Job_info

Sep 10 2023, 10:23

Madhya Pradesh : MPPSC State Service Exam (SSE) 2023

Advt No. : 31/2023

Important Dates :

  • Application Begin : 22/09/2023
  • Last Date for Apply Online : 21/10/2023 Upto 12 Noon
  • Pay Exam Fee Last Date : 21/10/2023
  • Last Date Correction : 23/10/2023
  • Exam Date Pre : 17/12/2023

Vacancy Details and Qualifications :

Total Vacancy : 227

Category wise Vacancy Details :

Age Limit (as on 01/01/2024) :

  • Min Age : 21 Yrs.
  • Max Age : 33 Yrs. for Uniformed Post
  • Max Age : 40 Yrs. for Other Post

Application Fee :

  • General / Other State : ₹500/-
  • MP Reserve Category : ₹250/-
  • Portal Charge : ₹40/-
  • Correction Charge : ₹50/-

Exam Centres : Indore, Chindwara, Neemach, Morena, Seopur, Burhanpur, Ujjain, Jabalpur, Panna, Ratlam, Satna, Dindori, Umaria, Jhabua, Badwani, Rajgadh, Sagar, Anooppur, Katni, Tikamgarh, Balaghat, Raysen, Siwani, Alirajpur, Khandwa, Datia, Betul, Rewa, Sidhi, Singrauli, Khargaon, Damoh, Bhind, Vidisha, Sehore, Aagar Malva, Gwalior, Dwas, Bhopal, Sahdol, Harda, Niwadi, Guna, Dhar, Mandla, Sajapur, Hoshangabad, Chhatarpur, Narsinghpur, Mandsaur, Shivpuri & Ashok Nagar.

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Link Activate 22/09/2023

Download Notification : Click Here

Official Website : Official Website

Job_info

Aug 31 2023, 08:35

MP Metro : Various Post Online Form 2023

Advt No. : 1935

Important Dates :

  • Application Starts : 29/08/2023
  • Last Date : 29/09/2023
  • Pay Exam Fee Last Date : 29/09/2023

Vacancy Details and Qualifications :

Total Vacancy : 88

Age Limit (as on 01/07/2023) :

  • Min Age : 18 Yrs.
  • Max Age : 28 Yrs.

Application Fee :

  • General / OBC : ₹590/-
  • SC / ST / EWS : ₹295/-

Exam Centres : Bhopal, Gwalior, Indore, Jabalpur & Ujjain Only

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Registration | Login

Download Notification : Click Here

Official Website : Official Website

Job_info

Aug 26 2023, 11:06

United India Insurance (UIIC) : Administrative Officer Scale-I Recruitment 2023

Important Dates :

  • Application Starts : 24/08/2023
  • Last Date : 14/09/2023
  • Last Date Pay Exam Fee : 14/09/2023

Vacancy Details and Qualifications :

Total Vacancy : 100

Age Limit (as on 31/03/2023) :

  • Min Age : 21 Years.
  • Max Age : 30 Years.

Application Fee :

  • General / OBC / EWS : ₹1000/-
  • SC / ST / PH : ₹250/-

Exam Centres District Details :

  • Uttar Pradesh : Agra, Aligarh, Prayagraj, Bareilly, Ayodhya, Ghaziabad, Gorakhpur, Noida, Jhansi, Kanpur, Lucknow, Mathura, Meerut, Muradabad, Muzaffarnagar, Sitapur & Varanasi
  • Madhya Pradesh : Ujjain, Sagar, Bhopal, Gwalior, Indore, Jabalpur & Satna
  • Rajasthan : Ajmer, Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota, Sikar, Udaipur & Alwar
  • Bihar : Arrah, Bhagalpur, Darbhanga, Gaya, Muzaffarpur, Patna, Purnea, Samastipur, Biharsharif & Aurangabad
  • Delhi / NCR : Delhi NCR
  • Uttarakhand : Roorkee, Dehradun & Haldwani.

