दो बार गैंग रेप, अब तक मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ, पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

*रिपोर्टर अरविंद सैनी*


मुजफ्फरनगर- दो बार गैंगरेप की पीड़ा से गुजर चुकी एक पीड़िता ने अब एसपी, डीजीपी, मुख्यमंत्री व महिला आयोग के दर पर दस्तक देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने व न्याय दिलाने की मांग की है। मामला बेहद गंभीर है, लेकिन अब तक पीड़िता का मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार कस्बे की निवासी एक युवती का निकाह मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी अर्श के साथ करीब 4 साल पूर्व हुआ था। बकौल पीड़िता उसके ससुराल में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन करीब आठ माह पूर्व वह घर पर अकेली थी। उसकी ननद व सास बाजार में सामान लेने गई हुई थी। पति भी पलंबर के काम से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान घर में पहुंचे उसके देवर ओसामा, ओसामा के मामू नासिर व उसके पति के दोस्त अब्दुल कलाम ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

घर पहुंचे सास ननंद व पति को जब उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी तो उल्टे उसे ही धमकाया गया और तलाक की धमकी भी दी गई। करीब एक माह पूर्व वह अपने पति के साथ खतौली जाकर किराए पर रहने लगी। मामला दो दिन पूर्व का है। 9 जुलाई को बकौल पीड़िता पूर्व में गैंगरेप करने वाले नासिर व उसके पति का दोस्त कलाम ने घर पहुंच कर उसके साथ फिर से गैंगरेप किया। इस वाक्ये की भी जानकारी उसने अपने पति को दी तो पति ने उसको फिर से जान से मारने की धमकी देते हुए तलाक देने की धमकी दी। अब हिम्मत कर पीड़ित ने जब कार्रवाई की ठानी तो तीनों वहां से फरार हो गए। अब पीड़िता ने एसपी, डीजीपी, मुख्यमंत्री, महिला आयोग को लिखित शिकायत बेचकर कार्रवाई की मांग की है।
जानसठ पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ । अपराध व अपराधियो पर नियन्त्रण हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के आदेश से चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जानसठ पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र नागर व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण वर्मा के नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया तथा पुलिस ने उसके पास से दो बाइक बरामद करनें का दावा भी किया है। बताया गया कि पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि ढासरी गेट के एक युवक चोरी की बाइक के साथ खड़ा हुआ है ।

पुलिस ने बिना समय गंवाए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दाबिस दी तथा वहां खड़े हुए युवक कों गिरफ्तार कर थाने ले आई तथा पुलिस ने अभियुक्त से सख्ती के साथ पुछ ताछ की तो पुलिस पुछताछ के मे अभियुक्त ने अपनी पहचान नितीश उर्फ लाला पुत्र राजेश नि० ग्राम ककरौली थाना ककरौली के रूप में कराईं तथा पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर दो बाइक बरामद की है पुलिस से मिले सूत्रों के मुताबिक अभियुक्त बड़ा ही शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वास अपने सह अभियुक्तो के साथ मिलकर कस्बा जानसठ में 01 जुलाई को गंगा बिहार से 08 जुलाई को काले गेट के पास से बाइकें चोरी कर सनसनी फैला दी इंस्पेक्टर ने बताया कि काला गेट के पास से मो० साईकिल सं0 UP12 AA 8146 को दि० 08.जुलाई को तथा इससे पहले मौं गंगा विहार कस्बा व थाना जानसठ से मो० साईकिल सं० UP16BY 5288 को दि0 01.जुलाई को चोरी की गई थी तभी से पुलिस टीम बनाकर बाइक चोरों की तलाश की जा रही थी।

टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक मोहित तेवतिया पवन प्रताप सिंह कांस्टेबल सुशील भाटी प्रदीप कुमार आदि कों शामिल किया गया था।

रोटरी मंडलाध्यक्ष दीपा खन्ना ने सेवा कार्यों पर जोर दिया

आशीष कुमार ,मुज़फ्फरनगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर चैम्बर की एक सभा होटल वेलविस्टा में संपन्न हुई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में मंडलध्यक्ष दीपा खन्ना की आधिकारिक यात्रा हुई जिसमे वर्तमान सत्र की टीम द्वारा क्लब गतिविधियों की जानकारी दी गयी। मनोज सेठी ने बताया कि क्लब द्वारा रोटरी फाउंडेशन में पच्चीस हज़ार डॉलर से अधिक दान दिए जा चूका है। संदीप कुच्छल द्वारा क्लब चार्टर व् बाई लास प्रस्तुत किये गए।

