kamlesh

Jul 15 2024, 19:29

मुहर्रम को लेकर मजलिसों का आयोजन कर नौहाखानी व की गई सीनाजनी
लहरपुर सीतापुर मुहर्रम को लेकर क्षेत्र में मजलिसों का सिलसिला जारी रहा नगर के मोहल्ला काज़ी टोला में फरीद अहमद के आवास पर एवं इमामबाड़ा सरकार हुसैनी में मजलिस का आयोजन किया गया जिसे मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब करते हुए कहा कि, इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का मक़सद जंग नहीं था, इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को जब लगा कि ज़ालिम दुश्मन कभी भी मेरी बात नहीं मानेंगे और जंग करके ही मानेंगे तो इमाम हुसैन ने कहा कि मैं जंग नहीं करना चाहता हूं तुम मुझे हिन्दुस्तान चले जाने दो, लेकिन दुश्मन उनको खत्म करने पर आमादा था, इमाम हुसैन की हिन्दुस्तान आने की तमन्ना थी इसीलिए इमाम हुसैन को चाहने वाले सबसे ज़्यादा हिन्दुस्तान में ही है उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन को मुसलमान ही नहीं हिन्दू,सिख ,इसाई और हर धर्म के लोग मानते हैं। मजलिस के बाद हज़रत अब्बास का अलम भी उठा, हज़रत अब्बास जो इमाम हुसैन के भाई थे। ग्राम अकबरपुर में मौलाना शाकिर अली के इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन किया गया जिसे मौलाना वली हैदर ने खिताब किया, इसी क्रम में नाज़िर अली के यहां मजलिस हुई और चांद खान के घर से हज़रत अब्बास का अलम मुबारक उठा जो मस्जिद तक ले जाया गया जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाखानी व सीनाज़नी की इस मौके पर ताज मियां, आकिल रिज़वी, नाजिर, चांद खान,मीसम, शहंशाह खां, मोजिज़ अली, फ़राज़, मसर्रत हुसैन,शानू रिज़वी,साहिल अब्बास, अमर,समीर, सामिन अब्बास ,अकमल ज़बीर, गुलफाम आदि ने शिरकत की।

kamlesh

Jul 15 2024, 17:53

श्री मद भागवत कथा इस कलिकाल में परम मोक्षदाययनी है
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम नबीनगर स्थित शीतला देवी माता मंदिर धाम में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में वृंदावन धाम के कथा व्यास पंडित अखिलेश महराज ने श्रीमद्भागवत कथा के महात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि जब व्यक्तियों के करोड़ों पुण्य एक जगह एकत्रित होते है, तब भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है, श्री मद भागवत कथा इस कलिकाल में परम मोक्षदायनी है उसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर परमधाम को प्राप्त होता है। कथाव्यास ने ज्ञान व वैराग्य के विषय का वर्णन किया जिसमें उन्होंने कहा कि किस प्रकार से भक्ति के दोनो पुत्रों ज्ञान व वैराग्य पर संत कृपा हुई। कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा सारे वेदों का सार है इसके सुनने मात्र से ही मानव जीवन को मुक्ति मिल जाती है उन्होंने कहा कि कलयुग में ज्ञान और वैराग्य प्रेम भक्ति में लीन हो गए हैं इसलिए मानव को हर सभी से निस्वार्थ प्रेम करना चाहिए।

kamlesh

Jul 15 2024, 17:40

मुहर्रम को लेकर पुलिस ने विभिन्न ग्रामों का किया दौरा
लहरपुर सीतापुर आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर मोहर्रम से संबंधित विभिन्न समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया, जिससे कि ताजिया निकालने में किसी भी प्रकार का कोई विवाद ना उत्पन्न हो। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, क्षेत्र के ग्राम मुशियाना, निमौची, पतवारा, मुन्ना पुरवा, मिसिरपुर, दरियापुर, सौसरी, रतौली, बेलवा बाजार, लालपुर बाजार, सुल्तानपुर शाहपुर आदि ग्रामों में ताजिया दारों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनकर सभी विवादों का मौके पर ही निस्तारण किया, उन्होंने बताया कि, ताजिया निकालने को लेकर विभिन्न ग्रामों में छुटपुट विवाद थे जिनका समय रहते ही निराकरण कर दिया गया है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल उपस्थित था।