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Official Website

India

Aug 22 2023, 13:38

शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने महाकाल के भक्तों को दिया बड़ा तोहफा, इस स्पेशल ट्रेन का किया ऐलान

भारतीय रेलवे ने महाकाल के भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है। सावन और त्यौहार के अवसर को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से भोपाल और उज्जैन के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यानी इस गाड़ी में सारे को जनरल होंगे। इससे आम यात्रियों को महाकाल के दर्शन करने का फायदा प्राप्त हो सकेगा तथा अन्य ट्रेनों में पड़ रहे भारी दबाव को कम किया जा सकेगा। ये सावन स्पेशल उज्जैन-भोपाल के बीच आज से चलेगी। इसे विशेष रूप से सावन सोमवार और नाग पंचमी के मद्देनज़र अगले 3 दिन तक अनारक्षित स्पेशल के रूप में चलाने का फैसला लिया गया है। इसका वक़्त भी ऐसे रखा गया है कि भक्तों को सरलता से दर्शन हो सकें तथा वो रात में अपने घर पहुंच जाएं।

टाइम टेबल

ट्रेन नंबर 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन उज्जैन स्टेशन से 21, 22 एवं 23 अगस्त को रात 10:25 बजे चलकर अगले दिन देर रात 1.35 बजे भोपाल पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09308 भोपाल- उज्जैन स्पेशल (Bhopal- Ujjain Special Train)

ट्रेन भोपाल स्टेशन से 22, 23 एवं 24 अगस्त को रात 1:55 बजे रवाना होकर प्रातः 5.05 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्थानों पर ठहराव

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मार्ग में ताजपुर, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर तथा संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन के ठहराव के वक़्त, आदि की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in से ली जा सकती हैं।

इस कारण हुआ फैसला

बीते कई दिनों से भोपाल और उज्जैन के बीच में यात्रियों का आंकड़ा बढ़ रहा था। लोग त्यौहारों के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग भी कर रहे थे। अब नागपंचमी एवं सावन के समापन पर निरंतर बढ़ रहे दबाव की वजह से रेलवे ने ये फैसला लिया है। इससे महाकाल के भक्तों को बहुत सहूलियत होगी।

Job_info

Jul 22 2023, 00:14

MPESB Pre Veterinary and Fisheries (PVFT) Admission Test 2023 : Admit Card Download

  • Exam Date Start : 25 July 2023
  • Total Vacancy : 267
  • Exam Centres : Bhopal, Indore, Jabalpur, Gwalior, Ujjain, Satna, Sagar, Ratlam & Neemach
  • Download Admit Card : Click Here
  • Download Notification : Click Here
  • Official Website : Official Website

Job_info

Jul 04 2023, 17:06

ICAR IARI Technician T-1 : Re-Exam Admit Card Download

Advt No. : 02/2021

Total Vacancy : 641

Re-Exam Date : July 2023

Exam District / Center Details :

  • Uttar Pradesh : Meerut, Agra, Aligarh, Bareilly, Gorakhpur, Jhansi, Kanpur, Lucknow, Muzaffarnagar, Prayagraj & Varanasi.
  • Bihar : Arrah, Bagalpur, Darbhanga, Gaya, Muzaffarpur, Patna & Purnea.
  • Delhi : Delhi / NCR.
  • Chhattisgarh : Bhilai Nagar, Bilaspur, Durg & Raipur.
  • Madhya Pradesh : Bhopal, Gwalior, Indore, Jabalpur, Sagar, Satna, & Ujjain.
  • Important Links :

Download Re-Exam Admit Card : Click Here

Download Exam Cancelled Notice : Click Here

Download Notification : Click Here

Institute Wise Vacancy Details : Click Here

Download Syllabus : Click Here

Official Website : Click here

Job_info

Jun 07 2023, 18:06

MP APEX Bank : Various Post Admit Card 2023 Download

  • Total Vacancy : 638
  • Exam Date : 10/06/2023
  • Exam Centres : Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur & Ujjain
  • Download Admit Card : Click Here
  • Download Notification : Click Here
  • Official Website : Click Here