मंडलध्यक्ष क्लब गतिविधियों से पूर्णतया संतुष्ट दिखाई दी तथा टीम की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। कार्यक्रम के अगले चरण का शुभारम्भ मंडलाध्यक्ष दीपा खन्ना, अनिल खन्ना, जोनल सह मंडलाध्यक्ष अशोक शर्मा, सह मंडलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल (आधिकारिक यात्रा), लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल प्रकाश बंसल, रीजनल सह मंडलाध्यक्ष नीरज बंसल, डॉ ईश्वर चंद्रा, वीरेंदर अग्रवाल ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया। कार्यक्रम चैयरमेन अजय गुप्ता, अजय भार्गव व् अजय अग्रवाल रहे।

मंच सञ्चालन राजीव मुंजाल व् वरिष्ठतम सदस्य अनिल सोबती द्वारा किया गया। आस्थाओ का पाठ राखी कुच्छल ने किया। वन्दे मातरम गायन नीरा शर्मा के नेतृत्व में ऋचा गुप्ता, शिप्रा गुप्ता, अंजलि गुप्ता, अंजू जलोत्रा, , विनीता अरोरा द्वारा किया गया। स्वागत गान नीरा शर्मा, भारती साहनी, शशि गर्ग व् शारदा बजाज द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच सज्जा के पश्चात् कार्यक्रम चैयरमेन अजय अग्रवाल तथा दिनेश मोहन व् अजय भार्गव, क्लब ट्रेनर राजेंदर सिंघल, सुनील गोयल, सुभाष साहनी ने दीपा खन्ना जी व् अन्य अतिथीयों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। अध्यक्ष विशाल कालरा ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी आभार व्यक्त किया तथा वर्तमान सत्र की टीम के साथ पूरा सहयोग करने का संकल्प भी लिया ।

सचिव मनोज सेठी ने निवर्तमान सत्र की आख्या सदन के सम्मुख प्रस्तुत करते हुए मुख्यतः सेवा कार्यों का वर्णन किया, जैसे गौ सेवा, वृक्षारोपण, माता पिता सम्मान, कावड़ सेवा शिविर, ऑर्गन डोनेशन कम्पैन, जैकेट प्रोजेक्ट, व्हील चेयर एवं स्ट्रेचर डोनेशन, मैटरनिटी एवं चाइल्ड हैल्थकेयर, ब्लड टेस्ट, आई चेकअप, मेन्टल हेल्थ चेकअप, वाटर हार्वेस्टिंग, महा काल लंगर सेवा, शीतल जल सेवा, शिक्षक सम्मान आदि। स्वंत्रता दिवस व् गणतंत्र दिवस क्लब द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर केशव पुरी में विद्यार्थियों के साथ मनाया जाता है। सदस्यों द्वारा इस सत्र में सात लाख रूपये के लागत से विद्यालय में दो कक्षों का निर्माण भी कराया गया। उन्होंने सभी सदस्य परिवारों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष विशाल कालरा, सचिव मनोज सेठी को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया तथा मंडल द्वारा भी जो पुरूस्कार इन्हे मिले थे उन्हें भी मंडलाध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया। कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्ष चेतना सेठी, शिप्रा गुप्ता, अंजलि गुप्ता, विनीता अरोरा व् निशा संगल को भी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया तथा इन्हे भी मंडल से प्राप्त पुरुस्कारों से भी सम्मानित किया गया। तत्पश्चात नए सत्र की टीम के रूप में अध्यक्ष अजय एरन, सचिव प्रमोद अरोरा, कोषाध्यक्ष राजीव मुंजाल तथा बोर्ड सदस्यों को भी मंडलाध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गयी। अपने उद्बोधन में अजय एरन ने क्लब गतिविधियों को और अधिक जोरदार तरीके से चलाने पर जोर दिया। राजेश गोयल को नए सदस्य के शपथ दिलाई गयी।

