Azamgarh

Jul 16 2024, 16:57

आजमगढ़:-फूलपुर ब्लाक के गांवों में लगेंगे एक लाख 41 हजार पौधे, 20 जुलाई से ग्राम प्रधान कराएंगे पौध रोपण

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। शासन के निर्देश के क्रम में 20 जुलाई से कार्यक्रम की सफलता के लिए श्रम उपायुक्त रोजगार मनरेगा ने फूलपुर ब्लाक के ग्राम प्रधानों संघ क्षेत्र पंचायत सभागार फूलपुर में बैठक की गयी। बैठक में ग्राम प्रधानों से पौध रोपण अभियान की सफलता पर चर्चा हुई।

उपयुक्त मनरेगा राम उद्रेज यादव ने ग्राम प्रधानों से विभाग की नर्सरियों से पौधों की उठान कर गाँव मे लगवाने के लिए कहा। जिसमें सभी प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक, पँचायत सहायक को 20 जुलाई को पौधरोपड़ कार्यक्रम के शुरारम्भ के अवसर पर उपस्थित रहकर अधिक से अधिक पौध रोपड़ कराने का निर्देश दिया।

उपयुक्त मनरेगा ने राम उद्रेज यादव ने बताया कि 20 जुलाई से विशाल पौध रोपड़ अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को मेरे द्वारा पवई और फूलपुर ब्लाक पर प्रधानों के साथ बैठक की गई। बैठक में बन विभाग की नर्सरियों से पौध उठान की स्थित की समीक्षा की गई। अब तक 45 प्रतिशत पौधो की उठान की गई है। समस्त सचिवों को निर्देशित किया गया है। बुधवार तक समस्त ग्राम प्रधान, सचिव अपने अपने निर्धारित लक्ष्य का पौधा का उठान हर हालत में कर लें।

उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि फूलपूर ब्लाक का पौध रोपड़ का लक्ष्य एक लाख 41 हजार दिया गया। जिसे हर हाल में पौध रोपड़ कराना है। उपस्थित प्रधानों ने गांव में निर्धारित लक्ष्य का पौधा नर्सरियों से उठान कराकर पौध रोपड़ कराने का आश्वासन उपायुक्त मनरेगा को दिया।

इस अवसर पर प्रधान लल्लन प्रसाद यादव, महताब, अंकुर यादव, रामअवध यादव, अध्यक्ष प्रधान संघ अमित यादव, अंदना सिंह, नीरज यादव, जमशेद सहित खण्ड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव, सहायक विकास अधिकारी पँचायत राधेश्याम यादव, एडीओ आईएसवी राजेन्द्र प्रसाद उपस्थित रहे ।

Azamgarh

Jul 16 2024, 16:55

आजमगढ़:-किसान उपभोक्ताओं को मुफ्त विद्युत आपूर्ति योजना में पंजीकरण अब 31 जुलाई तक, ट्यूबवेल पर सरकार की योजना

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ट्यूबेल कबविद्युत उपभोक्ताओं को 140 यूनिट प्रति किलोवाट प्रतिमाह की मुफ्त विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए लागू की गई योजना में पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गयी है। किसान अब 31 जुलाई तक इस योजना में अपना पंजीकरण करा सकेंगे। 

अधिशासी अभियंता फूलपुर के के वर्मा ने बताया कि योजना की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है। योजना का लाभ लेते हुए किसान उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2023 तक के बकाया विद्युत बिल का एकमुश्त अथवा अधिकतम 6 किश्तों में करना आवश्यक है। जिन किसान उपभोक्ताओं पर 31 मार्च 2023 तक कोई बकाया नहीं है उन्हें बिना कोई पंजीकरण धनराशि जमा किए पंजीकरण कराना होगा।

 प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार किसान उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए तिथि बढ़ाई गई है। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड डॉ आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया है। जिससे कि किसान इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ ले सकें। 

वर्जन........

