sports news

Jul 21 2024, 10:29

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार पर भड़के,जाने

पाकिस्तान के पत्रकार फरीद खान ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. जिसकी वजह से पूरा भूचाल सा मच गया है. पाकिस्तान के खेल पत्रकार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद रिजवान में से कौन बेहतर है. 

फरीद ने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए ये सवाल पूछा था. जिसपर भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह भड़क गए है. पाकिस्तानी पत्रकार के इस सवाल पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हरभजन सिंह ने फरीद खान के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा की तुम आजकल क्या कौन सा नशा कर रहे हो ? यह कैसा मूर्खतापूर्ण प्रश्न है. भैया इसको बताओ . 

धोनी बहुत आगे हैं रिजवान से यहां तक ​​कि अगर आप रिजवान से पूछेंगे तो वह आपको इसका ईमानदार जवाब देगा. मुझे रिज़वान पसंद है

 वह अच्छा खिलाड़ी है जो हमेशा इरादे से खेलता है. लेकिन यह तुलना गलत है. धोनी आज भी विश्व क्रिकेट में नंबर 1 हैं. स्टंप के पीछे उनसे बेहतर कोई नहीं.

sports news

Jul 21 2024, 09:41

IPL 2025 में बढ़ेगी इन दिग्गजों की सैलरी

इतना ही नहीं, अगर हर साल की तरह इस बार भी सैलरी पर्स (ऑक्शन पर्स) में बढ़ोतरी की गई तो कई खिलाड़ियों की कमाई में बढ़ोतरी होने वाली है. हर फ्रेंचाइजी के लिए एक तय ऑक्शन पर्स होता है, 

जिसके अंतर्गत ही उन्हें खिलाड़ियों को रिटेन करना होता है और फिर खिलाड़ी खरीदने होते हैं. पिछली नीलामी के दौरान ये ऑक्शन पर्स 100 करोड़ रुपये का था. 

माना जा रहा है कि इस बार ये बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये खिया जा सकता है.

अब इससे फ्रेंचाइजी को नीलामी में ज्यादा खर्च करने में मदद तो मिलेगी ही लेकिन उन खिलाड़ियों की कमाई भी बढ़ेगी,

 जिन्हें टीमें रिटेन करेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 4 रिटेंशन में से नंबर 1 पर रहने वाले खिलाड़ी का सैलरी कैप 16-17 पर्सेंट होता था, यानी 4 खिलाड़ियों में से जिसे पहले नंबर पर रिटेन किया जाएगा, उसे 16-17 करोड़ रुपये मिलेंगे. अब अगर ये 120 करोड़ तक बढ़ता है, तो हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ सकती है, जिन्हें फ्रेंचाइजी नंबर-1 रिटेंशन रखती रही हैं.

sports news

Jul 20 2024, 18:33

दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले भारत का ये चैंपियन खिलाड़ी है सलाखों के पीछे

रेसलर सुशील कुमार भारतीय कुश्ती का एक बड़ा नाम है.

 सुशील कुमार ने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बनने का गौरव हासिल किया था. सुशील अपनी कामयाबी से देश के युवा पहलवानों के रोल मॉडल बन गए थे. 

2008 के बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 के लंदन ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले सुशील कुमार आज जेल की सलाखों के पीछे हैं. 

उनके ऊपर युवा पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है. जिसके चलते उनका खेल करियर पूरी तरह तबाह हो गया.

ओलंपियन सुशील कुमार पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. सागर धनकड़ की हत्या साल 2021 में 4 मई को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में की गई थी. सुशील कुमार को पुलिस ने 23 मई को गिरफ्तार किया था. उन्होंने सागर की हत्या के आरोपों को भी स्वीकार कर लिया है. 

माना जाता है कि 2012 ओलंपिक का सिल्वर जीतने के बाद कामयाबी सुशील पर हावी हो गई थी और वे मानो बुराइयों के दलदल में धंसते चले गए. दरअसल भारत में रेसलिंग का खेल खिलाड़ियों को केवल मैट पर ही नहीं बल्कि उसके बाहर भी काफी ताकतवर बना देती है. सुशील कुमार की शख्सियत भी कुछ ऐसी ही है.