kamlesh

Jul 15 2024, 17:09

समाजसेवी अब्दुल्ला जव्वाद बशीर ने बाढ पीड़ितों को वितरित किए लंच पैकेट
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र की शारदा नदी में बाढ़ आने से क्षेत्र के भारी संख्या में ग्रामों में बाढ़ का पानी घुस जाने से जहां जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया वहीं भारीसंख्या में घरों में पानी भर जाने से तहसील प्रशासन एवं समाजसेवी लोगों को राज सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद व उनके पुत्र अब्दुल्ला जव्वाद बशीर के द्वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम रतनगंज के 300 बाढ़ पीड़ितों को खाने के पैकेट वितरित किए, इस मौके पर उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई भी सेवा या धर्म नहीं है। इस मौके पर प्रमुख रूप से समीर राइन, फराज अहमद, कबीर खान, राजू खान, सफीक शाह आदि उपस्थित थे।

kamlesh

Jul 14 2024, 16:43

मजलिसों का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर मुहर्रम को लेकर क्षेत्र में मजलिसों का सिलसिला लगातार जारी है। नगर के मोजिज़अली के काज़ी टोला स्थित आवास पर आयोजित मजलिस में शहनवाज़ हुसैन, मोजिज़ और नाजिर ने सलाम पढा, उसके बाद मौलाना हसनैन रन्नवी ने मजलिस को खिताब करते हुए फरमाया कि , क़म्बर जो कि एक बादशाह के बेटे थे,वो हज़रत अली की बहादुरी और किरदार को देखकर तख्त ओ ताज को छोड़ कर हज़रत अली के गुलाम बन गये, इससे ये पता चलता है कि इस्लाम किरदार और इखलाक़ से फैला है न कि तलवार से, मोहम्मद साहब का भी ये अमल था कि, जो उनको बुरा भला भी कहता था वो उसको भी दुआऐं देते थे। ग्राम रूढा भवनाथपुर में आसिफ खान और हसन ज़ामिन के घर पर भी मजलिस का आयोजन किया गया। ग्राम अकबरपुर में सैय्यद शाकिर नकवी के इमामबाड़े में आयोजित मजलिस में मौलाना वली हैदर ने खिताब किया,जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी ने पुरदर्द नौहा पड़ा और सीनाज़नी की। नगर के मोहल्ला काजी टोला इमामबाड़े सरकारे हुसैनी में भी मजलिस का और जनाबे क़ासिम की मेंहदी का जुलूस उठाया गया। जिसमें आल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आकिल रिजवी,ताज,अकमाल,मीसम,शहनवाज़,मोजिज़,शानू रिजवी,आदिल,अमर, समीर,अरमान, बहादर अली, सामिन अब्बास,आदि ने शिरकत कर इमाम हुसैन को ख़िराजे अक़ीदत पेश किया।

kamlesh

Jul 14 2024, 15:50

बाढ के भरे पानी में मगरमच्छ देखे जाने से दहशत
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी के निकट शारदा नदी में आई बाढ़ के पानी में एक विशालकाय मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदफर क्षेत्र में इस समय शारदा नदी में बाढ़ आ जाने से संपूर्ण क्षेत्र पानी में डूबा हुआ है ग्राम भदफर में करुणा शंकर के आवास व पुलिस चौकी के निकट बाढ़ के भरे गहरे पानी में रविवार को ग्रामीणों ने पानी में एक विशालकाय मगरमच्छ को तैरते हुए देखा मगरमच्छ देखे जाने की खबर क्षेत्र में फैलते ही ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई और किसी के द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस बल व वन दरोगा अरविंद गिरी ने मौके का निरीक्षण कर ग्रामीणों को जागरूक किया उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी में मगरमच्छ बह कर आ गया है, इस समय पानी अधिक है पानी कम होने पर पकड़ने का प्रयास किया जाएगा तब तक सभी लोग विशेष सतर्कता बरतें , बच्चों एवं जानवरों को पानी के पास न जाने दें।इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा गया है शीघ्र ही मगरमच्छ को पकड़ कर नदी में छोड़ दिया जायेगा।

