आजमगढ़:-किसान उपभोक्ताओं को मुफ्त विद्युत आपूर्ति योजना में पंजीकरण अब 31 जुलाई तक, ट्यूबवेल पर सरकार की योजना
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ट्यूबेल कबविद्युत उपभोक्ताओं को 140 यूनिट प्रति किलोवाट प्रतिमाह की मुफ्त विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए लागू की गई योजना में पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गयी है। किसान अब 31 जुलाई तक इस योजना में अपना पंजीकरण करा सकेंगे।
अधिशासी अभियंता फूलपुर के के वर्मा ने बताया कि योजना की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है। योजना का लाभ लेते हुए किसान उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2023 तक के बकाया विद्युत बिल का एकमुश्त अथवा अधिकतम 6 किश्तों में करना आवश्यक है। जिन किसान उपभोक्ताओं पर 31 मार्च 2023 तक कोई बकाया नहीं है उन्हें बिना कोई पंजीकरण धनराशि जमा किए पंजीकरण कराना होगा।
प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार किसान उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए तिथि बढ़ाई गई है। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड डॉ आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया है। जिससे कि किसान इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ ले सकें।
वर्जन........
ट्यूबल में छूट योजना के तहत अंतिम तिथि बढ़ा दिया गया है। जिसके साथ किसान अपना जो अभी रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए वह अपना रजिस्ट्रेशन करा कर छूट का लाभ ले सकते हैं। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका लाभ सभी किसानों को मिलना चाहिए।
के के वर्मा , अधिशासी अभियंता फूलपुर।
Jul 16 2024, 16:57