दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान पर लूट से क्षेत्र में फैली सनसनी
![]()
आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर जनपद के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में डकैती डालकर सनसनी फैला दी। बदमाशों ने बंधक बनाकर शोरूम से 20 लाख रुपए से अधिक का सोना और 5 किलो चांदी लूट ली। एक घंटे तक शोरूम में रुके बदमाशों ने तसल्ली के साथ सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया।
मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह नें बताया की दुकान में सबसे पहले एक बुर्का पहने व्यक्ति ने प्रवेश किया। जिसके पीछे-पीछे चार और अन्य बदमाश भीतर घुसे। डकैती डालकर फरार होते बदमाश सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लेकर चले गए।
मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर रोड पर नवाजिश हसन और आकिब हसन का नूर ज्वैलर्स के नाम से एक शोरूम और आभूषण बनाने का कारखाना है। एससपी अभिषेक सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे शोरूम में बुर्का पहने एक व्यक्ति ने प्रवेश किया। जिसने हथियार के बल पर शोरूम संचालक को आतंकित किया। उसके पीछे-पीछे पांच अन्य बदमाश भी शोरूम में घुस आए। जिन्होंने सभी को बंधक बना लिया।
शोरूम के बगल में ही आभूषण बनाने का एक छोटा सा कारखाना भी है। उन्होंने बताया कि बदमाश करीब एक घंटा शोरूम और बगल में सटे मकान में रहे। इसके बाद वह करीब 300 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी लूट कर फरार हो गए। बदमाश जाते हुए सीसीटीवी कैमरा की DVR भी ले गए।
एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना के पीछे किसी जानकार व्यक्ति का हाथ है। उन्होंने कहा कि इतनी संकरी गली में बिना मुखबिरी के ऐसी घटना को अंजाम देना संभव नहीं। उन्होंने जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कहते हुए बताया कि एक संदिग्ध बदमाश को पहचान लिया है। गली में लगे सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही।









बिना किसी रोक टोक के माफियाओं द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। हैरत की बात तो यह है कि इस गोरख धंधे में सरकारी मशीनरी खनन माफियाओं से सांठ-गांठ किये हुय है। जिसकी जीती जागती मिशाल खतौली में देखने को उस समय मिली जब सोशल मीडिया पर मिटी खनन की वीडियो वायरल हुई जिसके पीछे की हकीकत कुछ और ही निकली जिसमें खतौली नगर कही मिट्टी खनन माफियाओं से पालिका के तार तो नहीं जुड़े हैं खतौली में मिटी खनन होना कोई बड़ी और नई बात नहीं है आये दिन तहसील खतौली क्षेत्र में मिट्टी खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय है जिन्हें पकड़ने के लिए एसडीएम और तहसीलदार अपनी टीम के साथ अभियान चलाते है और कार्यवाही करने के दावे ठोकते है।
वही एक और तो प्रशासन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाता है और वही खुद सरकारी मशीन. री ही इन माफियाओं के साथ साठ गाठ कर खनन कराकर अपना काम निकाल रही है। जिसमें स्थानीय लोगों के सूत्रों की माने तो इन मिटी खनन माफियाओं का पालिका प्रशासन से सीधी साठ गाठ है। पालिका अधिकारी पर्दे के पीछे बड़ा खेल खेल रहे है। सूत्रों का कहना है कि माने तो कस्बे को गुप् साफ सुथरा बनाने के लिए पालिका स्वच्छ भारत मिशन योजना का पालन करने के दावे कर रही है वही इस योजना की आड़ में कही पालिका सरकार की आँखों में धूल फांक कर खुद मिट्टी खनन कराकर वहां गढ्ढे कराकर कस्बें के कूड़े को इन गढ्ढों में डाल कर दबा रहे।
पालिका प्रशासन का नाम प्रकाश में आया है। बता दे कि खतौली चौधरी चरण सिंह कावंड़ पटरी मार्ग पर मिट्टी खनन का अवैध काम जोरो शोरो पर चल रहा है जहाँ खनन माफियाओं द्वारा मिटी उठाने के बाद वहां पर गहरे गढ्ढे हो गए है इन गढ्ढों का फायदा पालिका बखूबी उठा रही है पालिका प्रशासन इन गढ्ढों में खतौली कस्बे के सारा कूड़ा डाल रही है। बता दे कि कस्बे का कूड़ा डालने के लिए कोई स्थाई जंगह नही है। जिसके चलते पालि. का कूड़ा डालने के लिए जंगह की तलाश कर रही है। जिस कारण पालिका प्रशासन जहां देखों पालिका वही कूड़ा डाल देती है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन करा रहा है मिट्टी खनन कब होगी कार्रवाई।

Jul 16 2024, 15:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.1k