India

May 28 2023, 19:41

*उज्जैन में आंधी तूफान में गिरीं महाकाल लोक की मूर्तियां, निर्माणकार्य पर उठे सवाल, श्रद्धालुओं के प्रवेश पर फिलहाल रोक*

#ujjainmahakallokstatuesfallenduetoheavystormandrain

मध्यप्रदेश के उज्जैन में बिगड़े मौसम का असर महाकाल लोक पर भी पड़ा है। आंधी के कारण महाकाल लोक की कुछ मूर्तियां गिर गईं। घटना रविवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। जैसे ही घटना की जानकारी प्रशासनिक और पुलिस अमले को मिली, वैसे अधिकारी महाकाल लोक पहुंचे और आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद करवा दिया।बता दें कि आज दोपहर के बाद से ही उज्जैन में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया था।जिसके बाद इस तरह के हालात पैदा हुए।

आज जिस समय आंधी और बारिश का दौर शुरू हुआ उस समय वहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल लोक में मौजूद थे। रविवार होने से वैसे ही भक्तों की संख्या ज्यादा ही थी। जिस समय तेज आंधी आई, वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। तूफान आने से वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे। गनीमत यह रही कि इसकी वजह से जनहानि नहीं हुई है।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उज्जैन कलेक्टर महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी एडीएम अनुकूल जैन सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे इसके बाद सुधार कार्य शुरू करवाया गया।

6 से 7 मूर्तियां हुई क्षतिग्रस्त

रविवार दोपहर में तेज आंधी-तूफान के साथ उज्जैन में बारिश हुई है। महाकाल लोक के अंदर कई देवी-देवताओं की बड़ी-बड़ी मूर्तियां स्थापित हैं। आंधी-तूफान के कारण ये मूर्तियां टूटकर गिर गई हैं। साथ ही कई मूर्तियां क्षतिग्रस्त भी हुई हैं। तेज हवा के जोर से महाकाल लोक परिसर में मौजूद 6 से 7 मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई। सप्तऋषि की कुछ मूर्तियां अपनी जगह से उखड़ कर नीचे आ गिरी, वही किसी मूर्ति का हाथ टूट गया, तो किसी का धड़ अलग हो गया। इसके बाद महाकाल प्रबंधन मूर्तियों को व्यवस्थित करने में जुट गया है। 

गुणवत्ताहीन कार्यों की पोल खुल

एक साल के अंदर ही तेज आंधी-तूफान में यहां महाकाल लोक में स्थापित बड़ी-बड़ी मूर्तियां टूटकर गिरने लगी हैं। इसके बाद निर्माण को लेकर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, पिछले साल 11 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया था। लगभग 850 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे महाकाल लोक में किए गए गुणवत्ताहीन कार्यों की पोल खुल रही है। आंधी में महाकाल लोक में लगी मूर्तियां उड़ गई और बुरी तरीके से कई मूर्तियां क्षतिग्रस्त हुई। गौरतलब है कि घटिया काम को लेकर लोकायुक्त में जांच भी चल रही है। वहीं, मूर्तियां टूटने के बाद उन आरोपों को बल मिला है। अब देखना यह है कि शासन के स्तर पर क्या कार्रवाई होती है।

Job_info

May 18 2023, 12:54

MPESB : Forest Guard /Jail Prahari Admit Card 2023 Download

  • Total Vacancy : 2112
  • Exam Date25 May to 20 June 2023
  • Exam Centre City : Bhopal, Indore, Jabalpur, Gwalior, Ujjain, Ratlam, Sagar, Satna, Khandwa, Sidhi & Rewa.
  • Important Links :

