Azamgarh

Jul 18 2024, 18:01

आजमगढ़ : सड़क के किनारे गन्दे नाले का पानी से लोगों को हो रही परेशानी

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । विकास खण्ड अहरौला के भोगाईचा से अतरौलिया जाने वाले मार्ग पर स्थित भोगईचा गाँव में गन्दे नाले का पानी बहने के कारण आए दिन लोग इस पानी में गिरते रहते है।


इस संबंध में गांव के प्रधान फूलचंद राम से पूछे जाने पर बताया कि गांव के दबंगों द्वारा ग्रामसभा की जमीन के गड्ढे में पानी नहीं गिरने दिया जा रहा है  जब मैं पक्के नल का पानी गिराने जाता हूं तो दबंगों द्वारा आप शब्दों का प्रयोग किया जाता है  वहीँ पर गाँव के ही शिवप्रसाद पाण्डेय पुत्र वंशराज ने भी कहा कि गन्दे नाले का पानी मेरे दरवाजे के सामने बह रहा है जिससे इसके बदबू के कारण जीना दूभर हो गया।

ऐसी स्थिति में प्रशासन से मांग की दबंग पर अंकुश लगाते हुए नाली को ग्रामसभा के गड्ढे में गिरवाया जाए। व तत्काल दबंग पर अंकुश लगाया जाए राजेंद्र यादव मदन मोहन पाण्डेय भानु प्रताप पाण्डेय अनिरुद्ध उपाध्याय आकाश पाण्डेय आदि मौके पर उपस्थित रहे।।

Azamgarh

Jul 18 2024, 18:00

आजमगढ़ :ग्यारहवीं मुहर्रम का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया ,मौलाना ने किया तकरीर

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आज़मगढ़  ।  कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा में बृहस्पतिवार को ग्यारहवीं का कदीम जुलूस अली हैदर के आवास  से अकीदत से निकाला गया। इस दौरान या अली मौला की सदा से गूंज उठा। जुलूस का समापन इमाम बारगाह में किया गया।


जुलूस में अंजुमन अब्बासिया, अंजुमन  फरोगे अजा चमावा, अंजुमन मसूमिया डिघिया ने अपने माकसूस अंदाज में नैहा ख्वानी और सीना जनी किया। मौलाना वसी मोहम्मद खां ने मजलिस को खिताब किया। उन्होंने  कहा की फर्श अजा पर बैठना जहमत नहीं  रहमत है। इस्लाम को बचाने के लिए करबला के मैदान में छह माह से लेकर छियासी साल के लोगो ने कुर्बानी दी है। जुलूस गांव के विभिन्न अजाखानों से गुजरा अंत में इमाम बारगाह में पहुंचा जहा जुलूस का समापन हुआ। जुलूस में अ लम, जुलजना, और ताबूत की शबीह निकाली गई। जुलूस के साथ आफताब हुसैन, अली अंसर, रेहान, आजादर,, साबिर, शुजात हुसैन हसरत, मेहदी, फिरोज, दानिश, अफसर,  महताब, झम्मन, नैयर, रज्जन  प्रधान आदि काफी संख्या में गम का प्रतीक लिबास पहन कर चल रहे थे। फोटो

Azamgarh

Jul 18 2024, 17:55

आजमगढ़ : पशु चिकित्सालय कर्मियों ने किया पौधरोपण

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ ।  फूलपुर तहसील के  राजकीय पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर और  गुआई गौशाले में पशु चिकित्सालय कर्मियों द्वारा पौधरोपण किया गया।इस दौरान यूकोलिप्टस, सागौन व बोतल ब्रास का पौधरोपण हुआ।


सरकार द्वारा पेड़ लगाओ ,पेड़ बचाओ जन अभियान 2024के तहत बुधवार को राजकीय पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर और गुआई गौशाला परिसर में पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल के नेतृत्व में क्रमशः 40व20पौध रोपित किए गए।इस दौरान यूकोलिप्टस, सागौन व बोतल ब्रास के पौधे रोपित हुए।इस अवसर पर डाक्टर पालीवाल ने पृथ्वी पर जीवन को बचाने के लिए  पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधरोपण को अति आवश्यक बताया। इस दौरान पशुधन प्रसार अधिकारी सुरेश चन्द्र यादव व मनीष यादव मौजूद रहे।

Azamgarh

Jul 18 2024, 17:45

आजमगढ़:- फूलपुर कोतवाली के भोरमऊ ग्राम सचिवालय का ताला तोड़कर हजारों का सामान और कागजात चोरी

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भोरमऊ ग्राम पंचायत सचिवालय का ताला तोड़कर हजारों का सामान और कागजात चोरों द्वारा उठा ले जाया गया। ग्राम प्रधान शाबिर ने कोतवाली में तहरीर दी है।


