छात्रों एवं छात्राओं मुहर्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई




जानसठ । सिखेड़ा स्थित वेदान्ता पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों एवं छात्राओं मुहर्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।







मंगलवार को वेदांता पब्लिक स्कूल, सिखेडा में मुहर्रम के विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती खामोश त्यागी ने बच्चों को बताया कि अल- मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है। यह साल के चार पवित्र महीनों में से एक है। यह "सफर "महीने के पहले आता है। मुहर्रम की दसवी तारीख को इस्लाम में ‘आशूरा’ के नाम से जाना एक जाता है, जो महत्वपूर्ण दिन है।




विद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह आर्य ने बच्चों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह दिन शिया सौगवार के लिए शोक का दिन है | मुहर्रम दस दिनों तक चलता है | विद्यालय की कोरिडिनेटर श्रीमती सुनिता सैनी ने भी बच्चों को मुहर्रम के विषय में विस्तृत. जानकारी दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती राजश्री, आकांक्षा गुप्ता, आकांक्षा चौधरी, शिवम कुमार, श्रीमती रेनू बालियान आदि का सहृदय से सहयोग रहा।

राजस्व परिषद के अध्यक्ष के निरीक्षण में चकबंदी अधिकारी के पेशकार पर गिरी गाज

आशीष कुमार ,उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष रजनीश दुबे मुजफ्फरनगर पहुंचे पूर्व से प्रस्तावित मुजफ्फरनगर का ऑफिशियल दौरा करने के लिए आजादी के बाद पहली बार राजस्व परिषद के अध्यक्ष मुजफ्फरनगर पहुंचे।

यहां पहुंच कर उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण करते हुए चकबंदी कार्यालय के पेशकार को तृतीय मिलने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और बंदोबस्त अधिकारी के खिलाफ सहारनपुर मंडल कमिश्नर को जांच करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सहारनपुर मंडल कमिश्नर और डीएम सहित जिले के आला अधिकारियों की सांसे अटकी रही। एक सप्ताह से जिला प्रशासन राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रजनीश दुबे के दौरे को लेकर तैयारी में जुटा हुआ था। इस दौरान परिषद अध्यक्ष डॉ रजनीश दुबे ने कलेक्ट्रेट में आई ऑफिस भीम का शुभारंभ किया तो वहीं 76.59 लाख रुपए की लागत से निर्मित सदर मालखाना के भवन का लोकार्पण फीता काटकर विधिवत रूप से किया।

लगभग तीन घंटे तक कलेक्ट्रेट के सभी विभागों में घूम-घूम कर निरीक्षण किया तो वही डेढ़ घंटे तक कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में राजस्व से जुड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग कर राजस्व बढ़ाने और प्राप्त करने को लेकर दिशा निर्देश दिए।

उत्तरप्रदेश राजस्व परिषद अध्यक्ष रजनीश दुबे ने कहा कि यहां की कलेक्ट्रेट डेढ़ सौ साल से पुरानी है। यहां का अभिलेखागार भी काफी पुराना हो गया है। यहां पर नया अभिलेखागार बनाया जाएगा और उसके अंदर जो परगने वार गांव के बस्तों को लेखपाल के बस्तों को और रिकॉर्ड रूम में जो वादों के बस्ती होते हैं उनको रखने का जो तरीका है उसको भी चेंज करके एक मॉडल रिकॉर्ड रूम के रूप में स्थापना की जाएगी। आज नई माल खाने का भी शुभारंभ हुआ है और वहां भी काफी पुराने आयुध रखे हुए हैं जिनका रखरखाव ठीक तरीके से आगे किया जाएगा। यहां जो कैंटीन है यहां जो अन्य जनरल टॉयलेट्स वगैरा की व्यवस्था है बगल में नगर पालिका के माध्यम से सटी हुई बस्ती में उसमें भी नया टॉयलेट कंपलेक्स बनवाया जाएगा। जहां तक राजस्व के मामलों का सवाल है। यह पश्चिम का ज़िला है। और पश्चिम के जिलों में वादों की संख्या अपेक्षाकृत कम होते हैं पूर्व की तुलना में वादों के निस्तारण की तो स्थित कुल मिलाकर न्यायालय में संतोषजनक है। लेकिन यहां पर जो चकबंदी का काम चल रहा है। वो सही नहीं पाया गया है। सोच न्यायालय में काटकर ओवरराइटिंग कर कर आदेश को बदला गया है। जिसमें SOC के जो पेशकार है उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। और जो SOC है उनके खिलाफ भी मंडल युक्त सहारनपुर को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के खिलाफ दिए गए हैं।