Download Admit Card : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

Job_info

May 14 2023, 17:30

Madhya Pradesh : MPPSC Pre 2022 Admit Card Download


  • Advt No. : 11-12/2022
  • Total Vacancy : 442
  • Exam Date : 21/05/2023
  • Exam Centres City : Indore, Chindwara, Neemach, Morena, Seopur, Burhanpur, Ujjain, Jabalpur, Panna, Ratlam, Satna, Dindori, Umaria, Jhabua, Badwani, Rajgadh, Sagar, Anooppur, Katni, Tikamgarh, Balaghat, Raysen, Siwani, Alirajpur, Khandwa, Datia, Betul, Rewa, Sidhi, Singrauli, Khargaon, Damoh, Bhind, Vidisha, Sehore, Aagar Malva, Gwalior, Dwas, Bhopal, Sahdol, Harda, Niwadi, Guna, Dhar, Mandla, Sajapur, Hoshangabad, Chhatarpur, Narsinghpur, Mandsaur, Shivpuri & Ashok Nagar.
  • Important Links :

Download Admit Card : Click Here

Download Notification : State Service SSE | State Forest SFE

Official Website : Click Here

Job_info

Sep 10 2023, 10:23

Madhya Pradesh : MPPSC State Service Exam (SSE) 2023

Advt No. : 31/2023

Important Dates :

  • Application Begin : 22/09/2023
  • Last Date for Apply Online : 21/10/2023 Upto 12 Noon
  • Pay Exam Fee Last Date : 21/10/2023
  • Last Date Correction : 23/10/2023
  • Exam Date Pre : 17/12/2023

Vacancy Details and Qualifications :

Total Vacancy : 227

Category wise Vacancy Details :

Age Limit (as on 01/01/2024) :

  • Min Age : 21 Yrs.
  • Max Age : 33 Yrs. for Uniformed Post
  • Max Age : 40 Yrs. for Other Post

Application Fee :

  • General / Other State : ₹500/-
  • MP Reserve Category : ₹250/-
  • Portal Charge : ₹40/-
  • Correction Charge : ₹50/-

Exam Centres : Indore, Chindwara, Neemach, Morena, Seopur, Burhanpur, Ujjain, Jabalpur, Panna, Ratlam, Satna, Dindori, Umaria, Jhabua, Badwani, Rajgadh, Sagar, Anooppur, Katni, Tikamgarh, Balaghat, Raysen, Siwani, Alirajpur, Khandwa, Datia, Betul, Rewa, Sidhi, Singrauli, Khargaon, Damoh, Bhind, Vidisha, Sehore, Aagar Malva, Gwalior, Dwas, Bhopal, Sahdol, Harda, Niwadi, Guna, Dhar, Mandla, Sajapur, Hoshangabad, Chhatarpur, Narsinghpur, Mandsaur, Shivpuri & Ashok Nagar.

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Link Activate 22/09/2023

Download Notification : Click Here

Official Website : Official Website

Job_info

Aug 31 2023, 08:35

MP Metro : Various Post Online Form 2023

Advt No. : 1935

Important Dates :

  • Application Starts : 29/08/2023
  • Last Date : 29/09/2023
  • Pay Exam Fee Last Date : 29/09/2023

Vacancy Details and Qualifications :

Total Vacancy : 88

Age Limit (as on 01/07/2023) :

  • Min Age : 18 Yrs.
  • Max Age : 28 Yrs.

Application Fee :

  • General / OBC : ₹590/-
  • SC / ST / EWS : ₹295/-

Exam Centres : Bhopal, Gwalior, Indore, Jabalpur & Ujjain Only

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Registration | Login

Download Notification : Click Here

Official Website : Official Website

Job_info

Aug 26 2023, 11:06

United India Insurance (UIIC) : Administrative Officer Scale-I Recruitment 2023

Important Dates :

  • Application Starts : 24/08/2023
  • Last Date : 14/09/2023
  • Last Date Pay Exam Fee : 14/09/2023

Vacancy Details and Qualifications :

Total Vacancy : 100

Age Limit (as on 31/03/2023) :

  • Min Age : 21 Years.
  • Max Age : 30 Years.