इस अवसर पर क्लब के 17 चार्टर सदस्यों को भी पिन लगाकर व् अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया। मंडलध्यक्ष का परिचय चेतना सेठी ने पढ़ा। दीपा खन्ना जी ने अपने सम्बोधन में क्लब द्वारा निवर्तमान सत्र में किये गए सेवा कार्यों की बहुत प्रशंसा की एवं वर्तमान सत्र में वृक्षारोपण तथा अधिक दान करने के लिए प्रेरित किया। सभा को वरिष्ठ सदस्य डॉ ईश्वर चंद्रा ने भी सम्बोधित किया। लकी ड्रा के विजेता मानव अरोरा, योगिता अरोरा तथा विनीता अरोरा रहे। समयबद्धता पुरूस्कार के भाग्यशाली विजेता चेतना सेठी व् शशि गर्ग रहे। मंडल से आये सभी अतिथियों को क्लब द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में दुसरे रोटरी क्लबों से भी पदाधिकारी पधारे। क्लब के सदस्यों की उपस्थित लगभग शत प्रतिशत रही। समापन राष्ट्र गान से किया गया।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नौ सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

नूर मोहम्मद बुढाना,मुजफ्फरनगर।

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मिल गेट पर धरना देकर अधिकारियों को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना देकर ज्ञापन दिया ।

भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को बताया कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह बुढाना तहसील में निश्चित कालीन धरना देंगे।

बता दे मामला जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भैसाना शुगर मिल के गेट का है जहां पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बुढाना तहसील में नो समस्याओं को लेकर धरना दिया जहां उन्होंने एसडीएम बुढ़ाना को 9 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया है ।

ज्ञापन मे मुख्य रूप से

बुढाना तहसील में भ्रष्टाचार को खत्म करने

बरसाना शुगर मिल से बकाया करने का भुगतान दिलवाने

आवारा पशुओं का समाधान करने

नलकूप पर मीटर ने लगाए जाएं

बिजली विभाग रात्रि के समय घरों मे बिजली चोरी की शिकायत पर न जाएं ।

सरकार द्वारा बिजली के बढ़ाई गई दरों को वापस लिया जाए

बुढाना क्षेत्र में खसरा खतौनी में व त्रुटि है उसको ठीक किया जाए

जहां उन्होंने इन्हीं मांगों को लेकर एसडीएम बढ़ाने को ज्ञापन दिया है बरसाना शुगर मिल की ओर से 25 करोड रुपए का गन्ने का भुगतान तत्काल किसानों के खाते में भेजा गया है बाकी आठ समस्याओं का समाधान करने हेतु एसडीएम बुढाना ने किसानों को जल्दी समाधान करने के लिए आश्वासन दिया है धरने में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत, अनुज बालियान, संजीव कुमार, सुधीर सहरावत नगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन इसरार इदरीसी, पिंटू इरशाद सलमानी ,रशीद ,वसीम राणा आदि लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने तहसील का किया निरीक्षण मचा हड़कंप

नूर मोहम्मद बुढ़ाना,मुजफ्फरनगर ।

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी ने तहसील का किया औचक निरीक्षण प्रशासनिक कर्मचारी में मचा हड़कंप।

दर असल आपको बता दे मामला जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना तहसील का है जहां अचानक जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी निरीक्षण के दौरान पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बताया कि वह बुढ़ाना तहसील को डेवलप्मेंट करना चाहते हैं इसी संबंध में बुढाना तहसील प्रांगण का भी उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया है और भावनो की उन्होंने बारीकी से जांच की है और डेवलपमेंट हेतु बुढ़ाना एसडीएम को निर्देशित किया गया है ।

जहां आगामी बरसात से पहले बुढाना तहसील के भावनो का उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया जहां कोई बरसात में कोई अनहोनी घटना न हो सके इसी संबंध में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने तहसील बुढाना का औचक निरीक्षण किया है जहां इस दौरान बुढाना तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।

आवारा पशुओं से छुटकारे के लिए एएसएफ का गठन करें सरकार

आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। भाकियू लोकशक्ति नें कि पीएम मोदी मांग आवारा पशुओं के लिए BSF कि तर्ज पर एएसएफ (एग्रीकल्चर सुरक्षा फोर्स) का गठन करें जो किसानों की फसलों को आवारा गोवंशों से बचाने के लिए काम करें। इसके साथ ही चरथावल क्षेत्र में ज्यादा पानी आने से हुई खराब फसलों के मुआवजा की भी मांग की है।