रेसलर सुशील कुमार ने अपने करियर के दौरान कई बड़े इवेंट जीते. उन्होंने 1988 के वर्ल्ड कैडेट गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा 2 बार ओलंपिक में भी देश का मान बढ़ाया. कॉमनवेल्थ गेम्स में तो उनका दबदबा रहा. उन्होंने 2010, 2014 और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे. इसके बाद 2010 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भी उनके नाम गोल्ड मेडल रहा था. इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन अवार्ड,राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड और पद्मश्री से सम्मानित तक किया गया था. लेकिन वह आज जेल में अपनी जिंदगी बिता रहे हैं.

sports news

Jul 20 2024, 14:26

विराट कोहली पर सवाल उठाने वालों पर मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान


भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से पूरी तरह उबर गए हैं. वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. शमी को सर्जरी करानी पड़ी थी. हालांकि उन्होंने नेट्स पर गेंदबाजी भी शुरू कर दी है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में वह भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इन सब के बीच वह अपने एक इंटरव्यू को लेकर काफी चर्चों में आ गए हैं. उन्होंने इस इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी है.

विराट कोहली पर आए दिन कोई ना कोई पूर्व क्रिकेटर अपनी राय रखता रहता है. कोई उनकी अच्छाई बताया है तो कोई उनके खिलाफ भी बयान दे देता है. ऐसा ही एक बयान हाल ही में भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दिया था. अमित मिश्रा कहा था कि पैसे और फेम मिलने के बाद कोहली बदल गए हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि जो सम्मान धोनी, कपिल देव और सचिन को भारतीय क्रिकेट में मिलता है. वैसा सम्मान कोहली को नहीं मिल पाएगा. ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई दिग्गज विराट प बयान दे चुके हैं. अब मोहम्मद शमी ने अपनी राय इस बारे में दी है.

मोहम्मद शमी हाल ही में शुभंकर मिश्रा के यू-ट्यूब शो में दिखाई दिए. अमित मिश्रा ने भी ये बयान यहीं दिया था. शमी ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी और कहा कि कई पूर्व क्रिकेटरों को पता है कि जब भी वे कोहली के खिलाफ कुछ कहेंगे तो उनका नाम अगले दिन अखबारों के पहले पन्ने पर आएगा, इसलिए वे जानबूझकर ऐसा करते हैं. मोहम्मद शमी ने कहीं ना कहीं इस बयान से विराट पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है.

विराट और शमी की बॉन्डिंग

मोहम्मद शमी ने ये भी बताया कि विराट कोहली के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. उन्होंने ये भी बताया कि विराट कोहली को नेट्स में शमी की गेंदबाजी खेलना काफी पसंद है. शमी ने विराट पर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली के साथ मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. हम नेट्स में एक-दूसरे को चुनौती देते हैं, मजा आता है और इससे हमारी दोस्ती और बॉन्डिंग का पता चलता है. इसके अलावा शमी ने कहा है कि विराट कोहली और इशांत शर्मा उनके बेस्ट फ्रेंड हैं और इंजरी के दौरान उन्हें लगातार फोन करते रहते हैं.

sports news

Jul 20 2024, 11:34

महिला एशिया कप 2024 के पहले मुकाबले में यूएई की टीम को नेपाल ने 6 विकेट से हराया

महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत हो गई है जिसका पहला मैच यूएई वुमेन टीम और नेपाल वुमेन टीम के बीच खेला गया. जिसमें नेपाल की टीम ने यूएई को 23 गेंद पहली ही मात दे दी. नेपाल की टीम के लिए एशिया कप में ये काफी शानदार शुरुआत है. इस मुकाबलें में नेपाल की सलामी बल्लेबाज समझाना खड़का ने 45 गेंद पर 71 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा नेपाल की तेज गेंदबाज इंदु वर्मा ने तीन विकेट लेकर यूएई को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया.

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 115 रनों का स्कोर किया था. यूएई की तरफ से खुशी शर्मा ने 36 रनों का पारी खेली तो वही कविशा एगोडेज ने टीम के लिए 22 रन का योगदान दिया. वही इस रनचेस को हासिल करने के लिए नेपाल की टीम को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यूएई के तरफ से ऑफ स्पिनर एगोडेज ने बल्ले के बाद गेंद से भी काफी कमाल का प्रदर्शन किया और नेपाल के तीन बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया.

sports news

Jul 20 2024, 11:04

आईपीएल में भी क्या हार्दिक की कप्तानी छीन सकती है?

