Azamgarh

Jul 17 2024, 13:15

आजमगढ़:-एक ही कमरे में मिला पति और पत्नी का शव, परिजनों में मचा कोहराम,जांच में जुटी रौनापार पुलिस

वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ही कमरे में पति पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे  चांदपट्टी निवासी 28 वर्षीय रामशरीख साहनी पुत्र स्वर्गीय जयराम साहनी का शव कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला।  वहीं पर पत्नी संजू का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला। मृतक की भतीजी चांदनी ने देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर परिजन के साथ ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। मृतक की भतीजी चांदनी 11 वर्षीय ने बताया कि मेरे कमरे से सटा हुआ चाचा का कमरा है। कमरे में चाची लेटी हुई थी व चाचा पंखे में दुपट्टे को खोल रहे थे मैंने पूछा चाचा यह क्या कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि तुम्हारी चाची बांध दी थी। कुछ देर बाद में घर में वापस आई तो चाचा का भी शव पंखे से लटकता हुआ देखा। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। मृतक की शादी 26 अप्रैल 2024 को पिपरदाढ़ी गोरखपुर हुई थी। सभी भाई अलग-अलग रहते हैं। मृतक की माता उगनी देवी तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर फॉरेंसिक टीम व रौनापार पुलिस पहुच गयी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक नासिक में रहकर फर्नीचर का काम करता था। जब से शादी हुई तब से घर पर ही रह रहा था।

Azamgarh

Jul 16 2024, 20:14

आजमगढ़:पिकप के धक्के से मोटरसाइकिल सवार घायल

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)।  निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी अंतर्गत फरिहा रोंवा गांव के बीच में मोटरसाइकिल सवार युवक को पिकप गाड़ी ने धक्का मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिर गया ।

मोटरसाइकिल पर सवार चार छोटे छोटे बच्चे घायल हो गए है।चालक पिकप  लेकर फरार हो गया ।

 घटना  जानकारी मिलते ही फरिहा पुलिस चौकी  के थ दीवान लक्षीराम राजभर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए । पुलिस ने घायलों को सरकारी एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा है।

 दीवान ने बताया कि घायल दो बच्चों के और चालक का पैर टूट गया है । मोटर साइकिल चालक ने केबल अपना नाम शंभू कुमार निवासी छान्यू थाना गंभीर पुर बताया । उसके बाद बेहोश हो गया था।

Azamgarh

Jul 16 2024, 17:50

आजमगढ़:- मार्टीनगंज अधिवक्ता भवन को मिलेंगे दस लाख तो लाइब्रेरी के लिए पचास हजार :दरोगा प्रसाद सरोज

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। मार्टीनगंज तहसील केके अधिवक्ताओ की समस्याओं को देखते हुए सांसद लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज ने अधिवक्ता भवन के लिए 10 और लाइब्रेरी के लिए 50 हजार देने का वादा किया है। उक्त घोषणा बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही।

तहसील बार एसोसिएशन के सदस्यों के आह्वान पर जहां एक तरफ मार्टीनगंज तहसील के प्रांगण में अधिवक्ताओं को बैठने की व्यवस्था नहीं है और टीन सेड में अधिवक्ता व वादकारी को गर्मी में परेशानी उठानी पड़ती है वहीं पर बरसात में पानी तहसील परिसर में भर जाता है । उसी को लेकर काफी दिनों से मांग चल रही थी कि यहां एक बड़ा अधिवक्ता भवन बने जिसमें अधिवक्ता वादकारी को छाया मिल सके।

