पढ़ाई का दबाव नहीं झेल पाई किशोरी, कीटनाशक दवा खाकर की खुदकुशी

परवलपुर थाना क्षेत्र के अलावां गांव में परिजन द्वारा पढ़ाई का दबाव देने पर एक छात्रा ने कीटनाशक दवा खाकर खुदकुशी कर ली। मृतका रंजीत रविदास की 15 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी है। वह अगले साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी । परिजन ने बताया कि वह अगले वर्ष मैट्रिक की इंतहा में देने वाली थी। इसी को लेकर घर वाले पढ़ाई के लिए दबाव दे रहे थे।। बार-बार इस तरह का व्यवहार करने से कुछ दिनों से वह अकेले खोया खोया रहा करती थी । शनिवार की शाम मां ने पढ़ाई के लिए डांट फटकार लगाई इसी से हाथ होकर वह घर में रखे कीटनाशक दवा को खाली। तबीयत बिगड़ने पर उसे बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई । लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि निजी क्लीनिक के कर्मियों की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गई हैं । फर्द ब्यान को संबंधित थाना भेजा जा रहा है।
खेत में मोटर लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से किसान और मिस्त्री की गई जान

खुदागंज थाना इलाके के केवाली गांव करंट की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई । दोनों रिश्ते में साला और बहनोई हैं । मृतकों में स्व लालू यादव का 50 वर्षीय पुत्र बढ़न यादव और सुरेश यादव का 25 वर्षीय पुत्र हरेंद्र यादव है।

परिजनों ने बताया कि बढ़न यादव अपने खेत में मोटर लगा रहे थे । हरेंद्र मोटर लगने का काम करता है । इसीलिए उसे साथ लेकर खेत पर चले गए । काम करने के। दौरान सेफ्टी वायर में किसी तरह करंट आ गया जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। काफी देर तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजन को खोजबीन करने खेत गए । जहां दोनों को खेत में गिरा देखा । जिसके बाद दोनो को आनन फानन इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया।

खुदागंज थानाध्यक्ष जेपी पासवान ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। खेत में मोटर लगाने के दौरान करंट लगने से दोनों की मौत बताई जा रही है ।
नारियल के गोदाम में लगी भीषण आग , 45 लाख का नारियल और मूंगफली जलकर खाक

दीपनगर थाना इलाके के साठोपुर मोहल्ला स्थित विकास ट्रेडर्स नामक नारियल और मूंगफली के गोदाम में भीषण आग लगने से गोदाम में रखे करीब 45 लख रुपए मूल्य के नारियल और बादाम जलकर खाक हो गया । आग की लपटे इतनी तेज थी कि किसी ने बुझाने की हिम्मत नहीं की । स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया । आने वाले पर्व तीज, कर्मा   दुर्गा पूजा और छठ के लिए नारियल खरीद कर गोदाम में लाए थे।  घटना के बाद संचालक कलेजा पीट रहे हैं ।

विकास ट्रेडर्स के संचालक विकास कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम हुए गोदाम बंद कर घर चले गए। रात के 12 बजे आसपास के लोगों ने आग की लपटे और धुंआ निकलता देख उन्हें सूचना दिया ।

आनन फानन में वह अपने भाई  शशिभूषण कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गोदाम पर पहुंचे । और मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ता की टीम को आग बुझाने में सहयोग किया।  उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका  है जिस वक्त उन्होंने आपातकालीन वाहन और अग्निशमन को सूचना दिया था । अगर समय पर आ जाती तो इतना बड़ा क्षति नहीं होता। 

दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई थी । अग्निशमन विभाग की कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया । क्षति का आवेदन आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
नालंदा की बेटी बचपन से थी खाकी पहनने की तमन्ना, मेहनत कर बन गई दारोगा

लहेरी थाना क्षेत्र के लहेरी मोहल्ला निवासी पेंटर दिनेश प्रसाद की पुत्री सुमन कुमारी दारोगा परीक्षा में सफल हुई है। सुमन ने बताया कि खाकी बचपन से आकर्षित करती थी। उनका सपना था कि बड़ी होकर वह भी पुलिस पदाधिकारी बने।
इस कारण कड़ी मेहनत से पढ़ाई में लगी रहीं। कई बार असफल भी हुईं। इसके बाद भी प्रयास जारी रहा। इस बार उनका सपना साकार हो गया। दारोगा परीक्षा वह पास कर गईं।
सुमन ने बताया कि लड़कियों को अपनी लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करनी चाहिए। सफलता एक दिन में नहीं मिलती। लगातार प्रयास से एक दिन मिल जाती है। दारोगा की तैयारी के लिए उन्होंने ऑनलाइन क्लास किया। सुमन ने सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षक व दोस्तों को दिया।
परिवार में खुशी
सुमन की सफलता पर परिवार गौरवांवित महसूस कर रहा है। पड़ोसियों ने सुमन को मिठाई खिलाकर उसकी हौसला अफजाई की। उसके पिता पेंटर का काम करते हैं। कम आमदनी में भी वह बेटी को पढ़ाते रहे।
ट्रैक्टर पलटने से चालक की गई जान


मानपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई ।

मृतक सारे थाना क्षेत्र के झरहापर निवासी नंदे यादव का 25 वर्षीय पुत्र सोनी यादव है।