ट्यूबल में छूट योजना के तहत अंतिम तिथि बढ़ा दिया गया है। जिसके साथ किसान अपना जो अभी रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए वह अपना रजिस्ट्रेशन करा कर छूट का लाभ ले सकते हैं। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका लाभ सभी किसानों को मिलना चाहिए। 

के के वर्मा , अधिशासी अभियंता फूलपुर।

Azamgarh

Jul 15 2024, 18:37

आजमगढ़:-घर से स्कूल गयी छात्रा को एक हप्ते बाद फूलपुर पुलिस ने किया बरामद

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा घर से स्कूल गयी छात्रा गायब हो गयी थी , पीड़ित के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । जिसे पुलिस ने एक हप्ते पहले घर से गायब लड़की को बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि लड़की बरामद हो गयी है। उसका 164 का बयान दर्ज कराया जा रहा है।

फूलपुर कोतवाली निवासी पीड़ित पिता ने तहरीर दिया था कि 17 वर्षीय पुत्री विगत 9 जुलाई को सुबह 7:30 बजे घर से स्कूल के लिए निकली थी। वह अंबारी के एक स्कूल की छात्रा थी। परिजनों द्वारा उसकी काफी तलाश की गई। लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजनों द्वारा 112 पर फोन किया गया। लकड़ी जिस नम्बर से प्रतिदिन बात करती थी , उस पर पुलिस द्वारा संपर्क किया गया। लेकिन उसने अपना नाम नहीं बताया। पता भी कभी माहुल तो कभी शाहगंज बता रहा। पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर दिया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी शशिचन्द चौधरी का कहना है कि लड़की बरामद हो गयी है। उसका 164 का बयान दर्ज कराया जा रहा है।

Azamgarh

Jul 15 2024, 18:27

आजमगढ़:- फूलपुर नगर के मंगल बाजार की पीड़िता ने परिवार वालो के खिलाफ दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)  फूलपुर कोतवाली के फूलपुर नगर के मंगल बाजार की पीड़िता ने पति ,सास ,ससुर और ननद के खिलाफ दहेज,उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है । मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना में जुट गई है। 

फूलपुर नगर के मंगल बाजार निवासिनी हसीना बानो पुत्री मुख्तार अहमद ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर दिया कि 20 सितंबर 2017 को सरफराज अहमद पुत्र अनवार ग्राम हुसैनाबाद थाना निजामाबाद के साथ शादी हुई थी । शादी में मेरे पिता ने दान दहेज में 5 लाख नगद ,टीवी ,कूलर ,फ्रीज , सोने का चैन ,अंगूठी आदि समान दिया था । सब कुछ ठीक चल रहा था । मेरे पास दो बच्चे भी है । अब मेरे पति सरफराज अहमद ,मेरी सास तैयबा ,ससुर अनवार और ननद सविस्ता दान दहेज के लिए प्रताड़ित करते है ,और दहेज में 50 हजार नगद और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे है ,और ससुराल पक्ष के लोग घर मे रहने नही दे रहे है । अब हमारे पिता दहेज देने की स्थिति में नही है । पीड़िता की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । 

 फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने सोमवार को बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना शुरू कर दी गयी है ।

Azamgarh

Jul 15 2024, 18:10

आजमगढ़:-घर से स्कूल गयी छात्रा एक हप्ते बाद भी नहीं पहुँची घर, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर जोखू निवासी एक लड़की एक हप्ते से घर से गायब है। खाफी खोजबीन के बाद पिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि लड़की बरामद हो गयी है। उसका 164 का बयान दर्ज कराया जा रहा है।

फूलपुर कोतवाली के रसूलपुर जोखू गांव निवासी धीरज कुमार कश्यप की पुत्री अनु कश्यप 17 विगत 9 जुलाई को सुबह 7:30 बजे घर से स्कूल के लिए निकली थी। वह भगवंती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी की छात्रा थी। परिजनों द्वारा उसकी काफी तलाश की गई। लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजनों द्वारा 112 पर फोन किया गया।

लकड़ी जिस नम्बर से प्रतिदिन बात करती थी उस पर पुलिस द्वारा संपर्क किया गया। लेकिन उसने अपना नाम नहीं बताया। पता भी कभी माहुल तो कभी शाहगंज बता रहा। पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

कोतवाली प्रभारी शशिचन्द चौधरी का कहना है कि लड़की बरामद हो गयी है। उसका 164 का बयान दर्ज कराया जा रहा है।

