kamlesh

Jul 18 2024, 16:08

लक्ष्य निश्चित हो तो सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी
लहरपुर सीतापुर यू पी एस सी की, सी ए पी एफ 2023 की परीक्षा में भारत में 64वीं रैंक हासिल कर जिला सीतापुर का नाम पूरे भारत में रोशन करने वाले मोहम्मद फैजान अंसारी का प्रथम अपने गृह नगर लहरपुर के मोहल्ला शेख टोला में आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने मोहम्मद फैजान को अंग वस्त्र, बुके तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनके माता-पिता को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मोहम्मद फैजान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को देते हुए नई युवा पीढ़ी को संदेश दिया यदि आप किताबों से मोहब्बत करेंगे और यह बात अपने मन और मस्तिष्क में ठान लेंगे कि हमें पढ़ लिखकर देश व अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी, उन्होंने बताया आपकी लगन आपकी चाहत ही तय करती है कि आप अपनी परीक्षा और लक्ष्य के प्रति कितना गंभीर है। इस मौके पर उनके पिता शकील अहमद प्रधानाचार्य एस जे डी इंटर कॉलेज , सीतापुर महिला चिकित्सालय की डॉक्टर पूजा आनंद, लेखक विभूपुरी, मोहम्मद अफ्फान, सलीम अंसारी, प्रोफेसर डॉक्टर आनंद सहित सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।

kamlesh

Jul 18 2024, 14:21

हाई टेंशन लाइन से ताजिए के टकराने से लगी आग मची अफरा तफरी
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीनगर में बुधवार देर रात मुहर्रम को लेकर निकाले जा रहे ताजिये के हाई टेंशन लाइन में छू जाने से ताजिये में लगी आग, मचा हड़कंप, मौके पर मौजूद पुलिस व लोगों ने आग पर पाया काबू। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीनगर से मुहर्रम के चलते ताजिया निकाला जा रहा था ताजिया जब नबीनगर शिवाले के निकट पहुंचा तभी अचानक ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन से टकरा गया और विद्युत स्पर्श से ताजिये में आग लग गई, आग लगने से मौके पर उपस्थित लोगों में अफरा तफरी मच गई, मौके पर उपस्थित पुलिस, दमकल व लोगों ने ताजिये को जमीन पर झुकाकर आग पर  काबू पाया। घटना के संबंध में अगर अभियंता विद्युत ग्रामीण ने बताया कि ताजिये निकाले जाने की सूचना पर क्षेत्र की 11000 लाइन की आपूर्ति बंद थी और  हरगांव जाने वाली 33000 विद्युत लाइन जोकि काफी ऊंचाई पर थी उससे टच हो जाने से आग लग गई थी। इस संबंध में मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि ताजिया निकालते समय पुलिस, दमकल सहित सभी लोग मौके पर मौजूद थे घटना होने पर तुरंत काबू पा लिया गया था।

kamlesh

Jul 17 2024, 17:03

10 मुहर्रम पर छुरियों से मातम कर ताजियों को किया गया दफन
लहरपुर सीतापुर बुधवार 10 मोहर्रम को इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत पर शिया मुस्लिम धर्मालंबियों ने सीनाजनी कर छुरियों का मातम किया। नगर के मोहल्ला काजी टोला स्थित इमामबाड़े में मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना हसनैन रन्नवी ने फरमाया कि कर्बला के मैदान में ज़ालिम हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हो गए थे, कर्बला में दुनिया की पहली जंग थी जो आतंकवाद के खिलाफ इमाम हुसैन ने लड़ी थी और आज अगर इमाम हुसैन के उसूल अपना लिए जाय तो आतंकवाद को खत्म होने में देर नहीं लगेगी, क्योंकि जो मुसलमान है वो आतंकवादी नहीं हो सकता और जो आतंकवादी है वो मुसलमान नहीं हो सकता, इस्लाम हमेशा से ही आतंकवाद और ज़ुल्म के खिलाफ रहा है, मजलिस के बाद कर्बला के शहीदों की याद में इमामबाड़े सरकारें हुसैनी से एक जुलूस उठाया गया जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाखानी और सीनाज़नी करी और फिर छुरियों का मातम भी हुआ जिसमें सामिन अब्बास,अकमाल अब्बास,मीसम अब्बास, आकिल रिज़वी नाजिर हुसैन, अमर, तक़ी, शहनवाज़,समर, बादशाह अली, शहंशाह खां,ताज मियां, फ़राज़, ज़बीर गुलफाम, शानू रिज़वी, साहिल अब्बास,आसिर, मोजिज़, मसर्रत हुसैन, गुलाम हसन,शरफ अब्बास, मोहम्मद, आदि ने शिरकत की। जुलूस खेमकरण कालेज के पास स्थित कर्बला में ताजियों को दफन करके समाप्त हो गया। ज्ञातव्य है कि नगर क्षेत्र लहरपुर में ताजिया बृहस्पतिवार को उठा कर दफ़नाये जाते हैं।