मृतक के भाई ने बताया कि ट्रैक्टर पर ईट लोड करने के लिए मानपुर जा रहा था । इसी दौरान बिलासपुर पुल के समीप टर्न के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया । आवाज सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर उसे ट्रैक्टर से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल लाया । यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार होने के कारण पल के समीप और नियंत्रित होकर ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया । जिससे चालक जख्मी हो गया था ,जख्मी हालत में अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की हवाले कर दिया गया है।
नालंदा - वज्रपात से बच्ची समेत 3 की मौत

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में ठनका से बच्ची समेत तीन लोगों की जान चली गई। गोखुलपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया बिगहा गांव में वज्रपात की चपेट में आकर कमलेश कुमार की 30 वर्षीया पत्नी पिंकी देवी मौत हो गई। महिला खेत में घास काट रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि शव को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कतरीसराय थाना क्षेत्र के बरांदी गांव में ठनका से बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक 60 वर्षीय सचित सिंह हैं। पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि दोपहर के करीब वे खेत में काम करने गये थे। तभी वज्रपात की चपेट में आ गये। वहीं, अस्थावां थाना क्षेत्र के चकदीन गांव में ठनका की चपेट में आकर बच्ची की जान चली गई। मृतका इन्द्रदेव प्रसाद की आठ वर्षीया पुत्री सुष्मिता कुमारी है। ग्रामीणों ने बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर गयी थी। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी। प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।
कुँआ में डूबने से तीन साल के बालक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम


नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र के छतरपुर गाँव में कुआँ में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू यादव के तीन वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में किया गया है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने थाने को सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही बिंद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया। वहीं इस घटना के संबंध में परिजन ने जानकारी देते हुए बतलाया के बालक घर से खेलने के लिए निकला था और जब वापस नहीं लौटा तो काफी खोजबीन किया गया। आज शुक्रवार की सुबह गांव के मंदिर के समीप कुआं में छला हुआ मिला। जिसे लोगों के द्वारा बाहर निकल गया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया
सरमेरा में वज्रपात से अलग-अलग गांव में दो की मौत

सरमेरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना शेखराबिगहा गांव में हुई। मवेशी चराने के दौरान रामचंद्र चौहान की 55 वर्षीया पत्नी हरखी देवी
वज्रपात की चपेट में आ गयी। ग्रामीणों ने खेत में पड़ी महिला को देखकर परिजनों को सूचना दी गयी। इसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
दूसरी घटना गोविंदपुर गांव की है। गांव निवासी अर्जुन प्रसाद मवेशी चराकर घर लौट रहे थे। गांव के ट्रांसफर्मर के पास अचानक वज्रपात की चपेट में आ गये। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद दोनों गांवों में मातम पसर गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
सड़क हादसे में 2 की मौत 2 गंभीर रुप से जख्मी, अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

नालंदा : जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सर खास में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग और जख्मी हो गए। घटना हिलसा और दीपनगर थाना क्षेत्र में घटी है। संबंधित थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी है। 

पहली घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर एनएच 20 पर घटी है जहां सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्वर्गीय बिंदा महतो के 50 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव प्रसाद की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह सेंटरिंग का काम करते हैं काम कर घर लौट रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ। 

इसी तरह हिलसा थाना क्षेत्र के कामता फाल्ट के समीप अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई । जिससे कार पर सवार हिलसा थाना क्षेत्र के काली स्थान निवासी स्वर्गीय राम लखन प्रसाद के 68 वर्ष से पुत्र उदय भूषण की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि हादसे में बृजमोहन प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार गंभीर रूप से जख्मी है। 

परिजनों ने बताया कि वह अपने मित्र राजकिशोर प्रसाद की पुत्री के तिलक समारोह से पटना के खुसरूपुर से लौट रहे थे । इसी दौरान यहां हादसा हुआ। मौत की खबर मिलते ही परिवारों में चीख पुकार मच गया।

नालंदा से राज

सीएसपी संचालक द्वारा ग्राहकों के रुपए का गबन करने और राणा बिगहा में फेंके जा रहे कूड़ा की शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचे ग्रामीण

नालंदा : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबीघा इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक द्वारा ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करके रुपए गबन करने और घनी आबादी के बीच नगर निगम द्वारा फेंके जा रहे कूड़ा कचरा से होने वाले परेशानियों के विरोध में दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मिलकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की अपील की। 

मौके पर स्थानीय शिवकुमार यादव ने बताया कि पिछले 2023 से ग्राहक सेवा केंद्र की शिकायत लेकर जिलाधिकारी से लेकर बैंक के वरीय अधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं। आंदोलन बढ़ता देख कुछ लोगों को आधी रकम बैंक द्वारा दे दिया गया है । जबकि अन्य ग्राहकों को कुछ भी रुपए नहीं दिए गए हैं । 

कहा कि हम लोगों की मांग है कि सभी ग्राहकों के रुपए को तुरंत अदा किया जाए । और दूसरी सबसे अहम मांग है कि राणा बीघा में शहर के पूरा कचरा को फेंका जा रहा है जिससे आए दिन लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। 

पूर्व में भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था कि जल्द से जल्द यहां से दूसरे जगह कचरा डंप करने का स्थान निश्चित करें । बावजूद अब तक यही कचरा डंप किया जाता है । यदि जल से जल्द हमलोग की मांग नहीं मानी गई तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।

नालंदा से राज