भोरमऊ ग्राम पंचायत सचिवालय(पंचायत भवन) के मुख्य गेट का ताला चोरों द्वारा बीती रात तोड़ दिया गया। पंचायत भवन में लगा 5 केवी का स्टेप्लाइजर, पत्रावली का गठ्ठर उठा ले गए। पत्रावली के गठ्ठर में निर्माण कार्य की फाइल, ग्राम पंचायत के कार्यों की एम0बी0 बुक रखी हुई थी।

सुबह 7:13 बजे गांव के कुछ लोग पंचायत भवन के बगल सामुदायिक शौचालय गए थे। लोगों ने पंचायत भवन का टूटा हुआ ताला देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत सहायक और ग्राम पंचायत सचिव को दिया। ग्राम पंचायत सचिव ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया। ग्राम प्रधान शाबिर द्वारा फूलपुर कोतवाली में लिखित तहरीर दिया है।

Azamgarh

Jul 18 2024, 17:41

आजमगढ़:-सोते समय साँप ने डसा, इलाज के दौरान युवक की मौत, फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर गांव का मामला

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर  गांव में मंगलवार को युवक को सोते समय पैर में साँप ने डस लिया। जिसके बाद युवक ने  समझा चूहा काटा  होगा। दूसरे दिन बुधवार को सुबह स्वास्थ्य खराब होने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ उपचार के दौरान युवक की  मौत हो गई।


मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।

फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर निवासी संतोष सोनी  43 पुत्र गयादीन प्रसाद सोनी की सुनारी की दुकान फूलपुर में है। मंगलवार को रात में खाना खाने के बाद सो गया इस दौरान किसी समय संतोष सोनी के पैर में सांप ने डंस लिया। युवक ने इस बात की जानकारी किसी को न बताते हुए पुनः सो गया। संतोष बुधवार को सुबह मंदिर में पूजा करने चले गए , थोड़ी देर के बाद उसकी तबियत अचानक खराब होने लगी परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए । इलाज के दौरान जहां उसकी देर रात  मौत हो गई।   

  मृतक संतोष सोनी  2 लड़की और 1लड़का का पिता है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने बताया कि मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Azamgarh

Jul 17 2024, 20:24

आजमगढ़:-निकाला गया मुहर्रम का जुलूस ,अंजुमनों ने पेश किया नौहा मातम

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर एवं माहुल नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को कर्बला में शहीद इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों के सम्मान में ताजिये के साथ जुलूस निकाले गए। मातम और नौहो के बीच करबला में शहीद इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश की गई। इससे पूर्व हुई मजलिसों में कर्बला के मंजर बयान किए गए।

मेजवा गांव में अंजुमन अब्बासिया के तत्वाधान में ताजिया के साथ जुलूस निकाले गए इसके पूर्व मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना वसी मोहम्मद खां ने कहा कि मुहर्रम की 10 तारीख को इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों और पूरे कुनबे के साथ इंसानियत को बचाने के लिए अपने को कुर्बान कर दिया। लेकिन यजीद के आगे झुके नहीं। तकरीर के बाद अंजुमन अब्बासिया ने जंजीर का मातम किया।

ताजिया के साथ जुलूस अपने कदीम रास्ते कैफ़ी आज़मी रोड होते हजरत अब्बास के रौजे के पास कर्बला पहुंचा। रास्ते भर अजादार मातम करते और नौहा पढ़ते चल रहे थे। फूलपुर शिया आबादी में अंजुमन मासूमियां की तरफ से जुलूस निकाले गए। यहां काफी संख्या में पुलिस फोर्स लगी थी। वही माहुल ,अम्बारी ,पल्थी ,हब्बीगंज , गददौपुर, चमावा, दसमडा, शाहजेरपुर, नहरपुर, खपड़ा गांव , खांजहापुर आदि क्षेत्रों में भी शहीद इमाम की याद में जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया जुलूस का समापन करबला स्थान में किया गया।

जहा ताजिया को ठंडा किया गया। जुलूस के साथ स्थानीय पुलिस चल रही थी। ग्रामीण इलाको में पुलिस के साथ राजस्व कर्मचारियों को भी तैनात किया गया था।

Azamgarh

Jul 17 2024, 19:51

आजमगढ़: अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद पुलिस ने अवैध कट्टा कारतूस के साथ डोडोपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

निजामाबाद थाने के उ0नि0 सुधीर पाण्डेय मय हमराह को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति ग्राम डोडोपुर पुलिया के पास अवैध तमंचा के साथ मौजूद है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच गए । और एक अभियुक्त को पकड़ लिया। पकड़ा गया अभियुक्त आशीष सिंह उर्फ पुल्लु पुत्र दिनेश सिंह ग्राम डोडोपुर थाना निजामाबाद का निवासी है। तालाशी के दौरान उसके पास से 01 देशी तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।

पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

Azamgarh

Jul 17 2024, 18:23

आजमगढ़: कार के धक्के से मोटरसाइकिल सवार घायल

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत आसिलपुर बाजार के पास मोटर साइकिल सवार को तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने जोर दार टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार का बाया पैर टूट गया। और गंभीररूप से घायल हो गया है। बाइक सवार अबुल बसर उर्फ पप्पू निवासी ग्राम नियाऊज थाना कोतवाली फूलपुर के रहने वाला है। ये फरिहा की तरफ किसी काम से गया हुआ था। कि करीब 12.30 बजे दोपहर में वो अपने घर जा रहे था और असिलपुर गांव के पास पहुचे । सरायमीर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने जोर दार टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार दूर जा गिरा। और उसका बायां पैर टूट गया। मौके से कार सवार भाग गया ।

फरिहा पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो फरिहा चौक पर कार चालक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वो बने ब्रेकर पे कार को कूदाते हुए भाग गया। घायल बाइक सवार के परिजनों को इसकी सूचना दी गई । मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में अपने निजिवाहन से जिला अस्पताल ले गए। चौकी इंचार्ज फरिहा प्रमोद सिंह ने कहा की कार का नंबर मिल गया है ।तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Azamgarh

Jul 17 2024, 18:20

आजमगढ़:-मद्धुपुर गांव से हत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली के मद्धुपुर गांव से हत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । अभियुक्तों के निशान देही पर मारपीट में प्रयुक्त फावड़ा के बेट भी पुलिस ने बरामद किया है ।दोनो गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।

15 जुलाई को वादी बासुदेव पुत्र कौलेश्वर ग्राम मद्धूपुर, थाना फूलपुर में तहरीर दिया 15 जुलाई को अपने खेत को घर से कुछ दूरी पर देखने गया था । इसी बीच मे विपक्षीगण राधेश्याम पुत्र कौलेश्वर , नितिश पुत्र राधेश्याम, किसमत्ती पत्नी राधेश्याम पुरानी जमीनी विवाद को लेकर धारदार हथियार से लैस होकर पहले से घात लगाकर बैठे थे । तीनो ने प्रार्थी के उपर हमला बोल दिया ।

जिसमे प्रार्थी का सिर कई जगह फट गया तथा प्रार्थी को बुरी तरह से मारपीट कर अधमरा करके छोड़ दिये । पीड़ित वासुदेव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।

रविवार को उप निरीक्षक गौतम सरोज ने पुलिस बल के साथ अभियुक्त राधेश्याम पुत्र कौलेश्वर और नितेश कुमार पुत्र राधेश्याम को मद्धूपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्तों के निशान देही पर मारपीट में प्रयुक्त फावड़ा के बेट भी पुलिस ने बरामद किया है ।

फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि हत्या के प्रयास में शामिल गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

Azamgarh

Jul 17 2024, 18:19

आजमगढ़:-नहर में पानी न आने से किसान धान की रोपाई से वंचित

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । मौसम की बेरुखी और नहर विभाग की उदासीनता से पानी के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है । पानी के लिए नहर तरस रही है । फूलपुर तहसील क्षेत्र की सभी नहरें कई महीने से सूखी हुई हैं। किसानों की धान की रोपाई से किसान वंचित हो गए है ।

धान की रोपाई नहीं हो पा रही है । टेल तक पानी पहुचाने की जिम्मेदारी अधिमारियो की है ,लेकिन क्षेत्र में कोई भी अधिकारी दिखाई नही देता है । वही विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए ,जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।

शारदा सहायक खण्ड 32 के फूलपुर रजवाहा की नहर से दर्जनों माइनर निकले हुए हैं । इसी नहर और माइनर से सैकड़ो गांव के किसान खेती किसानी करते हैं । नहर में पानी न आने से क्षेत्र के हजारों किसान पानी के लिए परेशान हैं। गोधना ,बसही , करौजा ,आँधीपुर ,अम्बारी , कुसहा ,मक्खापुर ,खैरुद्दीनपुर ,शहजेरपुर, हथनौरा , खोरासो आदि दर्जनों गांव के हजारों किसान नहर के पानी से खेती किसानी करते हैं ।

किसानों के धान की रोपाई नही हो पा रही है । धान की रोपाई की रोपाई न हो पाने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है । एक तरफ मौसम की बेरुखी और दूसरी तरफ नहर विभागीय उदासीनता से किसानों में हाहाकार मच गया है । इस क्षेत्र के प्रधान प्रमोद बिन्द , प्रधान राकेश यादव ,पूर्व प्रधान महेंद्र ,राम मिलन हाजी सफीक अहमद , सत्य प्रकाश यादव , पूर्व प्रधान बृजेश यादव , अरबिंद उर्फ बबलू राय , नसीम अहमद , रामफेर यादव , चन्द्र भान आदि ने उच्चाधिकारियों से टेल तक पानी पहुचाने की मांग किया है ।

शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा के अवर अभियंता राजू राजभर के मोबाइल से सम्पर्क करने की कोशिश किया गया ,लेकिन जेई का फोन नही उठा ।