Application Fee :

  • General / OBC / EWS : ₹1000/-
  • SC / ST / PH : ₹250/-

Exam Centres District Details :

  • Uttar Pradesh : Agra, Aligarh, Prayagraj, Bareilly, Ayodhya, Ghaziabad, Gorakhpur, Noida, Jhansi, Kanpur, Lucknow, Mathura, Meerut, Muradabad, Muzaffarnagar, Sitapur & Varanasi
  • Madhya Pradesh : Ujjain, Sagar, Bhopal, Gwalior, Indore, Jabalpur & Satna
  • Rajasthan : Ajmer, Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota, Sikar, Udaipur & Alwar
  • Bihar : Arrah, Bhagalpur, Darbhanga, Gaya, Muzaffarpur, Patna, Purnea, Samastipur, Biharsharif & Aurangabad
  • Delhi / NCR : Delhi NCR
  • Uttarakhand : Roorkee, Dehradun & Haldwani.

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Official Website

India

Aug 22 2023, 13:38

शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने महाकाल के भक्तों को दिया बड़ा तोहफा, इस स्पेशल ट्रेन का किया ऐलान

भारतीय रेलवे ने महाकाल के भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है। सावन और त्यौहार के अवसर को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से भोपाल और उज्जैन के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यानी इस गाड़ी में सारे को जनरल होंगे। इससे आम यात्रियों को महाकाल के दर्शन करने का फायदा प्राप्त हो सकेगा तथा अन्य ट्रेनों में पड़ रहे भारी दबाव को कम किया जा सकेगा। ये सावन स्पेशल उज्जैन-भोपाल के बीच आज से चलेगी। इसे विशेष रूप से सावन सोमवार और नाग पंचमी के मद्देनज़र अगले 3 दिन तक अनारक्षित स्पेशल के रूप में चलाने का फैसला लिया गया है। इसका वक़्त भी ऐसे रखा गया है कि भक्तों को सरलता से दर्शन हो सकें तथा वो रात में अपने घर पहुंच जाएं।

टाइम टेबल

ट्रेन नंबर 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन उज्जैन स्टेशन से 21, 22 एवं 23 अगस्त को रात 10:25 बजे चलकर अगले दिन देर रात 1.35 बजे भोपाल पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09308 भोपाल- उज्जैन स्पेशल (Bhopal- Ujjain Special Train)

ट्रेन भोपाल स्टेशन से 22, 23 एवं 24 अगस्त को रात 1:55 बजे रवाना होकर प्रातः 5.05 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्थानों पर ठहराव

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मार्ग में ताजपुर, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर तथा संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन के ठहराव के वक़्त, आदि की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in से ली जा सकती हैं।

इस कारण हुआ फैसला

बीते कई दिनों से भोपाल और उज्जैन के बीच में यात्रियों का आंकड़ा बढ़ रहा था। लोग त्यौहारों के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग भी कर रहे थे। अब नागपंचमी एवं सावन के समापन पर निरंतर बढ़ रहे दबाव की वजह से रेलवे ने ये फैसला लिया है। इससे महाकाल के भक्तों को बहुत सहूलियत होगी।

Job_info

Jul 22 2023, 00:14

MPESB Pre Veterinary and Fisheries (PVFT) Admission Test 2023 : Admit Card Download

  • Exam Date Start : 25 July 2023
  • Total Vacancy : 267
  • Exam Centres : Bhopal, Indore, Jabalpur, Gwalior, Ujjain, Satna, Sagar, Ratlam & Neemach
  • Download Admit Card : Click Here
  • Download Notification : Click Here
  • Official Website : Official Website

Job_info

Jul 04 2023, 17:06

ICAR IARI Technician T-1 : Re-Exam Admit Card Download

Advt No. : 02/2021

Total Vacancy : 641

Re-Exam Date : July 2023

Exam District / Center Details :

  • Uttar Pradesh : Meerut, Agra, Aligarh, Bareilly, Gorakhpur, Jhansi, Kanpur, Lucknow, Muzaffarnagar, Prayagraj & Varanasi.
  • Bihar : Arrah, Bagalpur, Darbhanga, Gaya, Muzaffarpur, Patna & Purnea.
  • Delhi : Delhi / NCR.
  • Chhattisgarh : Bhilai Nagar, Bilaspur, Durg & Raipur.
  • Madhya Pradesh : Bhopal, Gwalior, Indore, Jabalpur, Sagar, Satna, & Ujjain.
  • Important Links :

