sports news

Jul 20 2024, 14:26

विराट कोहली पर सवाल उठाने वालों पर मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान


भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से पूरी तरह उबर गए हैं. वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. शमी को सर्जरी करानी पड़ी थी. हालांकि उन्होंने नेट्स पर गेंदबाजी भी शुरू कर दी है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में वह भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इन सब के बीच वह अपने एक इंटरव्यू को लेकर काफी चर्चों में आ गए हैं. उन्होंने इस इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी है.

विराट कोहली पर आए दिन कोई ना कोई पूर्व क्रिकेटर अपनी राय रखता रहता है. कोई उनकी अच्छाई बताया है तो कोई उनके खिलाफ भी बयान दे देता है. ऐसा ही एक बयान हाल ही में भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दिया था. अमित मिश्रा कहा था कि पैसे और फेम मिलने के बाद कोहली बदल गए हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि जो सम्मान धोनी, कपिल देव और सचिन को भारतीय क्रिकेट में मिलता है. वैसा सम्मान कोहली को नहीं मिल पाएगा. ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई दिग्गज विराट प बयान दे चुके हैं. अब मोहम्मद शमी ने अपनी राय इस बारे में दी है.

मोहम्मद शमी हाल ही में शुभंकर मिश्रा के यू-ट्यूब शो में दिखाई दिए. अमित मिश्रा ने भी ये बयान यहीं दिया था. शमी ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी और कहा कि कई पूर्व क्रिकेटरों को पता है कि जब भी वे कोहली के खिलाफ कुछ कहेंगे तो उनका नाम अगले दिन अखबारों के पहले पन्ने पर आएगा, इसलिए वे जानबूझकर ऐसा करते हैं. मोहम्मद शमी ने कहीं ना कहीं इस बयान से विराट पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है.

विराट और शमी की बॉन्डिंग

मोहम्मद शमी ने ये भी बताया कि विराट कोहली के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. उन्होंने ये भी बताया कि विराट कोहली को नेट्स में शमी की गेंदबाजी खेलना काफी पसंद है. शमी ने विराट पर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली के साथ मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. हम नेट्स में एक-दूसरे को चुनौती देते हैं, मजा आता है और इससे हमारी दोस्ती और बॉन्डिंग का पता चलता है. इसके अलावा शमी ने कहा है कि विराट कोहली और इशांत शर्मा उनके बेस्ट फ्रेंड हैं और इंजरी के दौरान उन्हें लगातार फोन करते रहते हैं.

sports news

Jul 20 2024, 11:34

महिला एशिया कप 2024 के पहले मुकाबले में यूएई की टीम को नेपाल ने 6 विकेट से हराया

महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत हो गई है जिसका पहला मैच यूएई वुमेन टीम और नेपाल वुमेन टीम के बीच खेला गया. जिसमें नेपाल की टीम ने यूएई को 23 गेंद पहली ही मात दे दी. नेपाल की टीम के लिए एशिया कप में ये काफी शानदार शुरुआत है. इस मुकाबलें में नेपाल की सलामी बल्लेबाज समझाना खड़का ने 45 गेंद पर 71 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा नेपाल की तेज गेंदबाज इंदु वर्मा ने तीन विकेट लेकर यूएई को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया.

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 115 रनों का स्कोर किया था. यूएई की तरफ से खुशी शर्मा ने 36 रनों का पारी खेली तो वही कविशा एगोडेज ने टीम के लिए 22 रन का योगदान दिया. वही इस रनचेस को हासिल करने के लिए नेपाल की टीम को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यूएई के तरफ से ऑफ स्पिनर एगोडेज ने बल्ले के बाद गेंद से भी काफी कमाल का प्रदर्शन किया और नेपाल के तीन बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया.

sports news

Jul 20 2024, 11:04

आईपीएल में भी क्या हार्दिक की कप्तानी छीन सकती है?