उसी के तहत लालगंज लोकसभा के सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने अधिवक्ताओं के आह्वान पर तहसील में मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दरोगा प्रसाद सरोज ने मार्टिनगंज तहसील परिसर में अधिवक्ता भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की वहीं पर लाइब्रेरी के लिए पचास हजार रुपए अलग से व्यवस्था करने की बात कही।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने भी अधिवक्ताओं की समस्या पर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया तत्पश्चात सांसद ने उक्त बातों की घोषणा की। जिसमें यह भी कहा कि यह पहले ही किस्त में यह पूरा कार्य हो जाएगा वहीं पर सोलर पैनल लाइट व पंखे भी लगवाने की सांसद ने कहा कि अब अधिवक्ताओं वादकारियों को परेशानी नहीं होगी। सांसद ने क्षेत्र के विकास पर भी चर्चा की और अपनी जीत पर आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष राय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील बार संगठन मार्टीनगंज के अध्यक्ष रामप्रताप यादव ने किया। वहीं पर मंत्री चंद्रभान आजाद, पूर्व अध्यक्ष राम अंजोर यादव, कोषाध्यक्ष आलोक यादव, सह मंत्री मांता यादव, पूर्व मंत्री उमेश सिंह, प्रेमचंद अमरनाथ यादव, सतीश कुमार यादव, भोलेंद्र यादव, कार्तिकेय राय, मो, राशिद संदीप यादव सहित तहसील के समस्त अधिवक्ता व वादकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Azamgarh

Jul 16 2024, 17:49

आजमगढ़:- पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रथम अध्यक्ष पारसनाथ सिंह, वकीलों ने पुष्प अर्पित कर किया नमन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। तहसील बार एसोसिएशन मार्टीनगंज के प्रथम अध्यक्ष पारसनाथ सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। वहीं पर मौके पर वर्तमान सांसद लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश सिंह ने स्व पारसनाथ सिंह के विचारों को सबके सामने रखा। वहीं पर उनके साथ किए गए कार्यों को लेकर अपनी आप बीती भी बताई। उन्होंने कहा कि आज वह हमारे बीच में नहीं है लेकिन हमारे दिलों में आज भी बसते हैं। वहीं पर समस्त अधिवक्ताओं ने उनके कार्यों की चर्चा करते हुए उन्हें याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि व पुष्प अर्पित की।

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष राम प्रताप यादव मंत्री चंद्रभान आजाद स्व पारसनाथ सिंह के पुत्र व अधिवक्ता बृजेश कुमार सिंह राजू, पूर्व मंत्री प्रेमचंद उमेश सिंह रामअजोर यादव, दिनेश सिंह, सतीश यादव, अमरनाथ यादव ,भोलेंद्र यादव, श्रीपत यादव, कार्तिकेय राय, राकेश सिंह सहित समस्त अधिवक्ताओं ने स्व पारसनाथ सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Azamgarh

Jul 16 2024, 17:48

आजमगढ़:-लेखपाल संघ की हुई बैठक में 28 सौ का ग्रेड का उठा मुद्दा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील सभागार में लेखपाल संघ की बैठक किया गया । तहसील आये नए लेखपालों के साथ परिचय समारोह आयोजित किया गया । बैठक में 28 सौ वेतनमान ग्रेड के मांग की भी चर्चा हुई ।

फूलपुर लेखपाल संघ के अध्यक्ष करुणेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

तहसील में आये नए 27 लेखपाल के साथ परिचय समारोह का आयोजन किया गया । अध्यक्ष करूणेश सिंह ने कहा कि तहसील में 27 नए साथियों की नियुक्ति हुई । उन्हें कोई भी दिक्कत हो वह तत्काल पुराने साथियों से संपर्क करें । लेखपाल संघ उनके साथ हमेशा खड़ा मिलेगा । लेखपाल सबसे कम ग्रेड पर काम कर रहा है । 28 सौ ग्रेड किये जाने की काफी समय से मांग चल रही है ।

अध्यक्षता करुणेश सिंह एवं संचालन सोनू गिरी गिरी ने किया । इस अवसर पर

राजाराम प्रजापति ,गया प्रसाद ,राज सिंह ,महेंद्र गुप्ता ,उत्तम सिंह ,यशपाल चौहान ,रामजीत यादव ,गंगा प्रसाद ,नागेंद्र तिवारी ,शबे नूर ,अंजली बर्मा आदि लोग रहे है ।

Azamgarh

Jul 16 2024, 16:57

आजमगढ़:-फूलपुर ब्लाक के गांवों में लगेंगे एक लाख 41 हजार पौधे, 20 जुलाई से ग्राम प्रधान कराएंगे पौध रोपण