बाकी यहां पर गार्ड फाइल्स का जो रखरखाव है। वह भी बाय एन लार्ज ठीक है। केवल जो NRK क्षेत्र है वहां पर थोड़ा सा शासनादेश के रखरखाव में सुधार की आवश्यकता है। एक नया फोटोकॉपिर भी रिकॉर्ड रूम में रखवाने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि कभी-कभी फोटोकॉपी देने में एक-दो दिन का डिले हो जाता है। यहां जो घराेनिया बन रही है मुजफ्फरनगर में मात्र नौगांव ऐसे बचे हैं जिनमे अभी ड्रोन की फ्लाइंग हुई थी। उसमे कुछ त्रुटिया थी। जिसकी वजह से नौगांव में अभी भी घरोंनिया नहीं बन पाई है।

बाकी वसूली का जहां तक प्रश्न है कुछ बड़े बकायदारों के नाम अभी तक रजिस्टर में नहीं दिख रहे हैं। वह डीएम साहब को मैंने बताया है कि वह उसको कुछ बाकीदारों को अदलकर उनके खिलाफ कठोरता से एक वसूली का काम करेंगे। जिन्होंने भी बैंक का देय लिया है। और बैंक लोन वापस नहीं किया है या आपके पास स्टाम्प ड्यू है या बिजली का ड्यू है, मैं ऐसे लोगों से कहूंगा कि वह आपके जो बकाय हैं वह दे दे नहीं तो कठोर कार्यवाही करने के लिए हमारे एसडीएम को मजबूर होना पड़ेगा।

बाकी बहुत सारी जो किसान कल्याण योजनाएं चल रही है। मुझे जिलाधिकारी नें अभी बताया कि लगभग सभी मामलों में पैसा चला गया है। लगभग 31 मामले ऐसे हैं जिनके लिए अभी गत सप्ताह बजट मांगा गया है एक सप्ताह के अंदर-अंदर यह बजट भी वहां से उपलब्ध करा दिया जाएगा। यहां के जो अधिवक्ता है और यहां का एक जोक माहौल है वह सामान्य जिलों की तुलना में बेहतर है।

तन्खा न मिलने पर नगर पंचायत के क्रमचारी हुए हलकान

नूर मोहम्मद बुढ़ाना मुजफ्फरनगर ,मुजफ्फरनगर में नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों को 2 महीने से तन्खा न मिलने पर कर्मचारी हलकान हो चले है आला अधिकारीयों को अपनी समस्या बता रहे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है ।

दरअसल आपको बता दें कि मामला मुजफ्फरनगर की नगर पंचायत बुढ़ाना का है जहां नगर पंचायत के सैकड़ों सफाई कर्मचारी तन्खा न मिलने पर वह हलकान हो गए हैं जहां उन्हें दो महीने से नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को तन्खा नहीं मिल रही है सफाई कर्मचारियों ने आला अधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया है।

लेकिन कोई भी इनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है जहां दो महीने से नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को तन्खा न मिलने पर उनका जीना दुभर हो गया है नगर पंचायत में बोर्ड की हुई बैठक भी बेबुनियाद निकली है बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास न होंने पर सफाई कर्मचारियों की रोजी-रोटी में लाले पड़ गए हैं और नगर पंचायत सफाई कर्मचारीयों को तन्खा न मिलने पर वह हलकान हो चले हैं।

एंबिएंस एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर को शिक्षा जगत में ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ। कस्बे के एंबिएंस एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर को शिक्षा जगत में ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।

मंगलवार को कस्बे के हाइवे पर स्थित एम्बिएस एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर भावेश गुप्ता को शिक्षा जगत में ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मेरठ इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल सीजन-2 में शिक्षा के लिए डा० आशा आनंद मेमोरियल अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल स्टॉफ ने शुभकामनाएं दी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों तथा ग्राम प्रधानो ने हर्ष व्यक्त किया।