kamlesh

Jul 12 2024, 15:47

अज्ञात नवयुवक ने पेड़ में लटक कर समाप्त की अपनी जीवन लीला
लहरपुर सीतापुर कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम न्यामूपुर कलां में एक अज्ञात नवयुवक ने रस्सी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त की। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम न्यामापुर निवासी अनूप कुमार पुत्र शैलेंद्र कुमार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, बृहस्पतिवार को गांव के गायत्री माता मंदिर के पीछे बाग में खारजा नाला के पास बेल के पेड़ की डाल में एक 21 वर्षीय अज्ञात नवयुवक प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर लटक रहा है, जिसकी मृत्यु हो चुकी है। युवक की मृत्यु की सूचना पर मौके पर पहुंचे तालगांव कोतवाली प्रभारी दीपक राय, उप निरीक्षक सतीश चन्द्र व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर शिनाख्त का प्रयास किया, शिनाख्त न हो पाने पर शव को पीएम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी

kamlesh

Jul 12 2024, 14:47

मुहर्रम पर मजलिसों के बाद नौहाखानी कर किया गया मातम
लहरपुर सीतापुर मुहर्रम की 5 तारीख़ को क्षेत्र में मजलिसों का सिलसिला अकबरपुर के शाकिर अली के अज़ाख़ाने से प्रारंभ हुआ जिसमें मौलाना वली हैदर ने खिताब फरमाया, उसके बाद मसर्रत अली के घर पर औन और मोहम्मद का ताबूत उठाया गया जिसमें मौलाना हसनैन रन्नवी ने औन और मोहम्मद की मुसीबतों का बयान करते हुए कहा कि और और मोहम्मद को मात्र 8 और 10 साल की उम्र में ही कर्बला में जोकि 3 दिन के प्यासे थे उन्हें शहीद कर दिया गया। उसके बाद ग्राम खानपुर सादात में हुज़ूर मियाँ के यहाँ मजलिस हुई फिर ग्राम रूढा भवनाथपुर में गुलाम हसन और अकबर अली खान के घर पर मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब फरमाया और कहा कि हर आदमी जन्नत की तमन्ना करता है लेकिन पहले खुद को जन्नत के क़ाबिल तो बनाओ फिर जन्नत की तमन्ना करो। ग्राम रूढा में मजलिस के बाद अन्जुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाख़ानी की और मातम किया। क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में अफसर अली और पूर्व प्रधान बहादर अली के घर पर मजलिस हुई और रात में नगर के मोहल्ला काजी टोला के इमामबाड़े सरकारे हुसैनी में मजलिस का आयोजन किया गया जिसको मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब फरमाया। मजलिस में ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आकिल रिजवी, मोजिज़ अली, ताज मियाँ, मसर्रत हुसैन , अमर समर, फराज़, गुलाम हसन, हसन जामिन सामिन अब्बास, मीसम अब्बास, शानू रिजवी समीर, गुलफाम नाजिर अली आदि ने शिरकत की।

