आजमगढ़:-नहर में पानी न आने से किसान धान की रोपाई से वंचित
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । मौसम की बेरुखी और नहर विभाग की उदासीनता से पानी के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है । पानी के लिए नहर तरस रही है । फूलपुर तहसील क्षेत्र की सभी नहरें कई महीने से सूखी हुई हैं। किसानों की धान की रोपाई से किसान वंचित हो गए है ।
धान की रोपाई नहीं हो पा रही है । टेल तक पानी पहुचाने की जिम्मेदारी अधिमारियो की है ,लेकिन क्षेत्र में कोई भी अधिकारी दिखाई नही देता है । वही विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए ,जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।
शारदा सहायक खण्ड 32 के फूलपुर रजवाहा की नहर से दर्जनों माइनर निकले हुए हैं । इसी नहर और माइनर से सैकड़ो गांव के किसान खेती किसानी करते हैं । नहर में पानी न आने से क्षेत्र के हजारों किसान पानी के लिए परेशान हैं। गोधना ,बसही , करौजा ,आँधीपुर ,अम्बारी , कुसहा ,मक्खापुर ,खैरुद्दीनपुर ,शहजेरपुर, हथनौरा , खोरासो आदि दर्जनों गांव के हजारों किसान नहर के पानी से खेती किसानी करते हैं ।
किसानों के धान की रोपाई नही हो पा रही है । धान की रोपाई की रोपाई न हो पाने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है । एक तरफ मौसम की बेरुखी और दूसरी तरफ नहर विभागीय उदासीनता से किसानों में हाहाकार मच गया है । इस क्षेत्र के प्रधान प्रमोद बिन्द , प्रधान राकेश यादव ,पूर्व प्रधान महेंद्र ,राम मिलन हाजी सफीक अहमद , सत्य प्रकाश यादव , पूर्व प्रधान बृजेश यादव , अरबिंद उर्फ बबलू राय , नसीम अहमद , रामफेर यादव , चन्द्र भान आदि ने उच्चाधिकारियों से टेल तक पानी पहुचाने की मांग किया है ।
शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा के अवर अभियंता राजू राजभर के मोबाइल से सम्पर्क करने की कोशिश किया गया ,लेकिन जेई का फोन नही उठा ।
Jul 18 2024, 18:01