इस अवसर पर भावेश गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया तथा भविष्य में भी शिक्षा के लिए इसी तरह कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक विक्रम सैनी नगर पंचायत चेयरमैन डा० आबिद हुसैन, पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर, पूर्व चेयरमैन प्रवेन्द्र भडाना, भूमि विकास बैक चेयरमैन ब्रिजेश रस्तौगी, सभासद विकास गुप्ता, पूर्व सभासद निशान्त काम्बोज, बार संघ सचिव दीपेश गुप्ता, पंकज भटनागर, आशीष भारद्वाज, अरविन्द वर्मा आदि मौजूद रहे तथा शुभकामनाएं दी।

दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान पर लूट से क्षेत्र में फैली सनसनी

आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर जनपद के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में डकैती डालकर सनसनी फैला दी। बदमाशों ने बंधक बनाकर शोरूम से 20 लाख रुपए से अधिक का सोना और 5 किलो चांदी लूट ली। एक घंटे तक शोरूम में रुके बदमाशों ने तसल्ली के साथ सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया।

मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह नें बताया की दुकान में सबसे पहले एक बुर्का पहने व्यक्ति ने प्रवेश किया। जिसके पीछे-पीछे चार और अन्य बदमाश भीतर घुसे। डकैती डालकर फरार होते बदमाश सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लेकर चले गए।

मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर रोड पर नवाजिश हसन और आकिब हसन का नूर ज्वैलर्स के नाम से एक शोरूम और आभूषण बनाने का कारखाना है। एससपी अभिषेक सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे शोरूम में बुर्का पहने एक व्यक्ति ने प्रवेश किया। जिसने हथियार के बल पर शोरूम संचालक को आतंकित किया। उसके पीछे-पीछे पांच अन्य बदमाश भी शोरूम में घुस आए। जिन्होंने सभी को बंधक बना लिया।

शोरूम के बगल में ही आभूषण बनाने का एक छोटा सा कारखाना भी है। उन्होंने बताया कि बदमाश करीब एक घंटा शोरूम और बगल में सटे मकान में रहे। इसके बाद वह करीब 300 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी लूट कर फरार हो गए। बदमाश जाते हुए सीसीटीवी कैमरा की DVR भी ले गए।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना के पीछे किसी जानकार व्यक्ति का हाथ है। उन्होंने कहा कि इतनी संकरी गली में बिना मुखबिरी के ऐसी घटना को अंजाम देना संभव नहीं। उन्होंने जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कहते हुए बताया कि एक संदिग्ध बदमाश को पहचान लिया है। गली में लगे सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही।

अधिवक्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा

अरविंद सैनी ,ख़तौली मुजफ्फरनगर ।खतौली तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो के दफ़्तर में हो रही लगातार अनियमितताओ एवं तहसीलदार खतौली द्वारा तानाशाही पूर्ण व मनमर्जी से किए जा रहे कार्यों के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भवन में अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह व महासचिव सचिन आर्य द्वारा एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसमे सभी अधिवक्तागण मौजूद रहे।

बैठक में सभी ने अपने विचार रखे और तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो व अन्य दफ़्तर में हो रहे भ्रष्टाचार, अभद्र व्यवहार और समय पर काम ना होने की समस्या से अध्यक्ष/ महासचिव को अवगत कराया सभी अधिवक्ताओ की समस्याओं को सुनकर बैठक में निर्णय लिया गया की कल मंगलवार को तहसीलदार खतौली के दफ़्तर के सामने खतौली तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा और एक प्रतिनिधि मंडल कल मुजफ्फरनगर आ रहे उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद चेयरमैन से मिलकर एक ज्ञापन देगा और उनको इन गंभीर समस्याओं से अवगत कराएगा । इसी के साथ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है की तहसील बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण कल दिनांक 16/07/2024 से तहसील खतौली की समस्त राजस्व न्यायालयों का पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करेंगे ।