हार्दिक पांड्या के हाथों से भारतीय टीम की कप्तानी जाने के बाद अब उनके ऊपर एक और तलवार लटक रही है. टी20 विश्व कप में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हार्दिक की जगह सूर्या को टी20 टीम का नया कप्तान बना दिया गया. भारत की कप्तानी जानें के बाद एक सवाल काफी तेज से हो रहा है

 की कही आईपीएल में भी हार्दिक की कप्तानी ना छीन जाए. आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित की जगह हार्दिक को नया कप्तान घोषित कर दिया था.

 मगर उस सीजन हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और मुंबई की टीम अंकतालिका के सबसे निचले पायदान पर रही.

इस साल ही आईपीएल का मेगा आक्शन होने वाला है. जिसमें कई टीमें अपना कप्तान बदलने के बारें सोच रही है.

 हार्दिक जब तक गुजरात के कप्तान रहे थे उनके लिए सब कुछ काफी सही जा रहा था लेकिन उनके एक फैसले ने काफी कुछ बदल दिया है. 

वही इस बार के आईपीएल में 4 देशी और 1 विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करने की अनुमति बीसीसीआई टीमों को दे सकती है. ऐसा लगता है की भारतीय टीम के इस फैसले से हार्दिक के आईपीएल की कप्तानी पर भी काफी फर्क पड़ा है. 

ऐसा इसलिए है क्योंकि सूर्या भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा है जो अब भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे है.

sports news

Jul 20 2024, 10:09

महिला एशिया कप:- भारत के गेंदबाजों के आगे घुटने टेके पाकिस्तान के बल्लेबाज,108 रनों पर किया ऑल आउट

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला एशिया कप में मुकाबला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम कुछ खास खेल नहीं दिखा पाई. वही भारत के गेंदबाजों के आगे उन्होंने अपने घुटने टेक दिए. दीप्ति, पूजा और रेणुका के गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम मात्र 108 रनों पर ही ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए सदीरा अमीन सबसे ज्यादा 25 रन बनाए तो वही उनके बाद तुबा हसन के बल्ले से 22 रनों की पारी देखने को मिली. इसके अलावा फातिमा सना ने आखिरी में थोड़ी कोशिश जरुर की लेकिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा पाने में नाकाम रही.

महिला टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए एशिया कप काफी अहम है. जिसमें वो इसकी तैयारी कर सकती है और इस बार पुरुष टीमों के बाद उनके पास भी इतिहास रचने का सबसे शानदार मौका है. भारत के तरफ से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए. वही पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह ठाकुर ने 2 - 2 विकेट झटके.

भारतीय टीम के लिए सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहली मैच में ही बाकी टीमों को चेतावनी दे चुकी है. भारत के इस प्रदर्शन से साफ लगता है की उसे फाइनल में ही कड़ी टक्कर देने वाली टीम मिल सकती है. भारत का इसके बाद नेपाल और यूएई से मुकाबला होना है. दोनों ही टीमें भारत के सामने काफी कमजोर टीम है. इस मैच में राधा यादव को छोड़कर भारत के हर गेंदबाजों के खाते में विकेट देखने को मिले है. इस स्कोर को भारत के बल्लेबाज बड़े आसानी से हासिल कर लेंगे.

sports news

Jul 20 2024, 09:35

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दे दी है. शेफाली ने महिला एशिया कप के पहले मैच में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी साथी बल्लेबाजी मंधाना के बल्ले से कमाल के 45 रन देखने को मिले. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की एशिया कप में काफी ताबड़तोड़ शुरुआत हुई है.

भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने मात्र 6 ओवरों में ही बिना विकेट खोए 57 रन बन लिए थे. शेफाली और मंधाना के बीच 85 रनों की साझेदारी देखने को मिली. इन दोनों ने मिलकर भारत को जीत के बेहद नजदीक पहुंचा दिया था. वही दयालन हेमालथा ने भी आते ही कई शानदार छक्के जड़ के भारत को जीत दिलाने में अपनी भूमिका अदा की है. आखिरी में कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा ने मिलकर भारत को जीत की दहलीज पार करवाई.