हार्दिक पांड्या के हाथों से भारतीय टीम की कप्तानी जाने के बाद अब उनके ऊपर एक और तलवार लटक रही है. टी20 विश्व कप में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हार्दिक की जगह सूर्या को टी20 टीम का नया कप्तान बना दिया गया. भारत की कप्तानी जानें के बाद एक सवाल काफी तेज से हो रहा है

 की कही आईपीएल में भी हार्दिक की कप्तानी ना छीन जाए. आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित की जगह हार्दिक को नया कप्तान घोषित कर दिया था.

 मगर उस सीजन हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और मुंबई की टीम अंकतालिका के सबसे निचले पायदान पर रही.

इस साल ही आईपीएल का मेगा आक्शन होने वाला है. जिसमें कई टीमें अपना कप्तान बदलने के बारें सोच रही है.

 हार्दिक जब तक गुजरात के कप्तान रहे थे उनके लिए सब कुछ काफी सही जा रहा था लेकिन उनके एक फैसले ने काफी कुछ बदल दिया है. 

वही इस बार के आईपीएल में 4 देशी और 1 विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करने की अनुमति बीसीसीआई टीमों को दे सकती है. ऐसा लगता है की भारतीय टीम के इस फैसले से हार्दिक के आईपीएल की कप्तानी पर भी काफी फर्क पड़ा है. 

ऐसा इसलिए है क्योंकि सूर्या भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा है जो अब भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे है.

sports news

Jul 20 2024, 10:09

महिला एशिया कप:- भारत के गेंदबाजों के आगे घुटने टेके पाकिस्तान के बल्लेबाज,108 रनों पर किया ऑल आउट

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला एशिया कप में मुकाबला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम कुछ खास खेल नहीं दिखा पाई. वही भारत के गेंदबाजों के आगे उन्होंने अपने घुटने टेक दिए. दीप्ति, पूजा और रेणुका के गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम मात्र 108 रनों पर ही ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए सदीरा अमीन सबसे ज्यादा 25 रन बनाए तो वही उनके बाद तुबा हसन के बल्ले से 22 रनों की पारी देखने को मिली. इसके अलावा फातिमा सना ने आखिरी में थोड़ी कोशिश जरुर की लेकिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा पाने में नाकाम रही.

महिला टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए एशिया कप काफी अहम है. जिसमें वो इसकी तैयारी कर सकती है और इस बार पुरुष टीमों के बाद उनके पास भी इतिहास रचने का सबसे शानदार मौका है. भारत के तरफ से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए. वही पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह ठाकुर ने 2 - 2 विकेट झटके.

भारतीय टीम के लिए सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहली मैच में ही बाकी टीमों को चेतावनी दे चुकी है. भारत के इस प्रदर्शन से साफ लगता है की उसे फाइनल में ही कड़ी टक्कर देने वाली टीम मिल सकती है. भारत का इसके बाद नेपाल और यूएई से मुकाबला होना है. दोनों ही टीमें भारत के सामने काफी कमजोर टीम है. इस मैच में राधा यादव को छोड़कर भारत के हर गेंदबाजों के खाते में विकेट देखने को मिले है. इस स्कोर को भारत के बल्लेबाज बड़े आसानी से हासिल कर लेंगे.

sports news

Jul 20 2024, 09:35

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दे दी है. शेफाली ने महिला एशिया कप के पहले मैच में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी साथी बल्लेबाजी मंधाना के बल्ले से कमाल के 45 रन देखने को मिले. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की एशिया कप में काफी ताबड़तोड़ शुरुआत हुई है.

भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने मात्र 6 ओवरों में ही बिना विकेट खोए 57 रन बन लिए थे. शेफाली और मंधाना के बीच 85 रनों की साझेदारी देखने को मिली. इन दोनों ने मिलकर भारत को जीत के बेहद नजदीक पहुंचा दिया था. वही दयालन हेमालथा ने भी आते ही कई शानदार छक्के जड़ के भारत को जीत दिलाने में अपनी भूमिका अदा की है. आखिरी में कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा ने मिलकर भारत को जीत की दहलीज पार करवाई.