बैठक में वरिष्ठ अधिवक्त जगदीश आर्य, जितेंद्र त्यागी, सुभाष चन्द्र, नवाब सिंह, रामचंद्र सैनी, चतरपाल सिंह, भूदेव आर्य, नवीन उपाध्याय, सुलेमान खान, दिमाग सिंह, लाल सिंह, प्रदीप कुमार, प्रमोद शर्मा, राजवीर सिंह, राजग्रही यादव, आसिफ अली, सत्यप्रकाश सैनी, मोहम्मद अरशद, राम कुमार, शाकिर अहमद, अमित त्यागी, कदम सिंह चंदेल, सुंदर पाल, रतन सिंह, कृष्ण कुमार, कृष्ण कन्हैया, अनुज तोमर, सावन कुमार, सत्यम शिवम, अभिषेक गोयल, अनुज जैन, राम रोशन, अजय राठी, संत कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

दर्शन विद्यालय में आउट आफ वेस्ट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ -मुजफ्फरनगर । कस्बे के वाजिदपुर क़व्वाली मार्ग पर स्थित दर्शन विद्यालय में आउट आफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समन्द्र लाल सेवा निवृत्त वन विभाग दरोगा जी रहे। तथा आयोजित प्रतियोगिता का संचालन एक्टिविटी इंचर्ज‌ बिजेंद्र कुमार ने किया । मुख्य अतिथि ने छात्रों के कार्य को देखा और उनको बधाई देकर उन्हें इस कार्य से जीवन में होने वाले लाभ बताये ये।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चन्द्र ने बताया कि हमारे आस-पास की सभी बेकार वस्तुओं से भी कोई नया ऐसा सामान तैयार किया जा सकता है जिसको हम अपने जीवन में पुनः उपयोग में ला सकते है और अपने वातावरण को भी पर्यावरण प्रदूषण मुक्त करने में संयोग कर सकते हैं। विद्यालय के कॉर्डिनेटर महेश चन्द ने सभी छात्रों के कार्य की सराहना दी और कई नष्ट (टूटे-फूटे) घर के सामान से नई-नई वस्तुएँ तैयार करने के तरीके बतायें । इस कार्यक्रम को कराने में मुख्य रूप से आरती, हरेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, अन्जू, रणजीत सिंह चंचल, शालू, ईशिका, सुमन देवी, सोनिया, रूबी व हरमिन्द्र कौर आदि का योगदान रहा।

करीमपुर में घुड़चढ़ी के दौरान जातिगत गाना बजाने का विरोध करते हुए एक जातिगत समुदाय ने बारातियों पर बोला हमला

अरविंद सैनी ,ख़तौली मुजफ्फरनगर ।खतौली क्षेत्र के गांव मढ करीमपुर में घुड़चढ़ी के दौरान जातिगत गाना बजाने का विरोध करते हुए एक जातिगत समुदाय ने बारातियों पर हमला बोल दिया, जिसमें तीन से ज्यादा बाराती अजय ,विनित, शुभम, अर्जुन, राजू ,घायल हो गए।

 सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी। 

.............

खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मढ करीमपुर में दलित समाज के युवा के के विवाह समारोह के अंतर्गत घुड़चड़ी की परंपरा निभाई जा रही थी। बारात में चल रहे डीजे पर जातिगत गाने बज रहे थे, जिसका गांव के ही राजपूत समाज ने विरोध किया। यह विरोध देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया और यहां अफरा तफरी मच गई।

 जिसमें सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया। मारपीट में दलित पक्ष के तीन से चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। 

...........

खतौली के पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। शांति व्यवस्था हेतु गांव में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। 

.

मिट्टी खनन के बाद हुए गड्‌ढों में पालिका डाल रही है कस्बे का कूड़ा

ख़तौली मुजफ्फरनगर ,खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने के बड़े दावे करता है। लेकिन अगर खुद सरकारी विभाग ही मिट्टी खनन माफियाओं को बढ़ावा दे तो मिट्टी खनन पर कैसे रोक लग सकती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें खतौली नगर पालिका का नाम प्रकाश में आया है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस वीडियो में मिटी खनन होने के बाद पालिका वहां हुय गड्‌ढों में खतौली कस्बे का कूड़ा डाल रही है। लेकिन सवाल ये उठता है कि यह मिटी खनन पालिका करा रही है या माफिया खनन कर रहे है या दोनों के बीच कोई अंदर खाने साठ गाठ तो नही ये जांच का विषय है। खतौली तहसील क्षेत्र के कावंड़ पटरी मार्ग पर पिछले कई दिनों से सरकारी जमीन की खुदाई कर अवैध तरीके से मिट्टी निकाली जा रही है। भारी वाहनों से दिनदहाड़े खुदाई कर मिटी निकाली जा रही है। इस मिट्टी का उपयोग नगर के रोड और मकान बनवाने में किया जा रहा है।

