शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दे दी है. शेफाली ने महिला एशिया कप के पहले मैच में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी साथी बल्लेबाजी मंधाना के बल्ले से कमाल के 45 रन देखने को मिले. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की एशिया कप में काफी ताबड़तोड़ शुरुआत हुई है.
भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने मात्र 6 ओवरों में ही बिना विकेट खोए 57 रन बन लिए थे. शेफाली और मंधाना के बीच 85 रनों की साझेदारी देखने को मिली. इन दोनों ने मिलकर भारत को जीत के बेहद नजदीक पहुंचा दिया था. वही दयालन हेमालथा ने भी आते ही कई शानदार छक्के जड़ के भारत को जीत दिलाने में अपनी भूमिका अदा की है. आखिरी में कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा ने मिलकर भारत को जीत की दहलीज पार करवाई.
पाकिस्तान के तरफ से केवल दो ही गेंदबाज विकेट ले पाने में कामयाब रहे. सैयदा अरूब शाह ने दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. अरूब शाह ने अपने 3 ओवर में केवल 9 रन ही खर्च किए और शेफाली, मंधाना का विकेट अपने खाते में दर्ज करवा दिया. उनके अलावा एक विकेट नाशरा संधू के खाते में भी रहा.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवरों में मात्र 108 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इस मुकाबलें में पाकिस्तान की टीम काफी कमजोर नजर आ रही थी. बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी उनका गेंदबाज कमाल का खेल दिखा पाने में कामयाब नहीं रहा. पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा रन सदीरा अमीन ने बनाए जिनके बल्ले से 25 रनों की पारी देखने को मिली. वही उनके अलावा तुबा हसन और फातिमा सना के बल्ले से 22 रनों की छोटी पारी देखने को मिली.
भारत के तरफ से गेंदबाजी में सबसे सफल दीप्ति शर्मा रही जिन्होंने अपने 4ओवर में केवल 20 रन खर्च करके 3 विकेट भी झटक लिए. उनके अलावा पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह ठाकुर ने 2 – 2 विकेट झटके. भारत के सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को काफी कम रनों के स्कोर पर ही रोक दिया.









Jul 20 2024, 10:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.6k