kamlesh

Jul 16 2024, 16:36

दुर्घटनाग्रस्त बाइक से संदिग्ध मांस बरामद
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चनिया के निकट लहरपुर भदफर मार्ग पर दो बाईकों में टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, टक्कर मारने वाली बाइक का सवार मौके से फरार बाइक से बरामद हुआ संदिग्ध मांस, पुलिस ने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजकर बाइक को किया सीज। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर निवासी राज किशोर पुत्र रामगोपाल 46 वर्ष अपनी बाइक से शाहपुर की तरफ जा रहे थे तभी चनिया पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एंबुलेंस के जरिए इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया और उसकी बाइक सड़क पर गिर जाने से उस पर एक बोरी में लदा संदिग्ध मांस सड़क पर गिर गया। घटना की जानकारी लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि लगभग 10 किलो संदिग्ध मांस बरामद हुआ है मांस को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी बाइक को सीज कर दिया गया है और बाइक सवार का पता लगाया जा रहा है।

kamlesh

Jul 16 2024, 16:24

शिक्षण संकुल बैठक में निपुण भारत मिशन को सफल बनाने का लिया गया संकल्प
लहरपुर, सीतापुर निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय जीता मऊ द्वितीय में मंगलवार को शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें संकुल शिक्षकों एवं अध्यापकों ने अपने अनुभव और विचार प्रस्तुत किये। संकुल शिक्षक अनवर अली ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए रोचक और आकर्षक कक्षा शिक्षण के साथ साथ शिक्षकों को चाहिए कि वह बच्चों से आत्मीय संबंध स्थापित करें जिससे बच्चों को न सिर्फ सीखने में आसानी होगी बल्कि विद्यालयों के प्रति उनका आकर्षण भी बढ़ेगा। संकुल शिक्षक राजेश वर्मा ने 24 - 25 की शैक्षिक कार्य योजना पर विस्तार से जानकारी दी। शिक्षक जुबेर वारिस ने भाषा एवं गणित विषय में शिक्षक संदर्शिका के अनुसार प्रिंट रिच सामग्री तथा गणित किट के प्रभावी प्रयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर मोहम्मद आमिर,विशुन कुमार वर्मा, सारिका वर्मा, रेनू वर्मा, सत्येन्द्र कुमार, सुमन देवी, अमित कुमार सिंह, गजेन्द्र कुमार तथा अन्सुमा आदि ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

kamlesh

Jul 16 2024, 16:20

वृक्षारोपण अभियान के तहत बच्चों को वृक्षारोपण के महत्व से कराया गया अवगत
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र के खेमकरण इंटर कॉलेज में मंगलवार को वन विभाग ने वृक्ष भंडारा कर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूली बच्चों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया। वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने इस मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व सेे अवगत कराते हुए सभी बच्चों को पेड़ लगाने के जागरुक किया व उपस्थित 900 बच्चों को विभिन्न प्रजातियां के पौधों का वितरण कर अपने-अपने घरों में रोपित करने व लगाए गए पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर प्रमुख रूप से वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे, उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश कुमार श्रीवास्तव उपवन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, वन दरोगा राजकुमार, वन दरोगा अरविंद गिरी, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।

kamlesh

Jul 16 2024, 15:56

अज्ञात जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेहड़ा कोदहारा स्थित अस्थाई गौशाला में केयरटेकर के द्वारा सोमवार देर रात एक अज्ञात जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवनीश कुमार वर्मा ने खंड विकास अधिकारी व वन क्षेत्राधिकारी को जंगली जानवर देखे जाने की दी सूचना। सूचना के आधार पर उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव व टीम ने बेहडा कोदहरा गौशाला पहुंचकर पर पग चिह्नों का किया निरीक्षण और कहा कि भेड़िया हो सकता है उन्होंने कहा कि सभी लोग सतर्क रहें इस समय नदियों का जल स्तर बढ़ा हुआ है और निचले इलाकों में पानी भर गया है जिससे जंगली जानवर ऊंचे इलाकों में शिकार की तलाश में भटक रहे हैं उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि, रात में जब भी निकले एक साथ झुंड में लाठी डंडे व टॉर्च की रोशनी में निकलें। जंगली जानवर देखे जाने की सूचना पर खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने भी गौशाला पहुंचकर मौके का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया व सभी से विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