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। शासन के निर्देश के क्रम में 20 जुलाई से कार्यक्रम की सफलता के लिए श्रम उपायुक्त रोजगार मनरेगा ने फूलपुर ब्लाक के ग्राम प्रधानों संघ क्षेत्र पंचायत सभागार फूलपुर में बैठक की गयी। बैठक में ग्राम प्रधानों से पौध रोपण अभियान की सफलता पर चर्चा हुई।

उपयुक्त मनरेगा राम उद्रेज यादव ने ग्राम प्रधानों से विभाग की नर्सरियों से पौधों की उठान कर गाँव मे लगवाने के लिए कहा। जिसमें सभी प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक, पँचायत सहायक को 20 जुलाई को पौधरोपड़ कार्यक्रम के शुरारम्भ के अवसर पर उपस्थित रहकर अधिक से अधिक पौध रोपड़ कराने का निर्देश दिया।

उपयुक्त मनरेगा ने राम उद्रेज यादव ने बताया कि 20 जुलाई से विशाल पौध रोपड़ अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को मेरे द्वारा पवई और फूलपुर ब्लाक पर प्रधानों के साथ बैठक की गई। बैठक में बन विभाग की नर्सरियों से पौध उठान की स्थित की समीक्षा की गई। अब तक 45 प्रतिशत पौधो की उठान की गई है। समस्त सचिवों को निर्देशित किया गया है। बुधवार तक समस्त ग्राम प्रधान, सचिव अपने अपने निर्धारित लक्ष्य का पौधा का उठान हर हालत में कर लें।

उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि फूलपूर ब्लाक का पौध रोपड़ का लक्ष्य एक लाख 41 हजार दिया गया। जिसे हर हाल में पौध रोपड़ कराना है। उपस्थित प्रधानों ने गांव में निर्धारित लक्ष्य का पौधा नर्सरियों से उठान कराकर पौध रोपड़ कराने का आश्वासन उपायुक्त मनरेगा को दिया।

इस अवसर पर प्रधान लल्लन प्रसाद यादव, महताब, अंकुर यादव, रामअवध यादव, अध्यक्ष प्रधान संघ अमित यादव, अंदना सिंह, नीरज यादव, जमशेद सहित खण्ड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव, सहायक विकास अधिकारी पँचायत राधेश्याम यादव, एडीओ आईएसवी राजेन्द्र प्रसाद उपस्थित रहे ।

Azamgarh

Jul 16 2024, 16:55

आजमगढ़:-किसान उपभोक्ताओं को मुफ्त विद्युत आपूर्ति योजना में पंजीकरण अब 31 जुलाई तक, ट्यूबवेल पर सरकार की योजना

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ट्यूबेल कबविद्युत उपभोक्ताओं को 140 यूनिट प्रति किलोवाट प्रतिमाह की मुफ्त विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए लागू की गई योजना में पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गयी है। किसान अब 31 जुलाई तक इस योजना में अपना पंजीकरण करा सकेंगे। 

अधिशासी अभियंता फूलपुर के के वर्मा ने बताया कि योजना की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है। योजना का लाभ लेते हुए किसान उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2023 तक के बकाया विद्युत बिल का एकमुश्त अथवा अधिकतम 6 किश्तों में करना आवश्यक है। जिन किसान उपभोक्ताओं पर 31 मार्च 2023 तक कोई बकाया नहीं है उन्हें बिना कोई पंजीकरण धनराशि जमा किए पंजीकरण कराना होगा।

 प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार किसान उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए तिथि बढ़ाई गई है। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड डॉ आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया है। जिससे कि किसान इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ ले सकें। 

वर्जन........