खनिज विभाग के अधिकारियों को इसकी अभी तक कोई भनक नही लग पाई है जिसके चलते अभी तक किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है। जिस जगह पर खुदाई कर मिट्टी वह पटवारी दस्तावेज में सरकारी भूमि के नाम से दर्ज है। सारे नियम-कायदों को दरकिनार कर सरकारी भूमि में जिस तरह खुदाई कर मिट्टी निकालने का खेल जारी है, उससे प्रकृक्ति को तो नुकसान पहुंच रहा है साथ ही सरकार को भी लाखों रुपए की राजस्व क्षति हो रही है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि क्षेत्र में खनन माफिया पुलिस और पालि. का प्रशासन की मिलीभगत से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि दिनदहाड़े जेबीसी मशीन से मिटी खोदकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर 800 से 1000 रुपये प्रति ट्रॉली की दर से बेची जा रही है। जिससे राजस्व विभाग को लाखों रुपये की क्षति हो रही है। माफिया रातों रात मिट्टी का खनन करते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया के पास मिटी उठाने का कोई भी परमिट नहीं है। बिना किसी रोक टोक के माफियाओं द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। हैरत की बात तो यह है कि इस गोरख धंधे में सरकारी मशीनरी खनन माफियाओं से सांठ-गांठ किये हुय है। जिसकी जीती जागती मिशाल खतौली में देखने को उस समय मिली जब सोशल मीडिया पर मिटी खनन की वीडियो वायरल हुई जिसके पीछे की हकीकत कुछ और ही निकली जिसमें खतौली नगर कही मिट्टी खनन माफियाओं से पालिका के तार तो नहीं जुड़े हैं खतौली में मिटी खनन होना कोई बड़ी और नई बात नहीं है आये दिन तहसील खतौली क्षेत्र में मिट्टी खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय है जिन्हें पकड़ने के लिए एसडीएम और तहसीलदार अपनी टीम के साथ अभियान चलाते है और कार्यवाही करने के दावे ठोकते है। वही एक और तो प्रशासन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाता है और वही खुद सरकारी मशीन. री ही इन माफियाओं के साथ साठ गाठ कर खनन कराकर अपना काम निकाल रही है। जिसमें स्थानीय लोगों के सूत्रों की माने तो इन मिटी खनन माफियाओं का पालिका प्रशासन से सीधी साठ गाठ है। पालिका अधिकारी पर्दे के पीछे बड़ा खेल खेल रहे है। सूत्रों का कहना है कि माने तो कस्बे को गुप् साफ सुथरा बनाने के लिए पालिका स्वच्छ भारत मिशन योजना का पालन करने के दावे कर रही है वही इस योजना की आड़ में कही पालिका सरकार की आँखों में धूल फांक कर खुद मिट्टी खनन कराकर वहां गढ्ढे कराकर कस्बें के कूड़े को इन गढ्‌ढों में डाल कर दबा रहे। पालिका प्रशासन का नाम प्रकाश में आया है। बता दे कि खतौली चौधरी चरण सिंह कावंड़ पटरी मार्ग पर मिट्टी खनन का अवैध काम जोरो शोरो पर चल रहा है जहाँ खनन माफियाओं द्वारा मिटी उठाने के बाद वहां पर गहरे गढ्ढे हो गए है इन गढ्‌ढों का फायदा पालिका बखूबी उठा रही है पालिका प्रशासन इन गढ्‌ढों में खतौली कस्बे के सारा कूड़ा डाल रही है। बता दे कि कस्बे का कूड़ा डालने के लिए कोई स्थाई जंगह नही है। जिसके चलते पालि. का कूड़ा डालने के लिए जंगह की तलाश कर रही है। जिस कारण पालिका प्रशासन जहां देखों पालिका वही कूड़ा डाल देती है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन करा रहा है मिट्टी खनन कब होगी कार्रवाई।
पुण्यतिथि पर शिक्षा ऋषि, महान संत स्वामी कल्याण देव को दी श्रद्धांजलि