kamlesh

Jul 15 2024, 20:52

बाइकों में आमने-सामने टक्कर तीन लोग गंभीर रूप से घायल
लहरपुर सीतापुर, लहरपुर-हरगांव मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के राजा कोठी के निकट 2 बाइकों में टक्कर, 3 लोग गम्भीर रूप से घायल,एक जिला अस्पताल रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम लहरपुर हरगांव मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के राजा कोठी के निकट लहरपुर की तरफ से जा रहे बिना हेलमेट लगाए जा रहे जमील पुत्र इमदाद हुसैन  45 वर्ष व उनकी पत्नी नाजरून  40 वर्ष निवासी मोहल्ला कबड़ियन टोला ओयल जिला लखीमपुर खीरी अपने घर जा रहे थे, सामने से बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल सवार कमलेश पुत्र जगन्नाथ  40 वर्ष निवासी ग्राम शरीफपुर कसमंडा थाना तालगांव  की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता  नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर नाजरून की गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जमील व कमलेश का अस्पताल में इलाज जारी है।

kamlesh

Jul 15 2024, 19:29

मुहर्रम को लेकर मजलिसों का आयोजन कर नौहाखानी व की गई सीनाजनी
लहरपुर सीतापुर मुहर्रम को लेकर क्षेत्र में मजलिसों का सिलसिला जारी रहा नगर के मोहल्ला काज़ी टोला में फरीद अहमद के आवास पर एवं इमामबाड़ा सरकार हुसैनी में मजलिस का आयोजन किया गया जिसे मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब करते हुए कहा कि, इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का मक़सद जंग नहीं था, इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को जब लगा कि ज़ालिम दुश्मन कभी भी मेरी बात नहीं मानेंगे और जंग करके ही मानेंगे तो इमाम हुसैन ने कहा कि मैं जंग नहीं करना चाहता हूं तुम मुझे हिन्दुस्तान चले जाने दो, लेकिन दुश्मन उनको खत्म करने पर आमादा था, इमाम हुसैन की हिन्दुस्तान आने की तमन्ना थी इसीलिए इमाम हुसैन को चाहने वाले सबसे ज़्यादा हिन्दुस्तान में ही है उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन को मुसलमान ही नहीं हिन्दू,सिख ,इसाई और हर धर्म के लोग मानते हैं। मजलिस के बाद हज़रत अब्बास का अलम भी उठा, हज़रत अब्बास जो इमाम हुसैन के भाई थे। ग्राम अकबरपुर में मौलाना शाकिर अली के इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन किया गया जिसे मौलाना वली हैदर ने खिताब किया, इसी क्रम में नाज़िर अली के यहां मजलिस हुई और चांद खान के घर से हज़रत अब्बास का अलम मुबारक उठा जो मस्जिद तक ले जाया गया जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाखानी व सीनाज़नी की इस मौके पर ताज मियां, आकिल रिज़वी, नाजिर, चांद खान,मीसम, शहंशाह खां, मोजिज़ अली, फ़राज़, मसर्रत हुसैन,शानू रिज़वी,साहिल अब्बास, अमर,समीर, सामिन अब्बास ,अकमल ज़बीर, गुलफाम आदि ने शिरकत की।

kamlesh

Jul 15 2024, 17:53

श्री मद भागवत कथा इस कलिकाल में परम मोक्षदाययनी है
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम नबीनगर स्थित शीतला देवी माता मंदिर धाम में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में वृंदावन धाम के कथा व्यास पंडित अखिलेश महराज ने श्रीमद्भागवत कथा के महात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि जब व्यक्तियों के करोड़ों पुण्य एक जगह एकत्रित होते है, तब भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है, श्री मद भागवत कथा इस कलिकाल में परम मोक्षदायनी है उसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर परमधाम को प्राप्त होता है। कथाव्यास ने ज्ञान व वैराग्य के विषय का वर्णन किया जिसमें उन्होंने कहा कि किस प्रकार से भक्ति के दोनो पुत्रों ज्ञान व वैराग्य पर संत कृपा हुई। कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा सारे वेदों का सार है इसके सुनने मात्र से ही मानव जीवन को मुक्ति मिल जाती है उन्होंने कहा कि कलयुग में ज्ञान और वैराग्य प्रेम भक्ति में लीन हो गए हैं इसलिए मानव को हर सभी से निस्वार्थ प्रेम करना चाहिए।