ट्यूबल में छूट योजना के तहत अंतिम तिथि बढ़ा दिया गया है। जिसके साथ किसान अपना जो अभी रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए वह अपना रजिस्ट्रेशन करा कर छूट का लाभ ले सकते हैं। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका लाभ सभी किसानों को मिलना चाहिए। 

के के वर्मा , अधिशासी अभियंता फूलपुर।

Azamgarh

Jul 15 2024, 18:37

आजमगढ़:-घर से स्कूल गयी छात्रा को एक हप्ते बाद फूलपुर पुलिस ने किया बरामद

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा घर से स्कूल गयी छात्रा गायब हो गयी थी , पीड़ित के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । जिसे पुलिस ने एक हप्ते पहले घर से गायब लड़की को बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि लड़की बरामद हो गयी है। उसका 164 का बयान दर्ज कराया जा रहा है।

फूलपुर कोतवाली निवासी पीड़ित पिता ने तहरीर दिया था कि 17 वर्षीय पुत्री विगत 9 जुलाई को सुबह 7:30 बजे घर से स्कूल के लिए निकली थी। वह अंबारी के एक स्कूल की छात्रा थी। परिजनों द्वारा उसकी काफी तलाश की गई। लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजनों द्वारा 112 पर फोन किया गया। लकड़ी जिस नम्बर से प्रतिदिन बात करती थी , उस पर पुलिस द्वारा संपर्क किया गया। लेकिन उसने अपना नाम नहीं बताया। पता भी कभी माहुल तो कभी शाहगंज बता रहा। पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर दिया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी शशिचन्द चौधरी का कहना है कि लड़की बरामद हो गयी है। उसका 164 का बयान दर्ज कराया जा रहा है।

Azamgarh

Jul 15 2024, 18:27

आजमगढ़:- फूलपुर नगर के मंगल बाजार की पीड़िता ने परिवार वालो के खिलाफ दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)  फूलपुर कोतवाली के फूलपुर नगर के मंगल बाजार की पीड़िता ने पति ,सास ,ससुर और ननद के खिलाफ दहेज,उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है । मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना में जुट गई है। 

फूलपुर नगर के मंगल बाजार निवासिनी हसीना बानो पुत्री मुख्तार अहमद ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर दिया कि 20 सितंबर 2017 को सरफराज अहमद पुत्र अनवार ग्राम हुसैनाबाद थाना निजामाबाद के साथ शादी हुई थी । शादी में मेरे पिता ने दान दहेज में 5 लाख नगद ,टीवी ,कूलर ,फ्रीज , सोने का चैन ,अंगूठी आदि समान दिया था । सब कुछ ठीक चल रहा था । मेरे पास दो बच्चे भी है । अब मेरे पति सरफराज अहमद ,मेरी सास तैयबा ,ससुर अनवार और ननद सविस्ता दान दहेज के लिए प्रताड़ित करते है ,और दहेज में 50 हजार नगद और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे है ,और ससुराल पक्ष के लोग घर मे रहने नही दे रहे है । अब हमारे पिता दहेज देने की स्थिति में नही है । पीड़िता की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । 

 फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने सोमवार को बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना शुरू कर दी गयी है ।

Azamgarh

Jul 15 2024, 18:10

आजमगढ़:-घर से स्कूल गयी छात्रा एक हप्ते बाद भी नहीं पहुँची घर, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर जोखू निवासी एक लड़की एक हप्ते से घर से गायब है। खाफी खोजबीन के बाद पिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि लड़की बरामद हो गयी है। उसका 164 का बयान दर्ज कराया जा रहा है।

फूलपुर कोतवाली के रसूलपुर जोखू गांव निवासी धीरज कुमार कश्यप की पुत्री अनु कश्यप 17 विगत 9 जुलाई को सुबह 7:30 बजे घर से स्कूल के लिए निकली थी। वह भगवंती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी की छात्रा थी। परिजनों द्वारा उसकी काफी तलाश की गई। लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजनों द्वारा 112 पर फोन किया गया।

लकड़ी जिस नम्बर से प्रतिदिन बात करती थी उस पर पुलिस द्वारा संपर्क किया गया। लेकिन उसने अपना नाम नहीं बताया। पता भी कभी माहुल तो कभी शाहगंज बता रहा। पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

कोतवाली प्रभारी शशिचन्द चौधरी का कहना है कि लड़की बरामद हो गयी है। उसका 164 का बयान दर्ज कराया जा रहा है।