kamlesh

Jul 11 2024, 18:26

मोहर्रम को लेकर विभिन्न ग्रामों में मजलिसों का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर मुहर्रम के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मजलिस का आयोजन किया गया, क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर के इमामबाड़े में मौलाना वली हैदर ने खिताब करते हुए कहा कि मुहर्रम का महीना हमें यह शिक्षा देता है कि कभी भी जालिम का साथ नहीं देना चाहिए। उसके बाद ग्राम दरियापुर में मजलिसों का सिलसिला शुरू हुआ पहली मजलिस दरियापुर मस्जिद में नइम और शबी हैदर की तरफ से आयोजित की गई उसके उपरांत एक मजलिस का आयोजन नाजिर अली के घर पर और आखिरी मजलिस डाक्टर सुल्तान अली खान के घर पर हुई जिसमें मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब करते हुए बताया कि, इस्लाम का उसूल है कि हमेशा वतन से मोहब्बत करना चाहिए और जो अपने वतन का वफादार नहीं है वो कभी भी अपने मजहब का वफादार नहीं हो सकता। मजलिस के बाद अंजुमन लश्करे हुसैनी ने मातम व सीनाज़नी कर वातावरण को गमगीन बना दिया। देर शाम इमामबाड़े सरकारे हुसैनी में भी मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आकिल रिजवी, ताज मियाँ, मोजिज़ अली, मीसम, अकमाल, शानू रिजवी, मसर्रत हुसैन, आदिल मिर्जा, अमर, समर, समीर, आसिर, अरमान मिर्जा, बहादुर अली, सामिन अब्बास, आदि ने शिरकत की।

kamlesh

Jul 11 2024, 18:14

वरिष्ठ गीतकार कुंवर आलोक सीतापुरी के जन्मदिवस पर आयोजित किया गया सुकवि दरबार
लहरपुर सीतापुर गाँजर के साहित्यिक सूर्य वरिष्ठ गीतकार कुंवर आलोक सीतापुरी की 75 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उनके ग्राम रिहार में एक विराट सुकवि दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें देश के अनेक लोकप्रिय कवि मनीषियों ने अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। कानपुर की धरती से पधारे डॉ० अजय कुलश्रेष्ठ "अजेय" ने अपने मुख्य आतिथ्य का निर्वहन करते हुए अपने काव्यपाठ से श्रोताओं की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहराइच की धरती से पधारे साहित्यभूषण डॉ० रामकरण मिश्र "सैलानी" ने की। उपाध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ संचालक साहित्यभूषण कमलेश मौर्य "मृदु" जी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अयोध्या से पधारे निर्भय प्रताप सिंह ने किया। हिंदी सभा सीतापुर के अध्यक्ष आशीष मिश्र एडवोकेट के आशिर्वचनों के साथ जन्म दिवस की हीरक जयंती के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कानपुर से आयीं वरिष्ठ कवयित्री डॉ० रश्मि कुलश्रेष्ठ ने वाणी वंदना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पपश्चात ओम प्रकाश वर्मा "ओम", बाराबंकी, डा० सतीष चंद्र वर्मा , राजकुमार तिवारी महोली, श्रीमती लता श्रीवास्तव बाराबंकी, इंजी० अम्बरीष श्रीवास्तव "अम्बर", डा० मनोज दीक्षित "दिवाकर" , श्रीमती बिंदु प्रभा, डा० संजीव सिंह, आचार्य अरुण सिंह, अक्षय मिश्रा "एहसान", अपूर्व त्रिवेदी, बैकुंठ सागर, अतुल बाजपेयी, झंकार नाथ शुक्ल, राजेश बाजपेई "प्रसून",श्रीपाल वर्मा, सनत अनारी, गीता श्रीवास्तव, विजय प्रताप पांडेय, सुश्री गरिमा तिवारी, एस० पी० जायसवाल आदि ने अपनी रचनाओ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि प्रात: तक कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम का आयोजन कुंवर आलोक सीतापुरी के सुपुत्र जितेन्द्र सिंह एडवोकेट, इंजीनियर सुरेन्द्र सिंह व अभिषेक सिंह द्वारा किया गया। संयोजन में रामकिशोर श्रीवास्तव, आचार्य अंबिका तिवारी "अंबुज" तथा शिवांश सिंह "सुंदरम" ने अपना प्रमुख योगदान दिया।