पाकिस्तान के तरफ से केवल दो ही गेंदबाज विकेट ले पाने में कामयाब रहे. सैयदा अरूब शाह ने दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. अरूब शाह ने अपने 3 ओवर में केवल 9 रन ही खर्च किए और शेफाली, मंधाना का विकेट अपने खाते में दर्ज करवा दिया. उनके अलावा एक विकेट नाशरा संधू के खाते में भी रहा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवरों में मात्र 108 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इस मुकाबलें में पाकिस्तान की टीम काफी कमजोर नजर आ रही थी. बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी उनका गेंदबाज कमाल का खेल दिखा पाने में कामयाब नहीं रहा. पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा रन सदीरा अमीन ने बनाए जिनके बल्ले से 25 रनों की पारी देखने को मिली. वही उनके अलावा तुबा हसन और फातिमा सना के बल्ले से 22 रनों की छोटी पारी देखने को मिली.

भारत के तरफ से गेंदबाजी में सबसे सफल दीप्ति शर्मा रही जिन्होंने अपने 4ओवर में केवल 20 रन खर्च करके 3 विकेट भी झटक लिए. उनके अलावा पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह ठाकुर ने 2 – 2 विकेट झटके. भारत के सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को काफी कम रनों के स्कोर पर ही रोक दिया.

sports news

Jul 19 2024, 21:16

अब टीम इंडिया के सेलेक्शन पर क्यों उठ रही है सवाल,जानें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, तो वहीं टी20 सीरीज कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब टीम इंडिया के सेलेक्शन पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो फॉर्म में होने के बावजूद टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। जिसको लेकर अब टीम के सेलेक्शन पर सवाल खड़ा हो रहा है।

रिंकू की जगह रियान को ODI में मिली जगह

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम थोड़ी चौंकाने वाली रही। रियान पराग जो जिम्बाब्वे दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, उनको श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। वहीं दूसरी तरफ रिंकू सिंह जो अच्छी फॉर्म में हैं उनको टी20 टीम में तो जगह दी गई है लेकिन वनडे सीरीज से रिंकू को नजरअंदाज कर दिया गया। जिसपर काफी सवाल उठ रहे हैं।

संजू सैमसन को वनडे टीम में नहीं मिला मौका

संजू सैमसन को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन इस टूर्नामेंट में संजू बेंच पर ही बैठे नजर आए थे। इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए संजू को टीम में शामिल किया गया था, इस सीरीज में संजू ने प्रदर्शन भी काफी अच्छा किया था। जिसके बाद संजू को अब श्रीलंका दौरे के लिए महज टी20 टीम में ही मौका मिला है, जबकि वनडे टीम से संजू को ड्रॉप कर दिया गया है। इतना ही नहीं संजू ने अपने आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, बावजूद इसके उनको वनडे टीम में मौका नहीं मिला है।

हार्दिक को नहीं मिली कप्तानी

टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था। इस टूर्नामेंट में हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए हर मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में पांड्या ने अहम भूमिका निभाई थी। बावजूद इसके चैंपियन खिलाड़ी को कप्तान तो दूर की बात, टी20 सीरीज में उपकप्तान भी नहीं बनाया गया। शुभमन गिल को टी20 सीरीज में उपकप्तान बनाया गया है।

अभिषेक शर्मा को नहीं मिला मौका

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। अभिषेक का डेब्यू मैच भले ही कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन दूसरे ही मैच में बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि अभिषेक को श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम में चुना जाएगा, लेकिन स्टार बल्लेबाज को न टी20 और न ही वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका मिला है।

sports news

Jul 19 2024, 19:46

क्या खत्म होने वाला है दिग्गज ऑलराउंडर का करियर?