मुज़फ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुंचे भाकियू लोक शक्ति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जहां पहुंचकर उन्होंने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपतें हुए मांग कि है। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश महासचिव डॉक्टर इसरार सैफी नें मीडिया से बात करते हुए कहा कि चरथावल के बिरालसी क्षेत्र में नहर का बांध टूट गया। नहर का बांध टूटने से क्षेत्र के किसानों की फसल नष्ट हो गई और किसने की फसलों में बेतहाशा पानी भर गया। लोक शक्ति ने मांग की है कि वहां हुए किसानों के नुकसान का सर्वे करा कर मुआवजा दिया जाए और यह समस्या दोबारा सामने ना आए इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए।

किसान यूनियन लोक शक्ति ने मांग की है कि बीएसएफ (BSF) की तर्ज पर एएसएफ (ASF) का एक फार्मूला तैयार किया जाए और सेना तैयार की जाए जिससे कि आवारा पशुओं से किसानों को मुक्ति मिल सके क्योंकि आवारा पशु भी किसानों की फसलों को नष्ट करते हैं। एग्रीकल्चर ब्यूरो फ़ोर्स जैसी सी बीएसएफ की है ऐसी ही एक सेना कृषि विभाग एग्रीकल्चर एग्रीकल्चर की होनी चाहिए। जिससे कि आवारा पशुओं को वहा से हटाए और अपने साथ लें जाए जिससे आवारा पशुओं से किसानों को मुक्ति मिल सके। इसरार सैफी ने प्रशासन के द्वारा की जा रही गौशालाओं के लिए गांव के इकट्ठे करने की कार्यवाही पर भी सवालिया निशान उठाया उन्होंने कहा कि जो प्रशासन एक गांव से आवारा पशुओं का इकट्ठा करता है तो दूसरे गांव में छोड़ देता है जिसकी बात वहां के किसान परेशान हो जाते हैं।

नगर पालिका परिसीमन के दौरान जोड़े गए 11 गांव की जमीन में घोटाले का आरोप, डीएम नें बनाई कमेटी

आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे नगर पालिका के दर्जनों सभासदों ने एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपते हुए शहर में बड़े स्तर पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया। सभासदों का आरोप है कि मुजफ्फरनगर शहर की सीमा से सटे 11 गांव जिनमें मीरापुर,सुजुडू,मन्धेड़ा,खंजापुर, वहलना,शहाबुद्दीनपुर,सरवट, कुकड़ा, अलमासपुर,बीबीपुर तथा सहावली की आबादी सहित रकबा भी पूरी तरहा से नगरपालिका परिषद मुज़फ्फरनगर में शामिल किया जा चुका है।

इन सभी गांवों की आबादी 1,78,000 है। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी इन ग्रामों के सरकारी संपत्ति का सजरा,रजिस्टर,परिवार रजिस्टर, नगर पालिका प्रशासन को कोई भी सरकारी अभिलेख सरकारी जमीन से संबंधित उपलब्ध नहीं कराए गए। जिससे कि पालिका प्रशासन को सरकारी जमीन संबंधित सही जानकारी प्राप्त हो सके कि कौन सी भूमि चकरोड में दर्ज है। एवं कौन सी भूमि बंजर है। एवं कौन-कौन सी भूमि पर सरकारी इमारत, स्कूल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दर्ज है। जिससे इस भूमि पर पालिका प्रशासन की नजर रखी जा सके और सरकारी भूमि की सुरक्षा कराई जा सके।

नगर पालिका के सभासद राजीव शर्मा ने आरोप लगाया कि नगर पालिका से हाल ही में जोड़े गए 11 गांवों की ज़मीन में घोटाला हो रहा है। और शहर की विभिन्न संपत्तियों पर दबंगों के द्वारा कब्जा किया गया है। जिन पर शहर के बड़े-बड़े कॉलोनी नाइजर कॉलोनीया काट रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में शहर के लेखपाल और पटवारी भी उन लोगों के साथ मिले हुए हैं। नगर पालिका के क्षेत्र में हुए परिसीमन को एक साल बीत जाने के बाद भी नगर पालिका को लिखित में कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब तक सभी जमीनों पर कब्जे नहीं होंगे पटवारी रिकार्ड जमा नहीं करेंगे। इसी को लेकर आज जिलाधिकारी ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच कर इस मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