पाकिस्तान के तरफ से केवल दो ही गेंदबाज विकेट ले पाने में कामयाब रहे. सैयदा अरूब शाह ने दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. अरूब शाह ने अपने 3 ओवर में केवल 9 रन ही खर्च किए और शेफाली, मंधाना का विकेट अपने खाते में दर्ज करवा दिया. उनके अलावा एक विकेट नाशरा संधू के खाते में भी रहा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवरों में मात्र 108 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इस मुकाबलें में पाकिस्तान की टीम काफी कमजोर नजर आ रही थी. बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी उनका गेंदबाज कमाल का खेल दिखा पाने में कामयाब नहीं रहा. पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा रन सदीरा अमीन ने बनाए जिनके बल्ले से 25 रनों की पारी देखने को मिली. वही उनके अलावा तुबा हसन और फातिमा सना के बल्ले से 22 रनों की छोटी पारी देखने को मिली.

भारत के तरफ से गेंदबाजी में सबसे सफल दीप्ति शर्मा रही जिन्होंने अपने 4ओवर में केवल 20 रन खर्च करके 3 विकेट भी झटक लिए. उनके अलावा पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह ठाकुर ने 2 – 2 विकेट झटके. भारत के सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को काफी कम रनों के स्कोर पर ही रोक दिया.

sports news

Jul 19 2024, 21:16

अब टीम इंडिया के सेलेक्शन पर क्यों उठ रही है सवाल,जानें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, तो वहीं टी20 सीरीज कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब टीम इंडिया के सेलेक्शन पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो फॉर्म में होने के बावजूद टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। जिसको लेकर अब टीम के सेलेक्शन पर सवाल खड़ा हो रहा है।

रिंकू की जगह रियान को ODI में मिली जगह

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम थोड़ी चौंकाने वाली रही। रियान पराग जो जिम्बाब्वे दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, उनको श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। वहीं दूसरी तरफ रिंकू सिंह जो अच्छी फॉर्म में हैं उनको टी20 टीम में तो जगह दी गई है लेकिन वनडे सीरीज से रिंकू को नजरअंदाज कर दिया गया। जिसपर काफी सवाल उठ रहे हैं।

संजू सैमसन को वनडे टीम में नहीं मिला मौका

संजू सैमसन को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन इस टूर्नामेंट में संजू बेंच पर ही बैठे नजर आए थे। इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए संजू को टीम में शामिल किया गया था, इस सीरीज में संजू ने प्रदर्शन भी काफी अच्छा किया था। जिसके बाद संजू को अब श्रीलंका दौरे के लिए महज टी20 टीम में ही मौका मिला है, जबकि वनडे टीम से संजू को ड्रॉप कर दिया गया है। इतना ही नहीं संजू ने अपने आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, बावजूद इसके उनको वनडे टीम में मौका नहीं मिला है।

हार्दिक को नहीं मिली कप्तानी

टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था। इस टूर्नामेंट में हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए हर मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में पांड्या ने अहम भूमिका निभाई थी। बावजूद इसके चैंपियन खिलाड़ी को कप्तान तो दूर की बात, टी20 सीरीज में उपकप्तान भी नहीं बनाया गया। शुभमन गिल को टी20 सीरीज में उपकप्तान बनाया गया है।

अभिषेक शर्मा को नहीं मिला मौका

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। अभिषेक का डेब्यू मैच भले ही कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन दूसरे ही मैच में बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि अभिषेक को श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम में चुना जाएगा, लेकिन स्टार बल्लेबाज को न टी20 और न ही वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका मिला है।

sports news

Jul 19 2024, 19:46

क्या खत्म होने वाला है दिग्गज ऑलराउंडर का करियर?

रवींद्र जडेजा को श्रीलंका दौरे के लिए वनडे सीरीज में जगह नहीं दी गई। कोहली और रोहित की तो वापसी हो गई लेकिन जडेजा को सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया। बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास 6 वनडे मैच बचे हैं। जिनमें से तीन मैच अब टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ खेलने हैं।

ऐसे में जडेजा का विकल्प खोजते हुए सेलेक्टर्स अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते हैं। तो वहीं अब रवींद्र जडेजा के वनडे करियर पर खतरा मंडराने लगा है। बात अगर रवींद्र जडेजा के वनडे करियर की करे तो जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 197 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 220 विकेट अपने नाम दर्ज कराए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 2756 रन भी बनाए हैं।

टी20 इंटरनेशनल से ले चुके हैं संन्यास

रवींद्र जडेजा को टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए देखा गया था। ये टूर्नामेंट जडेजा के लिए कुछ खास नहीं रहा था। टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।