रवींद्र जडेजा को श्रीलंका दौरे के लिए वनडे सीरीज में जगह नहीं दी गई। कोहली और रोहित की तो वापसी हो गई लेकिन जडेजा को सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया। बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास 6 वनडे मैच बचे हैं। जिनमें से तीन मैच अब टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ खेलने हैं।

ऐसे में जडेजा का विकल्प खोजते हुए सेलेक्टर्स अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते हैं। तो वहीं अब रवींद्र जडेजा के वनडे करियर पर खतरा मंडराने लगा है। बात अगर रवींद्र जडेजा के वनडे करियर की करे तो जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 197 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 220 विकेट अपने नाम दर्ज कराए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 2756 रन भी बनाए हैं।

टी20 इंटरनेशनल से ले चुके हैं संन्यास

रवींद्र जडेजा को टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए देखा गया था। ये टूर्नामेंट जडेजा के लिए कुछ खास नहीं रहा था। टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

sports news

Jul 19 2024, 11:39

दो बार ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु ने कहा, तीसरी बार पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगी

देश की टॉप शटलर और दो बार ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु ने कहा कि वह पेरिस ओलंपिक में अपना तीसरा व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगी, जिसके लिए वह अपने पिछले अनुभव से फायदा उठाना चाहेंगी. सिंधु की निगाहें आगामी ओलंपिक में गोल्ज मेडल पर लगी हैं, जिससे वह इतिहास रच सकती हैं. उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में रजत और 2020 तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.

‘जियो सिनेमा’ के ‘द ड्रीमर्स’ पर बातचीत के दौरान सिंधु ने पेरिस में इतिहास रचने पर ध्यान लगाने के बारे में बात की. हालांकि इस भारतीय स्टार के लिए यह काफी मुश्किल होगा. सिंधु ने कहा, ‘पेरिस में तीसरा पदक जीतने के बारे में सोचने की बात निश्चित रूप से मुझे प्रेरित करती है और मैं गोल्ड मेडल जीतने के लिए अथक प्रयास करूंगी. मेरे लिए ओलंपिक ऐसे खेल हैं, जिसमें मैं अपना 200 प्रतिशत देती हूं.’

उन्होंने कहा, ‘यह यात्रा 2016 में और 2020 में शानदार रही है, जिसमें काफी अथक प्रयास रहे और ऐसे पल रहे जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता.’ सिंधु ने कहा, ‘पेरिस 2024 के लिए तैयारी नई शुरुआत है और कुछ भी हो, मुझे अपना शत प्रतिशत देना होगा.’ वर्ल्ड रैंकिंग की शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल सिंधु ने कहा, ‘ओलंपिक में पिछले प्रदर्शन का काफी अनुभव मेरे पास है, जिससे मैं पेरिस 2024 में मदद लूंगी लेकिन मैं पदकों के बारे में सोच सोचकर अतिआत्मविश्वासी नहीं होना चाहती.’

मुझे उम्मीद है कि मैं देश की उम्मीदों को पूरा कर सकती हूं और तीसरा पदक जीत सकती हूं क्योंकि लगातार तीन पदक जीतना हंसी मजाक का खेल नहीं है. मेरी सोच स्वर्ण पदक जीतने पर लगी है जिससे मेरा मनोबल बढ़ा हुआ है.’ सिंधु ने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक की तैयारियों के बारे में लंबी बातचीत की.

मेरे तैयारियां कड़ी मेहनत करने पर लगी हैं. ओलंपिक में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है और सभी खिलाड़ी अपने शिखर पर होते हैं. दुनिया की शीर्ष 10 से 15 खिलाड़ियों का स्तर समान ही होता है जिसमें आन से यंग, अकाने यामागुची, कैरोलिना मारिन और ताई जु यिंग शामिल हैं.’

सिंधु ने कहा, ‘ओलंपिक में कोई भी अंक आराम से नहीं मिलता जिससे हर अंक के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है. ओलंपिक में कुछ भी हो सकता है, एक छोटी सी गलती सबकुछ बदल सकती है

वर्ल्ड रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधु ने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें मेंटोर के तौर पर भारतीय बैडमिंटन के महान खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की मदद मिल रही है जो 1980 के आल इंग्लैंड चैम्पियन हैं.

