चौबीस घंटे के अंदर बारिश से जुड़ी घटनाओं में दस की मौत, आज कई जिलो में वज्रपात की चेतावनी
लखनऊ । यूपी में बीते 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को राज्य राहत आयुक्त कार्यालय ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। मरने वालों में मुरादाबाद और गोरखपुर के तीन-तीन, पीलीभीत, ललितपुर, गाजीपुर और एटा का एक-एक व्यक्ति शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोरखपुर, उन्नाव, देवरिया, हरदोई, अयोध्या, बदायूं और महाराजगंज शामिल हैं। गोरखपुर में राप्ती, सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती और गोंडा में कूनो नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
प्रदेश में बारिश को लेकर बुधवार को भी ज्यादातर इलाकों में लोगों को मायूसी हुई। आसमान में बादल तो रहे, बारिश नहीं हुई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो से तीन दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है। 20 जुलाई से मानसून टर्फ के उत्तर की ओर अपने सामान्य स्थिति में खिसकने के बाद प्रदेश में प्रभावी बारिश की उम्मीद है। हालांकि इस बीच कहीं कहीं छिटपुट बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
बुधवार को को यूपी के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। मुजफ्फरनगर में 29 मिमी, मेरठ में 3.5 मिमी और सुल्तानपुर में 2.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो आगरा में 38.5 डिग्री, प्रयागराज में 37.7 डिग्री, कानपुर में 37.2 वहीं वाराणसी, बस्ती और हरदोई में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात में बस्ती में सबसे कम 23 डिग्री सेल्सियस, गाजीपुर में 25.5 डिग्री, बाराबंकी व चुर्क में 26.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
इस इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी
गुरुवार को प्रदेश के तराई इलाकों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती के अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फरुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मधुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है

लखनऊ । यूपी में बीते 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को राज्य राहत आयुक्त कार्यालय ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। मरने वालों में मुरादाबाद और गोरखपुर के तीन-तीन, पीलीभीत, ललितपुर, गाजीपुर और एटा का एक-एक व्यक्ति शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोरखपुर, उन्नाव, देवरिया, हरदोई, अयोध्या, बदायूं और महाराजगंज शामिल हैं। गोरखपुर में राप्ती, सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती और गोंडा में कूनो नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

ताजिया निकलने का सिलसिला दिन के करीब 2 बजे से शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा स्थानीय प्रशासन उपनगर व क्षेत्र में पूरी तरह मुस्तैद दिखा। बुधवार को उपनगर गोला व देहात क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दशवीं मुहर्रम का पर्व इमाम हुसैन की याद में ताजिया का जुलूस निकाला और बच्चों व नौजवानों द्वारा लकड़ी का खेल उत्साह के साथ खेला गया साथ ही अपने खुदा जो इस्लाम के लिए अपने को कुर्बान किया था।जुलूस में अल्लाहू अकबर या रसूलल्लाह नारा ए हैदरी या अली या हुसैन आदि का नारा लगाते हुए उनके अंतिम स्थान कर्बला तक ताजिया को लेकर पहुँचे।
गोला उपनगर में ताजिया का जुलूस दो बजे जामा मस्जिद से चलकर मछली हट्टा होते ईदगाह पहुंचा। वहां से बेवरी चौराहा होते कर्बला को गया।देहात क्षेत्र से आने वाले ताजिया भी कर्बला पहुंचे। वहा सकुशल ताजिया का दफन हुआ। स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मुस्तैद था। इसके अतिरिक्त सेमरी भीटी चौकड़ी महेशपुर दीपगढ़ कोहड़ी आदि गांवों से भी ताजिया का जुलूस निकाला गया।बताते चलें कि उपनगर गोला में मुहर्रम पर लोगों की बहुत बड़ी हुजूम ताजिया को देखने के लिए जुटी रही जहा पर लोगों ने ताजिया के साथ दिखा रहे करतब को लोगों ने देखा और आनन्दित हुए।
जुलूस में शामिल लोगों के लिए पानी शरबत आदि की व्यवस्था समाजसेवियों द्वारा की गई थी।जुलूस में हिंदू मुस्लिम एकता वह देश भक्ति की झलक नजर आई। जुलूस में सभी समुदाय के शामिल लोगों ने शांति और प्रेम का संदेश दिया। राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जुलूस में भाग लिया।वहीं नगर पंचायत गोला द्वारा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया था जगह जगह चूना आदि डालकर नगर को स्वच्छ बनाया गया था। जूलुस में तहसील प्रशासन पुलिस फोर्स चुस्त दुरुस्त रहे।इस अवसर पर पुर्व चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णकार राम शब्द निषाद रामानंद निषाद डॉ अशोक कुमार जायसवाल अनिल कुमार अग्रवाल शिव कुमार कश्यप देवी दयाल चौरसिया प्रेम सागर यादव दुर्ग विजय कुमार बाबूराम निषाद सतीश कुमार जायसवाल तबरेज आलम मुन्ना हाशमी मोहनलाल जायसवाल डॉ संजय कुमार जायसवाल अशोक निषाद जाने आलम जावेद अली महबूब अली राजकुमार प्रजापति राजेश सोनकर सहित उपनगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग भारी संख्या में शामिल थे।
गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के बरईपुरा उर्फ पडौली निवासी 60 वर्षीय सिंहासन पुत्र ठाकुर जो गांव पर ही स्थित शिव मंदिर के पुजारी थे। बुधवार की देर शाम समय लगभग 8 बजे मंदिर के पूजा सम्बन्धी समान लेकर पडौली चौराहे से अपने मंदिर पर जा रहे थे कि गोला की तरफ से तीब्र गति से जा रही पल्सर चालक ने उनको जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से सिंहासन दास तत्काल घटना स्थल पर दम तोड़ दिए।
उधर बाइक चालक व पीछे बैठा युवक दोनों गिर कर घायल हो गए। सूचना पाते ही गोला पुलिस घटनास्थल पर पहुची।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया। और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला पर पहुचाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायल ग्राम सभा नर्रे के बताए जा रहे है।
लखनऊ । कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार काफी गंभीर है। पूरे सावन माह में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार निर्देश जारी किये जा रहे है। चूंकि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा आरंभ हो रही है। जिसे देखते हुए सीएम योगी ने 72 घंटों में यात्रा मार्ग की मरम्मत कराने का आदेश दिया। वहीं गंगनहर में मृत जानवरों के प्रवाह की सूचना मिलने पर तत्काल रोकने का निर्देश दिया। बैठक में जलशक्ति, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री एवं राज्य मंत्री उपस्थित रहे।
Jul 18 2024, 13:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1