सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत
![]()
नूर मोहम्मद बुढ़ाना,मुजफ्फरनगर ।मुजफ्फरनगर में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जिसमे एक महिला गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल रेफर है वही मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है पुलिस दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने मेंजुटी है।
दरअसल आपको बता दे मामला जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना तहसील क्षेत्र का है जहां अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो जाने पर उनके परिवार में कोहराम मचा है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उचित कार्रवाई में जुटी है ।
आपको बता दें एक सड़क हादसा मेरठ करनाल मार्ग पर गांव सराय के पास हुआ है जहां साइकिल सवार लोकेंद्र 53 वर्ष पुत्र आत्माराम निवासी ग्राम लुसाना थाना बुढ़ाना को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसको टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गई वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक लोकेंद्र के शव का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जहां लोकेंद्र के परिजनों में कोहरा मचा है।
वहीं दूसरी घटना मेरठ करनाल मार्ग पर गांव गड़ी सखावत पुर के पास की है जहां मोपेड पर सवार शमशाद व उसकी पत्नी मुनीजा अपनी बेटी की ससुराल से गांव जौला वापस आ रहे थे जहां पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की मोपेड चपेट में आ जाने से 60 वर्षीय शमशाद की दर्दनाक मौत हो गई जहां सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस की सहायता से मृतक के शव को़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है वहीं शमशाद की पत्नी मुनीजा की गंभीर अवस्था के चलते बुढ़ाना सीएचसी से उसे मेरठ जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी है जहां शमशाद के परिजनों में कोहराम मचा है ।
यानी अलग-अलग हादसो में दो लोगों की मौत हो जाने पर उनके परिजनों में कोहरा मचा है।







Jul 14 2024, 19:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.1k