Azamgarh

Jul 13 2024, 19:21

*आजमगढ़: फूलपुर ब्लॉक परिसर में प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों की दी गयी जानकारी, मोटे अनाज के बीज का निःशुल्क वितरण*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- राजकीय कृषि बीज भंडार फूलपुर के द्वारा विकास खंड फूलपुर में जैविक एवं प्राकृतिक खेती के बारे में किसानो को विशेष जानकारी दी गयी। इस दौरान किसानों को कृषि रक्षा इकाई केंद्र फूलपुर के तरफ से किसानों को निःशुल्क मोटा अनाज का वितरण किया गया।

प्रगतिशील किसान महेन्द्र कुमार सिंह ने बीजामृत, जीवामृत‌, घनजीवा मृत आछादन, वाफसा मिश्रित फसल, कीट नियंत्रण में दशपणी अर्क, सोठात्र निमास्त्र ,आग्नेयास्त्र, ब्रम्हास्त्र के बारे में जानकारी दी तथा सुभाष पालेकर विधि से कृषि में 90 प्रतिशत पानी की बचत के बारे में किसानों को प्रशिक्षित किया।

किसानों को एक देशी गाय के गोबर और मूत्र से खेती करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। कृषि अधिकारी चन्द्र केश यादव ने किसानों को मिलेट की जानकारी दी तथा किसानों को सावां, अरहर, मडुआ, बाजरा आदि बीज का वितरण दिया गया। सहायक कृषि अधिकारी फूलपुर चंद्रकेश यादव ने संचालन किया। इस अवसर पर अवनीत सिंह, दया राम यादव, बेलाल अहमद, सुरेन्द्र यादव, निशाकांत पांडेय, मो आजम, राजेन्द्र, शशिकांत, अमित वीरेन्द्र, आदि रहे।

Azamgarh

Jul 13 2024, 18:19

*आजमगढ़:गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय में 214 छात्राओं को दिया गया टैबलेट*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में प्राचार्य डॉ जय सिंह की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।

डॉ जय सिंह द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए डिजिटल सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए युवाओं को नए-नए तकनीकी और कौशल से परिचित होने हेतु उत्साहित किया गया।प्राचार्य प्रोफेसर जय सिंह ने स्मार्ट डिवाइस की उपयोगिता पर बहुत विस्तार से प्रकाश डाला।

महाविद्यालय को कुल 231 टैबलेट डिवाइस प्राप्त हुई थी जिसमें 214 छात्राएं उपस्थित होकर अपने नाम से मैप्ड डिवाइस को प्राप्त किया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं टैबलेट प्राप्त करने के बाद उनमें उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण प्रताप यादव द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डीजी शक्ति प्रभारी डॉ सुशील त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jul 13 2024, 18:17

*आजमगढ़: गैंगस्टर एक्ट में वांछित 3 अभियुक्त गिरफ्तार*

आजमगढ़- सरायमीर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह को सूचना मिली कि में मु0अ0सं0 386/2024 धारा 2(ख)(I)/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बंधित वांछित अभियुक्तगण खरेवा मोड़ पर खड़े कही जाने के फिराक में साधन का इऩ्तजार कर रहे हैं।

इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः गुफरान अहमद, अहमद व प्रदीप प्रजापति बताये। नाम पता तस्दीक होने पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 13.07.24 समय करीब 10.22 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। गिरफ्तार करके चालान कर दिया।

Azamgarh

Jul 13 2024, 18:17

*आजमगढ़:भाजपा के जिला अध्यक्ष ने वृक्षारोपण कर की कार्यक्रम की शुरुआत*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:भारतीय जनता पार्टी लालगंज के लालगंज विधान सभा के पल्हना मंडल में विधान सभा लालगंज में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहे।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि और गौरव का विषय है कि देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा और एनडीए की सरकार बनी है।मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर देश व प्रदेश के मतदाताओं ने भाजपा के प्रति अपना समर्थन एवम् विश्वास जताया है।

उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों और ऋषि मुनि ने संकल्प लिया था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाने का, जो आज पूरा हो रहा है।जिस प्रकार से हमारे कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम करके पार्टी को वोट दिलाने का कार्य किया है निश्चित ही वो अभिनंदन के पात्र हैं।

मैं अपने सम्मानित कार्यकर्ता साथियों को विश्वास दिलाता हूं कि मंडल से लेकर बूथ स्तर तक हमारे कार्यकर्ताओं की बात प्रशासन स्तर पे सुनी जाएगी तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से क्षेत्र की जनता की सेवा होती रहेगी ।

पूर्व सांसद संगीता आजाद ने कहा कि 2024 के चुनाव में विपक्षियों द्वारा भ्रामक प्रचार किया गया कि भाजपा के लोग संविधान बदल देंगे, जबकि संविधान को इन्ही कांग्रेस के लोगों द्वारा कई बार बदला गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन,नरेंद्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह,रामनयन सिंह,मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह,रजनीकांत त्रिपाठी,राजेश सिंह,उमाकांत तिवारी,बृजेश राय,मयंक श्रीवास्तव,आदर्श राय,रजनीश जायसवाल,सौरभ कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jul 13 2024, 17:44

*आजमगढ़:आचार्य भूपेंद्रानंद महाराज के शिष्य ने पेड़ लगाकर मनाया गुरु का जन्मदिन*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: 13 जुलाई और तिथि के अनुसार गुरु पुर्णिमा को गुरु भूपेन्द्रानन्द महाराज आप सब से अपने जन्म दिवस पर पेड़ लगाने की अपील करता हू। 13 से 21 जुलाई गुरु पुर्णिमा को, हम आपको श्री भूपेन्द्रानन्द जी महाराज के जन्मदिन के शुभ अवसर को एक अनोखे और प्रभावशाली तरीके से सम्मानित करने के लिए आमंत्रित करते हैं। हमारा लक्ष्य 1लाख से अधिक पेड़ लगाना है, और इस दृष्टि को साकार करने के लिए हमें आपकी सहायता की आवश्यकता है!

कैसे भाग लें:

1. एक पेड़ लगाएं: अपने घर, कार्यालय या अपनी पसंद के किसी भी स्थान पर एक पेड़ लगाएं।

2. ध्यान रखे कि आप जहां भी पेड़ लगाये , वहाँ जल की उचित व्यस्था हो जिससे उसका निरीक्षण व सरंक्षण हो सके।

3. पल को कैद करें: अपना पेड़ लगाते समय एक सेल्फी लें।

पेड़ क्यों लगाएं? •

जलवायु परिवर्तन: पेड़ CO2 को अवशोषित करते हैं, जिससे ग्रीनहाउस प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है।

जैव विविधता बढ़ाएँ: पेड़ अनगिनत चश्मे के लिए आवास प्रदान करते हैं।

⁠वायु गुणवत्ता में सुधार: पेड़ प्रदूषकों को फ़िल्टर करते हैं और ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं।

⁠हमारे समुदायों को सुशोभित करें: हरे भरे स्थान मानसिक कल्याण और सामुदायिक गौरव को बढ़ावा देते हैं।

इस आंदोलन में शामिल हों: यह पहल सिर्फ पेड़ लगाने से कहीं ज्यादा है; यह हमारे ग्रह के पोषण के लिए श्री भूपेन्द्रानन्द जी महाराज की प्रतिबद्धता को पक्का करती है।

आप सब भाग लेकर, आप उनकी शिक्षाओं का सम्मान कर रहे हैं और एक हरियाली, स्वस्थ दुनिया में योगदान दे रहे हैं।

इस का प्रसार करें:

मित्रों और परिवार को आमंत्रित करें: अपने प्रियजनों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें।

सोशल मीडिया पर साझा करें:

आइए 13जुलाई से21 जुलाई गुरुपुर्णिमा तक एक साथ हरे रंग की एक स्थायी विरासत बनाने के लिए एक साथ आएं। लगाया गया प्रत्येक पेड़ एक उज्जवल भविष्य की दिशा में एक कदम है। हमारे पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालते हुए श्री भूपेन्द्रानन्द जी महाराज के उल्लेखनीय जीवन का जश्न मनाने में हमारे साथ शामिल हों।