वसुंधरा कालोनी में युवक की कुल्हाडी से काटकर हत्या,तीन दिन पूर्व हत्या करने के बाद शव को मकान के बाथरुम में छिपाया

आशीष कुमार मुजफ्फरनगर।नईमंडी कोतवाली क्षेत्र की वसुधंरा कालोनी में युवक की कुल्हाडी व चाकू से काटकर हत्या कर दी गयी। तीन दिन पूर्व हत्या करने के पश्चात शव को अपने मकान के बाहरी हिस्से में बने बाथरुम में छिपा दिया। सोमवार को हत्यारोपी ने शव को कुडा बिनने वाले एक युवक के जरिये शव को मन्सूरपुर क्षेत्र में ठिकाने लगवा दिया। पुलिस जांच पडताल के बाद हत्यारोपी तक पहुंच गयी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।

मोहल्ला अवध विहार निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रविन्द्र सिंह हाइवे पर स्थित राधा गोविंद शोरुम में काम करता था। शनिवार को सुबह वह घर से पैसे लेकर निकला था। उसके बाद घर वापस नहीं पहुंचा। रात्रि में परिजनों ने पुलिस को उसके लापता होने की जानकारी दी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को उसका शव मन्सूरपुर क्षेत्र में बोरे में बंद पडा मिला। शव की शिनाख्त होने के बाद नईमंडी कोतवाली पुलिस ने जांच की। पुलिस ने शक के आधार पर वसंुधरा कालोनी में रहने वाले रोहित अरोरा के घर पहुंचकर पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे धर्मेन्द्र उससे पैसे लेने केलिए उसके घर पर आया था। उसके पास पैसे देखकर उसके मन में लालच आ गया और उसने कुल्हाडी व चाकू से हमलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को मकान के बाहरी हिस्से में बने बाथरुम में छिपा दिया। सोमवार को कुडा बिनने वाले एक व्यक्ति को पेसे देकर शव को मन्सूरपुर क्षेत्र में ठिकाने लगवा दिया। फोरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की है। फिलहाल पुलिस ने घर को सील कर दिया है।

कुल्हाडी से किए अंधाधुंध वार, पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ

हत्यारोपी रोहित अरोरा कुछ समय पहले धर्मेन्द्र के साथ राधा गोविंद शोरुम में ही काम करता था। तभी से दोनों के बीच दोस्ती थी। रोहित को उसने पेसे उधार दे रखे थे। घटना वाले उसने धर्मेन्द्र को फोन कर घर पर बुलाया था, लेकिन धर्मेन्द्र के पास मोटी रकम देखकर उसके मन में लालच आ गया और उसने धोखे से उसके सिर में कुल्हाडी से कई वार कर दिए।

वसुध्ंारा कालोनी में धर्मेन्द्र की हत्या पैसों के लालच में की गयी है। हत्यारोपी ने पुलिस के सामने बताया कि धर्मेन्द्र ने उसे उसके पास 3.64 लाख रुपए होने का जिक्र किया था। तभी उसके मन में लालच आ गया था। क्योंकि फिलहाल हत्यारोपी रोहित कुछ काम नहीं कर रहा है। उसकी पत्नी शहर के एक स्कूल में अध्यापिका है। पैसे देखकर लालच आने से वह अंधा हो गया और कमरे में बैठे धर्मेन्द्र पर कुल्हाडी से अंधाधुंध वार कर मौत के घाट उतार दिया। शव को खींचकर मकान के बाथरुम में छिपा दिया। परिवार के सदस्य को भी वारदात की भनक तक लगने नहीं दी। पुलिस ने शव बरामद करने के पश्चात पुरी योजना का खुलासा किया है।