Download Re-Exam Admit Card : Click Here

Download Exam Cancelled Notice : Click Here

Download Notification : Click Here

Institute Wise Vacancy Details : Click Here

Download Syllabus : Click Here

Official Website : Click here

Job_info

Jun 07 2023, 18:06

MP APEX Bank : Various Post Admit Card 2023 Download

  • Total Vacancy : 638
  • Exam Date : 10/06/2023
  • Exam Centres : Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur & Ujjain
  • Download Admit Card : Click Here
  • Download Notification : Click Here
  • Official Website : Click Here

India

May 28 2023, 19:41

*उज्जैन में आंधी तूफान में गिरीं महाकाल लोक की मूर्तियां, निर्माणकार्य पर उठे सवाल, श्रद्धालुओं के प्रवेश पर फिलहाल रोक*

#ujjainmahakallokstatuesfallenduetoheavystormandrain

मध्यप्रदेश के उज्जैन में बिगड़े मौसम का असर महाकाल लोक पर भी पड़ा है। आंधी के कारण महाकाल लोक की कुछ मूर्तियां गिर गईं। घटना रविवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। जैसे ही घटना की जानकारी प्रशासनिक और पुलिस अमले को मिली, वैसे अधिकारी महाकाल लोक पहुंचे और आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद करवा दिया।बता दें कि आज दोपहर के बाद से ही उज्जैन में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया था।जिसके बाद इस तरह के हालात पैदा हुए।

आज जिस समय आंधी और बारिश का दौर शुरू हुआ उस समय वहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल लोक में मौजूद थे। रविवार होने से वैसे ही भक्तों की संख्या ज्यादा ही थी। जिस समय तेज आंधी आई, वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। तूफान आने से वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे। गनीमत यह रही कि इसकी वजह से जनहानि नहीं हुई है।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उज्जैन कलेक्टर महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी एडीएम अनुकूल जैन सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे इसके बाद सुधार कार्य शुरू करवाया गया।

6 से 7 मूर्तियां हुई क्षतिग्रस्त

रविवार दोपहर में तेज आंधी-तूफान के साथ उज्जैन में बारिश हुई है। महाकाल लोक के अंदर कई देवी-देवताओं की बड़ी-बड़ी मूर्तियां स्थापित हैं। आंधी-तूफान के कारण ये मूर्तियां टूटकर गिर गई हैं। साथ ही कई मूर्तियां क्षतिग्रस्त भी हुई हैं। तेज हवा के जोर से महाकाल लोक परिसर में मौजूद 6 से 7 मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई। सप्तऋषि की कुछ मूर्तियां अपनी जगह से उखड़ कर नीचे आ गिरी, वही किसी मूर्ति का हाथ टूट गया, तो किसी का धड़ अलग हो गया। इसके बाद महाकाल प्रबंधन मूर्तियों को व्यवस्थित करने में जुट गया है। 

गुणवत्ताहीन कार्यों की पोल खुल

एक साल के अंदर ही तेज आंधी-तूफान में यहां महाकाल लोक में स्थापित बड़ी-बड़ी मूर्तियां टूटकर गिरने लगी हैं। इसके बाद निर्माण को लेकर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, पिछले साल 11 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया था। लगभग 850 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे महाकाल लोक में किए गए गुणवत्ताहीन कार्यों की पोल खुल रही है। आंधी में महाकाल लोक में लगी मूर्तियां उड़ गई और बुरी तरीके से कई मूर्तियां क्षतिग्रस्त हुई। गौरतलब है कि घटिया काम को लेकर लोकायुक्त में जांच भी चल रही है। वहीं, मूर्तियां टूटने के बाद उन आरोपों को बल मिला है। अब देखना यह है कि शासन के स्तर पर क्या कार्रवाई होती है।