आशीष कुमार ,जनपद मुज़फ्फरनगर के पावन तीर्थ शुक्रतीर्थ में शिक्षाऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की 20 वीं पुण्यतिथि आज शुकदेव आश्रम में मनाई गयी यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में साधु संतों, जन प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य व्यक्तियों ने ब्रह्मलीन संत को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया व हवन यज्ञ में आहूति प्रदान की गयी। इस अवसर पर विभिन्न आठ भाषाओं में छपी शुकतीर्थ साहित्य नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

महाभारत कालीन तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के जीर्णोद्धारक सैकडों शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक, पदम् श्री ,पदम् भूषण से सम्मानित आध्यात्मिक संत स्वामी कल्याणदेव महाराज की पुण्यतिथि रविवार को श्रद्धा पूर्वक मनाई गयी। ब्रह्मलीन संत के परम शिष्य व शुकदेव आश्रम के अधीष्ठा स्वामी ओमानन्द महाराज ने गुरू पादुका पूजन कर समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा आयोजित हवन में मंत्रोच्चारण के बीच आहूति दी गयी।

श्रद्धांजलि सभा में स्वामी ओमानन्द ने कहा कि स्वामी कल्याणदेव ने कहा कि 1876 में जन्मे महान संत में तीन सदियों के बड़े समय अंतराल व बड़े परिवर्तन के साक्षी रहे है।सेंकडो शिक्षण संस्थानों में आज हज़ारो छात्र अध्ययन कर देश विदेश में सफलता के आयाम स्थापित कर रहे हैं।

यहां पहुंचे बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान ने कहा कि शुकतीर्थ, हस्तिनापुर, विदुरकुटी जैसे धार्मिक स्थल उनकी लोकसभा क्षेत्र में है यह सौभाग्य की बात है।स्वामी कल्याणदेव संतरूपी देवता थे शिक्षा से ही राष्ट्र का विकास होता है ब्रह्मलीन स्वामी ने शिक्षा के अनेक मन्दिर स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का काम किया।

वहीं मुज़फ्फरनगर से सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि बृह्मलीन सन्त ने शिक्षा को आमजन तक पहुंचाने का काम किया आज शिक्षा की दुकानें खोली जा रही हैं संस्कार हीन इन दुकानों में मात्र दिखावा कर शिक्षा को बेंचने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा की श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजस जो आने वाले समय में युनिवर्सटी बनने जा रही है जरा इसके स्वामी की जाँच हो जाये जरा जो कभी बाबू हुआ करता था आज करोड़ो में खेल रहा है यहां सब नेताओं का पैसा लगा है।

वहीं भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चो0 राकेश टिकैत ने कहा कि बृह्मलीन स्वामी ने ग्रामीण क्षेत्र में सैंकड़ो स्कूल कॉलिज की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किया है।सहारनपुर आयुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद,मंत्री अनिल कुमार, योगराज सिंह,बागपत सांसद राजकुमार सागवान, युद्धवीर सिंह,गुरुदत्त आर्य आदि ने अपने सम्बोधन में बृह्मलीन सन्त के जीवन से शिक्षा लेने पर बल दिया।

श्रद्दांजलि सभा की अध्यक्षता स्वामी ओमानन्द महाराज ने की व संचालन ओमदत्त आर्य ने किया यहां शुकतीर्थ साहित्य पुस्तक का विमोचन भी किया गया l शुकतीर्थ के साढे पांच हजार वर्ष के प्राचीन इतिहास के ज्ञान व शुकतीर्थ की महत्ता तथा विशेषता पर प्रकाश डालने वाली पुस्तक शुकतीर्थ साहित्य जिसका प्रकाशन शुकदेव आश्रम से किया जाता है l पुस्तक के नये संस्करण का विमोचन श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।