उन्होंने कहा, ‘इस बार हमारी नई टीम है, जिसमें प्रकाश पादुकोण सर मेरे मेंटोर हैं और ऑगस ड्वी सेंटोसो नए कोच हैं. हम सभी चीज ‘परफेक्ट’ करने का अभ्यास कर रहे हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि प्रकाश सर मेरे मेंटोर हैं और मेरी यात्रा का हिस्सा हैं. मुझे उम्मीद है कि उनका सहयोग मुझे यह पदक दिलाने में मदद करेगा.’

sports news

Jul 19 2024, 10:11

गौतम गंभीर ने यह 5 खिलाड़ियों की अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी किया टीम से बाहर,जाने वह कौन है

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बड़ी खबर ये है कि सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बना दिया गया है. वहीं हार्दिक पंड्या अब टीम के उपकप्तान भी नहीं रहे हैं.

शुभमन गिल को वनडे और टी20 टीम की उपकप्तानी सौंप दी गई है. हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की ये पहली टीम सेलेक्शन मीटिंग थी और उसी में ही कुछ ऐसे फैसले लिए गए हैं जिसने सभी को चौंका दिया है.

आपको बता दें इस सेलेक्शन मीटिंग में पांच खिलाड़ियों के साथ बड़ी नाइंसाफी हुई है. इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली

ऋतुराज-अभिषेक शर्मा

जिम्बाब्वे दौरे पर कमाल का प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे में शानदार सेंचुरी लगाई थी, वहीं गायकवाड़ ने 66.50 की औसत से 133 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया.

संजू सैमसन वनडे टीम से बाहर

संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में तो मौका मिला है लेकिन ये खिलाड़ी वनडे टीम से ड्रॉप हो गया है. बड़ी बात ये है कि अपने आखिरी वनडे मैच में संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी लेकिन अब वो टीम में ही नहीं हैं.

मुकेश कुमार, आवेश खान बाहर

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आवेश खान दोनों जिम्बाब्वे दौरे पर टीम का हिस्सा थे. दोनों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था लेकिन अब दोनों को श्रीलंका दौरे पर ही मौका नहीं मिला. उन्हें ना टी20 टीम में चुना गया, ना उन्हें वनडे टीम में जगह दी गई.

sports news

Jul 19 2024, 09:40

7 साल बाद वनडे सीरीज में श्रीलंका में खेलेंगे विराट कोहली

विराट कोहली के लिए श्रीलंका का दौरा इसलिए खास रहने वाला है क्योंकि वह 7 साल के बाद वनडे सीरीज के लिए इस देश का दौरा करेंगे.

 विराट ने इससे पहले श्रीलंका में उनके खिलाफ साल 2017 में बाइलेटर्ल सीरीज खेली थी. तब वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे. इसके बाद उन्होंने किसी भी वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा नहीं किया था. लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही विराट का ये सिलसिल टूट गया है और वह अब श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे.

पिछली बार श्रीलंका पर किया करारा प्रहार

विराट कोहली ने श्रीलंका में आखिरी वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 5 वनडे मैचों में 110.00 के औसत से 330 रन बनाए थे. इस दौरान विराट ने 1 अर्धशतक और 2 शतक लगाए थे. वहीं, रोहित शर्मा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने 5 मैचों में 75.50 की औसत से 302 रन बनाए थे. उन्होंने भी इस सीरीज में 1 अर्धशतक और 2 शतक जड़े थे.

रोहित कितने साल बाद श्रीलंका में खेलेंगे वनडे सीरीज?

बता दें, विराट कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा भी 7 साल के बाद श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने जाएंगे. उन्होंने भी श्रीलंका में आखिरी वनडे सीरीज साल 2017 में खेली थी. अब ये दोनों खिलाड़ी एक बार फिर साथ में श्रीलंका का दौरा करने के लिए तैयार हैं, जहां रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.

श्रीलंका दौरे पर भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.