17:32

जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
लहरपुर सीतापुर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बृहस्पतिवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम मुशियाना एवं कोरियन पुरवा बरेती में शारदा नदी के कटान से ग्रामीणों को बचाने के लिए चलाई जा रही बाढ़ परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सभी परियोजनाओं को तीन दिन में पूरा करने के निर्देश दिए, ज्ञातव्य है कि ग्राम मुशियाना में अधिकारियों के मंसूबे पर ग्रामीणों ने फेरा पानी, जल शक्ति मंत्री ने मौके का किया निरीक्षण। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम मुशियाना में बृहस्पतिवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का भ्रमण कार्यक्रम लगा था जहां पर सिंचाई विभाग के द्वारा स्टड व बोरियां लगाई गई थी जो कि शारदा नदी के पानी के बहाव में बह गई थीं जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी थी, ग्रामीणों की नाराजगी देखकर अधिकारियों ने पूरा प्लान बदल दिया और पास के गांव रतौली में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के आगमन की तैयारी कर ली थी, जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीण रतौली जाने वाले मार्ग पर खड़े हो गए, अधिकारियों ने पहले रतौली जाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों के आगे उनकी एक भी नहीं चली हालांकि पुलिस ने भी कोशिश की लेकिन ग्रामीणों के आगे मजबूर होकर अधिकारी व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मुशियाना गांव पहुंच गए जहां पर उन्होंने शारदा नदी का निरीक्षण किया, इस मौके पर ग्रामीणों के द्वारा अपनी-अपनी समस्याएं बताई गई उन्होंने समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया। नगर क्षेत्र के नया गांव बेहटी स्थित आदर्श राजकीय नलकूप संख्या 6 पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वृक्षारोपण कर सभी से एक-एक पौधा अवश्य लगाने एवं उनकी देखभाल करने की अपील की व किसानों को उथले बोरिंग व इंजन के प्रमाण पत्र किसानों को दिए। इस मौके पर राज्य कारागार मंत्री सुरेश राही, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा आशा मौर्य विधायक, पूर्व विधायक सुनील वर्मा सहित क्षेत्र के नेता व अधिकारी मौजूद थे।

kamlesh

Jul 18 2024, 16:40

पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का किया भव्य स्वागत
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम कसरैला चौराहे पर लहरपुर जाते समय प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का भव्य स्वागत पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने भारी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किया। इस मौके पर उमाशंकर वर्मा ब्लॉक प्रमुख लहरपुर, राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख परसेंडी, अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष, मनोज कुमार त्रिवेदी, संजय वर्मा प्रमुख प्रतिनिधि, सुरेश गुप्ता जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, रोशन लाल मौर्य प्रधान, प्रेमचंद लोधी प्रधान, ओमप्रकाश शुक्ल प्रधान, अनूप सिंह प्रधान, चेतराम प्रधान, अखिलेश मिश्रा पूर्व प्रधान, संजय शुक्ला, अखिलेश दीक्षित, मुन्ना पाल प्रधान, मयंक श्रीवास्तव, विरेश मिश्रा, विकास त्रिवेदी, छोटेलाल भार्गव, अवधेश त्रिपाठी, श्रवण लोधी प्रधान सहित भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।