तन्खा न मिलने पर नगर पंचायत के क्रमचारी हुए हलकान
![]()
नूर मोहम्मद बुढ़ाना मुजफ्फरनगर ,मुजफ्फरनगर में नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों को 2 महीने से तन्खा न मिलने पर कर्मचारी हलकान हो चले है आला अधिकारीयों को अपनी समस्या बता रहे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है ।
दरअसल आपको बता दें कि मामला मुजफ्फरनगर की नगर पंचायत बुढ़ाना का है जहां नगर पंचायत के सैकड़ों सफाई कर्मचारी तन्खा न मिलने पर वह हलकान हो गए हैं जहां उन्हें दो महीने से नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को तन्खा नहीं मिल रही है सफाई कर्मचारियों ने आला अधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया है।
लेकिन कोई भी इनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है जहां दो महीने से नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को तन्खा न मिलने पर उनका जीना दुभर हो गया है नगर पंचायत में बोर्ड की हुई बैठक भी बेबुनियाद निकली है बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास न होंने पर सफाई कर्मचारियों की रोजी-रोटी में लाले पड़ गए हैं और नगर पंचायत सफाई कर्मचारीयों को तन्खा न मिलने पर वह हलकान हो चले हैं।









बिना किसी रोक टोक के माफियाओं द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। हैरत की बात तो यह है कि इस गोरख धंधे में सरकारी मशीनरी खनन माफियाओं से सांठ-गांठ किये हुय है। जिसकी जीती जागती मिशाल खतौली में देखने को उस समय मिली जब सोशल मीडिया पर मिटी खनन की वीडियो वायरल हुई जिसके पीछे की हकीकत कुछ और ही निकली जिसमें खतौली नगर कही मिट्टी खनन माफियाओं से पालिका के तार तो नहीं जुड़े हैं खतौली में मिटी खनन होना कोई बड़ी और नई बात नहीं है आये दिन तहसील खतौली क्षेत्र में मिट्टी खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय है जिन्हें पकड़ने के लिए एसडीएम और तहसीलदार अपनी टीम के साथ अभियान चलाते है और कार्यवाही करने के दावे ठोकते है।
वही एक और तो प्रशासन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाता है और वही खुद सरकारी मशीन. री ही इन माफियाओं के साथ साठ गाठ कर खनन कराकर अपना काम निकाल रही है। जिसमें स्थानीय लोगों के सूत्रों की माने तो इन मिटी खनन माफियाओं का पालिका प्रशासन से सीधी साठ गाठ है। पालिका अधिकारी पर्दे के पीछे बड़ा खेल खेल रहे है। सूत्रों का कहना है कि माने तो कस्बे को गुप् साफ सुथरा बनाने के लिए पालिका स्वच्छ भारत मिशन योजना का पालन करने के दावे कर रही है वही इस योजना की आड़ में कही पालिका सरकार की आँखों में धूल फांक कर खुद मिट्टी खनन कराकर वहां गढ्ढे कराकर कस्बें के कूड़े को इन गढ्ढों में डाल कर दबा रहे।
पालिका प्रशासन का नाम प्रकाश में आया है। बता दे कि खतौली चौधरी चरण सिंह कावंड़ पटरी मार्ग पर मिट्टी खनन का अवैध काम जोरो शोरो पर चल रहा है जहाँ खनन माफियाओं द्वारा मिटी उठाने के बाद वहां पर गहरे गढ्ढे हो गए है इन गढ्ढों का फायदा पालिका बखूबी उठा रही है पालिका प्रशासन इन गढ्ढों में खतौली कस्बे के सारा कूड़ा डाल रही है। बता दे कि कस्बे का कूड़ा डालने के लिए कोई स्थाई जंगह नही है। जिसके चलते पालि. का कूड़ा डालने के लिए जंगह की तलाश कर रही है। जिस कारण पालिका प्रशासन जहां देखों पालिका वही कूड़ा डाल देती है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन करा रहा है मिट्टी खनन कब होगी कार्रवाई।

Jul 16 2024, 17:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.2k