50 हजार रुपए में शव लगवाया ठिकाने

हत्यारोपी पिछले तीन दिन से शव को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था, लेकिन शव को मकान से बाहर नहीं ले जा पा रहा था। शनिवार को हत्या के पश्चात उसने शव को स्कूटी से ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन मकान से बाहर नहीं ले जा पाया। रविवार को पत्नी की छुट्टी होने पर दिन भर वह घर पर रहा ताकि शव की भनक परिवार को न लग जाए। सोमवार को हत्यारोपी ने कुडा बिनने वाले एक व्यक्ति को 50 हजार रुपए का लालच देकर शव ठिकाने लगाने की योजना तैयार की। कुडा बिनने वाला व्यक्ति शव को बोरे में बंद मकान के अंदर से शव को रेहडे में रखकर ले गया। आरोपी उसके साथ साथ गया और शव को मन्सूरपुर क्षेत्र में फेंककर वापस आ गया। पुलिस रेहडे वाले की तलाश कर रही है।

सीसीटीवी कैमरे में दिखा था मृतक

पुलिस धर्मेन्द्र के लापता होने के बाद से उसकी तलाश कर रही थी। सीसीटीवी कैमरे में वह एटूजेड कालोनी की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया था। उसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे के सहारे हत्यारोपी के घर तक पहुंची। शक के आधार पर पूछताछ की गयी तो हत्या के राज से पर्दा उठ गया। हत्या के संबंध में थाने पर तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

तीन दिन से घर में छिपाए रखा शव

हत्यारोपी तीन दिन से अपने साथी धर्मेन्द्र के शव को छिपाए बैठा रहा और किसी को भनक तक नहीं लगने दी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह दिन में इस बात देखभाल करता रहता था तकि पत्नी बाहर के बाथरुम में न चली जाए। बताया कि इस बाथरुम को कोई प्रयोग नहीं करता था। इस कारण उसने शव को ठिकाने लगाने के बाथरुम का प्रयोग किया। हत्या के दौरान कमरे में पडे खून को भी उसने खुद ही पानी डालकर साफ कर दिया था ताकि किसी को शक न हो। बाथरुम का गेट बंद होने के कारण किसी को दुर्गन्ध भी नहीं आयी। जिसका फायदा हत्यारोपी को मिला। पुलिस अब इस मामले में लिखापढी करेगी।

अभियान चलाकर महिला एवं बालिकाओं को दी हेल्प लाइन नंबर की दी गई जानकारी

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ - मुजफ्फरनगर । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जानसठ थाना क्षेत्र में एण्टी रोमियों टीम ने चलाया गया 'मिशन शक्ति' एवं 'शक्ति दीदी' अभियान।तथा हेल्प लाइन नंबर की जानकारी देते हुए जागरूक किया ।

सोमवार को जानसठ थाने की एंटी रोमियो टीम के द्वारा महिलाओं व बालिकाओं से वार्ता कर पंफलेट आदि के माध्यम से विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए किया जागरुक किया इस अवसर पर महिला एस आई खुशी ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान (फेज-04) के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जानसठ थाना क्षेत्र में एण्टी रोमियो टीमों के द्वारा क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल कॉलेजों, गांवों, कस्बो, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि के आस-पास मिशन शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत महिलाओ बालिकाओं को जागरुक किया गया।

अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं व हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि) तथा जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने पर महिला हेल्प डेस्क आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंफलेट आदि के माध्यम से जागरुक किया गया तथा महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओँ (निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। इस दौरान स्कूल कालेज के अध्यापक अध्यापिका स्कूली बच्चे के अलावा जानसठ थाने की एंटी रोमियो टीम व पुलिस मौजूद रहीं।

भाकियू के कार्यकर्ता बकाया गन्ना भुगतान को लेकर मील पर देगे धरना

नूर मोहम्मद बुढ़ाना मुजफ्फरनगर ।मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता बकाया गन्ना भुगतान को लेकर भैसाना शुगर मिल पर अनिश्चित कालीन धरना देंगे ।

दरअसल आपको बता दे मामला जनपद मुजफ्फरनगर बुढाना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बजाज मेहसाणा शुगर मिल का है । जहां पर बकाया करने के भुगतान आवारा पशु तू बालों पर लगाए गए बिजली के मीटर आदि समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अधिकारी करता ना शुगर मिल पर और कालीन धरना देंगे जिसमें उनके मुख्य अतिथि चौधरी राकेश टिकट आएंगे । जहां अधिकारियों से अपनी समस्याओं को रख समस्याओं का समाधान करेंगे जिसकी तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क किया है और लोगों से बड़ी संख्या में धरने में शामिल होने की अपील की है ।